251 कन्याओं ने निकाली शोभा यात्रा, नौ दिवसीय शिव कथा आरंभ
मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के दीन दयाल उच्च विद्यालय उमगांव में आयोजित नौ दिवसीय शिव कथा के पहले दिन 251 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा के साथ भव्य शुरुआत किया गया।
कलश यात्री व सैकड़ों श्रदालुओं गाजे-बाजे के साथ जय श्री राम, जय भोले नाथ का जयकारे के साथ जमुनी नदी पहुंची जहां से जल भरकर वापस पूजा स्थल पर पहुंचे। जहां पूर्व से मौजूद आचार्य पंडितों के द्वारा कलश की विधिवत पूजा अर्चना कर नौ दिवसीय शिव कथा का शुभारंभ किया गया।
जानकारी देते हुए कमिटी के अध्यक्ष विसुन मंडल, सचिव रामबाबू यादव, कोषाध्यक्ष नवल यादव, मिश्री लाल यादव, जीवछ जा,माइजन महतो, हिरालाल यादव, रामप्रित महतो, राजलाल सहनी, सुशील बैठा ने बताया यह यह आयोजन विगत सात वर्षों से समस्त ग्रामीणों के सहयोग से होता आ रहा है।
नौ दिवसीय शिव कथा में प्रतिदिन सुबह में भगवान शिव का प्रातःकालिन पुजा होगी। दोपहर तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक दरभंगा से आए जानकी शरण व्यास जी के द्वारा शिव कथा सुनाई जाएगी।
छापेमारी में स्कूटी, बाइक से शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर नगर के किशोरी लाल चौक, भगवती मुहल्ला के गुरुद्वारा गली में विदेशी शराब की डिलीवरी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर मध निधेष नियंत्रक, कुमार धनंजय के नेतृत्च मे किशोरी लाल चौक पर छापेमारी की गई।
छापेमारी मे तीन शराब तस्कर ओम प्रकाश साह , सोनू कुमार व राजकुमार गुप्ता को दो कार्टून विदेशी शराब जिसमे 48 बोतल शराब थी गिरफ्तार किया गया। शराब तस्कर के पास से एक स्कूटी और एक मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। सभी शराब तस्कर के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है।
डीबी कॉलेज के सभी नौ पदों पर आज किया नामांकन
मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के जयनगर स्थित एकमात्र डीबी कॉलेज में आज एमएसयू समर्थित उम्मीदवारों ने छात्र संघ चुनाव 2019-20 के लिए किया नामांकन।
एमएसयू समर्थित उम्मीदवारों में अध्यक्ष ऋषि कुमार, उपाध्यक्ष- जय किशोर ठाकुर, सचिव- राम कुमार(यादव), संयुक्त सचिव- अनिल कुमार यादव, कोषाध्यक्ष- टीपू कुमार सिंह, परिसद सदस्य-
अमन कुमार झा, भवनाथ कुमार झा, प्रिंस कुमार सिंह, कौशल कुमार झा शामिल है। इस मौके पर कॉलेज के चुनाव प्रभारी विजय टुन्ना एवं मधुबनी जिलाध्यक्ष सुमित सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
शिक्षक बहाली में गड़बड़ी करनेवाले मुखिया पर होगी कार्रवाई
मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के बिस्फी पंचायत के मुखिया मनोज साह के द्वारा शिक्षक बहाली में अवैध तरीके से बिचौलियों के माध्यम से फार्म पर हस्ताक्षर करने का वीडियो वायरल वाटसप फेसबुक पर हो रही थी। वीडियो में देखा गया हैं कि बिस्फी पंचायत के मुखीया मनोज यादव के द्वारा अपने स्थानीय निवास पर ही कुछ बिचौलियों के द्वारा फार्म लिया जा रहा हैं। जो मुखिया मनोज साह के बिचौलियों द्वारा गंजी जांघिया में फार्म ले कर खुद हस्ताक्षर कर दे रहें हैं।
मुखिया एवं बिचैलियों द्वारा मीडिया कर्मी के ऊपर कुछ गलत टीका टिप्णी भी कर रहें हैं। और फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर अपने आप को दवा कर रहें थे, की हम बिल्कुल पारदर्शी तरीको से बिचौलियों द्वारा फ्रॉम ले कर हस्ताक्षर करवा रहें हैं।
इस मामले को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने भी संज्ञान में लेकर कहा कि यह बिल्कुल गलत तरीको से मुखिया मनोज साह द्वारा फ्रॉम लिया जा रहा था। मुखिया मनोज साह को ऑफिस में बुला कर जोरदार फटकार लगाया गया हैं, एवं लिखित आवेदन आने पर कार्रवाई भी की जायेगी।
वहीं इस मुद्दों पर बीईओ बिमला कुमारी ने भी बताई की मुखिया मनोज साह द्वारा बिचौलियों को रख कर सारा-सारी गलत तरीको से कार्य किया गया हैं। कार्रवाई होना तय हैं। एवं इस तरह के मामलों से लोगों में भी काफी आक्रोश हैं।
आरके कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए किया नामांकन
मधुबनी : छात्र संघ चुनाव में आरके कॉलेज, मधुबनी में छात्र संघर्ष समिति समर्थित उम्मीदवार का नॉमिनेशन किया गया। छात्र संघर्ष समिति के हजारों समर्थकों के साथ आरके कॉलेज, मधुबनी में छात्र संघर्ष समिति के सभी 19 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर राहुल राज, उपाध्यक्ष पद पर उमर फारूक, सचिव पद पर पदमाकांत यादव, संयुक्त सचिव पद पर पूजा कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर दयानंद साह एवं काउंसिल मेंबर पद पर प्रिंसी कुमारी झा, सतीश कुमार, सौरभ सुमन सिंह, मोहम्मद इमरान अंसारी, बादशाह खान, अविनाश कुमार, धनंजय कुमार मिश्रा, मोहम्मद काफील, मोहम्मद वसीम अकरम, राजीव साफी, दीपक कुमार यादव ,बजरंगी कुमार, रजनीश कुमार राय ,मोहम्मद मोज्जमिल ने नॉमिनेशन किया।
नॉमिनेशन के बाद नॉमिनेशन में आए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि आरके कॉलेज, मधुबनी में बिगत दो बार के छात्र संघ चुनाव में लगातार सभी पदों पर छात्र संघर्ष समिति समर्थित उम्मीदवार एतिहासिक वोट के अंतर विजय होते आ रहे है। उन्हौने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी 1 दिसंबर 2019 को निर्धारित छात्र संघ चुनाव में सीएसएस समर्थित सभी उम्मीदवारों को ऐतिहासिक वोटों से जिताने का अपील किए।
नॉमिनेशन कार्यकर्म में मुख्य रूप से सुरेश सिंह, बादल गुप्ता, संजय पासवान, ब्रह्मदेव यादव, बिपिन कुमार यादव, पप्पू यादव, बैजू यादव,अनिल मिर्जा,चंदन कुमार, विजय कुमार, सुदर्शन कुमार, मुलायम सिंह, विकास कुमार, सोनू सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष मिंटू कुमार यादव, सचिव सुनील कुमार पासवान, संयुक्त सचिव पूजा कुमारी, कोषाध्यक्ष मो. शाहनवाज, जेएन कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष किसन कुमार, मो.इकबाल, मो. नसरुद्दीन, सीताराम कामत, मुकेश कुमार साहनी, जितेंद्र यादव, संजीव कुमार कामत सहित हजारों छात्रों ने भाग लिया।
दीक्षांत समारोह में प्रेरणा कुमारी को मिला गोल्ड मेडल
मधुबनी : पिछले साल की भांति इस बार भी किशोरी लाल चौक स्थित कामर्स कोचिंग क्लास मे अव्वल ओ.पी.गुप्ता द्वारा संचालित दी इंस्टीच्यूट ऑफ कॉमर्स की प्रतिभावान छात्रा स्थानीय राऊत पट्टी निवासी प्रो.नारायण राऊत जो महिला कॉलेज में कार्यरत है और माँ सुलेखा राऊत जो गृहिणी है उनकी पुत्री ने दरभंगा मे आयोजित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे एम कॉम मे टॉपर (83 प्रतिशत अंक) रहने पर बिहार के राज्यपाल के हाथो गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र पाकर पूरे जिले का मान बढ़ाई है।
गौरतलब है की पिछले साल भी दी इंस्टीच्यूट ऑफ कॉमर्स की छात्रा स्थानीय बडी़ बाजार निवासी ब्यूटी चंद्रा ने मिथिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे गोल्ड मेडल प्राप्त की थी।
छात्रा प्रेरणा कुमारी ने मिडिया को बताया कि वह आर.के.कॉलेज मे कॉमर्स की नियमित छात्रा है और ग्रेजुयेशन से पीजी तक की पढ़ाई किशोरी लाल चौक स्थित ओ.पी गुप्ता सर के कामर्स कोचिंग दी इंस्टीच्यूट ऑफ कामर्स से पढ़ाई की है और ओ.पी, गुप्ता सर के कॉमर्स की बारीकी एवं सही मार्गदर्शन से यह उपलब्धी प्राप्त हुई है।
प्रेरणा कुमारी ने कैरियर से संबन्धित प्रश्न करने पर बताई कि वह प्रोफेसर बनना चाहती है। दी इंस्टीच्यूट ऑफ कॉमर्स कोचिंग क्लास के निदेशक ओ.पी.गुप्ता भी अपने कोचिंग क्लास की छात्रा प्रेरणा कुमारी के इस उपलब्धी पर खासे उत्साहित है। उन्होने बताया की मेरे यहाँ के बच्चे अच्छी मुकाम हासिल करते रहे उसके लिये जी-जान लगा देते है खासकर पढ़ाई मे कमजोर छात्र -छात्राओं पर विशेष ध्यान देते है, स्टुडेंट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साल मे कई समारोह भी आयोजित कर अच्छे परफॉर्मेंस करने वाले छात्र -छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये पुरस्कृत भी करते रहते है।
एमएसयू समर्थित उम्मीदवारों ने किया नामांकन
मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संध चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन आज शुक्रवार को मधुबनी में भी भरा गया। जिसमें जेऐन कॉलेज, मधुबनी में एमएसयू के समार्थिक उम्मीदवारों ने सभी पद पर अपना नामांकन करवाया। इसमें अध्यक्ष अभय कुमार झा, उपाध्यक्ष बिभूति कुमार झा,सचिव नितीश कुमार झा, संयुक्त सचिव सूरज कुमार साफी, कोषाध्यक्ष सावन कुमार मिश्रा, कॉउन्सिल_मैम्बर में पुष्पक कुमार झा, अजय कुमार झा, पवन राम, रूपेश कुमार मिश्रा, हिमांशु झा एवं मुकुंद माधव ने अपना नामांकन किया।
जदयू कार्यकर्ताओं की हुई अहम बैठक
मधुबनी : बिस्फी प्रखंड परिसर में जेडीयू के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने किया। इस बैठक में मिडियाकर्मी को संबोधित करते हुए बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता पंचायत अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार विमर्श किया गया।
वहीं विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर एक मांग पत्र प्रदेश अध्यक्ष को सौंपने का निर्णय लिया गया। वही पंचायत के मतदान केंद्रों पर एक अध्यक्ष एवं सचिव बनाने को लेकर निर्णय किया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश नेत्री सीमा मंडल ने कही की पंचायत स्तर पर जेडीयू के संगठन को हर बूथ पर पांच सदस्यों वाली कमेटी का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित रंजीत कुमार, सिंह राजेंद्र कुशवाहा एकतेहार जिलानी, रंजीत महतो, राहुल साफी, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, रामवृक्ष यादव सहित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
चौकीदार-दफादार कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी
मधुबनी : समाहरणालय के सामने आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास चौकीदार दफादार कर्मचारी संघ, मधुबनी के द्वारा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गरेरी के नेतृत्व मे दिनांक 20 नवंबर से ही अपनी मांगो के समर्थन मे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुये है लेकिन अभी तक इनकी सुधी लेने कोई पदाधिकारी नही पहुंचे है।
किसी पदाधिकारी के द्वारा उनकी सुधी नहीं लेने से संघ के सदस्यो ने आज जम कर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
सुमित राउत