Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

23 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

12 लीटर महुआ शराब के साथ मोटरसाइकिल जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने भटबिगहा के पास 12 लीटर महुआ शराब के साथ मोटरसाइकिल जब्त किया है । इस क्रम में धंधेबाज को गिरफ्तार किया है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में गश्ती के दौरान बलिया बुजुर्ग पंचायत की भटबिगहा गांव में एस आइ अजय कुमार ने महुआ शराब के साथ मोटरसाइकिल समेत एक युवक को गिरफ्तार किया। गश्ती के दौरान भटबिगहा होते हुए फतेहपुर पेट्रोल पंप जाने के क्रम में एक मोटरसाइकिल पुलिस गाड़ी से आगे की ओर जा रहा था। पुलिस की गाड़ी देखते ही उसकी स्पीड बढ़ गई। पीछा करते हुए भटबिगहा गांव के नजदीक रोक कर मोटरसाइकिल की तलाशी लिया गया।मोटरसाइकिल के डिक्की में पॉलिथीन में  12 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस क्रम में धंधेबाज भागने का प्रयास किया लेकिन उसे धर दबोचा। उसे पकड़कर थाने लाया गया जहां उसकी पूछताछ जारी है ।

15 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने शनिवार की देर शाम बाजार के पचरूखी मुहल्ले में रणवीर तिवारी के घर छापामारी कर 15 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया । इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पचरूखी बाजार के रणवीर तिवारी द्वारा घर में अंग्रेजी शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें 15 लीटर ग्रीन ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा ।

बता दें पचरूखी बाजार के कई स्थानों पर अबैध महुआ व अंग्रेजी शराब की बिक्री धङल्ले से की जा रही है । इस क्रम में पुलिस व उत्पाद विभाग की छापामारी में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है । बावजूद जमानत पर रिहा होते ही धंधा पुनः चालू हो जा रहा है ।

प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या , छोटे भाई ने भागकर बचाई जान

नवादा : जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। लगातार चोरी, छिनतई के साथ हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । एक घटना की गुत्थी सुलझती नहीं, दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है ।

ताजा मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र से सटे अकबरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई बीघा गांव का है जहां एक व्यक्ति की केवल इस बात को लेकर पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई क्योंकि उन्होंने गलत तरीके से ऑटो चलाने का विरोध किया था।  मृतक की पहचान नवादा नगर थाना क्षेत्र के कुर्मा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है।

गलत तरीके से ऑटो चलाने का किया था विरोध :

मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम धर्मेंद्र अपने छोटे भाई के साथ सब्जी लाने के लिए गोसाई बीघा गए हुए थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो ने उन्हें चकमा दे दिया। चकमा देने के बाद वो बाइक से गिर गए। बाद में धर्मेंद्र ने केवल इस बात के लिए उसे रोका कि वो सही तरीके से ऑटो चलाये, जब वो ऑटो चालक को समझाने के लिए निकले तो वह उनके जान पहचान का ही ड्राइवर नागा चौधरी निकला। इतने में यह बात उस ऑटो चालक नागा चौधरी को नागवार लगी और उसने अपने एक अन्य सहयोगी सुरेंद्र यादव के साथ उनको मारना पीटना शुरू कर दिया है। यही नहीं आसपास के भी कुछ उसके साथी मौके पर पहुंचे और धारदार हथियार से कई बार वार कर दिया।

छोटे भाई ने छिपकर बचाई अपनी जान:

साथ रहे मृतक धर्मेंद्र के छोटे भाई अभिमन्यु कुमार सिंह ने बताया कि जब भैया बाइक से गिर गए तो उन्होंने ऑटो ड्राइवर को समझाया, इतने में ही वह ताबड़तोड़ हमला करने लगा. उनके सिर पर भी लाठी से वार किया गया। घायल अवस्था में उन्होंने छिपकर अपनी जान बचाई। सभी इतने आवेश में थे कि जान लेने पर उतारू हो गए थे।

परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान हुई मौत:

मृतक के भाई निरंजन सिंह ने बताया कि घायल अवस्था में उन्हें नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी  स्थिति को चिंताजनक देखते हुए पावापुरी स्थित विम्स रेफर किया गया, मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। धर्मेंद्र कई वर्ष पूर्व एक निजी इलेक्ट्रॉनिक चैनल संस्था से भी जुड़े हुए थे। कई साल तक वो इस कार्य मे सक्रिय भी रहे थे। घटना के बाद उनसे जुड़े सभी लोग मर्माहत हैं। शव को नवादा लाया गया है। इस घटना के बाद सभी अपराधी गांव से फरार बताए जा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है ।

अवैध महुआ शराब के भट्ठी संचालक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला सिरदला पुलिस ने रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सघन छापेमारी अभियान सिरदला पुलिस ने चलाया।

इस दौरान रजौली थाना व सिरदला थाना सीमा विजय पुर गांव के बधार में अवैध महुआ शराब की भट्ठी संचालित करने की सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर रजौली धमौल टोला उदयपुर निवासी बाल्मीकि राजवंशी के पुत्र संतोष राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि सिरदला थाना क्षेत्र के राजन पंचायत स्थित विजयपुर निवासी मुन्ना राजवंशी के पुत्र नंदू राजवंशी के द्वारा संचालित कर रहा है। छापेमारी के दौरान मुख्य रूप से अवैध महुआ शराब कारोबारी मौके पर से फरार हो गया। प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों के विरुद्ध शराब अधिनियम 016 के तहत एफ अाई आर दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया है।

45 बर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के नयका नगर और कृष्णानगर के बघार से पुलिस ने अज्ञात 45 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है । शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है ।

बताया जाता है कि चरवाहों की नजर महिला का शव पर पङते ही सूचना थाने को दी। सूचना के आलोक में मौके पर प्रभारी एसआई सतीश कुमार दल बल के साथ पहुँच कर शव को कब्जे में ले स्थानीय लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया । पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा । उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। यह शव आखिर किस महिला की और कहाँ की है पता लगाया जा रहा है ।

प्राथमिक के एक वर्ष बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं

  • पीड़ित परिजन को मिल रही हत्या की धमकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद में जमीन रजिस्ट्री कराने के विवाद पर मारपीट एवम् धोखाधड़ी का मामला महेश कुमार के द्वारा वर्ष 019 में 21 जून को दर्ज कराया था।

मामले की जांच रजौली इंस्पेक्टर के द्वारा किए जाने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश जारी किया गया था। बावजूद सिरदला पुलिस ने कांड संख्या 263/019 के फरार आरोपी सूरज कुमार उर्फ नवलेश प्रसाद को अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसके कारण आरोपी के द्वारा खुले आम घूमकर पीड़ित परिजन को केश नहीं उठाने पर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है।

विवादित रजिस्ट्री की जमीन व मकान पर फरार अभियुक्त के द्वारा कब्जा कर रखा है । पीड़ित महेश कुमार ने रविवार को पुनः सिरदला प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को जानकारी देकर न्याय की गुहार लगायी है।

मामले के अनुसंधान कर्ता ए एस अाई प्रकाश उरांव ने बताया कि लगातार छापेमारी किया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तार कर 420 के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

बकरी का बच्चा चुराकर भाग रहा दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

नवादा : कहते हैं कोई हीरा का चोर होता है, कोई खीरा का। चोरी तो आखिर चोरी होती है । निकल गये तो वाहवाह, पकङे गये तो कुटम्बस। कुछ इसी प्रकार की कहानी हिसुआ प्रखंड के सिहिंन गाँवकी है।बकरी के बच्चे चुराकर भाग रहे दो युवक को अनारपुर गाँव के ग्रामीणों ने धर दबोचा ।

मारपीट के बाद पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस पकङे गये दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताविक दोनो युवक हिसुआ थाना के एकनार गाँव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

तालाब में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुहिला गांव में तालाब में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि भूषण चौधरी का पुत्र दोपहर में अपनी तीन अन्य साथियों के साथ तालाब में स्नान करने गया था। तैरने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया । उसके शेष दोनों साथी उसे छोङ वहां से चल दिया । बाद में स्थानीय लोगों ने तालाब में पानी के उपर शव को तैरता देख उसे बाहर निकाला। तत्काली सूचना परिजनों को दी । सूचना के आलोक में शव परिजन घर ले गये। घटना के बाद चौधरी टोला में मातम छा गया ।

भाजपा की बैठक में लिया गया अहम निर्णय

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड मुख्यालय बाजार में रविवार को नीचे बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय प्रांगण में मण्डल अध्यक्ष रामविलास वर्मा की अध्यक्षता में रजौली विधान सभा स्तरीय बैठक किया गया। कार्यक्रम का संचालक कपिल देव प्रसाद वर्मा ने किया।

रजौली विधान सभा भाजपा संयोजक संजय कुमार अधिवक्ता ने बैठक में निर्देश दिया कि इस बार की चुनाव में किसी तरह की कोताही कार्यकर्ता द्वारा नहीं बरती जाए। इसके पहले सबको शपथ दिलाया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचना अति आवश्यक है।

बैठक के पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर पूर्व विधायक कन्हैया कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को मास्क उपलब्ध कराया।  जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमार गुप्ता ने बैठक संबोधन में कहा कि हर बूथ पर इस बार सात सदस्य की एक टीम गठित कर मतदान से पूर्व मतदान के अंतिम समय तक बूथ पर डटे रहने व शसक्त होने का निर्णय लिया गया। मंडल कार्य समिति की बैठक में समीक्षा कर आवश्यक निर्णय लिया गया।

मौके पर भाजपा प्रत्याशी, अर्जुन राम, सतेंद्र चौधरी, मोती राम, सुरेन्द्र चौधरी, रंजय कुमार सिंह,संजय कुमार, कुमार राज गुप्ता,अशोक राम, मोहन कुमार, प्रदीप कुमार, रामसेवक स्वर्णकार, रामसरूप यादव, बद्री स्वर्णकार,रामचंद्र पासवान,दशरथ मझी, रामवृक्ष मांझी, यमुना राजवंशी, पूर्व अध्यक्ष सिरदला महेश राय, दिलीप राजवंशी समेत दर्जनों भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

घांस काटने गयी किशोरी से छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के विरनोवां गांव में शुक्रवार की दोपहर घास काटने बधार गयी किशोरी के साथ कई ग्रामीणों द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है ।

पीड़ित के पिता रामा यादव की लिखित तहरीर पर काशीचक थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिसमे ग्राम पंचायत विरनोवां के मुखिया पति धर्मेंद्र सिंह , विरनोवां पैक्स के अध्यक्ष लालजीत सिंह , उनके पिता सिद्धेश्वर सिंह समेत 18 ग्रामीणों को नामजद आरोपी बनाया गया है । इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर तहकीकात प्रारम्भ कर दिया गया है ।

खाते से अवैध निकासी की प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर ग्रामीण युवक के बैंक खाते से अवैध रूप से रुपया निकासी का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित ने वारिसलीगंज थानाध्यक्ष और एसबीआई के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है ।

इस बाबत पीड़ित  कन्हैया कुमार ने बताया कि मैं जब ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालने गया तो मालूम हुआ कि  बैलेंस सिर्फ दो पैसा है । जबकि मेरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में बीस हजार नौ सौ तेईस रुपये साठ पैसे जमा थे । बैंक द्वारा निर्गत एटीएम कार्ड भी मेरे ही पास है । शाखा प्रबंधक और थानाध्यक्ष को आवेदन देकर  शिकायत दर्ज कराई है ।

बता दें कि थानाक्षेत्र में इन दिनों साइबर क्राइम एक धंधा बन गया है । जिस कारण आये दिन कई लोग अवैध निकासी का दंश झेलते रहते है । ऐसे में  पुलिस की अनदेखी के कारण आमजनों का पैसा बैंक में भी सुरक्षित नहीं रह गया है ।

उप विकास आयुक्त ने सिरदला के कई कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

नवादा : शनिवार को सिरदला प्रखंड के कई कार्यालय का औचक निरीक्षण जिला उप विकास आयुक्त वैभव कुमार चौधरी ने किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर के साथ प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, का निरीक्षण कर उर्दू अनुवादक मो परवेज आलम के लगातार गायब रहने पर उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमरदीप चौधरी से फाइल संधारण, रोकड पंजी,आदि का जांच किया। मनरेगा कार्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।

प्रखंड कार्यालय परिसर में सभा कक्ष भवन निर्माण को लेकर उप प्रमुख नंदलाल यादव ने स्थल दिखाया। वहीं जर्रा बाबा पहाड़ के नीचे बहती पानी को रोकने के लिए तीन जगहों पर चेक डैम का निर्माण को ले जिला पार्षद पिंकी भारती ने स्थल का भ्रमण कराया।

मौके पर अंचल अधिकारी गुलशन सरवर, कार्यक्रम पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार, आवास सहायक, पर्यवेक्षक राजीव कुमार समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

समाज में बराबरी लाना चाहते थे रामस्वरूप वर्मा : पथिक

  • अर्जक संघ ने मनाया क्रांति दिवस

नवादा : जाने माने समाज सुधारक और मानववादी दार्शनिक महामना रामस्वरूप वर्मा समाज में जीवन के सभी क्षेत्रों में बराबरी लाना चाहते थे । इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने 1 जून 1968 को अर्जक संघ की स्थापना की थी । उक्त बातें आज अर्जक संघ सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र पथिक ने क्रांति दिवस के अवसर पर कही।

श्री पथिक ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक,आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भारी विषमता है। अंधविश्वास और कुरीतियों की भरमार है । इसे मिटाकर मानववादी व्यवस्था लाने के लिये अर्जक संघ प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि वर्मा जी उत्तर प्रदेश में छ बार विधायक चुने गये। गैर कांग्रेसी सरकार में वित्तमंत्री रहे।डॉ लोहिया जी के साथ सोसलिस्ट पार्टी में में रहे बाद में शोषित समाज दल की स्थापना करके समाजवादी आंदोलन को बढ़ावा दिया। अर्जक संघ स्थापित करके मानववादी आचार, विचार ,संस्कार और त्योहार प्रदिपादित किया।

संघ के प्रखंड संयोजक अश्विनी कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सम, निशुल्क अनिवार्य और वैज्ञानिक शिक्षा लागू करने से तथा खान-पान, उठन-बैठन और बोलचाल में समानता लाने से ही समाज सुखी और समृद्ध हो सकेगा।

शोषित समाज दल बिहार के संसदीय समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रो॰ उमाकांत राही ने कहा कि महामना रामस्वरूप वर्मा ने 1972 में जगदेव प्रसाद के साथ मिलकर शोषित समाज दल की स्थापना करके देश में पिछड़े दलितों और अल्पसंख्यकों के विकास का पथ प्रशस्त किया । देश में सही माने में समाजवादी आंदोलन चलाने का मार्ग दिखाया। उनसे आज के सभी राजनीतिज्ञों को सीखना चाहिये। वर्मा जी ने उत्तर प्रदेश में 1967 में वित्तमंत्री रहते हुए बगैर कोई नया कर लगाये मुनाफा का बजट पेश करके इतिहास कायम किया। मंत्रालय से अंग्रेजी के सभी टाइपराइटर हटाकर हिंदी टाइपराइटर रखवाया। सरकार द्वारा जब्त डॉ अंबेडकर की लिखी पुस्तकों को हाइकोर्ट से लड़कर सभी पुस्तकालयों में रखवाया। मानववादी विचार, आचार, संस्कार और त्योहार को अपनाने के लिये व्यवस्था प्रतिपादित किया।

श्री राही ने कहा कि वर्मा जी को तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की थी पर उन्होंने कांग्रेसी कल्चर का विरोध करते हुए ठुकरा दिया। समारोह को अन्य अर्जकों के अलावा मुकेश मांझी , सौरभ राजा, शंकर मांझी, श्रीकांत कुशवाहा,संतोष मांझी, सुग्गी देवी आदि ने वर्मा जी के व्यक्तित्व और कीर्तित्व की चर्चा करते हुए रामस्वरूप वर्मा के विचारों को अपनाने पर बल दिया। समारोह का समापन अर्जक नेता सकलदेव मांझी ने किया।

आकाशीय बिजली से बच्चे की मौत, आधा दर्जन जख्मी

नवादा : जिले में वज्रपात से 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना में तकरीबन आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि जिले में आज अचानक दोपहर में तेज आंधी के साथ बारिश शुरु हो गई। वहीं इस दौरान हुए वज्रपात से जहां कौआकोल प्रखण्ड के नावाडीह गांव में एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जबकि मौके पर मौजूद आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

बताया जाता है कि घटना के दौरान सभी पशुपालक बधार में मवेशी चरा रहे थे। उसी दौरान अचानक तेज आई बारिश की वजह से सभी लोग पास के एक महुआ पेड़ के नीचे छिप गए। तभी अचानक वज्रपात की घटना हो गई। जिसमें बिनोद प्रसाद यादव के पुत्र शैलेश कुमार, महेंद्र यादव के पुत्र सतीश कुमार, बालेश्वर यादव के पुत्र कैलाश यादव, लेखा यादव के पुत्र रविन्द्र कुमार,झिंगन मांझी के पुत्र रामवृक्ष मांझी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को परिजनों द्वारा गांव में ही निजी चिकित्सकों से प्राथमिक उपचार करवाने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा में भर्ती करवाया गया। जहां शैलेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।