22 मार्च : सारण के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

डीजे बजाने को लेकर भिड़े दो पक्ष, दो बुरी तरह जख्मी

सारण : छपरा जिलांतर्गत मांझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में डीजे बजाए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कहा—सुनी के बाद पंचायती हो रही थी जिस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट में लाठी—डंडे से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।एक व्यक्ति को गोली लगने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। बताया जाता है कि घटना के बाद लोगों में दहशत बनी हुई है। सूचना मिलते ही मांझी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में ले लिया। किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं।

गंगा में डूबकर युवक की मौत

सारण : छपरा जिलांतर्गत रिवीलगंज थाना क्षेत्र के गंगा नदी में स्थानीय निवासी त्रिपुणा सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार सिंह की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया तथा डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि अंकित किसी काम से दियारा गया था, जहां से लौटने के क्रम में यह घटना घटी।

swatva

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत

सारण : छपरा जिले के रेवा घाट के समीप बाइक सवार दो युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक ने बाद में इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। दोनों मृतक आपस में चाचा—भतीजा बताया जाते हैं। उनकी पहचान मकेर थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गांव निवासी बच्चों सिंह के पुत्र रंजीत सिंह तथा भतीजा दीपक सिंह के तौर पर हुई है।

दिव्यांग मतदाता जागरुकत रथ को किया रवाना

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यालय परिसर से लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सुगमता एक्सप्रेस जागरूकता रथ अभियान का शुभारंभ किया। जहां जिला आईकॉन अमित कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय, एडीएम अरुण कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

होली के हुड़दंग के दौरान चाकूबाजी, एक पटना रेफर

सारण : छपरा जिलांतर्गत गरखा थाना क्षेत्र के धानी टोला में होली के हुड़दंग के दौरान हुई चाकूबाजी में धानी टोला निवासी भुवनेश्वर राम के पुत्र राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग घायल राजेश को छपरा सदर अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

सारण : छपरा जिलांतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के कोपर स्टेशन के समीप एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करते हुए सुरक्षित रखवा दिया है। डेड बॉडी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here