Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

22 जुलाई : सिवान की मुख्य ख़बरें

 

जेल के महिला वार्ड में मेडिकल कैंप लगाकर महिला बंदियों की हुई जाँच

सिवान : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंडल कारा के महिला वार्ड में एक विशेष मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ अमजद की समाजसेवी संस्था अल-जिलानी हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा प्रायोजित किया गया।

इस अवसर पर महिला वार्ड के 30 महिला बंदियो एवं 4 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच महिला एवं  बाल विशेषज्ञों के द्वारा की गई तथा उन्हें निःशुल्क दावा, विटामिन्स एवं आयरन आदि की दवाएं दी गई। साथ ही कुछ महिला बन्दियो की शुगर एवं बीपी की जांच की गई। इस मेडिकल कैंप में डॉ अमजद के अलावे महिला चिकित्सक डॉ मिताली कुमारी, चाइल्ड स्पेसलिस्ट डॉ आर के आर्या, जेल अस्पताल के चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी इस कार्य में शामिल थे।

मेडिकल जांच शिविर की औपचारिक शुरुवात जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायिक पदाधिकारी एके श्रीवास्तव एवं कारा उपाधीक्षक सह जेलर संतोष कुमार पाठक एवं प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ अमजद ने संयुक्त रूप से की। ततपश्चात विधिवत जांच कार्य प्राम्भ हो गया। इस अवसर पर डॉ अमजद ने कहा कि वे स्वयं पीड़ित लोगों की सेवा के लिए है सदैव तत्पर रहता हूँ। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर एडवोकेट सह जेल लीगल क्लिनिक के इंचार्ज डॉ विजय कुमार पांडेय, पीएलवी सहित मंडल कारा के प्रधान लिपिक आदि मौजूद थे।

डॉ विजय कुमार पाण्डेय