मस्जिद के इमाम की अपील, रमजान में घरों पर रहकर करें इबादत
नवादा : लॉकडाउन के दौरान आ रहे पवित्र माह रमजान को लेकर जिले के नारदीगंज जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद नौशाद खान ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा अपने अपने घरों में रहकर ही इबादत करें। ऐसा करके वो इस देश को इस खतरनाक बीमारी से बचा सकतें हैं। खान ने यह भी कहा कि यह पवित्र माह है, इस माह दुआएं जल्दी कुबुल होती है। इसलिए तमाम लोगों से अपील है कि वो इस दौरान खूब इबादत करें ,और अल्लाह पाक से तमाम देशवासियों के साथ ही विश्व के सभी लोगों को इस महामारी से बचाने की दुआ करें।
सरकार इस महामारी को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन किया है। उन्होंने तमाम लोगों से गुजारिश की है कि घर पर ही तन्हा इबादत करें। ध्यान रखें के वो जगह पाक हो, और आपकी नीयत साफ हो। खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगे व मूल्क को इस कोरोना बीमारी से निजात की दुआ करें।यह माह नेकियों का माह है और लॉकडाउन के चलते कई लोगों को खाने पीने की समस्या हो रही है।
इस्लामिक आदेश है कि अपने पड़ोसी को भूखा न रहने दें। इसलिए अगर आसपास कोई पड़ोसी चाहे वो किसी भी मजहब का हो, उसकी मदद करें। सेहरी और इफतार में बेवजह बाहर न निकलें। इफ्तार पार्टियों के आयोजन से बचें। इमाम साहब ने कहा कि हर हाल में हमें इस वक्त सामाजिक दूरी का पालन करना होगा तभी हम अपने मूल्क को और पूरी दुनिया को इस बीमारी से बचा सकते हैं ।
बैंकों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
नवादा : कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन है,लेकिन पंजाब नेशनल बैंक नारदीगंज में राशि निकासी के लिए आये उपभोक्ताओ के द्वारा उल्लंधन किया जा रहा है। यह नजारा राशि निकासी के लिए गुरूवार को आये उपभोक्ताओं की लम्बी कतार बनी हुई है । यह तस्वीर भी पंजाब नेशनल बैंक नारदीगंज के समीप मुख्य द्वार के पास उपभोक्ताओं की है। जो बैंक से राशि निकासी के लिए पहुंचे है।
बैंक खौलने के पहले से लोग कतारबद्ध हो जा रहे है। स्थिति यह है कि लोग एक दूसरे से चिपके हुए है। पुलिस प्रशासन के अपील के बाद भी, फिजिकल दूरी नही हो रहा है,, लोग प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे है।
कतारवद्ध लोगों को पुलिस समझाते बुझाते थक गयी है कि आप सभी शारीरिक दूरी को बनाकर रखे,आप बैंक मे आये है,तो सभी लोगों को पैसा मिल जायेगा लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं है । अगर यही स्थिति रही तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ने का सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।
इस मामले में पीएनबी शाखा प्रबंधक रास बिहारी वर्मा का कहना है कि राशि निकासी में शारीरिक दूरी को बनाकर उपभोक्ताओं को राशि उपलब्ध कराया जा रहा है,मुख्यद्वार से कांउण्टर तक गोला बना दिया गया है,एक एक कर लोगों के बैंक के अंदर आने की अनुमति दी जा रही है ।
डीएम ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के भ्रमण के दौरान वे सर्वप्रथम अकबरपुर प्रखंड पहुंचकर रजहत स्थित मुर्गा फार्म का जायजा लिया। जिले में कोविड-19 महामारी की समस्या खत्म भी नहीं हुई कि तभी दुसरी समस्या पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टी हो गई। बर्ड फ्लू से सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। जिला पदाधिकार यश पाल मीणा रजहत पहुंचकर बर्ड फ्लू से निपटने हेतु स्थिती का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिया।
बर्ड फ्लू से प्रभावित क्षेत्रों के एक किलोमिटर की त्रिज्या में एस0ओ0पी0 के अनुसार सभी मुर्गा, अंडे एवं मुर्गा के लिए उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्रीओं को नष्ट किया जा रहा है। कल तक 6139 अंडे डिस्ट्रॉय किये गये हैं तथा 6850 मुर्गों को कलिंग किया गया। इस अभियान में कलिंग ऑपरेशन के लिए पटना की टीम नवादा पहुंची है साथ ही पशुपालन विभाग की स्थानीय टीम को भी लगाया गया है। सेनिटाइज कार्य हेतु चूना, ब्लीचींग पाउडर तथा केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है।
भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा इंटर विद्यालय रजौली पहुचे जहां कुछ बाहरी जिले से आये लोगो को कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर कोरेनटाइन सेंटर में रखा गया था जिनकी अवधि 14 दिनों से अधिक हो चुकि थी उन्हे होम कोरेनटाइन के लिए वस्त्र, बर्तन एवं आवश्यक सामग्री देकर उनको घर वापस भेजा गया। भ्रमण के दौरान वे रजौली बार्डर पहुंचकर स्थिती का जायजा लिया। वन विभाग, परिवहन विभाग, उत्पाद विभाग के सुरक्षा कर्मीयों से मिलकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात् वे रजौली वाटर ट्रीटमेंट प्लॉट एवं हरदिया जलाशय पहुंचकर स्थिती से अवगत हुए। उन्हें बताया गया कि वर्तमान में इस प्लांट से पचास गांव तक पीने योग्य पानी पहुचाया जाता है। शेष चालीस गांव में एक माह के अन्दर पानी पहुचाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। भ्रमण के दौरान वे अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज पंचायत पहुंचकर मवेशियों के लिए बने कैटल ट्रफ को देखा एवं मनरेगा से बने तालाब का भी निरीक्षण किया। मौके पर उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी, रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे ।
ऑपरेशन किलिंग का कार्य दूसरे दिन भी जारी, डीएम ने किया निरीक्षण
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड फतेहपुर पंचायत की रजहत गांव के नजदीक मो. मसीउद्दीन के पॉल्ट्री फार्म की मुुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो जाने के बाद बुधवार को ‘ऑपरेशन किलिंग’ चलाया गया। ‘आपरेशन किलिंग का काम गुरूवार को भी जारी रहा । समाहर्ता यशपाल मीणा ने अपने अधिकारियों के साथ चलाये जा रहे किलिंग कार्य का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान सभी मुर्गियों को मारकर उन्हें प्लास्टिक के थैले में बंदकर जेसीबी से गड्ढा करा जमींदोज किया गया। जिलाधिकारी ने इसके लिए मंगलवार की रात ही हरी झंडी दे दी थी। अभियान में पहले दिन बुधवार को पॉल्ट्री फार्म में रहीं करीब आठ हजार मुर्गियों को मारा गया।
पशुपालन विभाग को दी थी सूचना :
दरअसल, कुछ दिनों पूर्व इस फार्म की कई मुर्गियों को मरते हुए पाया गया था। फार्म के मालिक ने पशुपालन विभाग को सूचना दी थी। इसके बाद सैंपल लेकर कोलकाता जांच के लिए भेजा गया। जहां से मंगलवार को बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई। इसके बाद बुधवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश पर उक्त कार्रवाई आरंभ की की गई जो दूसरे दिन भी जारी रहा । जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. तरुण कुमार उपाध्याय व कुकुट पदाधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा की देखरेख में पांच सदस्यीय टीम ने पॉल्ट्री फार्म में रहीं मुर्गियों को अपने सामने मरवाया। इस दौरान बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी भी मौजूद रहे। मुर्गी मारने के पहले सात जोन में बांटकर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किए गए थे।
मुर्गे व अंडे की दुकानें हुईं बंद :
बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद सभी मुर्गे व अंडे की दुकानें बंदकर दी गई हैं। रजहत स्थित पॉल्ट्री फॉर्म को केंद्र मानकर नौ किमी परिधि तक सर्वे एरिया घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में मुर्गी, अंडे व मुर्गी के खाद्य पदार्थों के आवागमन पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है। डीएम ने कहा, बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से सुरक्षा के लिए ऑपरेशन का निर्देश दिया गया। बर्ड फ्लू के संक्रमण से बचाव के लिए राजधानी पटना से विशेष टीम जिले में मंगाई गई है। एनएच-31 पर विशेष गश्ती बढ़ा दी गई है।
खास बातें :
- अकबरपुर प्रखंड के रजहत गांव में स्थित एक फार्म की मुर्गियों में पाया गया है बर्ड फ्लू
- जिलाधिकारी के आदेश पर चला ऑपरेशन किलिंग, मारी गईं फार्म की सारी मुर्गियां
- पॉल्ट्री फॉर्म को केंद्र मान नौ किमी परिधि के क्षेत्र में सर्वे, अंडों व मुर्गियों के परिवहन पर रोक लगा दी गयी है ।
पीएम आवास के लिए वाट जोहते आंखे पथरा गई,दूसरे घर में लिया आश्रय
नवादा : पीएम आवास के लिए वाट जोहते आंखें पथरा गयी,लेकिन आवास का लाभ नहीं मिल पाया। अब हालत यह हो गयी कि चचेरे भाई ने उस परिवार को अपने घर में रहने के लिए आश्रय दिया है । यह हाल नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत की गोत्रायण निवासी स्व0 मथुरा ठाकुर के पुत्र मनोज शर्मा के परिवार की है।
लाभुक का घर वार्ड संख्या 3 में है। वीपीएल परिवार है । वीपीएल संख्या 198 व पहचान संख्या24671 जो प्राप्तांक संख्या 9 पर अंकित है। बताया गया ,पिछले चार वर्षो से पीएम आवास के लिए इंतजार करते थक गया ,कई दफा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान दिलाया,लेकिन किसी ने भी सुध नहीं लिया,तो अपनी किस्मत को भगवान भरोसे छोड़ कर पुराने व जर्जर पुश्तैनी भवन में सपरिवार जीवन वसर कर रहा था। लेकिन उपर वाले को यह भी मंजूर नहीं हुआ। हाल के दिनों में 19 अप्रैल की रात को आयी आंधी व बारिश ने उसे बेघर कर दिया। गनिमत रही कि सपरिवार सुरक्षित रह गया ।
आंधी पानी से मकान में दरारें आ गयी,दीवार से प्लस्तरा टूटकर गिरना शुरू हो गया,इसी बीच जब गृहस्वामी की नींद खुली तो सभी परिवार को जगाकर बाहर सुरक्षित निकाला । उसके बाद अगले दिन ही गृहस्वामी व उसकी पत्नी कविता देवी,पुत्र प्रिंस राज,पुत्री मुस्कान व पल्लवी कुमारी के साथ बोरिया बिस्तर समेट कर अपने चचरे भाई उमेश शर्मा के घर में शरण ले लिया है । इस बावत लाभुक मनोज का कहना है कि दो कमरे का जर्जर व पुराना मकान था,किसी तरह गुजारा हो रहा था,19 अप्रैल की रात जिंदगी के लिए यादगार बन गया,तेज आंधी पानी से मकान में दरारें आ गयी,प्लस्टरा टूटकर गिरना शुरू हो गया,परिवार बाल बाल बच गये। फिलहाल अपने चचरे भाई ने शरण दिया है,उनके घर मेंरहना शुरू किया हूं।
पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद मुर्गियों को किया गया विनष्ट
नवादा : कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के रजहत गांव के समीप एग्रो फुड एंड मुर्गी फार्म में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि होने के बाद बुधवार को पटना से आई टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और हजारों मुर्गियों को मार दिया गया। पाल्ट्री फार्म मसीहउद्दीन का बताया जाता हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ तरुण कुमार उपाध्याय एवं कुकुट पदाधिकारी डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा के देखरेख में पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया। जो पाल्ट्री फार्म के मुर्गियों के साथ साथ आसपास के एक किलोमीटर की परिधि में पड़ने वाले क्षेत्र के मुर्गियों को मारा जायेगा। पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि पाल्ट्री फार्म में 7500 मुर्गियों को मारा गया जबकि 2000 मुर्गियां पूर्व में मरी हुई थी।
इधर, बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन पुरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखी। डीएम के आदेश पर बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी ने फार्म के एक किलोमीटर क्षेत्र में जगह जग बैरिकेडिंग कर उसे पुरी तरह सील कर दिया। मुर्गी किलिंग करने के पहले पोल्ट्री फॉर्म को 7 जोन में मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया। जिसमें फतेहपुर मोड़ पर मनरेगा पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, रजहत डीही पुल के पास पंचायती राज पदाधिकारी कुमार सौरव, चिश्ती पेट्रोल पंप के पास कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, बलिया बुजुर्ग में श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार, न्यूयॉर्क- बिल्डिंग के पास प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार, पिंडरौनी के पास कृषि पदाधिकारी अभय कुमार को तैनात किया गया था।
बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद से ही सभी मुर्गे एवं अंडे की दुकानें बंद कर दी गई है । जबकि रजहत स्थित पॉल्ट्री फॉर्म को केन्द्र मानकर 09 किमी त्रिज्या तक सर्वेक्षण एरिया घोषित किया गया है। किलिंग ऑपरेशन होने तक सभी मुर्गी एवं अण्डे की दुकान बन्द कर दी गई है। इन क्षेत्रों में मुर्गी, अण्डे एवं मुर्गी के खाद्य पदार्थ के आवागमन पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी।वही एनएच 31 पर विशेष गश्ती बढ़ा दी गयी है। डॉक्टर तरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर सन 1997 से आज तक कोई भी व्यक्ति में बर्ड फ्लू लक्षण से नहीं मरा है। रजहत गांव के समीप बर्ड फ्लू मिलने से लोगों को भय व्याप्त हैं।
लॉकडाउन : वाहन जांच के कारण हेलमेट की बिक्री में इजाफा
नवादा : लॉकडाउन के बीच जारी वाहन जांच के चलते हेलमेट की बिक्री में इजाफा हुआ है। जुर्माना से बचने के लिए बाइक सवार हेलमेट खरीद रहे हैं। शहर के कुछ स्थानों पर हेलमेट की दुकान लग गई है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते बाइक सवार बेवजह न घूमें, इसके लिए शहर के कई स्थानों पर नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना वसूला जा रहा है। अब तक लाखों रुपये की वसूली की जा चुकी है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद बाइक चालकों में हड़कंप मचा है। फलस्वरुप हेलमेट की खरीदारी तेज हो गई है। वैसे तो लॉकडाउन के चलते सडकों पर बाइक चालकों की संख्या काफी कम है। लेकिन जो भी अब बाइक लेकर निकल रहे हैं, वे हेलमेट पहनना नहीं भूल रहे हैं।
पुस्तक प्रेमी ने घर को ही बना दिया पुस्तकालय
नवादा : आज के भौतिक व पाॅर्न युग में भी किताबों का महत्व कम नहीं हुआ है । जिले में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने आज भी घर को लाइब्रेरी बना रखा है जहां लोग बङे शौक से पुस्तकें पढने जाया करते हैं । उन्हीं में से एक हैं तब के मध्य बिहार और अब दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए सुरेंद्र कुमार।
उन्हें किताबें पढ़ने व संजोने का बङा शौक है। इनके पास करीब 5000 किताबों का संग्रह है। घर के कई कमरों में वे इन पुस्तकों को सहेज कर रखते हैं। इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है तो दोपहर का समय इन किताबों को पढ़ने में ही गुजारते हैं। इनके संकलन में धार्मिक, ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक सभी प्रकार की किताबें हैं।
बचपन से ही रहा है जुनून :
मूलत: गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के बासर गांव के निवासी सुरेंद्र कुमार अब नवादा के होकर रह गए हैं। नवादा के न्यू एरिया मोहल्ले में इनका आवास है। कहते हैं, स्कूली जीवन से लिखने-पढ़ने का शौक रहा। गांव में आदर्श ग्रामीण पुस्तकालय संचालित था। जहां किताबों का अच्छा संग्रह था। पुस्तकालय जाना और वहां उपलब्ध किताबें तथा पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ना रुटीन हो गया था। तब सुरेश दूबे सरस की विहान नाम की मगही की एक पत्रिका आती थी। उस पत्रिका से काफी प्रेरणा मिली। उस वक्त उस पत्रिका के लिए कुछ लिखा करता था। बाद में जब सर्वोदय हाईस्कूल जेठियन में पढ़ाई करने गया तो वहां के पुस्तकालय से भी जुड़ा रहा।
मैट्रिक के बाद इंटर कृषि की पढ़ाई यूपी कॉलेज, वाराणसी और कृषि स्नातक बीएचयू, वाराणसी से किया। बीएचयू का गायकवाड़ ग्रंथालय काफी समृद्ध था। नौकरीपेशा में आने के बाद किताबों को सहेजने लगा। फिलवक्त, पुस्तकें तो काफी हैं, लेकिन उसे सहेजना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।
प्रमुख किताबों का संग्रह :
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुस्तक संस्कृति के चार अध्याय, रश्मि रथि, कुरुक्षेत्र, उर्वशी, हुंकार, रेणुका, इतिहास से जुड़ी पुस्तकें सिंधु घाटी की सभ्यता, गया जिले का गजेटियर, धार्मिक पुस्तकों में आचार्य माणिक की हिदी में लिखित वेद की सभी चार पुस्तकें, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां सहित अन्य कई लेखकों की पुस्तकें इनके पास है।
युवा पीढ़ी के लिए संदेश
किताबें एक मशाल के रूप में हैं। इनमें ज्ञान का भंडार है। यदि उस मशाल के सहारे भंडार के अंदर झांकने की कोशिश करें तो सफल जीवन की सारी चीजें वहां उपलब्ध हैं। हमारे इतिहास से लेकर वर्तमान तक वेद व्यास से लेकर आर्यभट्ट तक सभी उपलब्ध हैं। जिन पर हमें गर्व होता है।
हजारों वर्ष तक हम दबे रहने के बावजूद आज भी उसी ज्ञान के सहारे उठ खड़े हुए हैं और विश्व में हमारे युवा जीवन के हर क्षेत्र सर्वत्र छाए हुए हैं। इस प्रकार का शौक रखने वाले जिले के वरिष्ठ पत्रकार सह साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर का नाम भी शामिल है ।
रहमतों का महीना, रमजान की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
नवादा : मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान का महीना बहुत महत्वपूर्ण होता है। मुस्लिम लोग इस महीने में रोजे रखते हैं। इस बार संभवतः चांद के दिखाई देने पर 24 या फिर 25 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होगा। मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान का महीना शुरू होते ही, 30 दिन तक रोजे रखेंगे और अल्लाह की इबादत करेंगे। रमजान को ले तैयारियां जोरों पर है। हालांकि रमजान में लाॅकडाउन का प्रभाव पङना तय है । इस्लामिक धर्म के अनुसार रमजान के इस पाक महीने को तीन भागों में बांटा गया है। रमजान के महीने में 3 अशरे होते हैं ।
पहला अशरा :
1-10 दिन रहमत का अशरा।
दूसरा अशरा :
11-20 दिन गुनाहों की माफी का अशरा।
तीसरा अशरा :
21-30 दिन जहन्नम की आग से खुद को बचाने का अशरा
पहला अशरा : (1-10 दिन) :
रमजान का पहला अशरा रहमत का होता है। इस महीने के पहले 10 दिन में रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत होती है। इस्लामिक धर्म के अनुसार इन दिनों में अधिक से अधिक दान करना चाहिए और जरूरतमंद, गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार इन दिनों में सभी के साथ प्यार से रहना चाहिए।
दूसरा अशरा (11-20 दिन) :
रमजान का दूसरा अशरा माफी का होता है। दूसरा अशरा 11वें रोजे से 20वें रोजे तक चलता है। इस्लामिक धर्म के अनुसार इन दिनों में इबादत कर, अल्लाह से किए गए गुनाओं की माफी मांगी जाती है। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार दूसरे अशरे के दौरान जो भी व्यक्ति अपने गुनाहों के लिए मांफी मांगता है, उसे अल्लाह माफ करते हैं।
तीसरा अशरा (21-30 दिन) :
रमजान का तीसरा यानी अंतिम अशरा जहन्नम की आग से खुद को बचाने के लिए होता है। ये अशरा सबसे महत्वपूर्ण भी माना जाता है। 21वें रोजे से शुरू होकर 30वें रोजे तक ये अशरा चलता है। इस्लामिक धर्म के अनुसार तीसरे और अंतिम अशरे के दौरान अल्लाह से जहन्नम से बचने के लिए है।
लॉकडाउन : पुलिस ने वाहनों की जांच कर वसूले जुर्माने
नवादा : जिले में लॉकडाउन के बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। वाहनों से अनावश्यक रूप से गुजर रहे लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूला। नगर के प्रजातंत्र चौक पर सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने खुद सङको पर उतरकर वाहनों की जांच आरंभ की। नगर के विजय बाजार, सद्भावना चौक समेत अन्य इलाकों में इक्का-दुक्का लोग गुजरते दिखे। शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात दिखे।
वहीं शहर के रामनगर स्थित संकटमोचन मंदिर के पास सुबह पूजा-अर्चना के लिए कई लोग पहुंचे। पुजारी ने मंदिर का गेट नहीं खोला। पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाहर से ही भगवान बजरंगबली का स्मरण कर वापस लौट गए। नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बेवजह बाइक से घूम रहे युवाओं की बाइक जांच की।
नगर के मिर्जापुर स्थित तीन नंबर रेलवे गुमटी, प्रजातंत्र चौक, सद्भावना चौक समेत अन्य स्थानों पर पुलिस द्वारा बाइक की जांच की गई। बाइक सवार से जुर्माना की राशि वसूल की गई। साथ ही बाइक सवारों को लॉकडाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। लॉकडाउन के बीच शहर के मेन रोड, शहीद भगत सिंह चौक आदि स्थानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। वहीं पार नवादा व गांधी इंटर विद्यालय मैदान स्थित वेंडिग जोन में फल-सब्जी की खरीदारी करते लोग दिखे। सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुकान आने वाले ग्राहकों को फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन कराया जा रहा है। लोग एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर सब्जी खरीदते दिखे।
इस दौरान पुलिस कर्मी भी वेंडिग जोन में घूमकर जायजा लेते रहे। पुलिस कर्मियों द्वारा फल व सब्जी विक्रेताओं को फिज़िकल डिस्टेंसिग का पालन करने का सख्त हिदायत दी गई। साथ ही लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई।