23 अप्रैल : सीवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

गैस एजेंसी लूट कांड मामले का पुलिस ने 24 घंटे में किया उद्भेदन

  • 4 लूटेरे गिरफ्तार, 2 मोटरसायकिल, व कारतूस बरामद

सिवान : जिले की पुलिस ने त्वरित करते हुए महज 24 घंटे के अंदर ही एलपीजी गैस वेंडर से लूटे गए रुपए सहित चार लोगों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपने ई ब्रीफिंग में बताया कि बीते बुधवार को मैरवा स्थित अंबेडकर इंडेन के गैस वितरण कर गुठनी से वापस आ रहे पिकअप वैन के कर्मचारियों से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने तमंचे के बल पर 59 हजार रुपए लूट लिए ।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल प्रिंस पांडे, सोहन कुमार यादव, धनंजय कुमार यादव एवं पृथ्वी यादव को आज मैरवा-गुठनी बॉर्डर से घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल के साथ उपरोक्त चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा तथा 26 जिंदा कारतूस एवं लूट की राशि में से 44 ,500 नकद रुपये बरामद किया है । गिरफ्तार अपराधी मैरवा थाने के हरनाथपुर परसिया गांव के बताए जाते हैं!ध्यातव्य हो कि कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडॉन के बीच भी अपराधी लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हुए हैं।

swatva

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here