Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

22 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

हत्या कर शव को झड़ी में फेंका

सारण : छपरा एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मठनपुरा के समिप मुख्य पथ पर अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर झाड़ी में फेंक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करते हुए पहचान के लिए सुरक्षित रखा है। पुलिस ने एक तरफ लूटपाट के बाद हत्या करने की बात कहीं।

लियो क्लब के सदस्यों ने की रक्तदान

सारण : छपरा समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर युवा आगे आकर जरूरतमंद मरीज को लियो क्लब के बैनर तले रक्तदान किया।

उक्त मौके पर मौजुद उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ एवं लियो अलि अहमद ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है। परंतु यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रहें हैं जो कि समाजहित हेतू एक बहुत हीं बेहतर संदेश है। वहीं लियो क्लब के पीआरओ आलोक गुप्ता ने बताया कि युवा रक्तदान सहित सामाजिक में अन्य कार्यों के लिए आगे बढ़े और रक्त की कमी से किसी का इलाज प्रभावित ना हो साथी लोगों में रक्तदान को लेकर भ्रांति को भी दूर किया जा सके रक्तदान करने से शरीर मे किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है। बल्कि इसके अनेक फायदे हैं, एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रति तीन या चार माह पर अवश्य रक्तदान करना चाहिये लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, लियो आलोक गुप्ता,लियो रोहित प्रियदर्शी, लियो अलि अहमद,  आदि मौजुद थें। जिसकी जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

आपसी विवाद में चली गोली, महिला घायल

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के जील्काबाद गांव में आपसी विवाद में हुई फायरिंग में एक महिला गोली लगने से घायल हो गई। महिला के परिजनों ने छपरा सदर अस्पताल में उसका इलाज कराने  के लिए लाया। घायल महिला की पहचान अर्जुन राय की पत्नी पूनम कुमारी के रूप में हुई है। महिला ने अपने बयान में कहा की पड़ोस के ही प्रमोद राय ने अर्जुन राय से मजदूरी पर जाने के लिए कहा था। लेकिन नहीं जाने के कारण आपसी विवाद की शुरुआत में तू-तू मैं-मैं के साथ विवाद बढ़ गई जिसमे गोली भी चली जिसमे पूनम देवी घायल हो गई। वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

ट्रक से भारी मात्र में शराब बरामद

सारण : छपरा एकमा थाना पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान हरियाणा नंबर का एक ट्रक को चेकिंग के लिए जब पुलिस ने रुकवाया तब ट्रक चालक रुकने के वजाए और तेजी से भागने लगा। पुलिस बल प्रयोग करते हुए ट्रक को चालक सहित गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान ट्रक में अंग्रेजी शराब पाया गया। जिसकी कीमत बजार में लगभग 30 से 40 लाख रुपया बताया जाता है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी और उन्होंने यह भी बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है। तथा इस कांड मे सम्मिलित सभी अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

गाना बजाने से उत्पन्न विवाद में कई घायल

सारण : छपरा माझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव स्थित शादी समारोह में जब अश्लील गाना बजाए जाने पर पड़ोसियों ने इसका विरोध किया। मना किए जाने पर नाराज परिवारो ने गाना बंद करने से इंकार किया जिसको ले कर दोने पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज माझी सामुदायिक केंद्र में कराया गया। जबकी दीपक कुमार की गंभीर स्थिति देखते हुए छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने इस संबंध में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

महिला के साथ छेड़छाड़, प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र के राजधानी गांव निवासी सुरेश कुमार सिंह की पत्नी फुल कुमारी देवी के साथ गांव के ही आकाश कुमार गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता तथा उत्तम प्रसाद गुप्ता ने दारू के नशे में फुल कुमारी देवी के साथ दुर्व्यवहार करने व छेड़खानी करते हुए मंगलसूत्र छीन लिया। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तब सभी मनचले फरार हो गए जिसके बाद पीड़िता की पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से उडाए 6 लाख

छपरा : सारण जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से अपराधियों ने दिनदहाड़े छह लाख की लूट कर ली। बताया जाता है कि जनता बाजार स्थित बैंक से पैसा निकाल कर जब वह सेवा केंद्र जा रहा था इसी बीच में ताजपुर टोला स्थित अपने घर के पास जैसे ही घर में पानी पीने के लिए प्रवेश किया तब तक मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने संचालक की गाड़ी की डिक्की तोड़कर 6 लाख लेकर फरार हो गए। वहीं संचालक अब्दुल्लाह खान उर्फ गुड्डू खान के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद जनता बाजार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची तथा सीसीटीवी व लोगों के बयान के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ में लग गई है।

शादी समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

सारण : छपरा जिला के मशरक खजूरी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी एवं चुनाव आयोग के साथ मीडिया के मधुर संबंध  की चर्चा करते हुए तंज कसा। उपमुख्यमंत्री ने कहा आज मीडिया सरकार एवं चुनाव आयोग से पूछे गये प्रश्नों का स्वयं जवाब देकर कटघरे में खड़ी है। उन्होंने चुनाव के बाद स्ट्रांग रूम की बजाए सड़क पर ईवीएम मिलने पर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर संदेह व्यक्त किया। मतगणना से पूर्व एक्जिट पोल एवं महागठबंधन के नेतृत्व पर पूछे गये सवाल पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि जो गॉव के आम का स्वाद समझेंगे वही देश का नेतृत्व कर सकता है।  दिल्ली , पंजाब सहित देश के अन्य हिस्सों में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर पूछे गये सवाल पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी के विस्तार की कार्ययोजना का ब्लू प्रिंट तैयार है शीघ्र इस पर काम शुरू होगा। आखिरी में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने हंसते हुए कहा जिस तरह गाँव के वृक्ष पर लगे आम और लोग अच्छे है वैसे ही चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी अपने रणनीति का खुलासा करेगी। खजूरी गांव निवासी एवं हरियाणा के पार्टी प्रभारी व बिहार संगठन प्रभारी सुशील सिंह के बहन की शादी में शामिल होने पहुँचे उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का भव्य  स्वागत बिहार प्रदेश अध्यक्ष आप शत्रुघ्न साहू ने बुके और माला पहनाकर किया । इस मौके पर दिल्ली से उनके साथ पूर्वी दिल्ली नगरनिगम पार्षद गीता रावत, प्रवक्ता आशुतोष रंजन, रीना श्रीवास्तव, पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू प्रदेश, सारण जिला अध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुन्नी, जोनल संग़ठन महामंत्री अमित कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुन्ना, शैलेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, अम्बिका राम सहित आम आदमी पार्टी के बिहार के दर्जनों नेता उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री के सुरक्षा में सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, दारोगा बीके सिंह, अनि मिथिलेश सिंह, श्यामबिहारी पांडेय देर रात तक मुस्तैद रहे।

अगलगी में महिला झुल्सी हुई मौत

सारण : छपरा मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के सबदरा गांव में मंगलवार के दोपहर अचानक लगी आग में एक महिला बुरी तरह झुलस गई। आग से घिरी महिला के काफी चिल्लाने के बाद महिला आग से बाहर नहीं निकल पाई जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो होगी। वही आग के भीषण तांडव में महिला के तीन बच्चे बालबाल बच गए। घटना उस वक्त की है जब महिला दोपहर में अपने बच्चियों को नहला कर अपने गोतीन के पास भेज दिया।और महिला घरेलू काम खत्म कर एक झोपड़ीनुमा मकान में सोने चली गई।तभी अचानक झोपड़ी के बगल में दालान से आग की तेज लपटे उठी।बताया जाता है कि उस समय गर्म व तेज हवा के झोंके से आग झोपड़ी को अपने आगोश में लेलिया। सोई महिला सबदरा गांव के नागेंद्र साह की 28 बर्षीय पत्नी फूलमाला देवी है ।वही महिला की तीन पुत्रियों में काजल, अंजली, और नंदनी बताई जाती है।घटना से पूर्व महिला का पति नागेंद्र अपना मवेशी लेकर चवर में गया था।नागेन्द्र को इस घटना की सूचना मिलते ही रोते विलखते घर पहुच।आग में क्षति व पत्नी की मौत से पति फुट फुट कर रो पडा। ग्रामीणों के अथक प्रयास के वावजूद आग के विकराल व रौद्र रूप पर काबू पाना मुस्किल हो गया।स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना दाउदपुर पुलिस प्रशासन को देकर अग्नी शामक वाहन की अबिलम्ब मांग किया।जहा स्थानीय पुलिस ने त्वरित रूप से पुलिस कर्मी व अग्नि शामक वाहन भेज आग पर काबू पाया।लेकिन काफी देर होने के कारण महिला की जान नही बचाई जा सकी।

ट्रनों का परिचालन बंद होने से स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

सारण : छपरा तीन दिनो तक पैसेंजर व एक्सप्रेस, इन्टरसिटी ट्रेन का परिचालन बन्द रहने से स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसरा रहा एवं आरक्षण काउंटर बन्द रहने से दूर दराज जाने के लिए यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेल खंड के एकमा स्टेशन से होकर गुजरने वली छपरा से गोरखपुर जाने वाली इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 15105 एवं 55115 छपरा भटनी पैसेंजर ट्रेन अप एवं डाउन दोनो तरफ जाने वाली ट्रेन का परिचालन 20 मई से लेकर 22 मई तक बन्द रहने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर रेल आरक्षण काउंटर विगत एक सप्ताह से बन्द रहने से इस शुभ लगन में बन्द रहने शादी विवाह के अवसर पर दूर दराज जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी झेलना पड़ रहा है। परिचालन बन्द रहने के संम्बंध मे स्टेशन अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि भटनी की ओर से इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है जिससे परिचलान बाधित है। वही आरक्षण काउंटर बन्द रहने के संबंध मे बताया कि स्टाफ कि कमी रहने के चलते काउंटर बन्द रहता है। स्टाफ आने के बाद आरक्षण काउंटर चालू हो जायेगी।

सब जज सह एसीजेएम का हुआ स्थानांतरण

सारण : माननीय उच्च न्यायालय, पटना के आदेशानुशार छपरा व्यवहार न्यायालय के सब जज सह एसीजेएम सप्तम वेद प्रकाश मोदी का स्थानांतरण सोनपुर अनुमंडल न्यायालय के सब जज के पद पर किया गया है। तत्कालीन सब जज छेदी राम के स्थानांतरण हो जाने से यह पद रिक्त हो गया था। सोनपुर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी आशीष मिश्रा ने सब जज सह एसीजेएम द्वितीय के पद पर छपरा ब्यवहार न्यायालय मे योगदान दिया है बिदित हो की तत्कालीन सब जज बसंत कुमार का स्थानांतरण छपरा जिला विधिक प्राधिकार के सचिव पर हो जाने से यह पद रिक्त हो गया था।

ससमय वितरित किया गया आपदा राशि

सारण : छपरा सरकार के द्वारा आपदा प्रबंधन की राशि ससमय वितरण कर दिया जा रहा है। जिससे पीड़ितो को काफी राहत मिली है। पिछले दिनों पछुआ के कहर से कन्हौली मनोहर कमता, कन्हौली संग्राम पैगम्बरपुर लौंवा कला आदि गांवो में भीषण आग लगी। जिसके बाद अंचलाधिकारी स्वमोनाथ राम ने त्वरित करवाई करते लाभुकों को अविलम्ब आपदा की राशि मुहैय्या करायी गयी। कन्हौली मनोहर के जयकिशोर महतो को 6 हजार रुपया मंगलवार को सीओ ने दिया। वही मो रसूल अंसारी प्रेम महतो सहित आधा दर्जन अग्निपीड़ितो के बीच आपदा की राशि वितरण किए जाने पर बनियापुर नाजिर इजहार आलम, मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र राम, सन्तोष साह, अल्ताफ अंसारी सहित अन्य ने सीओ के इस कार्य ली सराहना किया है।

जदयू सचिव पर हुआ कातिलाना हमला, स्थिति गंभीर

सारण : छपरा एक युवक के साथ मारपीट कर रहे लोगों से बचाने को लेकर हुए विवाद में दहियावां मुहल्ले में सोमवार रात्रि जिला जदयू सचिव पर हुए कातिलाना हमला में गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायल सचिव मो. जहांगीर आलम का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है। इस हमले में उनका लड़का भी घायल हुआ है। जहांगीर आलम के फर्द बयान पर भगवान बाजार थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। जिसमें छः लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जदयू सचिव तराबी की नमाज पढ़कर अपने घर लड़का के साथ लौट रहे थे तभी उन पर हमला किया गया। बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जदयू जिला सचिव जहांगीर आलम के दुकान पर स्थानीय युवक काम करता है। उसी के साथ स्थानीय अशकाफ तौफिक एवं चांद द्वारा मारपीट की जा रही थी। जिसे जहांगीर आलम एवं उनका लड़का राशिद अहमद ने उसे बचाया था। मारपीट कर रहे लोगों ने जहांगीर आलम को देख लेने की धमकी भी दिया था। जदयू नेता ने स्थानीय मस्जिद से रात्रि 10 बजे तराबी की नमाज खत्म होने के बाद अपने लड़के राशिद के साथ घर लौट रहे थे रास्ते में घात लगाकर बैठे अशफाक, एकबाल, तौफिक, चांद, रितीक आदि ने अचानक जहांगीर आलम एवं राशिद अहमद पर तलवार एवं डंडा से कातिलाना हमला कर दिया। हमले में जहांगीर आलम का सर फट गया तथा खून से लहू लूूहान हो गये वहीं उनके लड़का को भी बुरी तरह से मारा एवं पीटा गया है। मारपीट क्रम में सोने का चेन एवं नगदी भी लूट लिया। स्थानीय मुहल्ला वासियों ने खून से लथ पथ जहांगीर आलम एवं उनके लड़का को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जिनका इलाज चल रहा है। इस घटना में अशफाक, एकबाल तौफिक एवं उनके पत्नी तथा चांद, रितिक व उनके मां शबनम को नामजद किया गया है। भगवान बाजार थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। बेहतर इलाज के लिए घायल जहांगीर आलम को पटना रेफर कर दिया गया।

17 जून को गंगा महाआरती, चिरान्द विकास परिषद् की हुई बैठक

सारण : छपरा आगामी 17 जून गंगा महाआरती को लेकर चिरान्द विकास परिषद् की बैठक परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी के आवास पर आयोजित की गयी। बैठक मे परिषद के सदस्यों द्वारा वर्तमान परिदृश्य में गंगा महाआरती सह गंगा बचाओ संकल्प समारोह को लेकर छाये अनिश्चितता के बादल छटे और वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए केवल महाआरती पर सहमति बनी। वहीं सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर एक सप्ताह बाद बैठक में निर्णय लेने की बात कहीं गयी। गौरतबल है कि धार्मिक नगरी चिरान्द में पिछले 11 वर्षो से गंगा महाआरती व गंगा बचाओ संकल्प समारोह का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष नमामि गंगे योजना के तहत संवेदक द्वारा बिना सोचे समझे मजबूत घाटों को तोड़ दिया गया है। जिसके कारण पिछले तीन माह से घाट बंद है। जिसको लेकर इस बार के कार्यक्रम में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ था। चूंकि यह कार्यक्रम सारण प्रमंडल का सबसे बड़ा आयोजन है। जिसमें लाखों लोग जुड़े है और लोगों के आग्रह पर मंगलवार को बैठक में महाआरती पर सहमति बनी। हालांकि निर्माण एजेंसी तथा इसके अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि आरती के पूर्व घाटों को ठीक करा दिया जाएगा।  बैठक की अध्यक्षता परिषद के संरक्षक कृष्ण गिरि उर्फ नागा बाबा ने किया। उक्त अवसर पर जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कृष्ण कुमार द्विवेदी, केके ओझा, तारकेश्वर सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, कमल किशोर पांडेय, तारकेश्वर सिंह श्याम बहादुर सिंह, रघुनाथ सिंह, जी विजयजी, विजय कुमार शर्मा, जजन प्रसाद यादव, मूरली मनोहर तिवारी, राजू कुमार, जय मंगल भक्त, मनोज कुमार तिवारी, चन्द्रदेव राय तथा परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी उपस्थित रहे।