Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

22 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

59 लीटर महुआ शराब के साथ दो बाइक जब्त, कारोबारी फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के गैरिबा गांव के मुसहरी मुहल्ला से मंगलवार को 59 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो बाइक जब्त किया गया।

थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आलोक में गैरिबा गांव के मुसहरी टोला के समीप से दो बाइकों को 59 लीटर महुआ शराब के साथ जब्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि जब्त बाइकों में हीरो स्प्लेंडर संख्या बीआर 27 एम 2482 एवं होण्डा शाइन संख्या बीआर 27 डी 6593 है। शराब कारोबारी पुलिस की वाहन को दूर से देखकर भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी नेबताया कि उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बाइकों को छोड़कर भागने वाले लोगों की पहचान हो चुकी है। उनकी खोजबीन जारी है जल्द ही शराब कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में होगी। शराब माफियाओं के खिलाफ इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष के साथ एएसआई निरंजन सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद थे ।

33 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह जाखे देवीपुर गांव में छापामारी कर 33 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त किया है । इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली को एसएसबी व रजौली पुलिस ने दबोचा

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि जाके देवीपुर गांव से मोटरसाइकिल द्वारा शराब की बङी खेप अकबरपुर की ओर आने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में पुलिस बल ने गांव के बाहर जाल बिछाया तथा बाइक आने का इंतजार किया । पुलिस वाहन देख अपने को घिरा देख कारोबारी बाईक छोङ फरार होने में सफल रहा ।

मोटरसाइकिल नम्बर बी आर  27 के 3525 की तलाशी लेने पर 33 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर थाना लाया गया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

चोरी का बालू ले जा रहा ट्रक जब्त

नवादा : जिले के नारदीगंज में अबैध तरीके से बालू लदा ट्रक को खनन विभाग के निदेशक विजय कुमार सिंह ने पुलिस के सहयोग से सोमवार की देर शाम में जब्त किया। उन्होंने ट्रक मालिक व चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करा उसके विरूद्ध 63 हजार रुपये जुर्माना के साथ परिवहन व्यय भी लगाया गया है।

मौके पर चालक व उपचालक भागने में सफल रहा। कार्रवाई राजगीर बोधगया राजमार्ग पर कहुआरा मोड़ के समीप किया गया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । मकसद अबैध बालू खनन पर रोक लगाना है।

2000 लीटर देसी- विदेशी शराब को किया गया विनष्ट

नवादा : जिले के बिहार- झारखण्ड सीमा पर अवस्थित उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों से जब्त किये गये करीब 2000 लीटर देसी-विदेशी शराब को विनष्ट किया गया । उपरोक्त कार्रवाई समाहर्ता यशपाल मीणा के आदेश पर किया गया ।

प्रखंड के प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता संतोष कुमार के देख रेख में थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने किया विनष्टीकरण का कार्य संपन्न कराया । मौके पर थाना से जुड़े कइ अधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे ।

शिक्षकों के द्वारा अभद्र व्यवहार के आरोप में बैंक कर्मचारियों ने काम किया ठप

नवादा : जिला मुख्यालय के एसबीआई मेन ब्रांच में काम ठप हो गया है। शिक्षकों की अचानक पहुंची भीड़ और उनके रवैय से नाराज होकर बैंक कर्मियों ने काम बंद कर दिया है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

जानकारी के मुताबिक नवादा में शिक्षक खाता खुलवाने को लेकर एसबीआई के मेन ब्रांच पहुंचे हैं। बैंक मैनेजर बताते हैं कि किसी शिक्षक के द्वारा बैंककर्मी मुकेश कुमार के साथ अभद्र व्यवहार और बाहर निकलने पर मारपीट करने की बात कही गई है। जिसके कारण काम को अभी बंद कर दिया गया है। प्रशासन से यह मांग करते हैं कि जब तक हम लोगों की सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक हम लोग काम को चालू नहीं करेंगे। वहीं शिक्षकों ने कहा कि किसी भी शिक्षक के द्वारा अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है।

बताते चलें कि सरकार के आदेश अनुसार शिक्षकों को एसबीआई मेन ब्रांच में अकाउंट खोलना है। जिसको लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है। अचानक पहुंची भीड़ से बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती दिखी।

चुनाव कार्य को ले ऑपरेशन भूमि दखल देहानी शिविर हुआ फेल, बैरंग लौटे पर्चाधारी

नवादा : इन दिनों जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते भूमि विवाद पर विराम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ अधिकारी भी काफी परेशान हो रहे हैं। आए दिन मारपीट खून खराबा कि घटना आम हो गई है।

ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा ऑपरेशन भूमि दखल देहानी शिविर आयोजित कर मामले को सुलझाने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी व अंचल निरीक्षक साथ पुलिस पदाधिकारी को प्राप्त है।

इसके लिये 22 सितंबर 020 तिथि निर्धारण के बावजूद चुनाव कार्य में अंचल अधिकारी समेत अन्य अधिकारी व्यस्त रहने के कारण सिरदला राजस्व कचहरी का अतिक्रमण हटाने एवम् दखल देहानी शिविर का आयोजन नहीं हो सकी है। उक्त तिथि जिलाधिकारी नवादा के द्वारा निर्धारित किया गया था।

लेकिन शिविर आयोजित नहीं होने से उपस्थित दर्जनों दखल देहानी को लेकर पहुंचे लोग बैरंग लौट गए। वहीं राजस्व कचहरी परिसर का भी अतिक्रमण को लेकर अंचल अमीन ने पेमाईस अधिकारी व प्रशासन के अभाव में नहीं किया जा सका । बताते चले कि अंचल से संचालित सरकारी राजस्व कचहरी परिसर समेत क्षेत्र में सैकड़ों लाभुक जिन्हें सरकार के द्वारा पर्चा तो मिला है लेकिन कुछ समय बाद उक्त जमीन पर दबंगों के द्वारा बेदखल कर दिया गया है।
ऐसे लोगों के लिए सरकार का निर्देश है कि वैसी जमीन पर पर्चाधारी को दखल प्रशासन के देखरेख में करवाया जाय।

तीन अवैध महुआ शराब भट्ठी ध्वस्त, 10 लीटर शराब बरामद

  • तीन फरार आरोपितों के विरूद्ध दर्ज की प्राथमिकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर एस अाई संतोष गुप्ता ने डी ए पी पुलिस बल के सहयोग से उग्रवाद प्रभावित खाटांगी पंचायत की जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया । इस दौरान पड़रिया स्थित करीब दस किलोमीटर दूर दक्षिण लोहगढ़वा जंगल में पड़रिया नाला के समीप तीन अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया। वहीं दो हजार लीटर जावा महुआ व प्लास्टिक ड्रम को विनष्ट कर दस लीटर निर्मित अवैध महुआ शराब बरामद किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देख फरार हो गए अवैध महुआ शराब के भट्ठी संचालक भोला प्रसाद यादव, केदार प्रसाद यादव, धर्मेन्द्र यादव तीनो पड़रिया निवासी के विरूद्ध शराब बन्दी कानून का उलंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया है। सिरदला में लगातार हो रही महुआ शराब को ले छापेमारी से धंधेबाजों के होश उड़ने लगे हैं ।

नवविवाहिता की बन्द कमरा में पिटाई ,पुलिस ने कराया मुक्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के राजन गांव में राजो माहतो अपने अन्य स्वजनों के साथ नव विवाहिता बहू की हत्या की नियत से बन्द कमरे में जमकर मारपीट करने का मामला सिरदला थाना में दर्ज किया गया है।

पीड़ित महिला पंचा देवी के भाई बिहारी महतो बिहारशरीफ दीप नगर थानाक्षेत्र के गरीबपुर गांव निवासी ने मंगलवार को सिरदला थाना में आवेदन देकर बहन कि बरामदगी की गुहार लगायी है। बताया जाता है दहेज लोभी पति शिशु प्रसाद, श्रवसुर राजो महतो एवम् देवर गंगू कुमार महतो ने मिलकर सोमवार की रात्रि में जमकर मारपीट किया। महिला के चीखने चिल्लाने के बाद ग्रामीणों के फटकार के बाद महिला को कमरे में बन्द कर दिया गया ।

पीड़ित महिला के स्वजनों के सूचना के बाद सिरदला पुलिस ने महिला को बंद कमरे से बरामद किया । थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के समाय गांव में अपने घर के आगे बिजली का टोका लगाने के दौरान करंट लगने से 50वर्षीय श्रवण सिंह पिता स्व०रामाधीन सिंह की मौत हो गई। सूचना के आलोक में पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि मृतक के घर में रात से बिजली नहीं जल पा रहा था। ऐसे में गर्मी से परेशान खुद पोल पर टोका फंसाने लगा । इस क्रम में वह कटे तार में सट गया जिससे तत्काल उसकी मौत हो गयी ।

इस बीच पूर्व मुखिया रामदुलारी देवी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है । उन्होंने आपदा प्रबंधन के तहत सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया है ।

प्रजेंटेशन के माध्यम से उङनदस्ता टीम व स्थैतिक दल को किया गया प्रशिक्षित

नवादा : आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को सफल बनाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा आम नागरिकों के लिए जारी किये गए सी-विजिल ऐप के क्रियान्वयन हेतु उडन दस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में उडन दस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल कोषांग के नोडल पदाधिकारी विनय कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण आई0टी0 मैनेजर एनआईसी दयानन्द ठाकुर के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सी-विजिल ऐप की पूर्ण जानकारी दी गयी। चुनाव के दौरान होने वाली गड़बडि़यां को रोकने के उद्देश्य से सी-विजिल ऐप को तैयार किया गया है। इस ऐप के जरिए चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी वोटर दे सकते हैं।

ये ऐप सभी एन्ड्रॉयड यूजर्स के लिए मौजूद है। आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देने के लिए फोटो या दो मिनट तक का वीडियो ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो या विडियो अपलोड होते ही उस जगह की लोकेशन भी पता चल जायेगी।

प्रशिक्षण में उडन दस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों को उनके दायित्वों के बारे में समझाया गया। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 03-04 फ्लाइंग स्कॉड होंगे तथा प्रत्येक उडन दस्ता दल में एक एक्जिक्युटिव मजिस्ट्रेट, 03-04 पुलिस अधिकारी, एक मान्यता प्राप्त वीडियो ग्राफर होंगे। यह टीम आचार संहिता लागू होने से निर्वाचन समाप्ति तक कार्यरत रहेगी। किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधी अवैध गतिविधियां यथा- पैसा वितरण, निगेटिव स्पीच, अल्कोहल वितरण आदि की शिकायत प्राप्त होने पर उडन दस्ता दल द्वारा अविलम्ब मौके पर पहुंच कर संदिग्ध वस्तुओ को जप्त कर शिकायत कर्त्ता के कथनानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सारी गतिविधि का वीडियो रिकॉर्डिंग होना अनिवार्य होगा। ज्यादा दूरी की वजह से अगर उडन दस्ता दल को लोकेशन पर पहुंचने में देर होती है तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस एवं स्थैतिक निगरानी दल से संपर्क कर उन्हें मौके पर पहुंचने को कहेंगे। दर्ज किए गए शिकायत/एफ0आई0आर0 की कॉपी उडन दस्ता दल जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधिक्षक एवं एसिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑवजर्वर को भेजना सुनिश्चित करेंगे। आचार संहिता लागू होते ही इस ऐप का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। चुनाव तारीखों का एलान होने के बाद से वोटिंग खत्म होने तक कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत सी-विजिल ऐप के जरिए चुनाव आयोगको भेजा जा सकता है।

आचार संहिता के दौरान राजनितिक दल के नेताओं की तरफ से किसी भी तरह के कोई गैर कानूनी दस्तावेज बांटने, भ्रष्टाचार और विवादित बयानों की शिकायत इस ऐप के जरिए किया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान राज्यकर सहायक आयुक्त, मनीष कुमार गुप्ता एवं डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित थे।