22 सितंबर : सारण के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

एसपी ने इसुआपुर थानाध्यक्ष को किया निलंबित

सारण : छपरा जिलांतर्गत इसुआपुर थाना अध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने कर्तव्यहीनता एवं कार्य में लापरवाही तथा भू माफियाओं के साथ सांठगांठ के आरोप में निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के एक मामले में उनकी भूमिका को लेकर जांच हुई थी जिसके अधार पर संदेहास्पद स्थिति में पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

बापू की 150वीं जयंती पर वि​वेकानंद पब्लिक स्कूल में समारोह

सारण : छपरा में रिवीलगंज प्रखंड के मुकरेरा स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती को समर्पित एक दिवसीय मिलन समारोह एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह तथा अवकाश प्राप्त प्रोफेसर एसके वर्मा और विद्यालय के निदेशक राहुल राज ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर अतिथियों का स्वागत निदेशक के द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। अतिथि प्रोफेसर हरिकेश, प्रोफेसर एसके वर्मा, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह के द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया और बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य इंजीनियर नीलम सिंह ने अतिथियों तथा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्र तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

swatva

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के दूसरे दिन हुई परिचर्चा

सारण : छपरा में राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के दूसरे दिन की परिचर्चा सत्र प्रारंभिक शिक्षा में भोजपुरी शिक्षा शब्द- भाषा साहित्य के संरक्षण की अध्यक्षता डॉ रविन्द्र शाहाबादी ने की। मुख्य वक्ता बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी ने कहा कि भाषा सांकेतिक रूप में जन्म लेकर जीवन की सार्थकता की तरफ ले जाता है। भोजपुरी इसमें धनी है। भाषा साहित्य की प्रारंभिक इकाई है। बेतिया से आए कवि और साहित्यकार ज्ञानेश्वर गुंजन ने भोजपुरी भाषा के छोटे-छोटे शब्दों के संरक्षण पर जोर देते हुए उसके प्रयोग करने की बारीकियों को बताया। कार्यक्रम का संचालन श्री मुंगा लाल शास्त्री ने और संयोजन डा उमा शंकर प्रसाद साहु ने किया। वक्ताओं में मुख्य रूप से बक्सर से डॉ कमल सिंह अमौर्या, आरा से डॉ भानुप्रताप सिंह, नागेन्द्र गिरी आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में कलाकारों को किया सम्मानित

सारण : छपरा शहर के चांदमारी रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित तीसरे राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के पहले दिन के आखिरी सत्र में देशभर के आए हुए कलाकारों को सम्मानित किया गया तथा कलाकारों की प्रस्तुति हुई। इसमें कई स्थानीय कलाकार भी मौजूद रहे। वहीं स्थानीय कलाकारों में मीरा मिश्रा जो कि देश के कई रेडियो स्टेशनों से प्रोग्राम दे चुकी हैं, ने अपनी प्रस्तुति दी तथा उनको सम्मानित किया गया। जबकि भोजपुरी भजन सम्राट रमेश सजल ने भी अपनी प्रस्तुति के साथ लोगों का मन मोहा तथा आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। स्थानीय हास्य कवि सतेन्द्र सिंह दूरदर्शी ने अपनी कविता वह हास्य व्यंग के माध्यम से लोगों को गुदगुदाया। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार गोलू राजा ने कार्यक्रम में समा बांधा तथा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मंच संचालन आयोजन समिति के संयोजक उमाशंकर साहू ने किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कामेश्वर सिंह, अजीत सिंह, कृष्ण कान्त सिंह सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।

प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को निकाली जागरूकता रैली

सारण : रोटरी क्लब सारण तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण के संयुक्त तत्वावधान में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इसका उद्धघाटन रोटरी के सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने झंडी दिखाकर किया। अपने सम्बोधन में सहायक जिलापाल न्यू जेनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने कहा-‘प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक है, इसलिए प्लास्टिक की थैलियों के बदले कपड़े या जूट के बनी थैलियों का इस्तेमाल करें। प्लास्टिक से नाता तोड़ो अब पर्यावरण से नाता जोड़ो का संदेश दिया। रैली में प्लास्टिक छोड़ो, शहर बचाओ, प्लास्टिक का बहिष्कार करो, जानवरों पर ना अत्याचार करो, प्लास्टिक लेना सम्मान नहीं, झोला रखना अपमान नहीं, तुम प्लास्टिक क्यों अपनाते हो, शहर को कचरा-घर बनाते हो, प्लास्टिक नहीं लोगे यह ठान लो, प्लास्टिक है जानलेवा, जान लो, आदि स्लोगन के नारे लगाए गए तथा शहरवासियों को जागरूक किया गया। रैली एकता भवन से प्रारंभ होकर थाना चौक, म्युनिसिपल चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, दालदली बाजार, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक होते हुए दहियांवा में दुर्गा मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई। रैली में रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पुर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, महेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार विपुल, बासुकी गुप्ता, बाबू लाल बबली,अजय प्रसाद, रोट्रेक्ट क्लब सारण के अध्यक्ष बिपिन शर्मा, सचिव अंजलि जायसवाल, पुर्व अध्यक्ष रवि शंकर, श्रीराम कुमार, मनीष कुमार सोनी, परवेज अख्तर, धोनी कुमार, मोहित पाण्डेय, रवि रंजन, अमन कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये सवा लाख, प्राथमिकी

सारण : छपरा में आये दिन हो रहे साइबर अपराधियो द्वारा फर्जीवाड़ा का मामला आम होता जा रहा है। इससे आम से लेकर खास लोग भी परेशान हैं। उनकी गाढ़ी कमाई पर साइबर अपराधियों द्वारा आसानी से हाथ साफ किया जा रहा है। इसी संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी राज श्रीवास्तव के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 1 लाख 36 हजार 5 सौ रुपये का फर्जीवाड़ा कर लिया गया। यह फर्जीवाड़ा साइबर अपराधियों द्वारा विगत 16 एंव 17 सितंबर को इंटरनेट के माध्यम से पैसा भेजते समय कर लिया गया। बताते चलें कि श्री श्रीवास्तव का खाता शहर के म्युनिस्पिल चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक में हैं। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक अधिकारी को आवेदन के माध्यम से इसकी सूचना दे दी गयी है तथा इसकी प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई गई हैं। जिसकी प्राथमिकी संख्या 545/19 हैं। इस संदर्भ में बैंक प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

नई शिक्षा नीति पर सेमिनार आयोजित

सारण : नई शिक्षा नीति पर छपरा में आयोजित सेमिनार में जहाँ वक्ताओं ने शिक्षा नीति को बच्चों अभिभावकों एवं स्किल प्रबन्धन का गला घोंटने वाला बताया। वहीं राम दयाल शर्मा ने शिक्षा निति के पक्ष में विचार रखते हुये कहा कि अबतक जो प्रवधान बताये जा रहे हैं, यह मांगे गए सुझावों का प्रारूप है। आपको जहां शंका है उस पर अपना सुझाव 30 सितम्बर तक भेज सकते हैं। जहाँ तक विद्यालय प्रबन्धन में ट्रस्टी कम्पनी को बिलकुल बाहर कर जनप्रतिनिधि और सरकारी शिक्षा पदाधिकारियों के हाथ में प्रबन्धन देने की बात है वैसा नहीं है। स्कूल प्रबन्धन जैसे पहले था वैसे रहेगा। समिति नए विद्यालयो के लिये बनेगी उसमें जन प्रतिनिधि समाजिक क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों में से कोई एक रहेंगे। अगर क्लस्टर की बात है तो आसपास के कमजोर विद्यालयों को सहयोग करने की बात है। साधन सम्पन्न विद्यालय साधन विहीन विद्यालय को सहयोग करेंगे। अर्थात वहाँ के बच्चे भी प्रयोगशाला पुस्तकालय का लाभ ले यह सोच है। इसमें उदार होने की आवश्यकता है। फिर भी आपको लगता है कि हमने परिश्रम पूर्वक संसाधन खड़ा किया है, इसका लाभ विद्यालय नहीं ले सकते, तो आप अपना सुझाव दे सकते हैं।

कौमी एकता मंच ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

सारण : लोगों को स्वस्थ व निरोग रखने के लिए कौमी एकता मंच छपरा व रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर तले आज मदरसा वारूसुल उलुम नई बाजार छपरा के नजदीक एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन छपरा डॉ माधेशवर झा ने किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जिनत जरिन मसिह व कौमी एकता मंच छपरा के सचिव समाजसेवी व कांग्रेस नेता नदीम अख्तर अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि लोगों को बढ़ती बीमारियों से निजात दिलाने व स्वस्थ्य और निरोगी बनाने लिए यह जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में आस पास के लगभग 250 पुरूष महिलाएं व बच्चों ने जांच करवाया।
शिविर में आए लोगों का डाक्टर रेयाज अहमद व डाक्टर साजिद खांन के द्वारा कम्प्यूटर से फुल बॉडी एनालाईजर के माध्यम से पूरी बॉडी की जांच की गई। वहीं डाक्टर सुनिल कुमार शर्मा, डाक्टर सरफराज अहमद व डाक्टर राजिव रंजन सिंह व टेक्निशियन मिंटु कुमार बलड प्रेशर, बलड शुगर सहित अन्य जांच की गई। पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, यूथ रेड क्रॉस सचिव श्री अमन राज, उपसचिव रितिका सिंह,एवं सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, निशा तिवारी, प्रणव, अनुप कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह बिरिज बिहारी शर्मा ने शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नाली समस्या को लेकर जाम की सड़क

सारण : छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर शक्ति नगर में उत्पन्न नाली समस्या को लेकर मोहल्ला वासियों ने स्थानीय विधायक सांसद तथा जिला प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकला तब उग्र मोहल्ले वासियों ने एनएच 19 को जाम कर दिया। लोगों ने अपनी मांग रखी तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इससे वहां लंबा जाम लग गया।

ट्रक समेत 50 लाख की शराब जब्त, ड्राइवर फरार

सारण : छपरा जिले के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 450 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रक को जप्त कर लिया। जांच के क्रम में चालक व खलासी भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि गुप्त सूचना मिली थी कि वाहन से भारी मात्रा में शराब ले जाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बैरिकेडिंग कर ग्रहण जांच प्रारंभ की और इसी क्रम में ट्रक पर लगा 450 कार्टून शराब जप्त किया। शराब की कीमत लगभग 50 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

देशी कट्टा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

सारण : छपरा में दिघवारा के सैदपुर गांव से पुलिस गस्ती दल ने संदेह के आधार पर एक युवक को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देख युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा तथा चार जिंदा कारतूस प्राप्त हुआ। गिरफ्तार युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी स्वर्गीय बूटन राय का पुत्र अरुण कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here