Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

22 जून : वैशाली की मुख्य खबरें

युवक की गोली मारकर हत्या

वैशाली : हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित दिग्घी के जेल गेट के ठीक सामने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे तीन हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के घंटों बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुँची तब आक्रोशित लोगों ने एनएच 77 को जाम कर किया। काफी समय बाद जब एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री मौके पर पहुँचे तब उनके समझाने के बाद लोग शांत हुए। मृतक की पहचान राजू पासवान के रूप में हुई है, जो जेल गेट के पास ही सत्तू का ठेला लगाता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने जिस वक्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया, उस समय सदर थाना की जीप महुआ मोड़ समीप ही गश्त में थी।
बताया जाता है कि गुरुवार को जेल गेट के सामने किसी की बाइक चोरी हो गई थी तब कुछ युवक राजू पासवान के पास पहुँचे तथा राजू पर बाइक चोरी करवाने का आरोप लगाया। जब राजू ने इससे इनकार किया तो उन्होंने जेल के अंदर फोन कर उसकी किसी से बात करवाई। जब राजू ने बाइक चोरी के विषय में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया, तब युवकों ने राजू को देख लेने की धमकी दी।
और फिर शुक्रवार को उसकी हत्या कर दी गई, तब इस बात की प्रबल आशंका है कि उन्हीं युवकों ने राजू की हत्या की या करवाई हो। वैशाली के एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री ने बताया कि इन्वेस्टीगेशन की जा रही है और शीघ्र ही हत्यारे तथा हत्या के कारण का खुलासा हो जाएगा।

आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या

वैशाली : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट के समीप स्थित विद्युत शव दाह गृह में काम करने वाले एक कर्मचारी सूरज कुमार की किसी आपसी विवाद में कुछ स्थानीय युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद भाग रहा एक युवक स्थानीय लोगों की पकड़ में आ गया और फिर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। गोली लगने के बाद जब परिजनों ने घायल सूरज को सदर अस्पताल पहुँचाया तब डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पकड़े गए आरोपी की लोगों ने सदर अस्पताल में भी पिटाई शुरू कर दी। हाजीपुर नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों के पहुँचने के बाद आरोपी को भीड़ से छुडाया जा सका। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लोग इतने आक्रोशित थे कि सबने आरोपी की मां को भी पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

विदेशी शराब बरामद

वैशाली : बिदुपुर थाना क्षेत्र के महेश्वरपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे के साथ वाले बगीचे में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस के आने की आहट मिलते ही कारोबारी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने उक्त स्थल से 386 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गयी है। थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जब गुप्त सूचना के आधार पर वे अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे तब नागालैंड नम्बर के एक कंटेनर पर काफी मात्रा में विदेशी शराब के कार्टन लोड पाए गए। उक्त स्थल पर कंटेनर से छोटे-छोटे वाहनों में लोड कर विभिन्न स्थानों पर ले जाने के लिए दो स्कॉर्पियो, एक बोलेरो, एक ऑल्टो, एक इंडिगो मांजा, एक पिकअप, दो मोटरसाइकिल मौजूद थे, जिन्हें कंटेनर सहित जब्त कर थाना पर लाया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 386 कार्टन में से 07 कार्टन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि सभी वाहन मालिक को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चार ज़िंदा बम मिले

वैशाली : महुआ थाना क्षेत्र के सिघाड़ा उत्तरी पंचायत में बाया नदी के तट पर स्थित नरसिंह धाम सिंघाड़ा के अहाते में योगी स्थान के पीछे एक पेड़ के पास चार ज़िंदा बम रखे थे, जिसे स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह देखा। मंदिर के समीप बम मिलने की बात गांव में फैल गई तथा देखने के लिये लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना महुआ पुलिस को दी गयी। पुलिस ने बम को डिफ्यूज करने के लिए बम डिस्पोजल दस्ते को सूचना दी।
स्थानीय लोगों का कहना था कि कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रात में सुनसान स्थान पर नरसिंह धाम के पीछे एवं उच्च विद्यालय सिघाड़ा के निकट रहने लगा है। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस द्वारा पहले सघन पेट्रोलिंग की जाती थी परन्तु इधर कई माह से पेट्रोलिंग नहीं हो रही है जिसके कारण असामाजिक तत्व काफी सक्रिय हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए।

महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

वैशाली : बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। मृतका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। बिदुपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका पिकू देवी के पुत्र सन्नी कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी मां के साथ दादा-दादी एवं पिता द्वारा अक्सर पीटा जाता था। गुरुवार को भी दादा-दादी एवं पिता ने उसकी मां के साथ मारपीट किया था एवं उन लोगों ने शुक्रवार की सुबह से ही उसकी मां के साथ गाली-गलौज तथा मारपीट शुरू कर दी। इसी मारपीट के दौरान दादा नागेश्वर राय ने उसकी मां की गला दबा कर हत्या कर दी। पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर सभी घटनास्थल पर पहुंचने लगे तब मृतका के ससुराल के सभी लोग घर छोड़ कर भाग गए। मृतका के पिता रजासन गांव के जिमदार राय ने बताया कि उनके पुत्री पिकू कुमारी की शादी दस वर्ष पूर्व जुड़ावनपुर गांव के शिवचंद्र राय पिता नागेश्वर राय के साथ के साथ हुई थी। थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है एवं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लू लगने से दो लोगों की मौत

वैशाली : महनार नगर के वार्ड संख्या सात में लू लगने से शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में महनार नगर के प्यासा गली निवासी स्व. जग्गू चौधरी के पुत्र कंचन कुमार जायसवाल उर्फ कल्लुजी तथा वार्ड संख्या सात के विद्यासागर सिंह शामिल हैं।
कल्लू जी को तीन दिन पूर्व लू लग गया था तथा उनका इलाज स्थानीय चिकित्सकों द्वारा कराया जा रहा था, परन्तु उनकी स्थिति नहीं सम्भली। शुक्रवार की सुबह उन्हें महनार हॉस्पिटल ले जाने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
दूसरी घटना में वार्ड संख्या सात में घटी जहां लू लगने से कैलाश सिंह के पुत्र विद्यासागर सिंह की मृत्यु हो गई। लू लगने के बाद इनका भी स्थानीय चिकित्सकों द्वारा इलाज कराया गया, जिसके बाद स्थिति में सुधार नहीं हो पाया और उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने जानकारी के अभाव में शव का दाह संस्कार कर दिया, इस कारण से आधिकारिक रूप से इस मृत्यु की पुष्टि नहीं हो पाई है।

बच्चे की गला घोंटकर हत्या

वैशाली : महनार थाना क्षेत्र के खर्जम्मा गांव में शनिवार सुबह एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। बताया जाता है कि बच्चे की हत्या कर शव को बोरी में डालकर खेत के पास की झाड़ी में फेक दिया गया था। मृतक बच्चे की पहचान पांच वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है, जो खर्जम्मा वार्ड सं 2 के निवासी संतोष राय का पुत्र है। यह बच्चा कल शाम से ही गायब था। महनार पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की व्यवस्था में लग गयी है। इस मामले में पुलिस ने पड़ोस के एक महिला को भी हिरासत में लिया है तथा बताया जाता है कि खेलने के विवाद में मासूम बच्चे की हत्या की गई है।
(सुजीत सुमन)