पोखर में डूबने से छात्रा की मौत
वैशाली : बेलसर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत मतैया डुमरिया गांव में शुक्रवार को पोखर में नहाने गयी एक छात्रा की डूबने से मौत हो गयी। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, डुमरिया गांव निवासी बालदेव राय की पुत्री अनिशा कुमारी(10वर्ष) कोचिंग में पढ़ने गयी थी। वह गांव के ही मिडिल स्कूल में पांचवे वर्ग की छात्रा थी।
कोचिंग से घर आने के बाद नहाने के लिए घर के निकट स्थित पोखर में चली गयी थी। बताया गया कि जेसीबी से मिट्टी की कटाई किये जाने के कारण तालाब काफी खतरनाक हो चुका है। किनारे ही करीब 20 फुट गहरा है। गांव के लोग पोखर में नहाने धोने जाने से भी डरते हैं। बच्ची भी तालाब में कभी नहाने नहीं जाती थी, लेकिन शुक्रवार को वह तालाब में नहाने चली गयी। नहाने के दौरान गहरा पानी होने के कारण वह डूब गयी। गांव वालों के सहयोग से बच्ची को पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृत बच्ची अनिशा बालदेव राय की चौथी संतानों में सबसे छोटी थी। बालदेव राय को चार पुत्री और एक पुत्र है। अनिशा पढ़ाई में काफी तेज थी। उसकी मौत से परिवार और मोहल्ले में मातम छा गया।
गोली मार युवक की हत्या
वैशाली : पातेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकाढ पंचायत, भगवानपुर कैंजु गांव में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने पुनीत पासवान की गोली मार कर की हत्या कर दी। पुनीत पासवान(40वर्ष) भगवानपुर कैजु गांव का ही रहनेवाले थे। अपराधियों ने गुरुवार की आधी रात घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से पांच खोखा भी बरामद किया है। पुलिस शव को कब्जे में लेजर गाजीपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना के कारणों के पता करने में लग गयी है। इस घटना से पारिजनो सहित गाँव में कोहराम मच गया हौ।
हाजीपुर-मुज़फ़्फ़रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर अतिक्रमण से आमजन परेशान
वैशाली : हाजीपुर-मुज़फ़्फ़रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर सैदपुर पटेढा में सड़क के एक तरफ सुबह में सब्ब्जी मंडी लगती है, दूसरी ओर सड़क के पश्चिम में ट्रक रिपेयरिंग का गैरेज है।
आश्यचार्य कि बात यह है कि प्रत्येक दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी इसी रास्ते से गुजरते है। लेकिन किसी की नजर राष्ट्रीय राजमार्ग के अतिक्रमण पर नहीं जाती है। बगल में ही टोल प्लाजा भी है जिसपर हमेशा एनएचआई के अधिकारी आते है। लेकिन इनका ध्यान भी उस अतिक्रमित सड़क की ओर नहीं जाता है।
सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण होने के कारण आए दिन आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण सड़क व्यस्त रहती है। जिससे दुर्घटना की भी आशंका है।
दिलीप कुमार सिंह