Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

22 सितंबर : मधुबनी की प्रमुख खबरें

कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए टीम का गठन

मधुबनी : राज्य के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार बिहार कोचिंग संस्थान नियंत्रण एवं विनियमन अधिनियम-2010 के प्रावधान के अनुसार कोई भी कोचिंग संस्थान बिना वैध निबंधन प्रमाण पत्र प्राप्त किए न तो स्थापित किया जा सकता है, और न ही चलाया जा सकता है। इसी आलोक में कोचिंग संस्थानों के कार्यकलाप की जांच अनुमंडल पदाधिकारी से कराये जाने का निर्देश जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दिया गया है।

बिना वैध निबंधन कोचिंग संस्थान चलाने पर होगी कार्रवाई

मधुबनी शहरी क्षेत्र अंतर्गत कोचिंग संस्थानों के कार्यकलाप की जांच हेतु दो जांच दल का गठन किया गया है। जिसमें जांच दल संख्या-01 में सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, बुद्धप्रकाश,भूमि सुधार उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, सत्येन्द्र कुमार यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, रहिका को नामित किया गया है।
जांच दल संख्या-2 में डाॅ० राजेश्वर प्रसाद, वरीय उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, आशुतोष कुमार आनंद चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को नामित किया गया है।
वही बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में जांच हेतु मुकेश रंजन, अनुमंड पदाधिकारी,बेनीपट्टी, किशोर कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी, ब्रजकिशोर मिश्र,कार्यपालक दंडाधिकारी को नामित किया गया है।
जयनगर अनुमंडल में शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, अवधेश आनंद, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जयनगर, अनिल कुमार साह, कार्यपालक दंडाधिकारी, बेनीपट्टी को नामित किया गया है।
झंझारपुर अनुमंडल में अंशुल अग्रवाल, भा०प्र०से०, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, जयालक्ष्मी शिवम, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, झंझारपुर, मधु मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी,झंझारपुर को नामित किया गया है।
फुलपरास अनुमंडल में गणेश प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, महेश्वर प्रसाद सिंह, भूमि सुधार उप-समाहत्र्ता, फुलपरास, अनिल कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी, फुलपरास को जांच हेतु नामित किया गया है।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के द्वारा दिए गए निदेष के आलोक में अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत बिना वैध निबंधन प्राप्त किये बगैर कोचिंग संस्थान चलाये जाने वालो के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई का अनुपालन प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को निदेश दिया गया है, कि जिन कोचिंग संस्थानों द्वारा निबंधन हेतु आवेदन कार्यालय में समर्पित किया गया है, उनके संस्थान का संबंधित जांच दल द्वारा जांचोपरांत प्रतिवेदन समर्पित करने के उपरांत ही निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे।

जयनगर में युवाओं ने 13वें सप्ताह भी किया पौधरोपण

जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर में सुबह स्वास्थ्य के ख्याल से टहलने वाले युवाओं ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है जो काबिले तारीफ है। ऐसे युवकों ने मिलकर एक मॉर्निंग वॉक ग्रुप बनाया। फिर इन युवाओं ने कुछ अच्छा करने की ठानी। ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर प्रकृति की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया।
इन युवाओं ने तेरहवें सप्ताह से इस पुनीत कार्य को करते आ रहे हैं।
इसी कड़ी में जयनगर के दुर्गामंदिर आईबी के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने मॉर्निंग वॉक के दौरान तेरहवें सप्ताह में भी पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया।
पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जा रहा है, और इस कार्य को निरन्तर जारी रखा जायेगा।
इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को पौधरोपण करना चाहिए। प्रकृति के प्रति प्यार रखें सद्भावना रखें तो हमारी मदद करेगी, क्योंकि आंतरिक प्रकृति बाहरी प्रकृति को प्रभावित करती हैं। वृक्ष सम्पदा पर समस्त मानव-जाति का अस्तित्व टिका हुआ है।
इस अवसर पर पप्पू कुमार पूर्वे, सुधांशु वर्मा, पप्पू कुमार राय, प्रशांत कुमार झा, नवल किशोर कुमार, अर्जुन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

फिट मधुबनी के तहत दौड़े डीएम, लोगों को किया जागरूक

मधुबनी : फिट मधुबनी कार्यक्रम के तहत आज सुबह मधुबनी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने 13 नंबर रेलवे गुमटी से फिट मधुबनी के बैनर तले पोषण अभियान, जलजीवन हरियाली का उद्घाटन किया गया।
साथ में दौड़ लगाकर लोगों को जागरूक किए हैं, कि स्वस्थ रहने के लिए, फिट रहने के लिए यह कार्य सभी मनुष्य को करना होगा साथ में आर्मी सैनिक कई तरह के प्रतियोगी भी इस फिट मधुबनी और रन फॉर द मधुबनी में के दौर में शामिल हुए। इस मौके सैकड़ों की संख्या में आमलोग जिलाधिकारी के साथ मे दौड़े।

जितिया पर कमला नदी के तट पर लगा मेला

मधुबनी : जयनगर स्थित पावन नदी कमला के किनारे जितिया पर्व के अवसर पर लगे मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जितिया पर्व के अवसर पर यहां हजारों की संख्या में महिलाएं पूजा के उद्देश्य से कमला नदी स्थित पर्णकुटी मंदिर पहुंची।
इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय पप्पू पूर्वे ने बताया कि यह पर्व बड़ा महातम वाला पर्व है। इसमें महिलाएं लगातार तीन दिन तक भूखी रह कर अपने बच्चों के लिए यह व्रत रखती हैं। इस अवसर पर यहां हर साल भीड़ जुटती है और मेला भी लगाया जाता है।

करंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत, महिला बची

मधुबनी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एराजी जगत गांव में करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयीं। जानकारी के अनुसार श्रीदेव पंडित का मवेशी भरारी चौक से उच्चैठ जानेवाली मुख्य सड़क के जगत गांव में सड़क के किनारे खेत में चरने गया था, जहां बिजली विभाग के लापरवाही के कारण पहले से ही बिजली का नंगा ताड़ पड़ा हुआ था, जिसमें मवेशी झुलस गया। साथ ही उसको बचाने गये मवेशीपालक की पत्नी असिया देवी को भी करंट ने जोरों का झटका दिया, गनीमत रही की वह सकुशल बच गयीं। जबकि मवेशी ने वहीं दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पशु विभाग, सीओ तथा बिजली विभाग को दिया गया। मवेशीपालक श्री पंडित ने बताया कि 15-20 हजार का क्षति हुआ है।
इधर सूचना पर पहुंचे पशुपालन विभाग के लोगों ने घटना का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार किसी निजी घर में बिजली कनेक्शन दिया गया था, और लापरवाही के कारण ताड़ काफी निचे आकर खेत में सट गया, जहां शनिवार को यह घटना हुई। इसी प्रकार एराजी जगत गांव में कई स्थानों पर बिजली विभाग के लापरवाही से यत्र तत्र बिजली ताड़ पड़ा हुआ है। फिलहाल बिजली विभाग के पदाधिकारी ने सूचना पर त्वरित पहुंचकर दुरुस्त कर दिया है।

सुमित राउत