लद्दाख़ में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
मधुबनी : लद्दाख़ में भारत-चीन सीमा पर भारतीय व चीन की सेना के साथ हुए हिंसक झड़प जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए इसके ख़िलाफ़ जिले के जयनगर प्रखंड के बरही गाँव में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन बरही के युवाओं और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा आक्रोश प्रकट किया गया।
इस मौके पर युवाओं ने शहीद हुए सैनिकों की यद् में दो मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर डॉ एपी सिंह, सचिन चौधरी(युवा राजद), प्रो० मो० रिज्वानुल्ला, जामुन चौधरी, मो० मुजाहिद, धनदेव पासवान, संजय पासवान, शंकर सहनी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
माले जिला कमिटी की माले नगर में हुई बैठक
मधुबनी : लद्दाख़ में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों, सुंदरपुर भिठ्ठी गोली काण्ड में शहीद ललन पासवान, लाकडाउन में सरकारी लापरवाही में मृत प्रवासी श्रमिकों को श्रृद्धांजलि के साथ ही भाकपा माले की एक अहम बैठक माले नगर में हुई।
इस बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के पोलिटब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कामरेड धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी सरकार भारत-चीन सीमा विवाद में देश को अंधेरे में रखा है। चीन हमारे सीमा में घूसा हुआ है, परन्तु मोदी सरकार इससे इंकार कर रही है। पार्टी संपूर्ण भारत में 22 जून को शहीद सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि दिवस मनायेगी।
उन्होंने आगे कहा कि मधुबनी जिला में कम्युनिस्ट आंदोलन को धार देने के लिए भूमि आंदोलन जरुरी है, परंतु भूमि आंदोलन में हमारे नेताओं पर हमला होता है। तरह तरह के दुष्यप्रचार व अनर्गल आरोप लगाया जाता है। मधुबनी जिला में माले के खिलाफ राजनीतिक साज़िश हो रही है, जिसमें माले से निष्कासित एक फरेबी भी शामिल है। सुंदरपुर भिठ्ठी गोली काण्ड में सामंती और भू माफिया के साथ साथ माले से निष्कासित फरेबी का भी नाम उजागर हो रहा है। ऐसे तत्वों को पर्दाफाश करने की जरूरत है।
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि मधुबनी जिला में माले पांच बिधान सीटों, जिसमें शामिल है :- बेनीपंट्टी, हरलाखी, बिस्फी, खजौली और राजनगर (सुरक्षित)पर चुनाव लड़ने का फैसला जिला कमेटी ने लिया है। और इसकी जोड़ शोड़ से तैयारी शुरू किया गया है। हर पंचायत में श्रमिकों का सम्मेलन और बूथ कमेटी का गठन और वाट्स ऐप ग्रूप बनाने का कार्य की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है।इस बैठक को लक्ष्मण राय, उत्तीम पासवान, प्रेम कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, श्याम पंडित, बेचन राम, मदन चंद्र झा, योग नाथ मंडल, भूषण सिंह, दानी लाल यादव, बिशंम्भर कामत, सुभाष चन्द्र प्रसाद, नरेश पासवान, उपेन्द्र यादव, योगेन्द्र यादव, वगैरह ने भी संबोधित किया।
शिक्षा में सुधार के लिए मुख्यमंत्री से किया आग्रह
मधुबनी : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ सह दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी प्रो० डाॅ अरुण कुमार ने प्रेस कर सूबे की शिक्षा जगत की खस्ता हालत के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की खस्ता हालत से बिहार का भविष्य अधर में दिखता है। उन्होंने शिक्षा में तत्काल सुधार की मांग की ताकि परेशान और हताश शिक्षा जगत के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को तात्कालिक राहत मिले ,साथ ही साथ बिहार के शिक्षा जगत में एक सकारात्मक माहौल का निर्माण हो सके। इस मौके पर दर्जनों लोग उपस्तिथ रहें।
67 लाख की लागत से बनी सड़क का विधायक ने किया उदघाटन
मधुबनी : जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के मंगरौनी हार्ट हॉस्पिटल झाड़ी टोल से आदर्शनगर मोड़ तक सड़क को विधायक रामप्रीत पासवान ने नारियल फोर कर फीता काट कर विधिवत उदघाटन किया। जिसकी की अध्यक्षता मिर्तुंजय कुमार कुंदन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ने किया एवं नेतृत्व भाजपा के वरिष्ट नेता महेंद्र पासवान ने किया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक को पुष्प गुच्छ पाग दुपट्टा से समानित किए। लोगो खुशी का मौहोल था। विधायक इस कार्य से खुश होकर ग्रामीण एव उपस्थि कार्यकर्ताओं ने जय जय कार के नारे लगाए।
इस मौके पर विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा इस सड़क को बने से मुहहले वासियो वारिश के मौषम में घुटने भर पानी होकर गुजरना पड़ता था। जल जमाव की इस्थिति रहती थी, और कीचड़ से लोगो को सामना करना पड़ता था। उस से नजात मिला स्थानीय लोगो को सड़क आने जाने अब कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ेगा।
इस सड़क की कुल की कुल लम्बाई लगभग 01 कि०मी० है, और जिसकी प्राकल्न राशि 67 लाख 57 हजार है। इस सड़क के रखरखाव के लिए 5 वर्षो तक सामान्य अनुरक्षण राशि की लागत कुल 8 लाख 20 हजार है। कार्यकारी एजेन्सी कार्य पालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभग कार्य प्रमंडल मधुबनी संवेदक विशाल राज्य के द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर उपस्थित सहायक अभियन्ता अवनीश कुमार सिंह, कनीय अभियंता देवदत्त कुमार, जिला पार्षद उदय मंडल, फूल झा, बबलू कुमार, महेंद्र पासवान एवं अन्य दर्जनों समर्थक एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
एबीवीपी ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जयनगर इकाई के तत्वावधान में गत सोमवार की रात भारत चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के शहीद हुए 20 जवान को याद कर दो मिनट का मौन व्रत रख श्रद्धांजलि दिया। वहीं, चाइना के शी जिनपिंग का पुतला फूंका।
इस मौके पर बिहार प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य धीरज कुमार की अध्यक्षता में जयनगर शहर के शहिद चौक पर इकट्ठा होकर भारत माता के उन सभी शहीद वीर सपूतों को श्रधांजली अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया, साथ ही चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर चाइनीज सामानों के बहिष्कार की बात कही गया। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ईंटा भठ्ठा मालिक की हत्या के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
मधुबनी : खुटौना में ईंट भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान चतुर्भुज पिपराही के वीरेन्द्र कुमार वनरैत (40 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के पीछे का कारण ईंट भट्ठे के विवाद को बताया जा रहा है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ईंट भट्ठा के लिए वीरेंद्र कुमार ने कुछ लोगों के साथ अपनी जमीन लीज पर दी थी। एनएच 104 के पास के लीज की जमीन पर श्री महावीर ईंट उद्योग चलाया जा रहा था। करीब पांच वर्ष पुराने इस भट्ठे में वरींद्र कुमार के साथ राजेन्द्र माल, राम सेवक वनैता, ओम प्रकाश सरहाना तथा संजीत ने भी अपनी जमीन लीज के लिए दी थी।
जमीन देने के एवज में इन भूदाताओं को 90 हजार ईंटें प्रति वर्ष देने का करार हुआ था। लॉकडाउन के कारण बंद पड़े भट्ठे से इन भूदाताओं को इस बार ईंटें नहीं मिलने की आशंका थी । इसपर वीरेंद्र कुमार ने भट्ठा चलानेवालों पर दबाव बनाया कि भूदाताओं को ईंटें दे दें। लौकहा थाना क्षेत्र के रामपुर के ओम प्रकाश पोद्दार, उसके छोटा भाई धर्मदेव पोद्दार, पथराही के राम नारायण साह तथा लौकही थाना क्षेत्र के छातापुर के अमर साह लीज पर जमीन लेकर ईंट भट्ठा चला रहे हैं। वीरेंद्र कुमार ने अपने हिस्से की साढ़े तीन लाख ईंटें भी बाद में लेने पर सहमति जता दी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि भट्ठा मालिक ईंटों को बेचकर निकल जाना चाहते थे, वरींद्र कुमार इसके खिलाफ थे। विरेंद्र कुमार के भाई विमल कुमार वनरैत के बयान पर दर्ज मामले में हत्या का आरोप भट्ठा मालिकों सहित कुछ लोगों पर लगाया जा रहा है।
उधर भट्ठा पर मौजूद मुंशी झांझपट्टी आशा गांव के प्रमोद कुमार यादव का कहना है कि वीरेंद्र कुमार रोज जहां बैठते थे, वहीं लेटे हुए थे। उनके कमरे का बल्ब खोल लिया गया थआ। सब्जी रखने के लिए जब उन्होंने बगल का कमरा खोला तो खून से लथ-पथ वीरेंद्र को देख स्तब्ध हो गए। उन्होंने घरवालों को जानकारी दी। उन्होंने आकर देखा तो उन्हें तकिये से मुंह ढ़ककर दो गोलियां मारी गई थीं। उनके चेहरे पर छुरे के वार के भी निशान पाए गए हैं। फिर पुलिस को खबर दी गई। लौकहा थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते बताया है कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
रहिका व पंडौल में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मचा हड़कंप
मधुबनी : पंडौल प्रखंड क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं रविवार को पंडौल पीएचसी में 22 लोगों का सैंपल लिया गया। पीएचसी में अब तक 89 लोगों का सैंपल लिया गया है। इसमें 17 रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। शेष की रिपोर्ट पेंडिग है।
नया संक्रमित विजय सलेमपुर गांव का युवक है। पूर्व में भी सरिसव पाही पश्चिमी पंचायत के नवटोल, सरिसव पाही पूर्वी के पाही, नरपतिनगर के डीहटोल व कनकपुर से एक-एक व श्रीपुर हाटी से दो व गुड शेफर्ड विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर से तीन व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए। वहीं प्रखंड क्षेत्र के भगवतीपुर गांव से सर्वाधिक सात लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इनमें से करीब दर्जन भर लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
इतने मामले में दो जगह क्रमश: श्रीपुर हाटी व भगवतीपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर तीन किलो मीटर की परिधि को सील किया गया था। रहिका (मधुबनी) : प्रखंड के अंतर्गत चार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से फिर दहशत मे आ गए है। सूचना के अनुसार प्रखंड के डुमरी गांव मे एक महिला, कोतवाली चौक से एक पुरुष और सोहराई से एक शामिल हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि महिला 12 दिन पूर्व दिल्ली से आई थी, इसका जांच सदर मे होने की जानकारी है।
छोटे व्यापारियों की मदद के लिए लगाया मुद्रा लोन का कैंप
मधुबनी : जिले के जयनगर के सूड़ी विवाह भवन में व्यापारिक संस्थान कैट के द्वारा शहर के विभिन्न बैंकों के सहयोग से छोटे व्यापारियों के मदद हेतु एकदिवसीय मुद्रा लोन कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर जानकारी देते हुए संस्था के महासचिव रंजीत गुप्ता ने बताया कि आज जयनगर के सभी बैंकों के द्वारा स्टॉल लगा कर एकदिवसीय लोन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 400 छोटे,बड़े एवं मझले व्यापारियों ने भाग लिया।
इसमें से 40 व्यापारियों को कागजात पूरे होने पर आज ही लोन दे दिया गया। वहीं, अन्य व्यापारियों को कागजात बनवा कर तैयार कर बैंक में जमा करवाने को कहा है, जिससे उनको भी लोन दिया जा सके। इस पहल से जहाँ छोटे और मझले व्यापारियों में हर्ष दिखाई दिया, वहीं लोन मिल चुके लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की। अंत मे कैट संस्था ने सभी बैंकों के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
सुमित राउत