दिनेश यादव बने आरजेडी के जिला महासचिव
चंपारण : मैनाटांड़, राजद के जिला अध्यक्ष इफतेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी के नेतृत्व में नेता दिनेश यादव को राष्ट्रीय जनता दल का जिला महासचिव मनोनीत किया गया। राजद के जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने बताया कि दिनेश यादव के जिला महासचिव बनने से 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जबरदस्त फायदा मिलेगा और नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार में मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में सभी वर्ग के लोग एकजुट होकर राजद के पक्ष में आएंगे।
दिनेश यादव ने पार्टी के हित में कहा कि मैं पूर्ण निष्ठा, कर्मठ एवं पार्टी के हित में काम करूंगा। पार्टी को मजबूत और लोगों में एकता बनाने के लिए दिन रात एक कर दूंगा। मौके पर पंचायती राज जिला अध्यक्ष विनोद यादव, युवा प्रदेश महासचिव रैफुल आजम, जिला उपाध्यक्ष अर्गेसर यादव, प्रदेश महासचिव रितेश यादव, दलित प्रकोष्ठ प्रधान सचिव सुरेंद्र दास, जमुना यादव, अजय साह, ललन साह, महेश राम, आलोक सिंह बादल, आदी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मनोज कुमार
कोरोना त्रासदी के बीच सवा दो माह से नियमित नि:शुल्क भोजन वितरण कर बनाया मिसाल : गरिमादेवी
चंपारण : बेतिया, वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस के विपरीत परिस्थितियों में विगत सवा दो महीना से लाल बाजार के बाबा पातालेश्वर मंदिर परिसर में भोजन का सोसल डिस्टेंनस को ध्यान में रखकर वितरण जारी है। बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने निःशुल्क भोजन वितरण शिविर का खर्च स्वयं वहन कर रही है। प्रतिदिन ढाई से साढ़े तीन सौ व्यक्ति भोजन ग्रहण करते रहे हैं। शिविर संचालिका गरिमादेवी सिकारिया ने बताया कि करीब सवा दो माह से संचालित, इस शिविर में अब लोगों की संख्या कम होने लगी है।
“लॉक डाउन” की समाप्ति के बाद सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू कर दिया है। जिससे लोगों के जीवन यापन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। अन्य स्तर से भी रोजी रोजगार के अवसर बढ़ने से दिन प्रतिदिन भोजन के लिये पहुंचने वाले लाचार व गरीबजन की संख्या घट गई है। बाबा पातालेश्वरनाथ मंदिर के अध्यक्ष व समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी, अन्य लोगों व अपने लोगों की मदद से संचालित इस शिविर को चालू माह की अंतिम तारीख तक ही संचालित रखने का निर्णय लिया गया है।
समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि लॉक डाउन के शुरूआत से अब तक निःशुल्क भोजन व्यवस्था का संचालन एक मानवीय मिसाल है। यह कार्य बेतिया शहर के लिये एक सुखद कीर्तिमान है। इसके नियमित शिविर के संचालन में मूल्यवान समय देने वाले सभी लोग प्रशंसा के पात्र हैं। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि शिविर के आगन्तुकों से लेकर एक एक सदस्य के लिए भी मॉस्क, हैंड सेनेटाइजर तक की व्यवस्था रही है। क्योंकि कोरोना एक ऐसी विकट त्रासदी है, जिसका मुकाबला इन नियमों का दृढ़ता से पालन करके ही किया जा सकता है। सभापति ने कहा कि रोज कमाकर खाने वाले कामगार व मजदूर परिवारों के सामने जीवनयापन पर आया भोजन संकट अनेक प्रकार की सरकारी सहायता और रोजगार के अवसर मिलने से धीरे धीरे कमजोर पड़ गया है।
अवधेश कुमार शर्मा
चीन का विरोध करने वाले युवाओं के समर्थन में उतरे विधायक विनय बिहारी
चंपारण : बेतिया, जिला के लौरिया में चीन का युवाओं ने किया जबर्दस्त विरोध। रविवार की पूर्व संध्या पर प्रखंड मुख्यालय लौरिया विधायक विनय बिहारी एवं जद(यु) के मालिक ठाकुर सहित सैकड़ों युवकों ने चीन सरकार व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का मुखर विरोध किया। युवकों के हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती जिसपर “चीन मुर्दाबाद” लिखा दिखा।
चीन के विरोध में नारेबाजी कर युवकों ने चीनी वस्तुओं का कैण्डल जलाकर बहिष्कार करने की अपील किया। लौरिया विधायक विनय बिहारी ने कहा कि सभी भारतीय ईंट का जबाब पत्थर से देना जानते है। उन्होंने क्षेत्र सहित सभी भारतीय नागरिकों से चीन निर्मित सामान का उपयोग नही करने की अपील की हैं। स्वदेशी एवं भारतीय उत्पाद के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही। जदयू नेता मालिक ठाकुर ने कहा कि सभी भारतीय देश भक्ति का परिचय देते हुए, चीन के समानो का बहिष्कार करते हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे महामारी चीन का ही देन है, जिससे पूरा देश ही नहीं दुनिया जूझ रही है। हमे एकजुट होकर चीन निर्मित या चीन की कंपनियों के समान नहीं खरीदने हैं। जब पूरा देश एकजुट होकर चाइनीज समानो का बहिष्कार करेगे, तो चीन की असली औकात सामने आ जायेगा। इस दौरान पर चंदन ठाकुर, सूरज ठाकुर, मोहम्मद फैयाज, राजा ठाकुर, नवल सिंह, सहित सैकड़ो जदयू कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : मुकेश
- छतौनी थाने में ग्रीन एंड क्लीन ने लगाए पौधे
चंपारण : मोतिहारी, पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रही संस्था ग्रीन एंड क्लीन ने छतौनी थाने में आम के पौधे लगाए और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। ग्रीन एंड क्लीन के संस्थापक अध्यक्ष व नगर पार्षद अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संस्था के 10 सदस्य ज्ञान बाबू चौक पहुंचे। यहां से पौधे लेकर छतौनी थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष मुकेश चंद्रा और संस्था के सदस्यों ने यहां आम के पौधे लगाए।
इस मौके पर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्रा ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। वहीं संस्था के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे जिले में बड़े पैमाने पर पौधारोपरण करना उनका लक्ष्य है। पौधारोपण अभियान में रिटायर शिक्षक अमित सेन, संजय कुमार उर्फ टुन्ना, नारायण राम, अजय वर्मा, गुड्डू सहारा, हरीश कुमार, सुधीर कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।
शिकारपुर थाना के 25 व्यक्ति का कोविड 19 टेस्ट सैम्पल लिया गया
चंपारण : नरकटियागंज, पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज की मेडिकल टीम शिकारपुर थाना पहुंची। उन्होंने 25 पुलिसकर्मियों का सैंपल लिया। इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर, प्रणय कुमार, सत्येंद्र कुमार, मीना कुमारी व अन्य उपस्थित रहे। महिला पुलिसकर्मी जब टेस्ट सैम्पल के लिए पहुँचे तो चिकित्सकीय टीम के लोगों ने बताया कि उन्हें मात्र 25 सैंपल (कीट) मिला है। इसलिए शेष पदाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियो की कोविड 19 सैम्पल टेस्ट नही लिया जा सकेगा।
बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार
चंपारण : रक्सौल, पुलिस ने रक्सौल व इसके आसपास के इलाके में लगातार बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार को सुगौली में चोरी की गयी एक ग्लेमर मोटरसाइकल को लेकर रक्सौल आइसीपी बाइपास के रास्ते में इन तीनों की गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि तीनों पेशेवर अपराधी है और हाल के दिनों में रक्सौल व इसके आसपास इलाके में हुई बाइक की चोरी में इनका हाथ है। जिसकी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के जैतापुर निवासी अभिषेक कुमार सिंह, सुरज कुमार व वसीम आलम के रूप में की गयी है। इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि अभिषेक पूर्व में भी मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। इन लोगों के पास से सुगौली में चोरी की गयी बीआर 05 यू 4916 नंबर की बाइक भी बरामद की गयी है। तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में रखकर आवश्यक पुछताछ की जा रही है। जिससे की बाइक चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। यहा बता दे कि हाल कि दिनों में बढ़ी बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिर दर्द साबित हो रही थी। इन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद संभावना है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हो सकेगी।
कोइरगंवा चवर में छापेमारी, पचास लीटर चुलाई शराब बरामद, नौ नाव को जलाया
- लगभग दो हजार लीटर दारू बनाने वाले घोल को किया विनिष्ट
चंपारण : संग्रामपुर, पुलिस ने कोइरगंवा गांव में रविवार को छापेमारी कर पचास लीटर देशी शराब बरामद करते हुए दो हजार लीटर दारू बनाने वाले घोल को विनिष्ट किया। अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि दारू को चंवर से ढोने वाले नौ नाव को जलाते हुए दर्जनों भट्टी को ध्वस्त किया गया। भौगोलिक दृष्टिकोण से कोइरगंवा चवर लगभग एक हजार एकड़ में फैला हुआ है। जिसके बीचों बीच बहुत बड़ा चवर हैं जिसमे सालों भर जलजमाव रहता हैं । जिसका लाभ उठाकर अवैध दारू बनाने काम धंधा होता है।
इसी की जानकारी पर पुलिस लगातर छापेमारी करती आ रही हैं ।थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो गौस सिलेंडर, तीन खाली गैलन बरामद हुआ । वही पूर्व में भी कोइरगंवा गांव में कई बार छापेमारी कर दर्जनो बाइक को जप्त कई कारोबारियो को जेल भेजा जा चुका। रविवार के छापेमारी के दौरान इंद्रजीत मुखिया व नेमी मुखिया का दारू बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में गोविन्दगंज थाना से सरफराज अहमद, पहाड़पुर अनुज कुमार, अरेरज ओपी से अभय कुमार सिंह व जिला से दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
पुलिस ने अभियान चला अंतरजिला गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार
- 4-4 मोटरसाइकिल व मोबाइल,जिंदा कारतूस से देसी कट्टा बरामद
चंपारण : बेतिया, जिला अंतर्गत सक्रिय अंतर जिला गिरोह के कुख्यातों के विरुद्ध 2 दिनों का अभियान बेतिया पुलिस ने चलाया। जिसमें कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने एक विशेष टीम का गठन किया। उपर्युक्त टीम को विभिन्न स्थान पर छापामारी करने का निर्देश एसपी बेतिया ने दिया। छापामारी के क्रम में मझौलिया, गौनाहा एवं नौतन थाना क्षेत्र से अपराध कर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली(कारतूस) विभिन्न थानों से लूटी हुई मोटरसाइकिल, मोबाइल, चूड़ा मास्टर चाबी का गुच्छा, लोहे का रड की बरामदगी की गई है।
ज़ब्त सामग्रियों में लूटी गई 4 मोटरसाइकिल, चार लूटी गई 4 मोबाइल, 1 आर्म्स, 315 बोर का कारतूस से लोडेड देसी कट्टा, दो फायर किया गया कारतूस का खोखा, दो टाइगर चाकू, दो लोहे का रॉड व मास्टर चाबी का गुच्छा है। पुलिस की गिरफ्त में आने वालों में मझौलिया के सेमरा घाट निवासी सैफ अली पिता शम्स तबरेज, मुफस्सिल थाना के लालूनगर निवासी मिथुन कुमार पिता शिव महतो, मझौलिया के धनकुटवा वार्ड 11 के निवासी दीपू कुमार पिता मदन महतो बताए गए हैं। अंतरजिला गिरोह में शामिल अन्य युवक भागने में सफल रहे। नौतन थाना अंतर्गत जप्त सामग्रियों में 1 देशी कट्टा, 3 कारतूस, 5 बम सहित गिरोह के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी की गई। गौनाहा थाना अंतर्गत 1 देशी कट्टा, 4 कारतूस जप्त किया गया हैं।
गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों में कुछ का अपराधी इतिहास खंगालने पर ज्ञात हुआ कि मझौलिया, गोपालपुर, नौरंगिया(बगहा पुलिस जिला), लौकरिया (बगहा पुलिस जिला) व लौरिया थाना में उनके विरूद्ध कई मामले दर्ज हैं। उपर्युक्त जानकारी की पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया के हवाले से की गई है। एसपी बेतिया की गठित विशेष छापामारी दल में मझौलिया थानाध्यक्ष पुअनि.कृष्ण मुरारी गुप्ता, गौनाहा थानाध्यक्ष पुअ.नि.प्रभात समीर, गोपालपुर थानाध्यक्ष पुअनि. सज्जाद गद्दी, नौतन थानाध्यक्ष पुअनि. अनुज कुमार पाण्डेय, बानुछापर ओपी अध्यक्ष पुअनि.विकास कुमार तिवारी, मनुआपुल ओपी अध्यक्ष पुअनि.निर्भय कुमार, मझौलिया थाना पुअनि.अभय कुमार, पुअनि.अब्दुल हाफिज, सअनि. विपिन कुमार शामिल रहे।
अवधेश कुमार शर्मा