Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

22 जून : आरा की मुख्य ख़बरें

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

आरा : शहर नवादा थानान्तर्गत करमन टोला में रविवार की देर शाम जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हो गयी। बेहतर इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृत युवक चंदन कुमार बताया जा रहा है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम वह घर से नाश्ता करने के बाद बाजार गया था। बाजार से वापस घर लौटा, तो उसकी हालत काफी बिगड़ गई। परिजनों द्वारा की गयी पूछताछ में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आयी। उसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद हालत देख डाक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गये। परिजनों का फर्दबयान आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत तीन वर्षों से ठीक नहीं थी। उसका इलाज कराया जा रहा था।

बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर ने पीओ पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप

आरा : सहार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीकांत कुमार के द्वारा अपने कार्यालय के पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर पर अनधिकृत रूप से कार्यालय का लैपटॉप रखने और धमकी देने का मामला सहार थाना में दर्ज कराने के बाद आरोपी सुमंत कुमार राय ने सहार पीओ पर गंभीर आरोप लगाए है।

सुमंत ने आरोप लगाया कि उसके 13 महीने के बकाया मानदेय के भुगतान के लिए पीओ ने 10% और चाचा परमहंस राय के पशु शेड के मटेरियल भुगतान में 30% की कमीशन मांगी थी। कमीशन नही देने के कारण अब तक दोनों भुगतान नहीं किया गया है। मनरेगा में हो रही धांधली से ध्यान हटाने के लिए इस तरह का झूठा आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सुमंत ने वर्तमान में खुद के काम से हटाए जाने की वजह भी पीओ श्रीकांत को ही माना है। वर्तमान में गड़हनी मनरेगा कार्यालय में काम कर रहे सुमंत को 17 जून को ही काम से हटा दिया गया है। दूसरी तरफ श्रीकांत ने आरोप को बेनुयाद बताते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने की बजह से उनपर यह आरोप लगाया जा रहा है |

वज्रपात से युवक की मौत, दूसरा झुलसा

आरा : भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिउल गांव में रविवार की शाम ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद गांव में लोगो के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक दिउल गांव निवासी दिनबन्धु पासवान का 19 वर्षीय पुत्र पवन कुमार है। जबकि जख्मी उसी गांव के बिहारी पासवान का पुत्र राजीव कुमार है।

बताया जाता है कि रविवार की शाम दोनों दोस्त खेत की ओर घूमने गए थे। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों दोस्त पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी ठनका गिर पड़ा।

पोखर में डूबने से चार वर्षीय बालक की मौत

आरा : जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के करबनियां गांव में रविवार की शाम पोखर में डूबने से चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से शव को पोखर से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार मृत बालक करवनियां गांव निवासी राजेश सिंह का 4 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार है। वह रविवार की शाम गांव के एक अन्य लड़के के साथ शौच करने के लिए पोखर के पास गया था। तभी उसका पैर फिसल गया। इसके कारण वह पोखर में डूब गया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

परिजनों से भटकी दस वर्षीया बच्ची को लोगों ने किया पुलिस के हवाले

आरा : आरा-पटना मार्ग पर कोइलवर थाना क्षेत्र के सकड्ड़ी के समीप सोमवार की सुबह एक दस वर्षीया बच्ची भटकते हुए मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस उसे रूटीन चेकअप के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई। पूछताछ के दौरान बच्ची अपना नाम रजिया, पिता का नाम अहमद अली तथा गांव शीतलपुर बता रही है। बताया जाता है कि बच्ची किसी रिश्तेदार के साथ कहीं जा रही थी। इसी दरम्यान वह भटक गई।

बाइक सवार मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने रौंदा, बेटे की मौत

आरा : आरा-मोहनिया हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। इसमें बेटे की मौत हो गई। जबकि मृतक की मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में तोड़फोड़ की। जिससे अफरातफरी का आलम रहा।

जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टिकठी गांव निवासी श्याम बिहारी महतो का 25 वर्षीय पुत्र रुदल प्रसाद है। जबकि जख्मी मृतक की कौशल्या देवी है। बताया जाता है कि रुदल प्रसाद अपनी मां के साथ बाइक द्वारा बभनियांव से अपने गांव टिकठी जा रहा था। इसी बीच बभनिआंव के समीप अज्ञात वाहन ने मां-बेटे को रौंद दिया।

अज्ञात युवक का शव बरामद

आरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर के समीप सोमवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद मिला है। शव मिलते ही लोगो के बीच अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृतक मानसिक रुप से विक्षिप्त था। वह भीख मांग कर अपनी जिंदगी काटता था। पुलिस की माने तो युवक की मौत पुरानी बीमारी के कारण हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

सीआरपीएफ के 5 जवान समेत 10 अन्य निकले कोरोना पॉजिटिव

आरा : भोजपुर जिला में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। दिनों-दिन यह रोग खतरनाक स्वरूप अख्तियार करता जा रहा है। इस रोग से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को इस रोग के प्रकोप का चौंकाने वाला परिणाम आया। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल रिपोर्ट में इस जिले के 10 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया। इस रिपोर्ट में सीआरपीएफ की 47 वीं बटालियन के 5 जवान भी शामिल हैं। सीआरपीएफ की इस बटालियन का कैंप कोईलवर में है।

बताया जा रहा कि सीआरपीएफ की इस बटालियन में कोरोनावायरस से संक्रमण का बड़ा मामला पहली बार सामने आया है। एकसाथ पांच सीआरपीएफ जवानों की मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बटालियन के साथ-साथ जिले में भी हड़कंप मच गयी । रविवार की इस रिपोर्ट में गड़हनी प्रखंड में दो और बड़हरा प्रखंड के नरगदा इलाके का एक मरीज भी शामिल है।

कोरोना से संक्रमित ये सभी पुरुष हैं। आठ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना से जारी की गई। इसके अलावा आरा सदर अस्पताल में भी 50 लोगों के स्वाब के ट्रू- नेट यूनिट की कंफर्मेटरी मशीन में मेडिकल टेस्ट के बाद दो लोगों को करोना पॉजिटिव पाया गया है।

जिले में कोरोनावायरस से अब तक 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें बड़हरा प्रखंड का एक और तरारी प्रखंड का एक व्यक्ति शामिल है। तरारी प्रखंड में उस व्यक्ति की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग जांच के वक्त हुई थी। दोनों की कोरोना पॉजिटिव होने की मेडिकल रिपोर्ट मृत्यु के बाद आई थी।

खनन विभाग ने 3.5 लाख के अवैध बालू का भंडार किया ज़ब्त

आरा : पटना से भोजपुर पहुंची खनन विभाग की तीन सदस्य टीम की सोमवार को दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रही। इस क्रम में टीम ने जिला खनन पदाधिकारी के साथ मिलकर चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव, जलपुरा और विशुनपुर में अलग-अलग छापेमारी कर अवैध बालू के चार भंडारण को ज़ब्त किया। इस दौरान 12,000 सीएफटी बालू जप्त किया गया। बालू का बाजार मूल्य 3.5 लाख बताया जाता है।

बालू के भंडारण को जप्त करते हुए खनन विभाग की टीम ने चांदी थाने में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। खनन विभाग की जिले में यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। खनन विभाग की इस कार्रवाई के बाद बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के बीच खलबली मच गई है। पटना से आई खनन विभाग की टीम का नेतृत्व उपनिदेशक संजय कुमार ने किया। टीम में इनके अलावा जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अरुण चौधरी खान निरीक्षक पटना एवं जयप्रकाश सिंह खान निरीक्षक छपरा शामिल थे।

उप निदेशक संजय कुमार ने इस संबंध में बताया कि विभाग के आदेश के आलोक में भोजपुर के लिए इस टीम का गठन किया गया है, जो जिले के विभिन्न बालू घाटों पर जांच अभियान शुरू किया है। साथ ही खनन विभाग के मानकों की अवहेलना करने वाले बालू कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग को ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि भोजपुर में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का भंडारण किया गया है, जिसके आलोक में टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। उपनिदेशक ने बताया कि मुख्यालय में भोजपुर के अलावा रोहतास, औरंगाबाद और पटना जिला के लिए भी अलग-अलग टीम का गठन किया है।

बक्सर में सड़क हादसे में भोजपुर के छात्र की मौत

आरा : आरा-बक्सर मुख्य मार्ग एनएच-84 पर बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के महाराजगंज देकुली मोड के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भोजपुर के छात्र की मौत हो गई। डुमरांव से आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद लोगो में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार मृतक भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी रामहृदया प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार है। वह बीए पार्ट वन का छात्र था। बताया जाता है कि रविवार की शाम वह बाइक से जरूरी काम के लिए ब्रह्मपुर चौरास्ता जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

स्थानीय लोगों के द्वारा उसको इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजन उसे सदर आरा अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर आरा टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था।