Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

22 जुलाई : सिवान की मुख्य ख़बरें

प्रसव पीड़ा से घण्टों कराहती रही महिला, चिकित्सक ने इलाज करने से किया मना

  • चिकित्सक एवं कर्मी बने निजी नर्सिंग होम के एजेंट

सिवान : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले के सदर अस्पताल की स्थिति अत्यंत दयनीयहै डयूटी पर तैनात डॉक्टरों की किसी की परवाह नही।जिला प्रशासन और कानून उनके लिए कुछ भी नही है। दिन भर महिला अचेता अवस्था मे अस्पताल परिसर में पड़ी रही ।लाचार परिजनों को जब मीडिया का साथ मिला तो अस्पताल प्रशासन की कुम्भकर्णी निद्रा टूटी और कारवाई की गई। गरीबो के पास सरकारी अस्पताल के अलावा कोई विकल्प नही है।

बाहरी या प्राइवेट नर्सिंग होम की चिकित्सा के बारे में एक गरीब आदमी सपना भी नही देख सकता।सिसवन ढाला निवासी बंटी यादव, मंगलवार के सुबह 7 बजे अपनी गर्भवती पत्नी बबिता देवी को लेकर सदर अस्पताल आया।प्रारंभिक जांच के बाद बबिता देवी को आपरेशन की सलाह दी गई। विवाह के बारह वर्ष बाद बबिता गर्भवती हुई थी इसलिये उसके परिजन बहुत परेशान थे,शाम हो गई। संध्या पाली में डॉ रुबीना खातून की ड्यूटी थी । आम आदमी के लिये डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है। मरीज़ बिना कोई प्रश्न किये डॉक्टर पर विस्वास करता है। वही डॉ रुबीना खातून ने अपनी संबेदन हीनता का परिचय देते हुए मरीज़ का आपरेशन करने से इनकार कर दिया।

परिजन परेशान इधर उधर घूम रहे थे, उसी बीच अस्पताल कर्मियों द्वारा बबिता ओर उसके परिजनों को प्राइवेट अस्पताल में जाने की सलाह भी दी जा रही थी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से बात करने का असफल प्रयास भी किया परन्तु लुका छिपी का खेल खेल रहे अस्पताल प्रशासन से मिलना भगवान के मिलने से कम नही।ऐसे में मौके पर उपस्थित लोगों ओर मीडिया बंधुओ के हस्तक्षेप के उपरांत सिविल सर्जन के निर्देश पर डा रश्मि ने आपरेशन कर जंचे ओर बच्चे की जान बचाई। विदित हो की देश में कई जगह चिकित्सक कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी अपनी सेवा देते रहे वही दसरी तरफ सदर अस्पताल,सिवान के डॉ ने इलाज करने से मना कर दिया। वस्तुतः पूरी व्यवस्था ही स्वयं किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है जिसे इलाज कि जरूरत है।

सामंती हमले के खिलाफ तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

सिवान : हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुुुर्ग पंचायत के लालनचक में बुधवार को माले प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में गरीबों के ऊपर बढ़ते सामंती संप्रदायिक हमले के खिलाफ तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं धरना प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न मांगे भी मांगी। जिसमें भाकपा माले नेत्री जिला पार्षद व एपवा की राज्य नेता सोहिला गुप्ता पर हमले करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करें।

जिरादेई प्रखंड के बिसुनपुरा गांव के पासी जाति के उपर हमला करने वालो को गिरफ्तार करें तथा प्रवासी मजदूरों सहित सभी मजदूरों को 10 हजार रुपये लॉकडाउन भत्ता व राशन व रोजगार का प्रबंध करों। मौके पर लालजी यादव, मुस्लीम अंसारी, संजर अली, स्वामीनाथ राम आदि उपस्थित थे।

देशी शराब बरामद, कारोबारी फरार

सिवान : जिले के एमएच नगर पुलिस ने बुधवार की दोपहर गश्ती के दौरान रजनपुरा के टोला उसरी गांव से 20 लीटर महुआ का शराब बरामद किया है। लेकिन शराब तस्कर बाईक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से काला रंग के बीआर 29 एस 8746 नम्बर के हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद किया है। थाने के सअनि जितेंद्र राम ने बताया कि एक बाइक से दो युवक जा रहे थे। तभी पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को पीछा किया। तभी युवक को पुलिस की भनक लग गयी और युवक बाइक छोड़ भाग निकले। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डॉ विजय कुमार पांडेय