Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

22 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

दहेज मिला कम तो शादी से किया इंकार

नवादा : दहेज़ पङ गया कम तो शादी करने से किया इंकार। फिर शादी की सारी तैयारियां ऐन वक्त पर रद्द करने पर होना पङा मजबूर। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना का बताया गया है।

जहां एक तरफ सुशासन की सरकार दहेज प्रथा मिटाने के लिए  कानून बना रखा है, बावजूद आज भी दहेज लोभियों का हरकत कम  नहीं हो  रहा हैं। इसी तरह का मामला शनिवार को एक पीड़ित ने सिरदला थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाया है।

बताया जाता है कि गया जिला के मोहनपुर स्थित लखैपुर निवासी बीरेंद्र प्रसाद यादव ने अपनी कनिष्ठ पुत्री की शादी सिरदला थाना क्षेत्र के सूखनर गांव निवासी बच्चू प्रसाद यादव माता सरोजा देवी के पुत्र सिंटू कुमार के साथ तय हुआ था। शादी कार्यक्रम को संपन्न करने को लेकर तिथि निर्धारण के बाद दोनों पक्ष से शादी कार्ड भी छपाई कर परिजनों और दोस्तो के बीच बांट दिया गया थे। 12 जून को तिलक 15 जून को मंदापाछा दन और शनिवार 16 जून को शादी होना तय था। लेकिन दहेज लोभी ने दहेज में पांच लाख मांग कर दिया। जो पूरा नहीं करने पर शादी से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित परिजन ने सिरदला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष एक के वर्मा ने बताया कि सरकार के बनाए कानून का उलंघन करने वाले किसी भी सख्स को बक्शा नहीं जाएगा। आवेदन के आलोक में जांच कर कार्य वाई किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध के टूटने से स्थानीय समाज सेवियों ने भी दहेज लोभी के विरूद्ध कड़ी कार्य वाई की मांग किया है। बता दे की आज भी समाज में दहेज  लेन देन में कोई कमी नहीं आई है। दहेज लेना और देना दोनों कानूनी अपराध माना गया है। बावजूद लोग दबे ज़बान से आज भी लेने देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। समाज का यह सबसे बड़ी कोढ़ कब मिटेगा इसकी चिंता भी लोगो को सता रही है।

पीड़ित ने काफी हिम्मत जुटाने के बाद ही पुलिस से शिकायत दर्ज कराया है। अब देखना है यह कि पीड़ित को कानून के तहत कब तक न्याय मिल पाता है। इस वर्ष  पहली बार इस तरह का मामला प्रकाश में आया है।

नियोजन मेले का हुआ आयोजित

नवादा : जिले के नारदीगंज स्थित जीविका कार्यालय में शनिवार को ग्रामीण युवाओं को कौशल सह नियोजन हेतु कौशल विकास सह नियोजन व कैरियर गाइडेन्स शिविर काआयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तत्वाधान में किया गया।

शिविर का शुभारंभ जीविका वीपीएमदेवेन्द्र कुमार मिश्र ने किया। मौके पर रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता, वहिमालय ग्रुप के मानव संसाधन प्रबंधक कुलभूषण, प्रो0 अनिल कुमार लांबा, के सम्बोधन के साथ कार्यक्रम शुरू की गयी।

शिविर में 50 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया। इस शिविर में फील्ड इजिनियर, नर्सिंग सहायक, फार्मेसी, अस्सिटेन्ट के साथ साथ स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए युवाओ कोजानकारी दिया गया।

प्रखंड प्रबंधक ने बताया कि बारिश की वजह से जो भी युवा वंचित हो गये है, वे 23 जून को जीविका कार्यालय नारदीगंज में आकर अपना पंजीकरण कराने के बाद नियोजन करा सकते है। मौके पर अवनीश कुमार, रांकी कुमार, शशि कुमार, सुभाष चंद्र समेत अन्य जीविका कर्मी मौजूद थे।

सेविका चयन के लिए आयोजित आमसभा स्थगित

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड ननौरा पचांयत स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय बलवापर पर शनिवार को आंगनबाडी सेविका चयन के लिए आमसभा आयोजित किया गया। आयोजित आमसभा में आंगनबाडी सेविका के चयन के लिए पर्यवेक्षिका आशारानी की देखरेख में शुरू किया गया।

पंचायत की वार्ड संख्या 6 पर आंगनबाडी सेविका की बहाली के लिए 10 अभ्यर्थिओं ने आवेदन दिया था। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर बनाया जा रहा था, तभी ग्रामीण आपस में विवाद करना शुरू कर दिए। स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गयी।

एक पक्ष का कहना था कि मेधा सूची में अभ्यर्थिओ के विरूद्ध आपति किया गया था, लेकिन दर्ज आपति के बाद भी मेधा सूची में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया। साथ ही साथ मेधा सूची मे क्रमांक एक पर अंकित, रंजू कुमारी का शैक्षाणिक प्रमाण गलत रहने का आरोप लगाया गया।

दूसरे पक्ष के लोग अभ्यर्थी रंजू कुमारी के शैक्षाणिक प्रमाण पत्र को जायज ठहरा रहे थे। दोनो पक्षो के बीच बढते विवाद के कारण आयोजित आमसभा को स्थगित कर दिया गया।

इस संबंध मे पर्यवेक्षिका आशारानी ने कहा ग्रामीणो के विवाद के कारण आंगनबाडी सेविका के चयन के लिए आयोजित आमसभा स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए अगली तिथि निर्धारित कर आमसभा आयोजित कर सेविका का चयन किया जायेगा। इसके पूर्व भी विवाद के कारण दो वार चयन की प्रक्रिया स्थगित किया जा चुका है। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य बीरेन्द्र कुमार ,पंच सदस्य गीता देवी समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नवादा हुआ योगमय

नवादा : जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस किसी त्योहार की तरह मनाया गया। इस मौके पर पूरा नवादा शहर पूरी तरह योगमय हो गया। योग अपनाओ-रोग भगाओ के नारे के साथ शहरवासी सुबह 6 बजे से गांधी इंटर स्कूल, सूर्य मंदिर, आदर्श सिटी और मॉडर्न ग्रुप आदि जगहों पर जुट गए।

इसमें आरएसएस और जीवन ज्योति के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने इस मौके पर योग के अलग-अलग आसन और मुद्राओं को कुशल प्रशिक्षकों के देखरेख में किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डॉ अनुज कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष भूषण सिंह बबलू, समाजसेवी राजीव सिन्हा, रेशमी सिन्हा, आरपी साहू, दाऊद खान, सरवन बनवाल, वरिष्ठ पत्रकार साकेत बिहारी और प्रो. विजय कुमार जैसे गणमान्य लोग योग शिविर में शामिल हुए।

लोगों ने कहा की योगा करने पर शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। अगर इस तरह योगा प्रतिदिन 30 मिनट किया जाये तो शरीर बिल्कुल स्वस्थ रहेगा।

वही डॉ अनुज कुमार ने कहा कि उनके कैंपस में प्रतिदिन सभी शिक्षक और आमलोग योगा करें और शरीर को स्वस्थ रखें। योग शिविर में पहुंचे आठ बच्चियों को डॉ अनुज कुमार ने एक हजार रुपया देकर सम्मानित भी किया गया।

बताते चलें की आज नवादा मंडल कारा में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कैदियों को योगाभ्यास कराया गया।

पानी के लिए ग्रामीणों ने मुखिया आवास का किया घेराव

नवादा : गर्मियों का प्रकोप बढ़ते ही जिले के अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के कई गांव व टोला में पेयजल संकट गहरा गया है। जहां पर ग्रामीणों के द्वारा टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की मांग जा रही है। कुल मिलाकर प्रखंड के कई क्षेत्रों में पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। यहां बता दे पंचायत क्षेत्रों में जलसंकट से परेशान लोग मुखिया आवास पर इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हमें पानी दो के नारे लगा रहे थे। जिसके कारण मुखिया को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी।

फतेहपुर में पानी की किल्लत झेल रहे महिलाओं से बातचीत करने पर आंखों में आंसू थे। महिलाओं के मुताबिक गर्मी का प्रकोप बढ़ने से पानी की खपत बढ़ जाती है, लेकिन उनके पास तो पीने के लिये पानी के भी लाले हैं। महिलाओं ने कहा कि सात निश्चय योजना तो सिर्फ ढकोसला साबित हो रहा है।

गांव में पानी उपलब्ध कराने के लिये पूर्व में जहां गाड़े गए सभी बोरिंग फेल हो गया है तो वहीं हर घर नल का जल पहुंचाने का कार्य गांव में कछुए की गति से चल रहा है। पहले कूआं, फिर चापकल और अब बोरिंग भी दम तोड़ने लगा है। जिसके कारण प्रखंड के फतेहपुर क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो गई है। बोरिंग फेल होने का मुख्य कारण मानक के अनुसार बोरिंग नहीं किया जाना है।

क्या कहते है मुखिया?

पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान है। टैंकर से पानी उपलब्ध कराने के लिए बीडीओ से बात की जा रही सुमित्रा देवी, मुखिया ग्राम पंचायत फतेहपुर

क्या कहते है पदाधिकारी?

जिलापदाधिकारी के आदेश पर माखर मे पीएचईडी से बोरिग करने का आदेश आया है। पानी की किल्लत फतेहपुर पंचायत के फतेहपुर मे है तो इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी के पास दिया जा रहा है। जल्द ही बोरिग किया जायेगा, नौशाद आलम सिद्धकी, बीडीओ, अकबरपुर

अवैध अभ्रक खदानों में की गई छापामारी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली के धमनी पंचायत की बुढ़िया साख में संचालित अवैध अभ्रक खदानों पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की। वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी विवेकानंद स्वामी के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन बुढ़िया साख के जंगल में चल रहे अवैध अभ्रक खदानों पर छापामारी की गई। छापेमारी टीम ने विभिन्न खदानों से 35 बोरे अभ्रक बरामद किया गया। जिसे ट्रैक्टर पर लोडकर वन विभाग की टीम के द्वारा वन विभाग कैंपस में लाया गया। अवैध अभ्रक खनन के मामले मे वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा कि फिलहाल माइंस संचालकों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।

उन्होंने कहा कि माइंस संचालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। गौरतलब है कि इस कार्रवाई के पूर्व भी गुरुवार की शाम उक्त स्थल से हीं कार्रवाई के दौरान दो बोरी मायका एवं दो ड्रिल मशीन के साथ एक माप तोल मशीन को जब्त किया गया था। वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार दूसरे दिन की गई छापेमारी से अवैध माइका माइंस कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है।

बताते चलें लगातार कार्रवाई के बाद भी खनन माफिया वनो की कटाई कर वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से अभ्रक का खनन करने में लगे हैं।

वन विभाग की टीम में रहे वनपाल पश्चिमी रामेश्वर यादव, वनरक्षी अरबिंद कुमार, पवन, प्रमोद कुमार, पशुरक्षक (सीजी) लोग उपस्थित थे।

समय में बदलाव से परीक्षार्थियो को हो रही परेशानी

नवादा : भीषण गर्मी को देखते हुए मगध विश्व विद्यालय के द्वारा संचालित पार्ट 2 की परीक्षा के समय सारणी में आंशिक फेरबदल की गई है। बदले गए समय के अनुसार पहली पाली की परीक्षा 8 बजे सुबह से 11 बजे दिन तक व दूसरी पाली की परीक्षा शाम 4 से 7 बजे शाम तक संपन्न होती है।

वारिसलीगंज में एसएन सिन्हा महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय में बड़ी संख्या में नालंदा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय आदि जिले के छात्र-छात्राएं परीक्षा देने आ रही है। जिन्हें देर शाम तक परीक्षा देकर घर लौटने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर वैसी छात्राएं जो अकेले ट्रेन के माध्यम से वारिसलीगंज पहुंचकर परीक्षा देकर घर लौट जाती थी। उसे बिना सहयोगी के घर पहुंचना मुश्किल हो रहा। महिला महाविद्यालय में नामांकित छात्रा पुष्पा, सुधा, सपना आदि लखीसराय से आकर वारिसलीगंज एसएन सिन्हा में परीक्षा दे रही है। छात्रा बताती है कि पहले पांच बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद छ बजे लखीसराय जाने के लिए वारिसलीगंज में एक ट्रेन मिल जाती थी। लेकिन समय बदलने के बाद सात बजे परीक्षा समाप्त होने के कारण लखीसराय पहुंचने वाली ट्रेन वारिसलीगंज में नौ बजे कभी दस बजे या कब ट्रेन मिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। जिस कारण जमुई लखीसराय आदि स्थानों से आने वाली छात्र-छात्राओ की रात रास्ते में गुजर जा रही है।

पूर्व मुखिया पति की मौत से मकनपुर में दूसरे दिन भी मातम

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर ग्रामीण पूर्व मुखिया उर्मिला देवी के पति चुनचुन उर्फ नागमणि की मौत के दूसरे दिन शुक्रवार को भी गांव में शोक पसरा रहा। दिनभर संवेदना देने वाले लोग उनके परिचितों व परिजनों के पहुँचने का तांता लगा रहा।

पति मौत से आहत उर्मिला देवी का रो रोकर बुरा हाल है। चुनचुन के अनाथ हुए दोनों पुत्र अंकित और अमित काफी निढाल होकर बीच-बीच में दहाड़ मार रहे तो कभी सिसकियां भर पिता के प्यार को यादकर रो रहे थे।

बता दें कि प्रखंड के मकनपुर गांव के पांच युवक गुरुवार को कार से शीतल जलप्रपात स्नान के लिए जा रहे थे रास्ते में गोविंद पुर थाना क्षेत्र के थाली बाजार से ककोलत जाने के दौरान कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। जिसमें चुनचुन की मौत हो गई थी जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर इलाजरत हैं।

सांत्वना देने पहुंचे कई लोग

चुनचुन का शव गुरुवार की शाम मकनपुर पहुंचते हीं पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, जिला पार्षद अंजनी कुमार, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार, मुखिया राजकुमार सिंह समेत प्रखंड से लेकर जिला स्तर के कई जाने माने लोग चुनचुन के परिजनों को ढांढस बनवाते देखे गए।

दो दिन पूर्व हीं चार धाम की यात्रा कर लौटा था चुनचुन

दो दिन पहले मृतक चुनचुन अपने साथियो के साथ चार धार्मिक स्थलों का यात्रा कर 15 दिनों बाद घर लौटा था। मृतक की माँ के अनुसार चुनचुन गंगोत्री, जमोत्री, बद्रीनाथ तथा केदार नाथ धाम की यात्रा करके लौटा था।

बताया गया कि ककोलत जाने से परिजन मना कर रहे थे क्योंकि गुरुवार को दक्षिण की यात्रा ठीक नहीं थी लेकिन साथियो के आग्रह को टाल नहीं सका और घर से सज धजकर निकला युवक चार घंटे बाद हीं कफ़न में लिपटा घर लौटा था।

लू के साथ डायरिया ने जिले में पसारा पैर

नवादा : जिले में शनिवार से शुरू हुई लू की कहर के बाद अब डायरिया ने पसारा पैर। शुक्रवार को लू की चपेट में आकर बीमार पड़े मिर्जापुर के अधिवक्ता विरेन्द्र कुमार, अकबरपरु पतांगी के सहोदरी देवी, मेसकौर बिसियात के प्रविण कुमार के अलावा महेन्द्र प्रसाद, रूबी देवी सहित आधा से अधिक रोगियों को नषामुक्ति केन्द्र एवं ओपीडी कक्ष में भर्ती कराया गया है।

वहीं डायरिया से पीड़ित कौआकोल के ललन कुमार, अकबरपुर के समा खातून, रूपौ के विकास कुमार तथा जोरावरडीह के श्रीचंद मंडल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा इनलोगों का गहण उपचार किया जा रहा है। यहां बता दे कि जिले में गुरूवार की दोपहर तक 44 लोगों की मौत लू लगने से हो चुकी है। प्रशासन ने अभी तक मात्र 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

हालांकि गुरूवार और शुक्रवार की दोपहर बाद मौसम में अचानक  परिवर्तन देखने को मिला। जिससे लू की कहर में काफी गिरावट आई है। फिर भी शुक्रवार को भी पांच लोगों को लू ने अपने आगोश में ले लिया। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि लू की चपेट में आकर अभी भी दर्जनों मरीज सदर अस्पताल में इलाजरत हैं।

डीएम कौशल कुमार लगातार सदर अस्पताल की गतिविधियों पर नजर बनाये हैं। प्रशासन सदर अस्पताल में भर्ती रोगियों की पल-पल की खबर ले रही है। रोगियों की सेवा के लिए कई समाजसेवियों ने अपना हाथ लगातार बटाते हुए राहत कार्य में जुटे है। लगातार लू से लोगों की हो रही मौत पूरे जिले में कोहराम मचा दिया।

छठे दिन भी रोगियों की सेवा में डटे रहे कई समाजसेवी

हिट स्ट्रोक की चपेट में आए नवादा के मरीजों को बचाने एवं उसकी सेवा देने के लिए लगातार छठे दिन शुक्रवार को भी शहर के समाजसेवियों ने अपना योगदान दिया। सेवा भाव को लेकर सुबह से देर रात तक ऐसे लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में लगी रही।

जय माता दी इंटरप्राइजेज सिंडिकेट परिवार की ओर से पांचवे दिन भी मरीजों के बीच ओआरएस का पैकेट और पानी का वितरण ग्लूकोज के साथ किया गया। इसके साथ बरनवाल परिवार सेवा समिति की ओर से मरीजों के परिजनों के लिए मुफ्त में चावल दाल की व्यवस्था की गई।

बरनवाल सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में महिला विंग के सदस्य माधुरी देवी,  रेखा कुमारी, रिंकी कुमारी, शारदा देवी सहित अनेक लोगों ने इस कार्य में भाग लेकर मरीजों के परिजनों की मदद की। जदयू व्यवसाय प्रकोष्ठ की ओर से सदर अस्पताल परिसर में लगातार दूसरे दिन आमझोरा का वितरण समाजसेवी संदीप कुमार चुन्नू की ओर से किया गया।

इसके अलावे आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने भी पानी एवं ग्लूकोज का वितरण किया। साथ ही साथ बजरंग दल, रोटी बैंक आदि संगठनों के सदस्य रोगियों की सेवा में तत्पर दिखे। देर शाम थोड़ी सी बारिश होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।

नवादा में अपराधी बेख़ौफ़, प्रधानाध्यापक से लूटे दो लाख रुपये

नवादा : नवादा में अपराधियों ने एक शिक्षक से दो लाख रुपये लूट लिए है। अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है। घटना नवादा नगर थाना के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के समीप की है।

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित अब्दुल हमीद अंसारी आती उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने स्टेट बैंक से दो लाख रुपये की निकासी की।

इसके बाद वे स्कूल के काम से जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय चले गए। वहां से लौटने के क्रम में प्रोजेक्ट स्कूल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे रुपया छीन लिया। रुपया छिनने के बाद अपराधी फरार हो गए। पीड़ित ने नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी है। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।

हालाँकि अभी तक पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

केजी रेलखंड पर 24 दिन बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू

नवादा : जिले के केजी रेलखंड पर 24 दिनों से तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया था। जिसके कारण यात्रियों को सफर करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। यात्रियों को अन्य ट्रेन से आने-जाने के लिए स्टेशन पर प्रतिदिन घंटो इंतजार करना पड़ रहा था। रद्द किये गए सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके साथ ही यात्रियों में काफी खुशी देखी गई। बता दें कि 28 मई से 19 जून तक दानापुर मंडल अंर्तगत पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रूट रिले इंटरलॉकिग का कार्य चलाया जा रहा था। रूट रिले इंटरलॉकिग कार्य को लेकर 24 दिनों के लिए पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर परिचालित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर केजी रेलखंड से परिचालित किया जा रहा था। ट्रैफिक समस्या को देखते हुए इस रेलखंड की कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। कार्य आरंभ होने के बाद पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर परिचालित भागलपुर-दिल्ली, ब्रहमपुत्र मेल, बांद्रा-भागलपुर समेत 14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को केजी रेलखंड से होकर परिचालित किया जा रहा था। लोकल ट्रेनों का परिचालन रद होने और रूट डायवर्ट होकर गुजरने वाली ट्रेनों का इस रेलखंड पर ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। लेकिन रद्द पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

इन ट्रेनों को किया गया था रद

दानापुर मंडल में रूट रिले इंटरलॉकिग कार्य के दौरान केजी रेलखंड पर परिचालित 63317 गया-किउल मेमू अप व डाउन, गया-किउल पैसेंजर अप व डाउन एवं गया-झाझा पैसेंजर अप व डाउन पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया था। इन ट्रेनों का परिचालन ठप रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों की परेशानी दूर हो गई।

क्या कहते हैं यात्री?

केजी रेलखंड पर परिचालित ट्रेनों में प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों में काफी खुशी देखी गई। तिलैया के रंजीत शर्मा,संजीत कुमार, अवधेश प्रसाद समेत कई यात्रियों ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन से अपने गांव तिलैया से प्रतिदिन नवादा आकर दुकान खोलता हूं। काम समाप्त होने के बाद पैसेंजर ट्रेन से घर वापस जाता हूं। इसके अलावा वारिसलीगंज मुड़लाचक निवासी रौशन कुमार,अवधेश प्रसाद आदि ने बताया कि प्रतिदिन नवादा आकर काम करता हूं। इसके बाद रात्रि में घर वापस लौटता हूं। इन ट्रेनों के रद्द रहने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।

क्या कहते हैं अधिकारी?

नवादा स्टेशन के यातायात निरीक्षक ने बताया कि दानापुर मंडल में 28 मई से 19 जून तक रूट रिले इंटरलॉकिग कार्य चलाया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों के आदेश पर पटना-मोगलसराय रेलखंड पर परिचालित 14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायभर्ट कर केजी रेलखंड से परिचालन किया जा रहा था। इसके साथ ही केजी रेलखंड पर परिचालित तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को कार्य अवधि के दौरान रद्द कर दिया गया था। यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन सभी रद्द पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। यात्रियों को अब आने-जाने में परेशानी नहीं होगी, एके सुमन, यातायात निरीक्षक,नवादा।

स्नातक का फॉर्म भरने से वंचित छात्र-छात्राओं ने एसडीओ से की शिकायत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर सप्त ऋषि डिग्री कॉलेज के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने एसडीओ चंद्रशेखर आजाद से मिलकर वर्ष 17-18 का पार्ट एक का फॉर्म भरने से वंचित रहने की शिकायत की। कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा सूचना नहीं दिए जाने के कारण फॉर्म भरने से हम लोग वंचित रह गए हैं। अब कॉलेज हम लोगों का फॉर्म जमा लेने को तैयार नहीं है। छात्र-छात्राओं की बातें सुनने के बाद एसडीओ ने वरिय पदाधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में ही एसडीओ ने कॉलेज के प्रिसिपल से बात कर स्थिति की जानकारी ली और उन्हें भी समस्या दूर करने को कहा। एसडीओ ने छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए मगध यूनिवर्सिटी को भी पत्र लिखने और समस्या का समाधान निकालने की बात कही। एसडीओ के आश्वासन के बाद छात्र-छात्राएं फिलहाल मान गए, लेकिन यह भी कहा कि समस्या का समाधान नहीं निकला तो हम सभी एनएच 31 को जाम करेंगे। इधर कॉलेज के प्रिसिपल दिनेश कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी के आदेश के अनुसार 14 से 19 जून तक फार्म जमा लिया गया है। अब अगर यूनिवर्सिटी फार्म लेने के लिए इजाजत देगी तो हम लोग इन छात्र-छात्राओं का फॉर्म जमा ले सकेंगे।

शिकायत करने वालों में सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, आशा कुमारी, रणधीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, पप्पू कुमार, सुजीत कुमार सहित कई छात्र-छात्रा शामिल थे।

जेजेपीएस के राहुल को मिला रजत पदक

नवादा : जिले के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्र राहुल ने कमाल करते हुए अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया।

छात्र की इस उपलब्धि के लिए स्कूल परिसर में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 11 से 16 जून तक हैदराबाद के कुचीपुड़ी स्टेडियम में आयोजित सेकंड ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में नवादा के तीन खिलाड़ी दीपशिखा, सूरज कुमार तथा राहुल कुमार ने भाग लिया था। जिसमें राहुल कुमार ने 45 किलो वर्ग में अपने प्रतिद्वंदी अफगानिस्तान के प्लेयर से मात्र एक अंक पीछे रहकर रजत पदक हासिल किया। राहुल जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल का आठवीं का छात्र है। इस चैंपियनशिप में 18 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

नवादा पहुंचने पर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आरपी साहु, उपाध्यक्ष श्रवण वर्णवाल, कोच कन्हैया कुमार, जग्गू दादा, विकास कुमार ने राहुल को सम्मानित किया।

संघ के अध्यक्ष आरपी साहु ने घोषणा किया कि राहुल को स्कूल में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। तीनों खिलाड़ी के लिए ताइक्वांडो ड्रेस की व्यवस्था की जाएगी।

सचिव सोनू कुमार ने इस अपार सफलता पर हार्दिक बधाई संदेश भेजा है। ग्रुप से कौशल, बबलू, शुभम, रवि रंजन, नेहा पांडे, विद्या, वरुण, निर्जल, सूरज, गौरव, अमरजीत, श्रवण, सुदामा ने हिस्सा लिया। आरपी साहु ने कहा कि यह सफलता नवादा के गौरव की बात है।

नवादा के खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेल में अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल की। सबसे पहले हैंडबॉल में कनक, खुशबू, सनी तथा क्रिकेट में ईशान किशन और इस बार ताइक्वांडो में राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पहचान दी।