Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

22 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

नवादा : नवादा इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी का दौर चल रहा है। जिले का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 22 जून तक सभी सरकारी व गैरसरकारी स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि पहले 16 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, बढ़े हुए तापमान को देखते हुए डीएम कौशल कुमार ने यह तिथि आगे बढ़ा दी है। यह तीसरी बार है जब जिला प्रशासन ने गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ायी है। इससे पहले 10 जून तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया था।

पिछले 25 दिनों से जिले में लू का प्रकोप जारी है। अधिकारी ने कहा, केवल बारिश ही गर्मी से राहत दिला सकती है। जल्द ही बारिश होगी और तापमान दो से चार डिग्री नीचे आ जाएगा  वैसे जिले में हीट वेब का दौर जारी रहने से सुबह आठ बजे के बाद घर से निकल पाना मुश्किल हो रहा है।

सर्वाधिक परेशानी पशुपालकों को हो रही है। पशुओं को हरा चारा तो दूर पानी तक बड़ी मुश्किल से मिल रहा है। ऐसे में पशुओं में दूध की कमी होनी शुरू हो गयी है। घर के खूंटे में बंधे पशुओं की हालत खराब हो रही है ।

शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस व न्युनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तीन दिनों तक तापमान में किसी प्रकार की कमी होने की संभावना नहीं है। यानी अभी भीषण गर्मी से राहत मिलने की दूर दूर तक संभावना नहीं है।