छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी
नवादा : जिले के नारदीगंज पखड में नीर निर्मल परियोजना के अंतगर्त ग्राम सड़क अभियान के तहत शुक्रवार को कहुआरा पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुशीयाल बिगहा में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर बुन्द बुन्द पानी बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली और उसके बाद पूरे गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को पानी की महता के प्रति जागरूक किया। इसके बाद विद्यालय में चित्राकंण व निबंध प्रतियोगिता हुई। यह कार्यक्रम नीर निर्मल योजना के सामुदायिक समन्वयक दीपक कुमार के नेतृत्व में किया गया।
यह कार्यक्रम विश्व बैंक के सौजन्य से चलाये जा रहे हैं। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रभारी अविनाश कुमार व सामुदायिक समन्वयक दीपक कुमार ने पुरस्कार देकर मनोबल बढाया।
चित्राकंण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में विकाश कुमार, द्वितीय स्थान में काजल कुमार व तृतीय स्थान में करिश्मा कुमारी वही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में श्रवण भाकर, द्वितीय स्थान में काजल कुमारी व तृतीय स्थान में श्रुति कुमारी ने प्राप्त किया। छात्र व छात्राएं पुरस्कार पाकर गदगद हो गये।
चार चरणों में होगा 183 पैक्सो का चुनाव
नवादा : डीआरडीए सभागार में डीएम कौल कुमार की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव 2019 शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराया जायेगा। जिले में चार चरणों में पैक्स चुनाव सम्पन्न किया जाना है।
प्रथम चरण दिनांक 09 दिसंबर, 2019 को अकबरपुर, गोविन्दपुर, रजौली प्रखंडों निर्वाचन सम्पन्न कराये जायेंगे जिसकी मतगणना 10 दिसंबर, 2019 को की जायेगी। द्वितीय चरण 11 दिसंबर, 2019 को हिसुआ, सिरदला, मेसकौर, नरहट में निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा तथा 12 दिसंबर, 2019 को मतगणना की जायेगी। तीसरे चरण में दिनांक 13 दिसंबर, 2019 को कौआकोल, रोह, नारदीगंज, नवादा सदर प्रखंड में निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा तथा 14 दिसंबर, 2019 को मतगणना का कार्य किया जायेगा। चतुर्थ चरण में 15 दिसंबर, 2019 को वारिसलीगंज, पकरीबरावां, काीचक प्रखंडों में निर्वाचन सम्पन्न होगा तथा 16 दिसंबर, 2019 को मतगणना कार्य किया जायेगा।
जिले में निर्वाचन देय पैक्सों की कुल संख्या 183, मतदाताओं की कुल संख्या 274759, मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 476, भवनों की कुल संख्या 208 होगी।
आयुक्त मगध प्रमंडल, गया के आदेशानुसार पैक्स निर्वाचन 2019 के मद्देनजर रजौली, मेसकौर, गोविन्दपुर, कौआकोल प्रखंडों में मतदान की अवधि 07:00 बजे पूर्वा0 से 02:00 बजे अप0 तक निर्धारित की गयी है। अन्य सभी प्रखंडों में मतदान की तिथि 07:00 बजे पूर्वा0 से 03:00 बजे अप0 तक निर्धारित की गयी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्दे देते हुए कहा कि निर्मित बूथ लिस्ट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया में सतर्कता बरतेंगे। उन्होंने सभी संबंधित पदाघिकारी को निर्देश दिया कि आवयकतानुसार मतपेटिका उपलब्ध कराने, उसका तैलीकरण, मरम्मति, थैला, डिस्पैच सेंटर, सिम्बल एलौटमेंट, मतदान कर्मी का नास्ता, खाना-पानी की व्यवस्था आदि कार्यों को ससमय पूरा करें। पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने सभी पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में शस्त्रों का सत्यापन, सीसीए का प्रस्ताव, बाउन्ड डाउन, 105,156 की निरोधात्मक कार्रवाई करने में कोई कसर न छोड़े। संवेदनशील क्षेत्रों में पैक्स मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, नगर पालिका पदाधिकारी देवेन्द्र सुमन, डीसीओ साहनबाज, डीपीआरओ गुप्तेशवर कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बोर मशीन में मारी टक्कर
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 70 पर रजौली-गया स्थित रजौन्ध मोड़ के समीप सड़क किनारे लगी बीएसएनएल का बोर मशीन क़ो एक अनियंत्रित ट्रक में टक्कर मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार जब ट्रक ने सड़क किनारे लगी बोर मशीन में टक्कर मारी तो ट्रक का दो पहिया ब्लास्ट कर गया। टायर फटने से हुईं आवाज से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लोगों में बम फटने के भय से अफरातफरी मच गया। सूचना के बाद सिरदला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया।
पुलिस मौके पर से ट्रक क़ो जब्त किया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएसएनएल के अधिकारी के बयान पर ट्रक मालिक के विरुद्ध अलग से एक मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दुर्घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।
नल-जल योजना में अनुरक्षक नियुक्ति का आदेश
नवादा : समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। हर घर नल जल योजना अन्तर्गत हाउस कनेक्शन की आईएमएस इन्ट्री पर उन्होंने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि इन्ट्री बहुत मंद गति से चल रही है। इसमें शीघ्र ही प्रगति लायें। उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देात करते हुए कहा कि नल जल योजना की देखभाल करने के लिए अनुरक्षक की नियुक्ति की जानी है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से वहां के स्थानीय लोगों को ही अनुरक्षक का काम सौंपा जाना है। अनुरक्षक का कार्य वार्ड में पानी की सप्लाई, बाधित होने पर सूचना देना, मोटर चलाना, मोटर बंद करना आदि कार्यां को निरंतर देखते रहेंगे। इसके लिए वार्ड स्तर पर अनुरक्षक की नियुक्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से करने को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि नल जल योजना से संबंधित उपभोक्ता से शुल्क की वसूली भी समय पर करते रहें। पीएचईडी विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बांकी बचे नल जल योजना को धरातल पर उतारने के लिए एनओसी तुरंत मुहैया करायें साथ ही बिवादित स्थल न हो, इसका भी खास ख्याल रखा जाय। उन्होंने नल जल योजना में प्रगति लाने के उद्देश्य से वार्ड स्तर पर कार्य की स्थिति कारण बताते हुए रिपोर्ट करने को कहा।
उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर पर नली गली के कार्य को भी पूर्ण करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। बैठक में पंचायती सरकार भवन निर्माण की स्थिति को भी जाना।
प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री आवास योजना को सफल बनाने के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने बृद्धजन योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं को भी सुचारू रूप से चलाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। पेंन के लाभ से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे। शौचालय निर्माण योजना को भी पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचन संबंधी कार्यां को ससमय पूरा करने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सहायक समाहर्त्ता श्रीमती साहिला, अपर समाहर्त्ता ओम प्रका, डीपीआरओ गुप्तेवर कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकरी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
बेरोजगारी, मंहगाई व गिरती अर्थव्यवस्था के विरोध में कांग्रेस का एकदिवसीय धरना
नवादा : देश में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई औऱ गिरती अर्थव्यवस्था के विरोध में शुक्रवार क़ो कांग्रेस का एकदिवसीय जन वेदना धरना नवादा के समाहरणालय के समक्ष रैन बसेरा परिसर में दिया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व नवादा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आभा देवी कर रही थी। जिला कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार भ्रमण करते हुए समाहरणालय समक्ष पहुंचे।
इस दरम्यान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सरकार क़ो कोसते हुए पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने देश के पीएम हाय-हाय, बढ़ती मंहगाई क़ो रोको, बेरोजगारों क़ो रोजगार दो, पीएम मोदी देश की जनता क़ो ठगना बंद करो आदि नारे लगाए गए। धरनार्थियों क़ो संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आभा देवी ने कहा देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, मंहगाई बढ़ते जा रही है, फैक्ट्रियां बेची जा रही है, अर्थ व्यवस्था गिरता जा रहा है, किसान आत्महत्या पर मजबूर हो रहे हैं, भाजपा अब सिर्फ कांग्रेस के समय के कार्यों क़ो फीता कटकर उद्घाटन करने में मस्त है।
मोदी औऱ भाजपा का एजेंडा मंदिर औऱ पाकिस्तान तक सीमित है। लेकिन भाजपा औऱ प्रदेश में जदयू की डबल इंजन की सरकार है, जो देश में विकास के दावे कर रही हैं। इनकी झूठी बातों क़ो अब जनता समझ चूकी हैं। धरना कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में दिया जा रहा है। देश में डिग्रिधारियों की कमी नहीं है, बावजूद देश के युवा बेरोजगार है। काम की तलाश में दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जा रहे हैं। देश में मंहगाई चरम छूते जा रही है। भाजपा की सरकार में आम जनता का ख्याल रखा नहीं जा रहा है।
उन्होंने कहा देश के पीएम मोदी पूँजीपतियों की सरकार है जिसे आप लोगों से मतलब नहीं है ये सिर्फ कारपोरेट घराने का पीएम है। अर्थ व्यवस्था गिरता जा रहा है, मंहगाई चरम पर है, युवा वर्ग बेरोजगार है औऱ देश में विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। उन्होंने कहा यह जन वेदना धरना है जो आप लोगों की पीड़ा क़ो सरकार के समक्ष रखने के लिए दिया जा रहा है। इस दरम्यान कार्यकर्ताओं द्वारा प्याज का माला पहनाया गया।
उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंहगाई औऱ बेरोजगारी पर जमकर बरसे। कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी क़ो 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा औऱ जदयू के सरकार क़ो हटाने के संकल्प के साथ काम करने की बात कही। मौके पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जांच के दौरान चेक पोस्ट से बंगाल निर्मित शराब बरामद
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार की सुबह चितरकोली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान कोलकाता से आ रही दो यात्री बसों से जांच के दौरान पश्चिम बंगाल निर्मित शराब बरामद किया गया। इस क्रम में पांच लोगों को गिरफतार किया गया है।
उत्पाद विभाग के एस आई श्याम टुड्डू ने बताया कि जांच के क्रम में दो अलग-अलग यात्री बसों से 5 लोगों के एयर बैग से बंगाल निर्मित 180 एमएल का टेट्रा शराब का डेढ़ सौ बोतल बरामद किया गया। वहीं रॉयल स्टैग का 750 एमएल का 5 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
उत्पाद एसआई ने बताया कि शराब बरामद करने के बाद चारों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए लोगों में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गीता वाटिका शाहपुर के वीरेंद्र चौधरी, कोलकाता के सियालदह के सूरज चौधरी, नालंदा जिले के परबलपुर के धर्मेंद्र चौधरी, नवादा जिले के नरहट थाना के रामपुर गांव के श्रवण पांडेय व एक पियक्कड़ मुजफ्फरपुर जिले के कोढनी थाने के बलैर गांव निवासी मुस्ताक अंसारी शामिल है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए सभी लोगों को जेल भेज दिया गया।
एटीम काट चोरी का असफल प्रयास
नवादा : नगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताज़ा मामला नगर के गढ़ पर मुहल्ले का है। चोरों ने एकसीस बैक का एटीएम काटकर चोरी का असफल प्रयास किया। हालांकि चोरी करने में चोर सफल नहीं हो सका। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। यह हाल तब है जब पुलिस दिन रात गश्त का दावा करते नहीं थकती।
हथियार के बल पर नक़ाबपोश अपराधियों ने युवक से की छिनतई
नवादा : नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस अपराधियों के सामने घुटना टेक चुकी है। ताज़ा मामला न्यू खुरी नदी पुल के पास है जहां अहले सुबह नकाबपोश युवकों छिनत की घटना को अंजाम दिया।
युवक नगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी संतोष कुमार के पुत्र अखिलेश कुमार को हथियार के बल पर कलाली रोड स्तिथ नए पुल के पास अहले सुबह तीन की संख्या में रहे नक़ाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके पास रहे पर्स, एटीएम सहित मोबाइल फोन छीन लिया।
पीड़ित युवक रांची से पॉलीटेकनिक की परीक्षा देकर अपने घर नवादा रामनगर की ओर पैदल वापस लौट रहा था। घटनाए की सूचना नगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूध चोरी करते युवक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद
नवादा : कहते हैं कोई हीरा का चोर तो कोई खीरा का चोर होता है। कुछ इसी प्रकार की कहानी नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिली है जहां सुधा दूध की चोरी करते चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुआ है।
बताया जाता है कि अनुज कुमार नामक व्यक्ति की दुकान से प्रतिदिन युवक के द्वारा 10 से 15 लीटर दूध की चोरी की जा रही थी। जब सीसीटीवी कैमरा आज चेक किया गया तो युवक की तस्वीर सामने आई है। सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई है लेकिन पुलिस मामले का खुलासा कर भी पाएंगी इसमें संदेह है।
पुलिस की छापेमारी में अबैध शराब निर्माण का भंडाफोड़, गिरफ़्तार
नवादा : नगर थाना पुलिस ने अहले सुबह नेहालुचक में छापामारी कर अबैध शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया है। इस क्रम में कारोबारी को गिरफतार किया है। इस बावत नगर थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि पुलिस को फटूस चौधरी के घर अबैध महुआ शराब निर्माण की सूचना मिलते ही त्वंरित कारवाई के तहत छापामारी की। पुलिस को आते देख कारोबारी ने फुलाये जा रहे महुआ को नाली में बहा दिया। छापेमारी में 2 बोरी में रखी कच्चा जावा – महुआ व शराब बनाने वाली उपकरण बरामद किया गया है।
मौक़े से फ़ंटूश चौधरी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।
टूट गए सारे रिकॉर्ड, चोरी व एटीएम की धोखाधड़ी ने बढ़ाया ग्राफ
नवादा : जिले में शराब बंदी के बाद आपराधिक ग्राफ में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन नवादा नगर थाने में दर्ज होने वाले मामलों की संख्या में कमी आने के बजाय यह बढ़ गई है। इनमें से कई ऐसी बड़ी आपराधिक घटनाएं भी शामिल हैं जिसमें लाखों रुपए की लूट हुई लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
शहर में सबसे ज्यादा छिनतई की घटनाएं हुई है। पब्लिक सहम गई है। किस चौराहे या गली में जमा पूंजी छीन जाए कहना मुश्किल है। कुछ घटनाओं में पुलिस को सफलता मिली है। फिलहाल शहर में बढ़ते अपराध के ग्राफ को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनी है। एफआईआर का रेशियो इस कदर बढ़ा कि नवादा नगर थाने के भीतर आपराधिक मामले के सारे रिकॉर्ड टूट गए। जनवरी माह से अक्टूबर तक 1300 मामले दर्ज हुए हैं। बताया जा रहा है कि नगर थाने में 10 माह के भीतर इतनी तादाद में मुकदमा विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।
पिछले साल एक नवंबर तक 850 मामले दर्ज हुए थे लेकिन इस बार एक नवंबर तक 1285 मामले दर्ज हो गए। फिलहाल 20 नवंबर तक इस साल 1350 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। इन मामलों में सबसे ज्यादा मामले शराब से जुड़े तथा साइबर अपराध के हैं। इसके बाद बाइक चोरी के भी काफी ज्यादा मामले सामने आए हैं।
नवादा नगर थाना :
20 नवंबर 2019 तक – 1360 एफआईआर
20 नवंबर 2018 तक – 850 एफआईआर
20 नवंबर 2017 तक – 800 एफआईआर
कई बड़े मामलों का नहीं हुआ उद्भेदन :
इनमें कुछ बेहद संगीन मामले भी है जिनका अबतक उद्भेदन नहीं किया गया। इनमें शहर के गोंदापुर में 4 लाख रुपए की छिनतई, शहीद भगत सिंह चाैक के पास से 2 लाख रुपए झपटने, हॉस्पिटल रोड से 2 लाख रुपए छीनने आदि के मामले शामिल हैं। इन कांडों में लोगों का लाखों रुपए छीन लिए गए लेकिन मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। हालांकि एक राहत भरी खबर है यह है कि शहर में हत्या और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में कमी आई है।
एसपी से शिकायत करने पर पीड़िता का तोड़ा हाथ
नवादा : मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने की शिकायत एसपी से करना एक शख्स को भारी पड़ गया। आरोपियों ने शहर के अनुमंडल कार्यालय के पास हमला कर पीड़ित का हाथ तोड़ दिया। हमले में घायल कादिरगंज ओपी के चिलहिया बिगहा निवासी सरयुग यादव को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया। हमले के बाद सरयुग ऐसा डरा कि वह अब पुलिस में शिकायत भी नहीं करना चाहता है।
सरयुग ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि गांव में जमीन बटवारा को लेकर झगड़ा है। हमारे हिस्से की जमीन और घर को भाई -भतीजे ने कब्जा रखा है। विरोध करने पर मारपीट कर घर से भगा दिया। इस मामले को लेकर हमने कादिरगंज थाने में शिकायत की लेकिन 6 माह बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस संबंध में स्वत्व संवाददाता ने एसएचओ से बात की
स्वत्व : शहर में लूटे और झपटे की घनाए बढ़ती जा रही है, अपराधी पकड़े क्यों नहीं जा रहे?
एसएचओ : छीन-झपट करने की ज्यादातर घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी कटिहार के कुख्यात गिरोह से हैं। वे अपना लोकेशन लगातार बदलते रहते हैं।
स्वत्व : एफआईआर के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?
एसएचओ : नगर थाने का दायरा बड़ा है। शराबबंदी आदि नियमों की सख्ती के कारण लगातार कार्रवाई हो रही है। हर मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है। इसलिए एफआईआर की संख्या बढ़ी है।
स्वत्व : केस की संख्या बढ़ने के लिए कौन जिम्मेदार है?
एसएचओ : एटीएम से धोखाधड़ी बड़ी चुनौती है। इसके अलावा बाइक चोरी और शराब से जुड़े मामले ज्यादा आ रहें है। विशेषकर इन्हीं तीनों के चलते एफआईआर ज्यादा हो रही है।
पुलिस से उठ गया विश्वास, अब कहां जाए?
सरयुग यादव ने बताया कि अब केस करने से क्या फायदा है। जब भी पुलिस के पास जाते हैं पैसा मांगा जाता है और फिर डांट-डपटकर भगा दिया जाता है। एक बार 9 हजार रूपया भी दिया फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। एसपी तक से शिकायत किया। अब कहां जाएं। या तो भाइ-भतीजा मार देगा नहीं तो खुद मर जाना पड़ेगा।