सूड़ी समाज ने जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराया राशन
- पीएम केयर फंड में दिए दो लाख रुपए
मधुबनी : वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस के कारण देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इस बाबत आवश्यक सेवाओं एवं इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखने की केवल अनुमति मिली है। इस कारण गरीब, निर्धन एवं मजदूर वर्ग एवं रोजमर्रा के मजदूर एवं समाज के निचले तबके के लोगों के बीच काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। जानकारी देते हुए श्री विशम्भर पूर्वे ने बताया कि इसी के मद्देनजर पिछले दो दिनों से सूड़ी समाज जागृत होक इसका मुकाबले हेतु उन परिवारों के मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में क्रमशः एक-एक लाख रुपये जमा करवाये हैं। इसके अलावा 11.5किलोग्राम के अनाज के पैकेट का वितरण करने जा रहे हैं।
इस पैकेट में आटा-4किलोग्राम, चावल-3किलोग्राम, दाल-1किलोग्राम, नमक-1किलोग्राम, तेल-500एमएल, आलू-2किलोग्राम सामाग्री है। इस सभी का पैकेट बना कर चिन्हित किये गए 300 परिवारों को प्रतिदिन 100 परिवारों के हिसाब से वितरण किया जाएगा। आज इस राहत वितरण की आखिरी दिन भी 134 परिवार को अनाज सहित राहत सामाग्री दिया गया। इस सामाग्री के पैकिंग में सूड़ी समाज के युवा वर्ग के दिनेश पूर्वे, विजय गांधी, पप्पू महासेठ, पप्पू कुमार, विजय कुमार एवं अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में रामनारायण महासेठ, जगदीश महतो, सत्यनारायण महतो, डॉ० मुकेश महासेठ, डॉ० सुनील कुमार राउत, डॉ शत्रुघ्न कारक, राजू पंजियार, उमेश नायक, कृष्णदेव पंजियार, ब्रहमदेव महतो, प्रवीर महासेठ, दीपक खर्गा एवं अन्य लोगों ने सहयोग किया है। ये पूरी प्रक्रिया सूड़ी समाज के अभिवावक श्री बिशम्भर पूर्वे की देख-रेख में हो रहा है।
नए राशन कार्ड बनाने को ले की गई शमीक्षा बैठक
मधुबनी : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा नए राशनकार्ड बनाए जाने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि लाभुकों का नाम राशनकार्ड एवं आधार कार्ड में एक समान होना चाहिए, तथा उनका बैंक एकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए तभी लाभुकों के खाते में ₹1000 हस्तांतरित हो पायेगा।
इसी क्रम में जिलाधिकारी, मधुबनी निलेश रामचंद्र देवरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ एवं एमओ को निदेश दिए कि जल्द से जल्द लाभुकों के द्वारा उनके बैंक खाते को आधार से लिंक करना सुनिश्चित करेंगे।
डायन बता महिला के प्रताड़ना के मामले में 11 नामज़द
मधुबनी : जिले के जयनगर के दुल्लीपट्टी में डायन बता महिला को प्रताड़ना मामले में 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी पंचायत के भीसाटोल में डायन कहकर 48 वर्षीया एक महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित महिला के बयान पर दो महिला समेत 11लोगों पर थाने में एफआईआर हुआ है।
पीड़ित महिला भीसाटोल के उपेंद्र ठाकुर की पत्नी रौशन देवी बताया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एफआईआर के अनुसार आरोपितों में कमलेश ठाकुर, ललित ठाकुर, बिल्टु ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, शिवम कुमार, प्रवीण कुमार, विमला देवी, पुनम देवी शामिल है। इस बाबत जानकारी देते हुए जयनगर थानेदार राजकिशोर राम ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। आरोपितो को गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
साम्प्रदायिकता मिटाओ-देश बचाओ के नारे के साथ ऐपवा ने शुरू किया भूख हड़ताल
मधुबनी : भूख, नफ़रत और महिला हिंसा के खिलाफ, रोटी,न्याय और सामाजिक साझेदारी के लिए अखिल भारतीय प्रगतीशिल महिला एसोसिएशन (ऐपवा) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित महिलाओं-का भूख हड़ताल मधुबनी के धनुषी गांव में शुरू किया गया।
भूख हड़ताल को संबोधित करते हुए ऐपवा के मधुबनी जिला सचिव पिंकी ने कहा कि देश की जनता कोरोना की महामारी जैसे विपदा झेल रही है। इस पर से लॉक डाउन के कारण श्रमिक महिलाओं के रोजगार बर्बाद होने से भूखमरी की समस्या पैदा हो गई है। ऐसे आपदा के समय में भी भाजपा और गोदी मिडिया साम्प्रदायिकता का जहर बाताबरण में घोल रही है। अफवाह और झूठ फरेब इनका धंधा बन गया है। अपनी लापरवाही व कमजोरी को छुपाने के लिए कभी चीन तो कभी मरकज के नाम पर मुसलमानों को साधा जा रहा है।
देश के संसाधनों पर जहां सभी नागरिकों का समान अधिकार होना चाहिए साथ ही सरकार को जहां सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। वहीं भाजपा सरकार अमीर और गरीब के लिए अलग अलग ब्यबहार कर रहा है। लाखों प्रवासी मजदूरों को घर लाने की कोई ब्यबस्था नहीं किया जा रहा है, वहीं अमीरों को अपना अपना घर भेजने की ब्यबस्था सरकार कर दे रही है। जबकि प्रवासी मजदूरों को भोजन व आवास का भारी कठिनाई है। इस तरह भाजपा सरकार गरीबों और मजदूरों के प्रति संवेदनहिन बनी हुई है।
लॉकडाउन के कारण यह भूख हड़ताल ऐपवा नेत्री के संपर्क स्थल धनुषी में हो रहा है। इस भूख हड़ताल में पाऱो देवी, संझा देवी, सुमित्रा देवी, राम कली देवी, रंजू देवी, पानो देवी, अनिता देवी, कुमारी देवी, कुशमा देवी, गीता देवी, मालती देवी व अमिरती देवी भाग ले रही है।
दलित मजदूर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बांटी मास्क, की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
मधुबनी : वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित है। इससे गरीब व दैनिक मजदूरी करनेवाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इनकी समस्याओं को देखते हुए आज गुरूवार को लक्ष्मण यादव ने बताया कि लॉक डाउन के मद्देनजर हमारी पार्टी लोगों को जागरूक कर उन्हें फेस मास्क देकर मदद कर रही है। इसके अलावा लोगों को सामाजिक दूरी बनाने की भी सलाह दी जा रही है, साथ ही घर मे ही रहने की भी बात बतायी जा रही है।
इस कार्य को दमकिमो एवं रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष लक्षमण यादव के नेतृत्व में लगातर कर रही है, ओर लोगों की जागरूक कर सरकार द्वारा लागू किये गए सम्पूर्ण लॉक डाउन का समर्थन देते हुए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है।
ग्राम रक्षा दल ने बांटे मास्क व साबुन
मधुबनी : ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के नियम को पालन करते हुए लगातार 21मार्च से अब तक अपने क्षेत्रीय पदाधिकारी आदेशानुसार प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर अन्य कार्य में सफलतापूर्वक योगदान को देखकर नगर परिषद ने समस्त ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सदस्य को मास्क, सेनिटाइजर, साबून आदि समाग्री वितरण किए।
इस मौके पर जिला संयोजक कैलाश साह व अन्य सदस्य मौजूद थे।
क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों की हो रही नियमित जांच
मधुबनी : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए बाहर से आए लोगों को संगरोध के तहत मधुबनी जिले भर में पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वारंटाइन सेन्टरों में रखा गया है। संगरोध की अवधि पूर्ण करने के उपरांत ही उन्हें उनके घर जाने की अनुमति दी जा सकेगी। उक्त सेन्टरों में रह रहे लोगों का सतत स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल टीम के द्वारा किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में अंधराठाढ़ी प्रखण्ड के गंधराइन एवं कुआरपट्टी के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य का स्क्रीनिंग मेडिकल विभाग के टीम के द्वारा किया गया।
लाभुकों को राशन दिलाने के लिए डीएम ने दिया निर्देश
मधुबनी : कोविड-19, की महामारी से बचाव के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान खाद्य सुरक्षा जैसे विषय को उच्च प्राथमिकता देते हुए सरकार ने अंत्योदय एवं पूर्वीकता प्राप्त राशन कार्डधारियों को मुफ्त अनाज देने का निदेश दिया है। लाभुकों को अनाज का उचित मात्रा में सही से वितरण सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। आज उसी कड़ी में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेनीपट्टी के द्वारा बेनीपट्टी एवं मोहम्मदपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहाँ निरीक्षण किया गया।
अनाज के वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बात सीडीपीओ के द्वारा संबंधित डीलरों को कही गयी। पीडीएस डीलरों के द्वारा पॉस मशीन पर अँगूठा लगाने से पूर्व लाभुकों के हाथों को हैंड सैनिटाइजर अथवा साबुन से धुलवाया जाता है। इसके बाद ही अनाज दिया जाता है।
युवाओं ने उठाया गांव को सैनिटाइज करने का बीड़ा
मधुबनी : युवा शक्ति गंगद्वार पंचायत के युवाओं ने गांव को सैनिटाइज करने का जिम्मा उठा लिया है इसके साथ ही युवाओं ने लोगों से इस काम में सहयोग करने की भी अपील की है।
कोरोना हारेगा देश जीतेगा
अंधराठाढ़ी प्रखंड अंतर्गत गंगद्वार पंचायत के गांव के युवकों ने अपने पंचायत गंगद्वार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए अपने गांव में सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं, जिससे उनके गांव में संक्रमण न फैले। सरकार द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार लोग अपने आप को सुरक्षित रखने का हर वह प्रयास कर रहे हैं, जिससे उनकी गांव की रक्षा हो सके। इसी को मद्देनजर रखते हुए युवा शक्ति गंगद्वार पंचायत के युवाओं ने अपने गांव में दवा छिड़काव का काम शुरू किया है। गांव के घर- घर जाकर दवा छिड़काव कर रहे हैं एवं अपने गांव के घरों में जाकर लोगों के घर के नालियों ,चापाकल, बाथरूम और घर के सभी जगह सहित गली, मुहल्लों, सड़कों और सार्वजनिक जगहों वाले स्थान पर सैनिटाइज का काम कर रहे हैं। इस कार्य में गांव व प्रवासि, युवा भी सम्मिलित हैं।
अभी तक पंचायत के कई वार्डों में दवा छिड़काव का काम हो गया है, जबकि अभी भी पंचायत के कई वार्ड बांकी है। इनका उद्देश्य है कि इनके पंचायत में एक भी वार्ड और एक भी घर न छूटे जहां से सैनिटाइज ना हुआ हो इसलिए यह लोग अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए लगातार दवा छिड़काव का काम कर रहे हैं। गांव गंगद्वार में युवा शक्ति गंगद्वार पंचायत ने अपने गांव मे कोरोना से लड़ने के लिय गांव मे सेनिटाइज किया। गांव स्तर पर यह लोग अपने गांव को सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयासरत है, और उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में भी अगर किसी भी तरह का गांव पर संकट आता है तो हम युवा वर्ग उस संकट का सामना करने के लिए हमेशा तत्पर हैं और हम अपने गांव की रक्षा करेंगे।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई राशन कार्ड बनाने के कार्यों की समीक्षा
मधुबनी : मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड से वंचित वैसे व्यक्ति जो राशन कार्ड हेतु पात्रता रखते है, उसका सर्वेक्षण जीविका की दीदीयों के द्वारा किया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य की निगरानी डीपीएम, जीविका के द्वारा किया जायेगा।
तत्पश्चात सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों को अनुमंडल पदाधिकारी डाटा इंट्री कराकर राशन कार्ड तथा राशन उपलब्ध कराने की कार्रवाई करेंगे। शहरी क्षेत्र में भी एनयूएलएम के द्वारा शहरी क्षेत्र में पात्रता रखने वाले बिना राशन कार्ड वाले व्यक्तियों का सर्वेक्षण कर डाटा संग्रह करेंगे। इसकी माॅनिटरिंग सिटी मैनेजर एवं कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा।
इसके साथ ही वैसे राशन कार्डधारी का डाटा जिसका आधार नंबर बैंक खाता से लिंक नहीं है, अथवा आधार कार्ड/बैंक पासबुक तथा राशन कार्ड में नाम अथवा अन्य जानकारी भिन्न है, उससे संबंधित सही डाटा भी संग्रहित कर विभाग के वेवसाइट पर अपलोड करने हेतु निर्देश दिया गया। इस हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक को प्रति डीलरवार प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया। साथ ही वैसे राशन कार्ड धारी का डाटा भी संग्रहित करने हेतु निदेश दिया गया है, जिसका आधार नंबर उपलब्ध नहीं है। आरटीपीएस पर जितने आवेदन स्वीकृत हुए है, उसका ऑफलाईन मोड में आधार एवं बैंक खाता का इंट्री कराने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया।
कांग्रेस ने जरूरतमंदों के बीच बांटे 5000 साबुन
मधुबनी : जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के द्वारा बिभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 5000 हजार डिटॉल साबुन का बितरण किया गया, जो बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सम्मानित अध्यक्ष माननीय डॉ० मदन मोहन झा द्वारा उपलब्ध कराया गया था।
लगभग 10 प्रखंड के अध्यक्ष को समर्पित किया जो अपने अपने प्रखंडों में जरूरतमंदों के बीच बितरण करेंगे। काँग्रेस पार्टी द्वारा हमेशा से बिपति के घड़ी में जरूरतमंद को मदद करती रही है। सरकार के द्वारा जो मदद दी जा रही है वह नकाफी है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि गरीबो,मजदूरों,किसानों छात्र एवं बेरोजगारों को कम से कम 7500 रुपया मदद करना चाहिए, साथ ही सभी जिला में महामारी से बचाव के लिए जांच केंद्र खोलना चाहिए।
जानकी सेना ने जरूरतमंद परिवारों के बीच बांटी राशन
मधुबनी : लॉकडाउन के कारण गरीब, निर्धन, मजदूर, रोजमर्रा के मजदूर एवं समाज के निचले तबके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जरूरतमंदों को जरूरी सामग्री उपलब्ध करते हुए मृत्युंजय झा ने बताया कि इसी के मद्देनजर जानकी सेना जागृत होके इसका मुकाबले हेतु उन परिवारों के मदद कर रही है। इसके अलावा लोगों को सामाजिक दूरी बनाने की भी सलाह दी जा रही है, साथ ही घर मे ही रहने की भी बात बतायी जा रही है।
इस राहत वितरण की के दिन लगभग 20 परिवार को राहत सामाग्री दिया गया। इस कार्य मे जानकी सेना की टीम लगातार कार्य कर रही है, जिसमें राजू कुमार झा, पंकज कुमार झा, सूरज कुमार मिश्रा, मिथुन कुमार राजन झा, राहुल झा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।