Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

22 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा समाहरणालय परिसर से 10 मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रचार रथ का परिचालन किया गया है। आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 के मद्देनजर मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता/प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान अपर समाहर्ता एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी , सुश्री नलिनी मौजूद थी।

उल्लेखनीय है कि यह जागरूकता रथ जिला के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। विशेषकर उन क्षेत्रों में जंहा विगत लोक सभा एवं विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है।

मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला के सभी आर०ओ० एवं ए०आर०ओ० को इस संबंध में रोस्टर तैयार कर अगले 15 दिनों तक प्रचार रथ का परिचालन उन क्षेत्रों में कराने का निर्देश दिया है।

किशोरियों की पक्की सहेली हर हफ्ते आयरन की एक नीली गोली

मधुबनी : किशोरावस्था स्वस्थ जीवन की बुनियाद होती है। इस दौरान बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास से स्वस्थ जीवन की आधारशिला तैयार होती है। साथ ही किशोरियों में खून की कमी भविष्य में सुरक्षित मातृत्व के लिए ख़तरनाक साबित हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए पोषण माह के दौरान 10 से 19 वर्ष तक के किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली दी जा रही है। कोरोना संकट काल में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिया गया है। ऐसे में आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर किशोरियों के बीच आयरन गोली का वितरण कर रही हैं।

कुपोषण दर में प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य:

डीपीओ डॉ रश्मि वर्मा ने बताया पोषण अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से निर्धारित सीमा के अंदर बच्चों में अल्प वजन, बौनापन एवं दुबलापन की दर में कमी लाई जानी है। योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के कुपोषण दर में प्रतिवर्ष दो फीसद एवं किशोरी व महिलाओं के एनीमिया दर में प्रतिवर्ष तीन फीसद की कमी लाने की दिशा में संयुक्त प्रयास किया जा रहा है।

साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड अनूपुरण कार्यक्रम:

साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड अनूपुरण(विफ़्स) कार्यक्रम के तहत विद्यालय जाने वाले तथा विद्यालय नहीं जाने वाले किशोरियों को आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आयरन की गोली उपलब्ध करायी जा रही है। 10 से 19 वर्ष अथवा कक्षा 6 से 12वीं तक विद्यालय नहीं जाने वाली किशोरियों को पूर्व की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर आई स्ट्रीप्स आईएफए ब्लू गोली (15) उपलब्ध करा रहीं है तथा खाने की विधि को विस्तार से बता रही हैं।

एनिमिया है एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या:

आइसीडीएस की डीपीओ डॉ रश्मि वर्मा ने बताया एनिमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो स्वास्थ्य व तंदुरुस्ती के साथ-साथ पढ़ने एवं काम करने की क्षमता को भी विपरीत रूप से प्रभावित करती है. इसी को लेकर किशोरियों की बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कदम उठाया गया है. माध्यमिक विद्यालयों में किशोरियों को दवा खिलायी जाती है. वहीं, विद्यालय नहीं जाने वाली किशोरियों आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से दवा दी जाती है. प्रत्येक बुधवार को प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिका एवं स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों को आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से खिलाया जाता है. लेकिन फिलहाल स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद है। इस वजह से घर-घर जाकर आयरन की गोली का वितरण किया जा रहा है।

लक्षित समूह:

• स्कूल जानेवाले सभी किशोरी जो की छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के बीच हों.
• सभी बच्चे जो 10 वर्ष से 19 वर्ष की आयु के बीच हों.
• ऐसी किशोरी जो की स्कूल नहीं जाती हो.

आयरन की कमी गंभीर समस्याओं का संकेत:

• शरीर में आयरन की कमी से कई गंभीर समयाएँ उत्पन्न होती है।
• आयरन की कमी से किशोरों में स्मरण शक्ति, पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन एवं सक्रियता में कमी आ जाती है
• सम्पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास में बाधा
• रोग प्रतिरोध क्षमता में कमी के कारण संक्रमण फैलने का अधिक ख़तरा
• मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में बढ़ोतरी
• प्रसव के दौरान स्वास्थ्य जटिलताओं में वृद्धि

एचएम व बीईओ के मिलीभगत से लाखों रुपया का हुआ घोटाला : भूषण सिंह

मधुबनी : भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने स्कूलों में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है, उन्होंने कंपोजिट स्कूल ग्रांट योजना वर्ष 2019-2020 में जयनगर के सभी स्कूलों में एचएम व बीईओ के मिलीभगत से लाखों रुपए के घोटाले होने का आरोप लगाया है।

भाकपा माले ने घोटाला का पर्दाफाश करने व प्रशासनिक स्तर से कठोर कार्रवाई के लिए आरटीआई के तहत प्रोग्राम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

जयनगर प्रखंड के अंतर्गत कूल 104 प्राथमिक व उत्क्रमित तथा मध्य विद्यालय में कंपोजिट स्कूल ग्रांट योजना के तहत कुछ विद्यालय छोड़कर सभी विद्यालयों में ₹75000 से लेकर 1 लाख रुपैया तक की राशि विद्यालय में दरी, ब्रेंच व अन्य सामग्री खरीदारी करने व विद्यालय की मरम्मत करने तथा खेल कूद प्रतियोगिता करवाने तथा अन्य कार्यों हेतु वर्ष 2019- 2020 में राशि आवंटन किया गया था, लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयनगर तथा सभी प्रधानाध्यापकों के मिलीभगत से लाखों की कागज पर ही घोटाला करने का काम किये है। इस की घोटाला मधुबनी जिला के सभी प्रखण्डों है।

ज्ञात हो कि अपने स्तर से दर्जनों विद्यालययों से संपर्क करने व जांच कराने पर पता चला कि जयनगर प्रखंड के अधिकतम विद्यालय कागज पर ही बहुत बड़ी घोटाला की अंजाम देते आ रहे हैं।

उक्त बातों की जानकारी विभागीय कनिय अभियंता मिथिलेश कुमार से मोबाइल न०- 8544411583 पर संपर्क करने पर, उन्होंने बताया कि कुछ छोड़कर सभी विद्यालयों का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा हुआ है।

इस योजनाएं के पर्दाफाश करने के लिए प्रोग्राम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मधुबनी से सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांग किया गया है, ताकि आम लोगों के बीच इसकी जानकारी देते हुए प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई किया जा सके।

सादे समरोह में मनाई गई भोला पासवान शास्त्री की 106वां जयंती

मधुबनी : जिले के खाजेडीह के बालिका हाई स्कूल के सभागार कक्ष में दिवंगत आत्मा स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी का 106वी जयंती समारोह मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता युवा राजद छात्र नेता ओम प्रकाश पासवान ने किया।

इस समारोह के संबोधन करते हुये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति परिसंघ के जिलाध्यक्ष बलराम पासवानने कहा कि स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी ने गरीबी जीवन व्यतित करते हुए निष्पक्षता के साथ बिहार के लम्बी अवधि तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे, साथ ही शोषित पीड़ित दलितों का मसीह बने।

इस कार्यक्रम में शिक्षक संघ के सुनील पासवान, विणा कुमारी, चन्द्रदेव पासवान, सुबोध पासवान, जिला मीडिया प्रभारी, महेश पासवान, रामदेव यादव, महानंद प्रसाद, सीताराम ठाकुर इत्यादि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किये।

पलूरल्स पार्टी के पार्टी ऑफिस का हुआ उदघाटन

मधुबनी : जिला के बाबूबरही बिधानसभा छेत्र संख्या-34 के खाजेडिह चौक पर रमन चौधरी की अध्यक्षता में संदीप मिश्रा व श्रवण आर्य के द्वारा प्लुरलस पार्टी ऑफिस का उद्धघाटन किया गया।

वही मौके पर मौजूद इंजिनियर श्रवण आर्य ने कहा की हमारे बिहार मे बिकास की जरूरत है। हमारे युवा बेरोजगार होने के कारण बिहार से पलायन कर रहे है। यदि हमारे पलूरल्स पार्टी की सरकार बनती है, तो अपने बिहार मे ही रोजगार लाएंगे। इस मौके पर बाबूबरही बिधानसभा के पलूरल्स पार्टी के सैकड़ों युवा मौजूद थे।

एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ और आशा संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड विस्फी इकाई के बैनर तले अस्पताल में हो रहे मनमानी लापरवाही एवं विभिन्न मांगों को लेकर एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन की गई।

इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने की। इस मौके पर कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर कई बार आग्रह की गई, लेकिन ऐसा नहीं किया गया चिकित्सकों के द्वारा एएनएम एव आशा के साथ असंवैधानिक व्यवहार किया जा रहा हैं।

वही प्रखंड मंत्री विनोद कुमार झा ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं उनके चिकित्सक अपनी ड्यूटी तो नहीं करती उल्टे ही एएनएम एवं आशा पर विभिन्न आरोप लगा देते हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत जब खराब हो जाती है, और बिना इलाज के काल के गाल में समा जाता है। कई घटना अस्पताल में भी हो चुकी है, और प्रभारी के द्वारा एएनएम एवं आशा पर आरोप जड़ दिया जाता है। रात मे जब उन्हें मरीज को देखने के लिए विश्राम गृह में उठाने जाती है, तो उनके साथ चिकित्सकों के द्वारा और असंवैधानिक भाषा में गाली के साथ डांट फटकार कर अपमानित किया जाता है।

वहीं आशा के प्रोत्साहन राशि अब तक नहीं मिलने और सरकार एवं सिविल सर्जन के आदेश के बावजूद नियमानुसार एवं पारदर्शी नहीं होने के कारण आशा के प्रोत्साहन राशि में लाखों लाख में गवन देखा जा रहा है।

वहीं रेनू देवी ने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारियों के लापरवाही से यहां मरीजों को ठीक से देखभाल नहीं की जाती है, साथ ही एएनएम आशा के साथ व्यवहार तो हद पार कर दी है, जिसे हम महिला कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करने को तैयार हैं।

उक्त सभा को कामिनी देवी, मंजू देवी, नगीना देवी, विभा देवी, सुनीता देवी, कविता कुमारी, सुमन कुमारी, संगीता कुमारी, सुमन कुमारी, निधि कुमारी, प्रीति कुमारी, आशा देवी, आशा संगठन की कविता कुमारी ने भी उक्त सभा को संबोधित किया।

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के मद्देनजर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुरू

मधुबनी : आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव-2020 के मद्देनजर चुनाव कर्मियो को जिला स्तरीय प्रशिक्षण देने का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है।

इस क्रम में जिला के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रो के आर०ओ० एवं ए०आर०ओ० द्वारा चयनित 232 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरो को जिला निर्वाचन की इकाई वेयर हाउस, मधुबनी के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। कोविड-19 के संक्रमण प्रभाव के कारण सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने हेतु इनका प्रशिक्षण दो शिफ्टो में क्रमशः सुबह 10 बजे से 01 बजे तक एवं अपराहन 03 बजे से 06 बजे तक निर्धारित कार्यक्रम के तहत किया गया।

छह सूत्री मांगों को ले भाकपा माले का आमरण अनशन

मधुबनी : अपनी छह सूत्री मांगों को ले भाकपा-माले, मधुबनी जिला कमिटी सदस्य सह रहिका प्रखंड माले सचिव अनिल कुमार सिंह कुमार सिंह द्धारा जिला समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन की शुरुआत किया गया।

उनकी प्रमुख मांग निम्न है :-

1). बेनीपट्टी थाना कांड संख्या-117/20 एवं 181/20 के प्रर्यवेक्षण में हुये भूल का सुधार कराने के लिए अपने स्तर से जांच कराया जाय।
2). बेनीपट्टी थाना कांड संख्या-133/20 में भूमि बिबाद के कारण दलितों को फंसाया गया है, उसे भी अपने स्तर से जांच कराया जाय।

3). राजनगर थाना कांड संख्या-201/17 के प्रर्यवेक्षण में हुये भूल का सुधार हेतु श्रीमान द्धारा दिनांक 15 फरबरी,2020 को ही आदेश दिया गया था। उक्त आदेश का अनुपालन कराया जाय।

4). दारु-शराब माफिया द्धारा तील का तार बनाकर राजनगर थाना कांड संख्या-204/20 दर्ज कराया गया है।उसे अपने स्तर से जांच कराया जाय।

5). राजनगर थाना कांड संख्या-197/20 में बिमारी से मृत ब्यक्ति के नाम पर हत्या का मुकदमा है। इसमें महादलितों को फंसाकर जेल भेजवाया जा रहा है, उसे अपने स्तर से जांच कराया जाय।

6). राजनगर थाना प्रभारी द्धारा पिड़ीत माले कार्यकर्ताओं का मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी किया जाता है। अधिकांश मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, इसकी जांच कराया जाय।

उक्त मांगों के लेकर माले नेता अनिल कुमार सिंह द्धारा शुरू किए गए आमरण अनशन स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि बेनीपट्टी व राजनगर थाना भारी मनमानी व धांधली पर उतरी हुई है। कोरोना और लाकडाउन के आड़ में नीतीश सरकार की पुलिस पूरे बिहार में जनता को दमन कर रही है। शिक्षा व रोजगार को मोदी सरकार ने चौपट कर दिया है। यही कारण है कि पूरे देश में करोड़ों बेरोजगार आंदोलन पर उतारू होतें जा रहें है। सामंती भूमाफिया ताकतों को सरकार संरक्षण देकर गरीबों को उजाड़ने और दबाने में लगी हुई है एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता नीतीश मोदी सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगी।

उत्तीम पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को किसान महासभा के जिला सचिव प्रेम कुमार झा, बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित, खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम, माले नेता दानी लाल यादव, बिशंम्भर कामत, राम बिनय पासवान, चंदेश्वर पासवान, राजेंद्र यादव,महाकांत यादव, मनीष मिश्रा, कामेश्वर राम, बिबेकी सदाय, उपेन्द्र सदाय, मुरारी मिश्रा, दीपक पासवान, बीरबल दास, महाकांत झा, सुरज राम, सोनधारी राम, राम बाबू साह, हरि लाल यादव, गुणेश्वर यादव, रामबृक्ष पासवान, कृपा नंद झा, भोगी सदाय, शंकर सदाय, पलटू खतबे सहित सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

सुमित राउत