22 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

विधायक कोष से बनेगा अधिवक्ताओं के बैठने के लिए हॉल

सारण : छपरा सिविल कोर्ट में जल्दी ही अधिवक्ताओं को बैठने के लिए हॉल का निर्माण स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता के विधायक कोष से होने जा रहा है। इस दौरान विधायक ने बताया कि विधि मण्डल के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय तथा महासचिव रविरंजन सिंह ने अधिवक्ताओं की असुविधा के बारे में जानकारी मुझे दी। वास्तव मे गर्मी और बरसात मे काफी कठिनाई होती होगी इसके मद्देनज़र यहाँ एक हॉल का निर्माण होगा। जिससे काफी हद तक अधिवक्ताओं को सुविधा प्राप्त होगी। विधायक ने विधि मण्डल के अध्यक्ष तथा महासचिव के साथ स्थल का भी सिविल कोर्ट परिसर मे निरिक्षण किया और शीघ्र ही निर्माण कराने का आश्वाशन दिया। इस दौरान विधि मण्डल के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, महासचिव रविरंजन सिंह, डॉ हरिओम प्रसाद, राजेश फैशन समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।

4 लाख के जेवर सहित चोरों ने उडाए कीमती सामान

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जिला गर्ल्स स्कूल प्रांगण में  विद्यालय के लाइब्रेरियन के आवास व उनके पति शिक्षक की अनुपस्थिति में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कर 20,000 हजार रुपए नगद सहीत लगभग ₹4 लाख का गहना चोरी कर ली। वही घर लौटने पर चोरों का तांडव देख दंपत्ति ने भगवान बाजार थाने में लिखित शिकायत कि जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

swatva

सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर घायल

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के जाटो सती पोखरा के समीप सामने से आ रहे ट्रक का नियंत्रण खोने के कारण एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार  एकमा थाना क्षेत्र के नचारी गांव निवासी मनजीत कुमार को ट्रक चालक ने रौंद डाला। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वही सब इंस्पेक्टर के बारे में बताया जाता है कि वह घर पर छुट्टी बिताने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पदस्थापित ड्यूटी जा रहा था इसी क्रम में यह घटना घट गई।

अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के कचहरी स्टेशन के समीप फ्लाईओवर पर अनियंत्रित स्कार्पियो चालक ने बाइक सवार दो युवक को रौंद डाला। जहां घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मोहल्ले निवासी जितेंद्र राय का पुत्र धनंजय कुमार तथा दूसरा बृजनंदन राय के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है वहीं घटना के बाद स्कार्पियो चालक भागने में सफल रहा।

नवनिर्मित सड़क का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : छपरा शहर के सरकारी बाज़ार में गंगा हलुवाई की दुकान से गोपाल के दुकान तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क एवं नाले का नगर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा की ये सड़क वर्षों से उपेक्षित थी वर्षों पहले यहाँ सोलिंग हुई थी जो जर्जर हो चुकी थी आलम ये था की यहाँ चलना तो बिल्कुल मुश्किल हो गया था फलस्वरूप दुकानदारों की आजीविका पर भी इसका काफी असर था। लेकिन सड़क के निर्माण होने से वर्षों से उपेक्षित सड़क की समस्या दूर हो गई। विधायक ने कहा की मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों का निर्माण होगा खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है। विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ जिसका एक उदाहरण आपके सामने है। उन्होंने बताया की यहाँ बरसात तो दूर गर्मी में भी आए दिन जलजमाव रहता था साथ ही धूल के कारण आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को काफी कठिनाई होती थी लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई। केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है। ज्ञात हो की इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों और दुकानदारों में काफी हर्ष का माहौल है। इस दौरान भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह,डॉ हरिओम प्रसाद,राजेश फैशन, अमरेंदर कुमार, दीपक गुप्ता, प्रहलाद कुमार, अनिल कुमार, राजू गुप्ता, समेत स्थानीय लोग एवं दुकानदार उपस्थित थे।

एसपी ने दो थानाध्यक्षो को निलंबित किया

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने एकमा थाना और भेल्डी थाना के अध्यक्षों को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया तथा एकमा में नए थानाध्यक्ष मोहम्मद जकरिया और भेल्दी में ने थाना अध्यक्ष विकास कुमार को चार्ज दिया गया है। बताया जाता है कि दोनों थानाध्यक्षों को कर्तव्यहीनता के आरोप में जहां एकमा के थानाध्यक्ष को 3 दिन पूर्व हत्या के मामले में लापरवाही बरतने तथा अवैध शराब के कारोबार में ढील पर कार्रवाई की गई। वहीं भेल्डी में 3 दिन पूर्व हुई बच्चे की हत्या को लेकर परिजनों ने पूर्व में सूचना दी गई थी पर प्राथमिकी नहीं दर्ज करने पर यह कार्रवाई की गई है।

नगर निगम ने 30 वेंडरो को चयनित किया

सारण :  छपरा नगर निगम छपरा के नगर आयुक्त की अध्यक्षता में शहरी विकास को लेकर हुई बैठक के दौरान बताया गया कि शहर में 30 वेंडरो को चयनित किया गया है।  जिसका एनओसी मिल गया है, अनुमोदन की राशि मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी। जो कि फर्स्ट फेज में राजेंद्र सरोवर के दक्षिण तथा गांधी चौक पुलिस लाइन के पास का जोन है वहीं बैठक में बताया गया कि शहर के कुल सर्वे के अनुसार 1,100 वेंडर को चिन्हित किया गया है। जिसमें से 800 बिल्डरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 282 को आई कार्ड दे दिया गया है, बाकी का आई कार्ड प्रक्रिया में है। वहीं शहर के 8 वेंडिंग जोन को चिन्हित किया गया है। एनओसी मिलते हैं कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी। वहीं इस बैठक में नगर अपर आयुक्त सिटी मैनेजर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

घायल यात्री की इलाज के दौरान हुई मौत

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा जंक्शन पर घायल यात्री को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि दरभंगा से चलकर मुंबई को जाने वाली पवन एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर गाड़ी में प्रवेश करते के साथ ही दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के परी गांव निवासी भोला कांति का पुत्र अनिल कांति अपने सगे संबंधियों के साथ जनरल बोगी में सफर कर रहा था। इसी बीच मुजफ्फरपुर से चढ़े एक यात्री से सीट को लेकर विवाद हो गया जो समय के साथ विवाद बढ़ता गया और छपरा कचहरी स्टेशन पर जहां ट्रेन रुकी हुई थी पानी के लिए यात्री उतरे हुए थे इसी बीच व्यक्ति ने मौका का फायदा उठाते हुए अनिल कांति जैसे ही बाथरूम में घुसा पीछे से व्यक्ति ने चाकू से वार कर बाथरूम में ही घायल कर दिया और चलती ट्रेन से उतरकर भाग निकला। यात्रियों द्वारा बाथरूम में खून से लथपथ घायल यात्री का सूचना छपरा जीआरपी थाने को दी। जहां पुलिस ने घायल यात्री को सदर अस्पताल भर्ती कराया वही इलाज के दौरान यात्री ने दम तोड़ दी। जहां सूचना मिलते हैं रेल पुलिस अधीक्षक वह कई बड़े अधिकारी जांच में जुटे।

थाने में रखी गाड़ी को कांस्टेबल ने बेचा, प्राथमिकी

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी सुमित चौधरी से पुलिस ने छापेमारी के दौरान जांच में पाया कि गाड़ी चोरी की है। वहीं पूछताछ के दौरान शराब कारोबारी ने बताया कि नगर थाने के कांस्टेबल रमेश कुमार उर्फ आदित्य ने 20,000 हजार रुपए में गाड़ी बेची है जहां पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि नगर थाने में रखी गई गाड़ी को आदित्य ने चोरी कर 20,000 में बेची थी जिस आधार पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल और शराब कारोबारी को प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दी।

चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर निकला कैंडल मार्च

सारण : छपरा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान के नेतृत्व में शहर के नगरपालिका चौक से मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से मेरे बच्चों की आत्मा की शांति के लिए एक कैंडल मार्च निकाला गया। जो कि कई चौक चौराहों से होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर समाप्त किया गया जहां जिला अध्यक्ष ने बताया कि बीमार बच्चे समुचित इलाज के अभाव में मर रहे हैं और सरकार को इसका कोई चिंता ही नहीं है वर्तमान सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। वही इस अवसर पर जयराम सिंह डॉक्टर शंकर चौधरी सहित दर्जनों नेताओं ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया।

युवक का मिला शव, सड़क जाम

सारण : छपरा जनता बाजार थाना क्षेत्र के दिनदासपुर गांव के सड़क के किनारे एक युवक की लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही बताया जाता है कि सुबह ग्रामीणों द्वारा युवक की लाश तथा पास में मोटरसाइकिल देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी जहां परिजनों को खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर डेड बॉडी को देख कर खूब बवाल काटा तथा सड़क जाम कर दी। जहां मौके पर पुलिस ने समझा बुझाकर रास्ता खुलवाया तथा डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंपी और  अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की बात कही वहीं परिजनों ने शक जाहिर करते हुए पुलिस को बताया कि गांव का ही एक युवक रात 11ः00 बजे घर पर आया तथा मृतक फेकू राम के पुत्र पप्पू राम को अपने साथ ले गया जहां सुबह तक नहीं लौटने पर वही डेड बॉडी की खबर मिली जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर ली तथा मामले की छानबीन में जुटी।

योग दिवस के साथ मना विश्व संगीत दिवस

सारण : छपरा शहर के दहियावां स्थित अद्या देवी संगीत गायन नृत्य प्रशिक्षण केंद्र मे आज योग दिवस के साथ साथ विश्व संगीत दिवस भी मनाया गया जहां मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्र के सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी जहां तबले पर पंडित राजेश मिश्रा वह हरमोनियम पर आशीष मिश्रा ने संगत करते हुए कई प्रस्तुतियां पेश की वही संगीत गुरु पंडित राजेश मिश्रा ने संगीत दिवस का आयोजन क्यों किया जाता है तथा संगीत से मानव जीवन के नए आयामों को छूने की शक्ति को लोगों को अपने जीवन में संगीत को उतारने तथा संस्कृति की रक्षा करने की बात कही जहां आज कि दुनिया संगीत से  संगीत थियोरोपी कर मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों को नई जीवन दिलाती है वही भगवान कृष्ण और राधा की संगीत प्रेम कि चर्चा कि जहां कृष्ण की बांसुरी की धुन पर गोपियों का नृत्य गोकुल के लिए स्वर्ण युग माना जाता है।

उसी तरह अगर हर व्यक्ति अपने जीवन में संगीत को लाए तो मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास संभव है। जबकि इस अवसर पर स्निग्धा मिश्रा, अर्चना मिश्रा, मनोज, रिशु सिंह, रिपुसूदन सिंह, ऋषिका सिंह सहित सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया।

जेपी विश्वविद्यालय में मना योग दिवस

सारण : छपरा भारत सरकार व राज्य भवन के आदेश के अनुसार जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष प्रति कुलपति शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ योग दिवस मनाते हुए कई प्राणायाम किए गए वही इस कार्यक्रम के तहत दूसरे सत्र में विश्वविद्यालय के सेंट्रल हॉल में योग जीवन और समाज विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई जिसमें कई विभागों के विभागाध्यक्षों ने अपनी बाते रखी जिसके बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में स्वच्छ वातावरण का समायोजन हो इसके लिए जीवन में योग नित्य प्रतिदिन योग जरूरी है जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रोफेसर केदारनाथ ने दी।

डिप्लोमा सर्टिफिकेट परीक्षा में 5294 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आगामी 23 जून को डिप्लोमा सर्टिफिकेट कि होने वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर केंद्र अधीक्षकों को के साथ हुई बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया वही बताया जाता है कुल 5294 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसके लिए शहर के 12 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है जो कि सुबह 11:00 बजे से लेकर 10:15 तक चलेगी जिसके लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र छपरा सेंट्रल पब्लिक स्कूल, राजपूत उच्च विद्यालय, ब्रजकिशोर किंडर गार्डन, राजेंद्र कॉलेजिएट गांधी उच्च विद्यालय, विशेश्वर सेमिनरी राम, जयपाल कॉलेज, लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, सारण एकेडमी, गंगा सिंह कॉलेज जैसे केंद्र निर्धारित है जबकि इस बैठक में सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

देशी कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

छपरा : सारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहीया फोरलेन के समीप थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में चल रही वाहन चेकिंग के अभियान के तहत तीन लोगों को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल तथा एक बाइक बरामद किया गया। वहीं पकड़े गए लोगों में विशाल कुमार सिंह जिनके विरुद्ध पहले से ही थाने में 2 अपराधिक मामले दर्ज हैं, पंकज कुमार तथा रोहित कुमार जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here