सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
बक्सर : बक्सर से ब्रह्मपुर की तरफ बाइक से जा रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटन में मौत हो गई, बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख़्मी हो गया है। घटना गुरूवार की अहले सुबह की है, तीनों युवक बाइक पर सवार हो चापाकल की मरमत के लिए ब्रह्मपुर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना घटी।
इस दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और तेज़ रफ़्तार से आ रही डंफर ने दो युवकों को रौंदती हुई निकल गई। घटना स्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की खबर औधोगिक थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। मृतको के आइडेंटीटी कार्ड के आधार पर उनकी पहचान हो सकी है। विनोद राम ग्राम महुआरी थाना मुफसिल थाना अंतर्गत महुआरी ग्राम के रहने वाले विनोद राम का पुत्र अर्जुन राम (26 वर्ष) दूसरा औधोगिक थाना अंतर्गत अहरौली ग्राम निवासी नथुनी राम के पुत्र नीरज कुमार राम (24 वर्ष) के रूप में हुई है। तीसरा घायल लालजी राम ग्राम महुआरी का रहने वाला बताया जाता है।
कोरोना संक्रमित गांव में बनाया गया जांच केंद्र
बक्सर : कोरोना सक्रमण जिले में फैलने से कैसे रोका जाये, यह जिला प्रसाशन के सामने फ़िलहाल एक बड़ी चुनौती है। जिले में संक्रमण का और विस्तार नहीं हो इसके लिए प्रसाशन हर कदम उठा रहा है, प्रसाशन का पूरा ध्यान इसी तरफ लगा हुआ है। डीएम अमन समीर ने कोरोना संक्रमण प्रभावित इलाका डुमराव में जाच केंद्र बनाने का आदेश दिया है।
डुमराव में जाच केंद्र स्थापित होने से कोरोना संक्रमित मरीजो की जांच के लिए बक्सर नहीं ले जाना पड़ेगा, लोग-अपने इलाके में ही रहे उनके जांच की सुविधा नजदीक में ही हो सके। डीएम के आदेश के तत्काल प्रभाव से एक्स्ट्रा डाक्टरों की भी तैनाती कर दी गयी। डीएम और एसपी इस अभियान को कैसे सफल बनाया जाए इसको लेकर कोरोना प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर लोग को लॉक डाउन के नियमो का पालन करने की अपील कर रहे है। कोरोना संक्रमित गांव के व्यक्तियों की जांच एक जगह से दूसरे जगह पर जाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन परिवार के हर सदस्यों की जिम्मेदारी है।
जिले में 21 हजार परिवारों को मिलेगा नया राशन कार्ड
बक्सर : प्रसाशन जिले के हर कमजोर व् गरीब परिवार को मदद देने का प्रयास कर रहा है। बावजूद ग्रामीण क्षेत्रो से शिकायत जिला कोषांग को मिल रही है। गाव में मजबूर, गरीब, भूमिहीन, लोगो को अब तक राशन कार्ड नहीं मिला है, इसमे प्रसाशनिक तंत्र की उदासीनता साफ झलकती है। इस कार्य में कोताही में सरकारी तंत्र ही नहीं बल्कि पंचायत स्तर पर भी भ्रष्टाचार का सच बता रही है।
बीते 20, अप्रैल को डीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों ने राशन कार्ड से वंचित गरीब मजदूरों की बात उठाया थी। उसी संदर्भ में डीएम अमन समीर ने कहा की वैसे लोग जिनका राशन कार्ड का आवेदन कुछ त्रुटियों के कारण छट गया था, उसकी समीक्षा की जारही है। जिला प्रसाशन त्रुटिपूर्ण आवेदनों को सुधर करने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है। जिले में अबतक 20, हजार 301 लोगो का आवेदन स्वीकृत किया गया है। त्रुटिपूर्ण आवेदनों को भी सुधार कर स्वीकृत किया गया है। नए राशन कार्ड बनाने और वितरण करने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा।
पंचायतों में हो माइक से प्रचार, गहन सर्वेक्षण की दी हिदायत
बक्सर : गांव-गांव गहन सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। जिन लोगों में किसी तरह का लक्षण है। अथवा वे बाहर से आए हैं। उनकी जांच जरुरी है। इसका निर्देश आज जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और स्वास्थ्य प्रभारियों को दिया। अपने कार्यालय कक्ष से उन्होंने वीडियो कानफ्रेंसिंग के मध्यम से पूरे जिले के अधिकारियों से संपर्क साधा। सबको विशेष रुप से सजग किया। क्योंकि लापरवाही समस्या बन सकती है।जो टीम गांव में जा रही है। वह एक-एक घर से संपर्क करे। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और बीडीओ उसकी समीक्षा करें। अपराह्न छह बजे तक इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेज दी जाए। साथ ही पंचायतवार माइक से इसका प्रचार हो। कोई भी गांव न छूटे इसका विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। इस तरह की तमाम जानकारी उन्होंने सभी को दी। इस दौरान सिविल सर्जन भी उपस्थित रहीं।
अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ प्राथमिकी के लिए थाने में डाली अर्जी
बक्सर : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के अमर्यादित भाषा के प्रयोग से नाराज़ बक्सर के एक थाने में प्राथमिकी की एक अर्जी दी गई है। उनके खिलाफ समाज को भड़काने, एक राष्ट्रीय नेता के खिलाफ गलत बयानबाजी, समाज में कटुता फैलाने जैसा कार्य किया है। महाराष्ट्र में दो साधुओं की हत्या पर आधारित खबर के दौरान उन्होंने धर्म विशेष के लोगों का नाम लेकर कहा है, क्या उनकी मौत पर वे चूप रहती। यह धार्मिक भावना को भड़काने वाला कथन है। इसके खिलाफ उचित कार्रवाई हो। यह आवेदन कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवद्र्धन ने नगर थाने को भेजा है। पार्टी उपाध्यक्ष बजरंगी ने यह प्रति पार्टी कार्यालय को दी है। वहीं कांग्रेस के अन्य दो नेता टीएन चौबे व सत्येन्द्र ओझा ने भी नगर थाने में आवेदन देकर पत्रकार प्रणव गोस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इन नेताओं पुरजोर शब्दों ने इसकी निंदा की है। इसके अलावा सत्येन्द्र ओझा के आवेदन पर राजेश कुमार शर्मा माकपा ने भी हस्ताक्षर किए हैं।
शेषनाथ पाण्डेय