युवा रच रहे इतिहास, पिछले 51 सप्ताह से कर रहे पौधरोपण
मधुबनी : जिला के जयनगर शहर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा प्रत्येक रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया जाता है।इसी कड़ी में इस रविवार को सशस्त्र सीमा बल 48 वीं वाहिनी सीमांत चौकी बैतोन्हा,जयनगर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान विभिन्न प्रकार जैसे आम,जामुन ,लीची,कदम,महोगनी इत्त्यादि पौधे का रोपण किया गया।इस अवसर बैतोन्हा बीपीओ के इंचार्ज अग्रणी दास (ASI/GD) ने कहा की धरती को हरा भरा रखने के लिए पेड़ पौधों का खास महत्व है। इससे हमे ऑक्सीजन प्राप्त होती है। साथ ही पर्यावरण संतुलन भी बना रहता है।
पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है।मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा जो पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।जो पर्यावरण के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य है।इस अवसर पर समाजसेवी युवा प्रशांत झा ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए एवं उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्य विवेक कुमार ने कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा 51 सप्ताह से यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा । इस अवसर पर समाजसेवी युवा अशोक कुमार ने कहा कि पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता है क्योंकि यह बहुत मूल्यवान सम्पदा है।
धरती पर जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन और पानी प्रदान करने वाला मुख्य साधन पेड़ ही है। हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं में पेड़ों का बहुत महत्व है। पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।इस अवसर पर जयनगर बैतोन्हा बीपीओ के इंचार्ज अग्रणी दास(ASI/GD),प्रशांत झा,पप्पू कुमार पूर्वे,विवेक कुमार ठाकुर, अशोक कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
ग्राहक ही नहीं दुकानदार भी बरत रहे सावधानी
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इस दौर में भी अधिकांश लोग सरकार के निर्देशों का पालन कर कोरोना संक्रमण से बचे हुए हैं। इसमें गांव या शहर सभी लोगों में जागरूकता आई है। इसका परिणाम है कि लोग अपने दिनचर्या में बदलाव लाकर कोरोना को मात दे रहे हैं। दुकानदार हो या ग्राहक, सरकारी नौकरी वाले ,निजी कर्मी या जनप्रतिनिधि सभी अपने स्तर पर कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में अपनी भागीदारी अदा कर रहे हैं। लोगों द्वारा स्वयं के साथ दूसरों को समझाना और नियमों का पालन कराना जैसे अब रोजमर्रा का काम हो गया है। लोग बाजार में निकलने और कार्य के दौरान सजगता बरत रहे हैं। लोगों में शारीरिक दूरी के साथ मास्क के उपयोग के प्रति जागरूकता में बढ़ोतरी हुई है। लोगों की सोच बदली है और वह समझ चुके हैं कि सभी के समग्र प्रयास से ही उनका समाज सुरक्षित रहेगा।
दुकानदार भी अपनी जिम्मेदारी समझ लोगों को कर रहे जागरूक:
शहर के मिलन टॉकीज स्थित साइबर कैफे चलाने वाले जय सुभाष बताते हैं कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों ने हमेशा मास्क लगाना शुरू कर दिया है। घर से बाहर जाने और घर के अंदर आने पर लोग हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। संक्रमण से बचाव लेकर वह भी नियमित तौर पर मास्क एवं दस्ताने का प्रयोग करते है। कोरोना संकट में मास्क, सैनेटाइजर और दस्तानों को लोगों ने अपनी जरूरत के मुताबिक अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है।सुभाष बताते हैं, वह अपने दुकान में बिना मास्क ग्राहकों को प्रवेश नहीं करने देते हैं। इन्होंने अपने दुकान के बाहर ही एक रस्सी लगाकर बैनर लगा रखा है कि बिना मास्क प्रवेश ना करें। दुकान पर जब ग्राहक आते हैं और छुट्टे पैसे देने होते हैं तो छुट्टे पैसे के बदले मास्क देने की भी व्यवस्था उन्होंने बनाई है। साथ ही ग्राहकों को बाजार से घर वापस जाने पर हैंड सेनीटाइज करने की सलाह देते रहते हैं। सुभाष बताते हैं कि पहले वह भी अपने दुकान पर बिना मास्क के ही दुकान का संचालन करते था परंतु जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा को देखते हुए वह सतर्क हो चुके है। संक्रमण काल में रोजगार जरूरी है। लेकिन संक्रमण को देखते हुए सावधानी भी बरतना उतना ही आवश्यक है।
सब्जी बेचने वाले भी निभा रहे अपनी जिम्मेदारी:
गिलेशन सब्जी मंडी के निकट सब्जी बेचने वाली लीला देवी बताती है वह प्रतिदिन अपने गांव से सब्जी लेकर बाजार में बेचने आती है। यहां अनेक तरह के लोग आते हैं संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसीलिए वह मास्क हमेशा लगाए रखती हैं ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके। वह कहती हैं कि वह अपने साथ गांव से आने वाली अन्य सब्जी बेचने वाले को भी मास्क इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करती हैं।
बुजुर्ग और बच्चे भी हो रहे सजग:
जे.पी कॉलोनी निवासी मुनीश्वर झा बताते हैं जब कोरोना के शुरुआती दौड़ था वायरस के प्रति लोग इतने गंभीर नहीं थे।जैसे-जैसे कोरोना का केस बढ़ता गया तथा आस-पास में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे तो लोग भी जागरूक होने लगे। कोरोना का अब तक कोई सार्थक वैक्सीन नहीं बनाया जा सका है। ऐसे में यह जरूरी है कि लोग संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन करें। संक्रमण का डर समुदाय में किसी विशेष वर्ग के लोगों को ही नहीं है,बल्कि इससे कोई भी संक्रमित हो सकता है। इस लिहाज से लोगों की आपसी एकजुटता जरूरी है।
पुष्पम प्रिया ने पेपर मील व मखाना प्रोसेसिंग प्लांट का किया निरीक्षण
मधुबनी : पुलरल्स पार्टी के नेत्री पुष्पम प्रिया शुक्रवार के देर शाम झंझारपुर में वर्षों से बंद परे पेपर मील का निरीक्षण करने पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची। खंडहर हो चुके भवन को देखकर भड़क गई। नीतीश और लालू दोनों पर जमकर हमला बोली।उसने कही की बिहार को बेहतर बनाने के वजाय खंडहर बना दिया।
दोनों पार्टी ने 30 वर्षों तक शासन किया और जमकर लूटा। बिहार को विकास करने के बजाय विनाश कर दिया। उसने कही की रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन लिया जिस वजह से युवा सड़क पर संघर्ष करते नजर आ रहा है। झंझारपुर में पेपर मील कुल 14.94 एकड़ का यह औद्योगिक प्रांगण है।जो जल,जंगल,मल-मूत्र से भरा परा है। 1984 में पेपर मील शुरू होने से पहले ही बंद हो गई। जिसके बाद से कोई देखने वाला नहीं है। काश अगर पेपर मील चालू होता तो कई हजार लोग रोजगार में होते। इसके बाद कन्हौली में स्थित व्यापार मंडल पहुंची।
यहां 2008 में बना मखाना प्रोसेसिंग प्लांट जंग खा रहा है।जहां सैकड़ों लोगों काम कर रहा होता वहां गांव,भैंस और भूसा मखाना प्रोसेसिंग प्लांट का शोभा बढ़ा रहा है।यह सरकार गरीबों का सबसे बड़ा दुश्मन है।
बिहार ने लूट, हत्या, बलात्कार और भ्रष्टाचार में रचा इतिहास : गुलाब यादव
मधुबनी : जिले के झंझारपुर विधायक गुलाब यादव शुक्रवार को लखनौर प्रखंड के उमरी बलिया गांव में ग्रामीण विकास विभाग के तहत 52 लाख 41 हजार 489 रुपये की लागत से बलिया मध्य विद्यालय से उमरी दुर्गा स्थान तक सड़क का शिलान्यास किये। शिलान्यास के मौके पर विधायक ने नीतीश सरकार पर जोमकर हमला बोला विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार ने पन्द्रह वर्षों में लूट,हत्या,बलात्कार और भ्रष्टाचार में इतिहास रच दिया है। जिस कारण बिहार के लोगों का जीवन नासूर हो गया है।घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कोई भी सुरक्षित नहीं है।
शिक्षा व्यवस्था चौपट है,अस्पताल खुद ही लाचार है और डाक्टर बिहार है। तो मरीज का इलाज कैसे करेंगे।बिहार के युवा सब समझते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश की करारी हार होगी। इसके बाद झंझारपुर के सुखेत में बरिस लाल चौक से राम चौक झंझारपुर को जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गली-गली सड़क बीजली,और स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा। झंझारपुर विकास के मामले में सबसे आगे होगा।इस अवसर पर संतोष राय,घनश्याम राय,डा० दिलीप कुशवाहा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
जिला पार्षद ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास
मधुबनी : जिले के फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 36 के जिला पार्षद वंदना देवी ने बुधवार को बेलहा गांव में जिला परिषद विकास मद से बेलहा मुख्य सड़क से झौहरी टोला तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पार्षद वंदना देवी लोगों को सम्बोधित करते हुए कही की मैं हमेशा से ही क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रही हूँ। मैं लगातार क्षेत्र में बनी रहती हूँ। लोगों के हर सुख,दुख में साथ खड़ी रहती हूँ।और क्षेत्र में सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य और बिजली की स्थिति सुधारने में लगी हूँ।
पार्षद वन्दना देवी के पति और राजद वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया बिर बहादुर राय ने कहा की पार्षद वंदना देवी हमेशा से हर सुख-दुख में क्षेत्र के लोगों के साथ खड़ी रहती है। और सबसे बड़ी बात यह की क्षेत्र में रहतीं हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के नीति पर जोड़दार प्रहार किया उन्होंने कहा कि यह सरकार कोरोना काल में लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है। बेहतर स्वास्थ्य नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। बिहार में शिक्षा और स्वास्थ चौपट है।युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार निक्कमी है जिसे हमें बदलनी है।उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए मैं लगातार चिंतित रहता हूँ और मैंने कई गांवों में सड़क का शिलान्यास किया है।
मैथिली काव्य गोष्ठी का यू ट्यूब चैनल पर हुआ प्रसारण
मधुबनी : जिले के झंझारपुर में साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा वेबलाइन साहित्य श्रृंखला के अंतर्गत मैथिली साहित्य मंच द्वारा आयोजित मैथिली काव्य गोष्ठी का प्रसारण अकादमी के यू ट्यूब चैनल पर बीते गुरुवार को अकादमी के प्रकाशन विभाग के उप सचिव डॉ एन सुरेश बाबू के हाथों किया गया । इस मौके पर श्री सुरेश बाबू ने बताया कि मैथिली काव्य गोष्ठी के प्रसारण की विधिवत सूचना इन्फॉर्मेशन ब्यूरो पीआईबी, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं डीडी वन को विभागीय स्तर से दे दिया गया है ।
बताते चलें कि साहित्य अकादमी के वेबलाइन मैथिली साहित्य मंच पर बीते 5 अगस्त को आयोजित काव्य गोष्ठी में मैथिली मंच की कवियत्री कुमकुम झा, कवि डॉ संजीव शमा एवं नारायण झा ने अपना कविता पाठ किया था । साहित्यअकादमी द्वारा यू ट्यूब चैनल पर काव्य गोष्ठी के प्रसारण पर अनुमंडल के साहित्य प्रेमियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है ।यू ट्यूब प्रसारण को लेकर कुमार साहब, अमरनाथ झा, अजय कुमार दास, डॉ कन्हैया झा, डॉ अनिल ठाकुर, महिला कर्ण गोष्ठी की डॉ मणि कर्ण, अनु अंजना, अभकाम के संदीप दास, समीर कुमार दास, आनन्द कुमार झा आदि ने भाग लेने वाले तीनों कवियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
सुमित राउत