Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

23 अप्रैल : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

243वीं जयंती पर याद किए गए वीर कुँवर सिंह

डोरीगंज : सदर प्रखण्ड चिरान्द व गरखा प्रखंड के नराँव सुर्य मन्दिर के प्रांगण में अखिल विश्व क्षत्रिय संघ के तत्वावधान मे वीर कुँवर सिंह की 243 वीं जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर सभी आगत अतिथियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देश के वीर सपुत के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधा सुमन अर्पित की एवं उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्य एवं समर्पण को याद किया।

इस अवसर पर मुख्य रुप सदर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह,अधिक्ता मनोज सिंह, रणविजय सिंह, हेमन्त सिंह, राजेश सिंह, चेतनारायण राय, अमरजीत सिंह, अजय माँझी, ठाकुर शंकरदयाल सिंह, शत्रुघ्न सिंह, संतोष सिंह, राजेश साह आदि लोग उपस्थित थे।

लॉकडाउन में मुफ्त आनलाइन पढ़ा रहा इंजीनियरिंग छात्र

डोरीगंज : लॉकडाउन में स्कूल-कोचिंग बंद होने से छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के कंसदियर निवासी एक इंजीनियरिंग छात्र की पहल ने बड़ी राहत दी है। बीटेक छात्र सोनू वेबसाइट ‘द कैरियर ग्रीक्स डॉट कॉम’ के माध्यम से 6 ठी से 12वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से मुफ्त में पढ़ा रहे हैं।

सोनू कंसदियर निवासी सुधीर कुमार सिंह और रीना देवी के पुत्र हैं। सोनू ने एआईएईई 2018 में देशस्तर पर छठा रैंक हासिल किया था। प्रतिभाशाली सोनू अब इस कोशिश में जुटे हैं कि लॉकडाउन के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। सोनू अपनी वेबसाइट पर इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य परीक्षाओं की तैयारी संबंधी वीडियो डाल रहे हैं। साथ ही छात्रों के साथ वे ऑनलाइन प्रश्न -उत्तर सेशन भी करते हैं। सोनू ने अपने साथ आईआईटी, एनआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ रहे अपने साथियों को भी जोड़ा है जो छात्रों की समस्याओं का समाधान करते हैं। सोनू ने कहा है कि यदि अन्य किसी छात्र को भी विज्ञान से जुड़ा कोई प्रश्न पूछा है तो वह वेबसाइट पर संपर्क कर सकता है।