कोरोना से बचाव के लिए किया गया मास्क का वितरण
सारण : राष्ट्रीय सेवा योजना लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के द्वारा माक्स का वितरण किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के शासिनिकाय के अध्यक्ष राजेंद्र राय जीपीयू पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी प्राचार्य डॉ अंजू प्रशांत कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर काशीनाथ राय एवं डॉ राजकुमार सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से माक्स का वितरण किया। सहाजितपुर बाजार और आसपास के जरूरतमंदों को दिया गया। डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि लोगों को सोशल डिस्टेंस का नियम का पालन करना अति आवश्यक, लॉकडाउन पालन करें कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो काशीनाथ राय ने कहा कि पूरे भारत के लोगो को सेटेनाईजर का उपयोग करना चाहिए पूरे परिवार के साथ सुरक्षित घरों में रहने के लिए लोगों को अपील की। एनएसएसटीम लीडर अमित कुमार सिंह, मोहित कुमार, सीमा कुमारी, ओमप्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।
जरूरतमंदों के बीच भारत स्काउट गाइड ने बांटे राशन
सारण : भारत स्काउट और गाइड सारण के ओपन इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप सारण ने कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किए जाने से भुखमरी के शिकार कामता सखी मठ, उत्तरी दहियावां टोला पानी टंकी, दलित बस्ती दहियावा टोला सारण एकडेमी ढाला के समीप के 51 जरूरतमंद परिवारों के बीच घर घर जा कर सूखा राशन (चावल,आटा और आलू तथा अन्य किराना सामग्री)का राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कोविड 19 के तहत लागू लॉक डाउन में जीरो हंगर(कोई भूख न रहे) के तहत वितरण किया।तथा मास्क के साथ साथ सभी लोगो को कोरोना जागरूकता पंपलेट का वितरण करते हुए उन्हें जागरूक भी किया।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने कहा कि वैश्विक महामारी की इस दौर में समाज के वंचित तबके की सहायता करना सभी का दायित्व है। स्काउट एंड गाइड संगठन ने अपने बलबूते पर वैसे लोगों को चिन्हित कर सहायता करने का निर्णय लिया है,जो प्रतिदिन कमा कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं,लेकिन लॉक डाउन के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।साथ ही साथ अमन राज ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंने के अलावे बार – बार हाथ को साबुन से धोने,नाक,कान और आंख को बिना वजह न छुए की अपील की।
वही सारण एकेडमी के संस्कृत शिक्षक प्रबोध कुमार त्रिपाठी ने बच्चो की कार्य की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट गाइड संग़ठन पूरे भारत मे कोरोना से लड़ने के लिए इस तरह का कार्यक्रम कर रहा है।जो काफी सराहनीय है।
इन सभी जरूरतमंद परिवारों का चयन समाजसेवी संजीव कुमार चौधरी,जयप्रकाश वर्मा और मनीष कुमार मणी ने स्थानीय स्तर से गहन जाँच पड़ताल करके की थी।
यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के सीनियर स्काउट अमन सिंह के नेतृत्व में हुआ।कार्यक्रम के सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राज्य पुरस्कार स्काउट सुमित कुमार सिंह,रिंकू कुमार साह,भुवनेश्वर कुमार,रौशन बैठा तथा रजत कुमार लियो क्लब से अली अहमद,हिन्दू जागरण मंच से अनुज बंजरंगी ने भाग लिया।
वितरण के दौड़ान सामाजिक दूरी बनाने में रेलवे सुरक्षा बल छपरा कचहरी थाना अध्यक्ष श्री संजय कुमार पाण्डेय अपने दल बल के साथ सहयोग किये तथा साथ साथ डॉक्टर पार्थसारथी गौतम ने भी लोगो को जागरूक किया।
बेहतर सेवाओं के लिए लिया जाएगा केयर इंडिया का सहयोग
सारण : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही साथ इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार की चुनौतियाँ भी बढ़ती जा रही हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण बाधित हुयी अन्य जरुरी एवं आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को भी नियमित करने की चुनौती है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने अब कोविड-19 संबंधी गतिविधियों के साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को सामान्य करने में केयर इण्डिया का सहयोग लेने का फैसला किया है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिला अधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस संबध में दिशानिर्देश दिया है।
पत्र के माध्यम से बताया गया गया कि राज्य में कोविड-19 के कारण कई प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुयी हैं। ऐसे में लोगों की जरूरत को समझते हुए यह आवश्यक है कि कोविड-19 सहित अन्य पप्रमुख स्वास्थ्य गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का सामान्य रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए। केयर इण्डिया राज्य के प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग प्रदान करती रही है। वर्तमान परिस्थितियों में भी कोविड-19 सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को पुनः नियमित करने में केयर इण्डिया का सहयोग लिया जा सकता है।
कोविड-19 संबंधी इन गतिविधियों में केयर इण्डिया करेगा सहयोग :
• कोविड-19 से संक्रमित( जाँच के बाद पुष्टि होने पर) व्यक्तियों के निकट सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने में सहयोग
• घर-घर स्क्रीनिंग अभियान के दौरान किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर उसके चिकित्सकीय परिक्षण में सहयोग करना. लक्षणों की पुष्टि होने पर प्रयोगशाला में जाँच के लिए व्यक्ति का नमूना संग्रहण करने तथा आईडीएसपी द्वारा डेटा संग्रहण में सहयोग करना
• कोविड-19 संबंधित आंकड़ों का आईडीएसपी( इंटीग्रेटेड डिजीज सुर्विलांस प्रोग्राम)/ केयर द्वारा निर्मित पोर्टल पर नियमित रूप से एंट्री सुनिश्चित करने में सहयोग
• जिले में स्थापित आईसोलेशन केन्द्रों में बेहतर प्रबन्धन में तकनीकी सहयोग प्रदान करना
इन प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू क्रियान्वयन में भी केयर इण्डिया करेगा सहयोग:
• चमकी बुखार( एईएस)
• मातृ स्वास्थ्य सेवाएं
• नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
• परिवार नियोजन सेवाएं
• पोषण-स्वास्थ्य सेवाएं
• एम्बुलेंस सेवाएं
• आपूर्ति सेवाएं
नदी मार्गों पर बढ़ी चौकसी
सारण : छपरा के सीमा की अब नदी मार्ग से भी निगरानी शुरू कय दी गई है। सिवान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले की सीमाओं को पहले हीं सील किया जा चुका है। जिसके बाद अब नदी मार्ग से भी निगरानी की जा रही है। इसके लिए पुलिस बोट से नदी में गस्त लगा रही है। इस बात की जानकारी देते हुए एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मांझी एवं रिविलगंज के नदी मार्गों पर बोट से गस्ती की जा रही है, ताकि कोई अवैध रूप से जिले में प्रवेश नहीं कर सके. साथ ही शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर भी अंकुश लगे।
नदी मार्ग से पुलिस की गस्त के कारण शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. विदित हो कि सारण में अभी तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया है, लेकिन सिवान एवं हाजीपुर में कोरोना का संक्रमण है. जिसको देखते हुए सारण की सीमाओं को सील किया गया है. इसी कड़ी में पुलिस अब मांझी एवं रिविलगंज क्षेत्रों में नदी मार्ग से सीमाओं की चौकसी कर रही है।
आगजनी के शिकार हुए परिवारों को मुआवज़े का इंतजार
सारण : शहर की कचहरी स्टेशन के समीप फ्लाईओवर के पास सड़क के किनारे बने फुस पात के घर में रात अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जहां देखते ही देखते दर्जनों घर जलकर राख हो गए जिसमें खाने पीने से लेकर साइकिल मोटरसाइकिल पंखा टीवी सब कुछ जलकर राख हो गया वहीं दर्जनों परिवार इस विपत्ति के घड़ी में स्वयं सेवी संस्थानों तथा सरकार के सहायता का ईन्तजार कर रहे है।
रोटी क्लब ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री
सारण : रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में रौजा गाँव में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से अपील की हैं अपनें आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें। हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, अपनी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं। बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें।
कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस हैं, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅक डाउन आदेश का समर्थन करें। सजग रहें, सतर्क रहें। खुद रहें सुरक्षित, दूसरों को रखें सुरक्षित। हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकतें हैं, बस थोड़ी सावधानी की जरूरत हैं। खाद्य सामग्री में एक पैकेट में पाँच किलो चावल, तीन किलो आटा, तीन किलो आलू, दो किलो प्याज, एक किलो नमक, दो बड़ा पैकेट बिस्कुट, दो पीस लाइफ़बॉय साबुन, मास्क आदि का पैकेट तीन सौ परिवारों के बीच रोटरी क्लब सारण तथा बी अलंकार के विनोद कुमार प्रसाद एवम आर्या कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स के पुनीत कुमार गुप्ता, रोहित कुमार,नीरज जैन के सहयोग से वितरित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक दूरियों का शत प्रतिशत पालन किया गया।
इस अवसर पर खाद्य सामग्री वितरण में रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, यातायात प्रभारी राजेश सिंह, रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पुर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल, आगामी अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, विनोद कुमार प्रसाद, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, अजय प्रसाद आदि ने सराहनीय सहयोग किया।
गरीबों व असहायों की मदद में उतरा फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया
सारण : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से विश्व के कई देश जूझ रहे है। इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है। लोगों को घरों में रहने को कहा जा रहा है। ऐसे में गरीब व दैनिक मजदूरी करनेवाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें दो जून की रोटी के लिए तरसना पड़ रहा है। इनकी समस्याओ को देख कई संस्थाएं उनकी सेवा में लगी हुई है।
इसी कड़ी में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया मांझी के प्रवधान में संस्थान के मांझी के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह द्वारा दर्जनों असहाय गरीबों के डोर-टू-डोर जा कर राशन का किया वितरण किया। लॉकडाउन का पालन करते हुए संस्थान ने ग़रीब व असहायों के घर जा कर उन्हें राशन उपलब्ध कराया ताकि उन्हें राशन के लिए घर से बहार नहीं निकलना पड़े और लॉकडाउन का बखूबी पालन हो सके।
स्कूल ने मासिक शुल्क माफ़ कर पेश किया उदाहरण
सारण : वैशिवक महामारी के कारण उत्पन्न हुई इस भयावह स्थिति से सामना करने में सभी अपने स्तर से योगदान दे रहे है। समाज के सक्षम लोग गरीब व असहायों की लगातार मदद कर रहे है।
मालूम हो की कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल बंद है। छात्र स्कूल में जाने के बजाए अपने घरों में कैद है। ऐसी स्थिति में कमज़ोर वर्ग के अभिभावकों के लिए स्कूल के मासिक शुल्क का भुगतान करना एक समस्या बनी हुई है। ऐसे अभिभवकों की समस्या को देखते हुए जिले के एएचए स्कूल ने शुल्क नहीं लेने का निर्णय ले एक उदाहरण पेश किया है।
अभिभावकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज गुरुवार को एएचए पब्लिक स्कूल ने अपने सभी छात्र-छात्राओं से अप्रैल 2020 का ‘मासिक शुल्क ‘ नहीं लेने का निर्णय लिया है। साथ ही, सक्षम अभिभावको से अनुरोध किया जाता है कि स्वेच्छानुसार ‘मासिक शुल्क’ की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा कर पुण्य के भागीदार बने। जिसकी जानकारी विद्यालय के व्यवस्थापक गौतम जिलानी ने दी।
जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई राहत सामग्री
सारण : मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी न्यू दिल्ली द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, हर वर्ग, समुदाय-जाति के लिए निस्वार्थ भाव से मास्क और ग्लब्स का निशुल्क वितरण का कार्य पिछले कई दिनों किया जा रहा है । अभी तक लगभग 5000 मास्क और 4000 ग्लब्स लोगों को दिया जा चुका है जो निरंतर करोना के प्रभाव कम होने तक जारी रहेगा। पिछले कई सप्ताह से हमारी सोसायटी की टीम लोगों को डोर टू डोर मार्क्स उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में जुटे हैं साथी ही सड़क पर रिक्शा चालक, दुकानदार, ठेला चालक, सब्जी बेचने वाले मजदूरों को माक्स और ग्लाब्स देकर कोरोना से बचने हेतु जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। सोसायटी के प्रदेश प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा की कोरोना वायरस से फैली इस महामारी को देखते हुए लोगों को बताया जा रहा है कि ‘सुरक्षित दूरी ही बचाव है इस कार्यक्रम द्वरा के उन्हें सोशल डिस्टेन्सिंग और केंद्र –राज्य सरकार के द्वरा किए गए नियम-व्यवस्था से भी अवगत कराया जाता है की सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन से जुड़े नियमों का फ़िलहाल पालन करना होगा, लोगों को घरों से बाहर आने पर मास्क पहनना होगा, जिससे किसी प्रकार की कोई भ्रांतियां या दुष्प्रचार ना हो पाए । हमने आह्वान भी किया है कि आप अपने घरों में रहें क्योंकि आप की सुरक्षा के लिए हम बाहर है। जब तक कोविड-19 का टीका तैयार नहीं कर लिया जाता, तब तक ‘सुरक्षित दूरी ही इस महामारी का सबसे कारगर ‘इलाज’ है।
डॉक्टरों के लिए लाए गए अध्यादेश का बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत
सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने डॉक्टरों के पक्ष में ऐतिहासिक अध्यादेश को मंजूरी दिऐ जाने के संबंध में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी तथा इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताएं 123 साल पुराने कानून में बदलाव कर डॉक्टरों की सुरक्षा हेतु लिया गया फैसला स्वागत योग्य है यह फैसला ऐतिहासिक है यह फैसला कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में एक योद्धा की भूमिका निभा रहे डॉक्टरों के लिए सम्मान है तथा इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों को भारतवर्ष में कहीं भी इलाज की मुफ्त सुविधा देने के लिए भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं गृह मंत्री को बधाई दी उन्होंने कहा की कोरोना वारियर्स पर हमला अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके साथ ही जिला अध्यक्ष ने यह बताया कि जिले के सभी मंडल अध्यक्षों को यह निर्देशित किया जा रहा है की जिले के मंडलों मे ऐसे जितने भी मंदिर जिसमें पुजारी हैं उनकी सूची अविलंब तैयार कर जिला अध्यक्ष को सौंप है ताकि जिला भाजपा के द्वारा उन मंदिरों के पुजारियों को भोजन आदि की व्यवस्था जिला भाजपा के द्वारा किया जाएगा तथा बिना राशन कार्ड धारियों को राशन देने के लिए मंडलों में जीवी का दीदी द्वारा जो सूची तैयार की जा रही है मंडल अध्यक्ष ध्यान दें कि कोई इसके पास राशन कार्ड नहीं है वह सूची से वंचित नहीं हो ., तथा इसके साथ भारत के वीर योद्धा स्वतंत्रता सेनानी युवाओं के प्रेरणा स्रोत श्री बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती जिला भाजपा के द्वारा सारे पदाधिकारियों के द्वारा लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने बताया की बाबू कुंवर सिंह युग युगांतर तक युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
आगजनी पीड़ितों को उपलब्ध कराई सहायता राशि
सारण : कल के रात अचानक 7 गरीब लोगों का घर जलकर राख हो गया जिसमें चार जानवर भी मारे गए, घटना के बारे में जैसे ही फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया टीम को मिली टीम के सदस्य सबसे पहले उन्हें खाने के लिए तत्काल चूरा मीठा एवं पहनने के लिए कुछ कपड़ा वितरित किया तत्पश्चात प्रशासन से बात कर प्रति घर ₹9800 एवं आवासन से संबंधित वस्तुएं जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाया ।