कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों के नियोजन की उठाई मांग
सारण : ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक छपरा के राजेंद्र सरोवर स्थित एक निजी मकान में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार तिवारी ने की। जिलाध्यक्ष के निर्देश पर बैठक में भाग लेने वाले सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने सोशल डिस्टेंसिंग तथा फेस मास्क का प्रयोग किया. इस बैठक में मुख्यमंत्री से बिहार में 16000 प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों के नियोजन जल्द से जल्द करने की मांग उठाई गई। यह वही ग्रामीण चिकित्सक हैं जो बिहार सरकार के निर्देश पर NIOS के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं एवं इस कोरोनावायरस महामारी में भी यथासंभव अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने ग्रामीण मरीजों की सेवा कर रहे हैं।
इस बैठक में भाग लेने वालों में ग्राम ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के मांझी प्रखंड के महासचिव डॉ मनोज कुमार मिश्रा उर्फ गब्बर बाबा, सारण जिला के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, एकमा प्रखंड के उपाध्यक्ष डॉ मनोज मिस्त्री दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष डॉ शशिकांत जी सोशल मीडिया प्रभारी डॉ बबलू तिवारी सारण जिला उपाध्यक्ष डॉ एस के राय जिला महासचिव डॉ विनय कुमार शर्मा मांझी प्रखंड अध्यक्ष डॉ शशि कुमार सुमन जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर असलम, डॉ मनोहर प्रसाद, डॉ कौशल जी डॉक्टर संतोष गुप्ता डॉक्टर अजय शाह डॉक्टर बृजकिशोर राय डॉ राजीव कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा, रंजन कुमार यादव एवं अन्य गणमान्य सदस्य. इसकी जानकारी सारण जिला के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने दी।
प्रधानध्यापक अखिलेश्वर पाठक का हुआ राष्ट्रिय शिक्षा पुरस्कार के लिए चयन
सारण : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए सारण के गरखा प्रखण्ड अवस्थित चौनपुर भैसवारा मध्य विद्यालय सह कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के प्रधानध्यापक अखिलेश्वर पाठक का चयन होने की खबर से जिला के शिक्षा जगत में खुशी व्याप्त है।
शुक्रवार को देर शाम जैसे ही अंतिम प्रक्रिया के बाद चयन की सूचना मिली शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने बधाई देनी शुरू कर दी। बेहतर शिक्षण प्रबंधन एवं आदर्श कस्तूरबा विद्यालय चलाने वाले शिक्षक श्री पाठक लगातार चार वर्ष से नॉमिनेशन में शामिल होते आ रहे थे । वर्ष 2020 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के सूखे का दंश वर्षो से झेल रहे सारण को अखिलेश्वर पाठक के गौरवान्वित किया।
हालांकि, जिला प्रशासन एवं राज्य स्तर पर कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके है । इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राजकीय समारोह में आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा सम्मानित 5 शिक्षकों में श्री पाठक भी शामिल थे । इसी समारोह में सम्मानित उच्च विद्यालय मशरक के शिक्षक सह सारण जिला शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए पाठक जी के साथ हम सभी आवेदक बनते रहे है। शिक्षक शिरोमणि अखिलेश्वर पाठक पुरस्कार के पूर्व से ही हकदार रहे है । राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर अखिलेश्वर पाठक को जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, शिक्षक नेता समरेंद्र सिंह , पुनीत रंजन , डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, साकेश कुमार , राजीव उपाध्याय सहित अन्य ने बधाई दी है।
अंग्रेजों जैसा बर्ताव कर रही सरकार : राजद
सारण : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने सरकार के तानाशाही रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजाद भारत में आज भी गुलाम जैसा लग रहा है बिहार में अगर आप समाज के हक के लिए आवाज देंगे तू आपकी विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी जेल की सलाखों में भेजा जाएगा बिहार में सत्ता पर बैठे लोग आज अंग्रेजों जैसा हुकूमत कर रहा है अंग्रेजों से बढ़कर शासन कर रहे हैं जनता के चुने प्रतिनिधि विधायक ने जिला प्रशासन को जनता की दुख की बात से अवगत कराएं उसके बाद भी जिला प्रशासन ने उनकी बातों को अनदेखी की।
उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्या के लिए आवाज उठाई तो सत्ता पक्ष के नेता अपने सता की घमंड पर माननीय विधायक एवं 53 लोगों पर प्रशासन से दबाव बनाकर प्राथमिकी दर्ज कराई अगर जनता की समस्या के लिए आवाज उठाना सत्ताधारी पक्ष के नेता की दिखने में अन्याय है तू हम और हमारी पार्टी जनता की समस्या के लिए आवाज उठाते रहेंगे तुम्हारे सत्ता की कलम में जितने भी प्राथमिक दर्ज करना है दर्ज करवा दो आ गया है वह वक्त जिस तरह विजयादशमी के दिन रावण का पुतला दहन होता है उसी तरह अबकी विधानसभा चुनाव में तुम्हारी सत्ता की पुतला दहन होगी क्योंकि तुमने आज गरीब जनता बाढ़ पीड़ितों पर राजनीति की है यही बाढ़ पीड़ित तुम्हारी सत्ता को दहन करेंगे।
लियो क्लब ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटे खाद्य सामग्री
सारण : लियो क्लब यंगस्टर्स गजानंद के सदस्यों द्वारा तरैया प्रखंड मे पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों के बीच चिउरा मिट्ठा, बिस्कुट एवं कपड़ों का वितरण किया गया। लियो क्लब यंगस्टर्स गजानंद के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों की मजबूरी को देखा और समझा गया। क्लब के सदस्यों के द्वारा किये गए इस कार्य को ग्रामीणों ने बहुत ही सराहा और ढ़ेर सारा आशीर्वाद दिया।
लियो क्लब के द्वारा आज दो सौ पैकेट चिउरा मिट्ठा एवं कपड़ों का वितरण किया गया साथ ही साथ क्लब के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी मदद के लिए हर समय तत्पर और प्रयत्नशील रहेंगे। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लियो अनुरंजन कुमार गुप्ता, सचिव प्रकाश कुमार,कृष्णा कुमार, रत्नेश कुमार,लॉयन्स क्लब से लॉयन्स अमर नाथ लॉयन्स नारायण कुमार पांडेय अभिजीत कुमार सिंह धर्मजीत रंजन श्वेता राय आदि मौजूद थे।
विधायक सीएन गुप्ता पर वैश्य समाज ने जताया भरोसा
सारण : कौशल्या काॅलोनी स्थित नूतन निकेतन कटहरी बाग में वैश्य समाज की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी जी ने की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने कहा वर्तमान विधायक छपरा के वैश्य समाज के मापदंडों पर खरा नहीं उतरे। जिसकी भरपाई करने हेतु वैश्य समाज का जो भी व्यक्ति राजनीतिक दल से टिकट लेकर आएगा वैश्य समाज उसका समर्थन करेगा। वह व्यक्ति चाहे भाजपा का हो या राजद का हो किसी भी राजनीतिक पार्टी का टिकट लेकर आएगा उसका समर्थन वैश्य समाज करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा छपरा विधानसभा वैश्य समाज की धरोहर है, इसे हर हाल में बरकरार रखा जाएगा। किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा यदि वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाता हैं तो उस परिस्थिति में वैश्य समाज अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा और उसे विजयी बनाएगा।
बैठक की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुर जी ने की आगत अतिथियों का स्वागत कृष्ण कुमार वैष्णवी ने किया। संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रभु जी अग्रहरी ने किया। बैठक में धर्मेंद्र शाह ब्रह्म देव नारायण ज्ञानी श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता पिंकू गोविंद रमेश प्रसाद उर्फ छठी लाल सुनील कुमार ब्याहुत आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
फल विक्रेता संघ ने जिलाधिकारी को सुनाई फ़रियाद
सारण : फल विक्रेता संघ छपरा द्वारा सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया के नेतृत्व में अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दर्जनों खुदरा दुकानदारों ने मिलकर एक सभा का आयोजन मौना चौक छपरा में किया । विदित हो कि विगत शनिवार को सब्जी एवं फल विक्रेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सारण जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय में दिया था। इसी परिवेश में रविवार को सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया से इन लोगों ने संपर्क स्थापित किया। इसमें खुदरा फल एवं सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन द्वारा दुकान खोलने और बंद करने के समय निर्धारण पर अपनी-अपनी आपत्ति जताई तथा अपना-अपना दुःख- दर्द व्यक्त किया।
उपस्थित सभी विक्रेताओं के द्वारा महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र शाह मुखिया को यह बताया गया कि खुदरा सब्जी एवं फल विक्रेताओं को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही सब्जी एवं फल बेचने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है। 10:00 बजे के पश्चात प्रशासन की गाड़ी आती है और सभी सब्जी एवं फल विक्रेताओं का ठेला पलट दिया जाता है एवं इन लोगों की पिटाई भी की जाती है। यहां तक की महिला सब्जी एवं फल विक्रेताओं को भी महिला पुलिस द्वारा पीटा जाता है तथा उनका सब्जी व फल का टोकरी उलट दिया जाता है।
पीड़ित सब्जी एवं फल व्यवसायियों की फरियाद सुनने के पश्चात वीरेंद्र साह मुखिया ने सारण जिलाधिकारी महोदय से मोबाइल पर बात करके उनसे यह मांग किया कि वे खुदरा सब्जी एवं फल विक्रेताओं की परेशानियों एवं दुःख-दर्द को समझने का प्रयास करें एवं अपराहन 2:00 बजे से 6:00 बजे तक इन्हें सब्जी एवं फल खुदरा रूप से बेचने का आदेश निर्गत करें। क्योंकि जब तक ये लोग सुबह में 6:00 से 10:00 तक बाजार समिति स्थित थोक मंडी में जाकर सब्जी एवं फल की थोक खरीदारी नहीं करेंगे तब तक ये कैसे खुदरा रूप से सब्जियों एवं फलों को अपनी-अपनी दुकानों, ठेलों और टोकरियों में सजाकर बेचेंगे? अतः महासभा के अध्यक्ष ने सारण जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया कि वे खुदरा रूप से सब्जी एवं फल विक्रेताओं को 2:00 बजे अपराहन से 6:00 बजे शाम तक सब्जी एवं फल बेचने का आदेश निर्गत करें। ताकि खुदरा सब्जी एवं फल विक्रेतागण अपना-अपना व्यवसाय करके अपने तथा अपने परिवारजनों का भरण पोषण इस कोरोना काल के त्रासदी के दौर में कर सकें।
विधायक ने पीसीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य का किया उद्घाटन
सारण : विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा नगर निगम अन्तर्गत वार्ड न० 10 में N.H.19 के समीप प्रो० आरबी कुँवर के घर से प्रो० पीडी सिंह के घर तक मुख़्यमंत्री क्षेत्र विकाश योजनान्तर्गत नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्धघाटन किया | विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि विकास करना हमारी प्राथमिकता है। बिहार सरकार और केंद्र सरकार आमजन की सुविधा के लिए कई कार्य किया है। शिक्षा,स्वास्थ्य व बिजली आदि में सुधार हुआ है। ग्रामीण व शहरी ईलाकों में पीसीसी सड़क का निर्माण तेज गति से कराया जा रहा है। क्षेत्र में चारों ओर विकास का जाल बिछाया जा रहा है। जब तक हम शासन सत्ता में रहेंगे,छपरा और बिहार के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर डॉ डीके ओझा, डॉ राकेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, मनेंद्र सिंह, प्रो० आर० बी कुँवर, रंजन सिंह, मुकुल सिंह, सुरेश सिंह अभिनव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे
प्रतिस्पर्धा की ललक जगाने के लिए रोट्रैक्ट क्लब ने कराई क्विज प्रतियोगिता
सारण : शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया.इस दौरान सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में वर्ग तृतीय से दशम तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वर्ग तृतीय से पंचम तक 30. षष्ठ से अष्ठम तक 45. नवम और दशम 60 बच्चो ने भाग लिया। ये प्रतियोगिता पूरी तरह से किसी प्रतियोगि परीक्षा की तरह आयोजित की गई जिसके लिए बच्चे बहुत उत्साहित थे।इस दौरान क्लब के अध्यक्ष इरशाद अंसारी ने प्रतिभागियों के उज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना काल में पठन पठान काफी प्रभावित हुआ है इसलिए हमारे क्लब ने बच्चों में प्रतिस्पर्धा की ललक जगाये रखने के लिए ऑनलाइन क्विज कराने का निर्णय लिया.ऐसी प्रतियोगिता अब लगातार जारी रहेगी ताकि बच्चे अपने आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे अंक ला सके।
सारण की जनता को जल्द मिलेगी यूटिलिटी कॉरिडोर की सौगात
सारण : बिहार के पहले यूटिलिटी कॉरिडोर की परिकल्पना अब छपरा में मूर्त रूप ले रहा है। छपरा केवल सारण लोकसभा क्षेत्र का शहरी क्षेत्र या जिला मुख्यालय ही नहीं बल्कि यह प्रमंडल मुख्यालय भी है। इसलिए यहां यूटिलिटी कॉरिडोर की आवश्यकता महसूस की जा रही है जो भविष्य के विकास को देखते हुए सारण की जनता को शीघ्र समर्पित किया जायेगा। उक्त बातों की जानकारी सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र के 27 किलोमीटर में 230 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर के माध्यम से नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का विकास से संबंधित विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा एकीकृत रूप से लगभग एक हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का कार्यान्वयन किया जायेगा। इससे संबंधित ही आज सभी विभागों के आपसी समन्वय व योजनाओं के बजट से संबंधित वर्चुअल बैठक की गई थी। बैठक में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर, बुडको के प्रबंध निदेशक, श्री रमण कुमार समेत ऊर्जा विभाग, भारत संचार निगम लि॰, इंडियन ऑयल, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, सारण के जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, उप विकास आयुक्त सारण, नगर आयुक्त, आदि वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में नगर विकास के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर ने कहा कि दूरदर्शी सोच वाले सांसद है श्री राजीव प्रताप रुडी। सांसद की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज सारण में भी महानगरों की तर्ज पर सुविधा प्रदान की जा रही है और भविष्य में इसको अंतरराष्ट्रीय मानक पर लाने के लिए उन्होंने यूटिलिटी कॉरिडोर के निर्माण की कवायद की। आज इस योजना का प्रस्ताव अंतिम चरण मे है।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी योजनाओं पर खर्च होने वाली राशि का विवरण मंगलवार तक उपलब्ध करा दें ताकि इसे शीघ्र सरकार के पास भेजा जाय। विदित हो कि यूटिलिटी कॉरिडोर बिजली केबल, गैस पाइपलाईन, भाप, पानी की आपूर्ति पाइप, सीवर लाइनें, ऑप्टिकल फाईबर केबल, टेलिफोन वायर और स्ट्रीट लाइट जैसी उपयोगिता लाइनों को ले जाने के लिए कांक्रिट से बना एक भूमिगत मार्ग होता है। यूटिलिटी कॉरिडोर से आये दिन इन सुविधाओं के आने वाली समस्याओं से निजात मिलता है कभी किसी लाइन को मरम्मत या अपग्रेड करना पड़े तो अन्य सुविधाएं बाधित नहीं होती है।
सांसद श्री रुडी ने कहा कि आधुनिक समय में और शहरीकरण के दौर में ऐसे कॉरिडोर की उपयोगिता सारण क्षेत्र में बढ़ गई थी। कोरोना काल में जिस तरीके से माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि समस्या को अवसर में बदलने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है उसी प्रकार यह भी समस्या को अवसर में बदलने का एक प्रतिभूत है। कोरोना काल मे जब अधिकतर सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त हो रही है जिसकी आवश्यकता भी महसूस की जा रही है और इसका प्रैक्टिकल भी हम लोगों ने इस बार देख लिया तो इस लिए यह अवसर है और इस अवसर का सदुपयोग करते हुए सारण की जनता भी इसमें प्रधानमंत्री जी के विकास यज्ञ में अपने परिश्रम का योगदान दे रही है।उक्त विषय कि जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।