Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

22 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

रजौली में कोरोना सैंपल की जांच शुरू, 58 में चार मिले पॉजिटिव

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में रैपिड एंटीजेन कीट से कोरोना की जांच शुरू हो गई है। जांच शुरू होने से अनुमंडल समेत आसपास के इलाकों के लोगों को राहत मिली है। पूर्व में कोरोना का सैंपल लेने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट आने में पांच से छह दिनों का समय लग जाता था। इस कारण सैंपल देने वालों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी समस्या हो रही थी। जब तक रिपोर्ट नहीं आती, सैंपल देने वाले व उनके परिजन चिंतित रहते थे।

अब इस अस्पताल में कोरोना जांच शुरू होने के बाद यह समस्या समाप्त हो गई है। पीएचसी प्रभारी चिकित्सक बीएन चौधरी ने बताया कि बिहार के सभी अनुमंडल अस्पताल में रैपिड एंटीजेन कीट के द्वारा जांच शुरू किया गया है। इसी के तहत आज पहला दिन जांच शुरू की गई है। जांच के पहले दिन 58 लोगों की जांच रैपिड एंटीजेन कीट के द्वारा किया गया। जिसमें 4 पॉजिटिव मिले हैं।

यहां जांच उन लोगों को की जाएगी जिनकी लक्षण कोरोना संक्रमण के जैसा हो तथा जो व्यक्ति पहले पॉजिटिव निकल चुके हैं उनके परिजनों की जांच की जाएगी। रैपिड एंटीजेन कीट द्वारा आधे घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट दे दी जाती है। जांच के दौरान चिकित्सक ने कहा कि इस रिपोर्ट से लक्षण वाले लोगों का फायदा होगा।क्योंकि उनका इलाज जल्दी रिपोर्ट मिल जाने से समय पर हो जाएगा। पहले जांच में तीन-चार दिन लग जाते थे। इसके कारण मरीजों को खासी परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि लक्षण वाले एवं पॉजिटिव मरीज के परिजनों के जांच के बाद अगर जांच किट बचते हैं, तो जेनरल मरीजों की भी जांच की जा सकेगी।

लापरवाही बेशुमार, कोरोना संक्रमण को दे रहा रफ्तार

नवादा : कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। आम से लेकर खास लोग इस वायरस की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं। बावजूद सरकारी व्यवस्था की लापरवाही बदस्तूर जारी है। संक्रमितों की पुष्टि के बाद एहतियाती कार्रवाई नहीं के बराबर की जा रही है। हद तो यह है कि कन्टेंमेंट जोन भी सिर्फ कागजों पर ही बन रहे हैं। संक्रमितों के गली-मोहल्लों में सैनिटाइजेशन, ब्लीचिग पाउडर, चूने व रसायन का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है। अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे हैं।

कार्रवाई के नाम पर मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूली, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। इस परिस्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण को रफ्तार मिल रहा है। प्रशासनिक स्तर पर एहतियाती गतिविधियां नहीं चलने से आमजनों में रोष देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर शासन-प्रशासन को कोस रहे हैं।

निगेटिव बताकर भेजा घर, ट्रू-नेट से जांच में मिले संदिग्ध

लापरवाही कई स्तर पर चल रही है। जानकार सूत्र ने बताया कि एक स्वास्थ्यकर्मी कुछ दिनों पूर्व कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। चंद दिनों तक होम आइसोलेशन में रहे। इसके बाद उन्हें निगेटिव करार देते हुए होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि डिस्चार्ज होने के बाद में ट्रू-नेट से जांच कराने पर उन्हें प्रोविजनल पॉजिटिव बताया गया। कन्फर्मेशन कीट नहीं रहने की वजह से दोबारा उनकी जांच नहीं हो पाई। इस अवस्था में भी वे विभाग के कार्यों को निबटा रहे हैं।

वहीं कोरोना की पुष्टि के बाद कई संक्रमितों को समय पर सूचना नहीं दी जाती है। दो-चार दिनों में स्वास्थ्य विभाग से कोई सूचना नहीं मिलने पर खुद को निगेटिव मानकर बाजार घूमने लगते हैं। कुछ दिनों बाद एकाएक पॉजिटिव होने की सूचना दी जाती है।

आमजन भी लगातार बरत रहे लापरवाही

कोरोना संक्रमण के खतरे को जानते हुए भी कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं। अभी भी बाजार में कई ऐसे लोग दिख जाएंगे, जो चेहरे पर मास्क नहीं लगाए रहते हैं। शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जाता है। बेहिचक लापरवाह लोग बगैर मास्क लगाए बाजार में घूम रहे हैं।  वैसे सोशल मीडिया पर इस महामारी को लेकर लोगों में काफी जागरूकता दिखती है। एक-दूसरे को मास्क लगाने की सलाह देते दिखते हैं।

जिले की सबसे बड़ी थोक मंडी, जहां सालों भर रहती है गंदगी

नवादा : जिले की सबसे बड़ी थोक मंडी, जहां सालोंभर गंदगी रहती है। इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं है। यह हाल जिला मुख्यालय स्थित गोला रोड का है। इस इलाके में नियमित साफ-सफाई न होने से सड़कों पर कचरा पसरा रहता है।

बता दें कि गोला रोड इलाका में शहर के नामी गिरामी सेठ का आवास है। उनकी दुकान भी संचालित हो रही है। इस इलाके में खाद्य सामग्री समेत अन्य सामग्री की सैकड़ों थोक विक्रेताओं की दुकानें संचालित हो रही हैं। इस थोक मंडी से जिले भर के खुदरा दुकानदार सामग्री की खरीदारी करने पहुंचते हैं। सुबह से देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन इस इलाके में नियमित साफ-सफाई नहीं होती है। जगह-जगह सड़कों के किनारे गंदगी का अंबार लगा रहता है। इसके साथ ही बरहगैनिया पईन भी इसी इलाके से होकर गुजरी है। जिसका कई सालों से सफाई नहीं कराई गई है। पईन में गंदगी का अंबार लगा है।

पानी की निकासी भी नहीं हो रही है। नाला जाम पड़ा है। बारिश होते ही नाला का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। इस रास्ते से होकर गुजरने वाले राहगीरों को गंदा पानी में घुसकर पार होना पड़ता है। साथ ही गंदगी से निकलने वाली सड़ांध से दुकानदार परेशान हैं। बावजूद नगर परिषद की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

सड़क की स्थिति जर्जर

शहर की सड़कों की मरम्मत कई साल से नहीं कराई गई है। गोला रोड जिले का सबसे बड़ा खाद्य सामग्री की थोक मंडी है। लेकिन सड़क की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है। सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। हल्की बारिश होते ही सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। सड़कों पर कचरा पसर जाता है।  लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस रास्ते से होकर गुजरने वाले बाइक सवार आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

प्रतिदिन करोड़ों का होता है कारोबार

नगर का गोला रोड खाद्य सामग्री समेत अन्य सामग्री की प्रमुख थोक मंडी है। साथ ही रिफाइन, सरसों तेल, डालडा समेत अन्य सामग्री के विभिन्न ब्रांड की एजेंसी भी संचालित हो रही है। इस इलाके में शहर के बड़े व्यवसायी कारोबार से जुड़े हैं। जिले भर के खुदरा दुकानदार आकर सामग्री की खरीदारी करते हैं।  इस मंडी से प्रतिदिन करोड़ों रूपये का कारोबार होता है। दुकानदारों से राजस्व की वसूली भी की जाती है। सरकार को प्रतिमाह अच्छी खासी कमाई होती है। लेकिन इस इलाके की समस्या समाधान को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कहते हैं व्यवसायी

गोला रोड के थोक विक्रेता पंकज कुमार, मुनिलाल, संजय कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि यहां जिले भर के खुदरा दुकानदार सामग्री खरीदने आते हैं। सुबह से देर शाम तक दुकानदारों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन नियमित साफ-सफाई नहीं होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है। इस इलाके से होकर बरहगैनिया पईन गुजरा है। जिसका कई साल से सफाई नहीं कराया गया है। नाला जाम पड़ा है। सड़क का कई साल से मरम्मत नहीं कराया गया है। सड़क गड्ढ़ा में तब्दील हो चुका है। बारिश होते ही सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। स्थिति नारकीय बन जाती है। लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। प्रशासनिक अधिकारियों व वार्ड पार्षद को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

शृंगार व चूड़ी दुकान को अंचल अधिकारी ने किया सील

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड मुख्यालय बाजार में कोरोना महामारी को लेकर मानव दूरी बनाए रखने को लेकर अंचल अधिकारी लगातार ध्यान रखकर लोगो को मास्क पहनकर ही जरूरी कार्य के लिए घर से निकलने का सलाह दे रहे हैं। बावजूद कुछ व्यवसायी इस निर्देश का अनुपालन किए बगैर ही दुकान खोलकर भीड़ लगवाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड के लौंद बाजार में दो दुकानों को सिल कर चुके हैं। बुधवार को भ्रमण के दौरान करीब 12 बजे सिरदला बाजार स्थित फूल बगान चौक के समीप सिरदला हिसुआ रोड में मो मोहारण मियां के श्रृंगार एवम् चूड़ी दुकान खुला पाए जाने पर सील कर दिया गया ।

अंचल अधिकारी ठुइंया उरांव ने बताया कि अब भ्रमण के दौरान खुला हुआ दुकान पाए जाने पर दुकान सिल कर दुकान संचालक के विरूद्ध सिरदला थाना में एफ अाई आर दर्ज किया जाएगा।

आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफॉर्मर जले, कई गांवों में महीनों से बिजली गुल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है। ट्रांसफार्मर के जले रहने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पङ रहा है।

बताया जाता है कि उग्रवाद प्रभावित जंगल से सटे पड़रिया, खटांगी, कर्माटांड, कलौंदी, चौकियां पंचायतकी मुरली, चौबे पंचायत की बिहावलापुर एवम् उपरडिह पंचायत की रेंगानिया टांड, आदि गांवों के ट्रांसफार्मर जल गया है। जिससे पूरी तरह बिजली बाधित हो गया है। ग्रामीण लोग बिजली को लेकर जले ट्रांसफार्मर का जम्पर जोड़ देते हैं। जिससे शॉर्ट लगने के कारण टाउन फिटर से लेकर कारीगिधी, व लौं द फिटर का भी बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशानी बढ़ गया है।

आए दिन समस्या से जूझ रहे लोगो ने बिजली विभाग के एस डी ओ एवम् कनिय अभियंता रजौली को जानकारी देकर नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किया है। महीनों बीतने के बाद भी लगातार उमस भरी गर्मी के कारण लोग और भी परेशान हो रहे हैं।

क्या कहते हैं जेई :

आलोक कुमार ने बताया कि सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सभी समस्या से उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है। जिले में ट्रांसफार्मर उपलब्ध होते ही जला हुआ ट्रांसफार्मर को जल्द ही बदल दिया जाएगा। तेतिस हजार वोल्ट के वायर में ही घंटो बिजली नहीं मिलने के कारण क्षेत्र में बिजली नियमित सप्लाय नहीं हो पा रही है। पूर्व की भांति क्षेत्र में बिजली खपत भी अधिक हो रही है।

489 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, बोलोरो जब्त, कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अहले सुबह राजमार्ग संख्या 31पर बरेव मोङ के पास छापामारी कर बोलोरो से लाये गये 489 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि झारखंड राज्य के बासोडीह से बोलोरो नम्बर बी आर 01 बी पी 2369 से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप के बरेव की ओर लाये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई के तहत बरेव गांव के गुंजन सिंह के गोदाम में शराब की खेप उतारते रंगे हाथ शराब को जब्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया ।

उन्होंने बताया कि गोदाम व जब्त बोलोरो से कुल 489 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के डोभरा मुहल्ले के दीपक कुमार व सुनील कुमार के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत गोदाम मालिक समेत कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जुर्माना लेकर उपलब्ध कराए जाएंगे दो मास्क

नवादा : मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने के बाद अधिकारी उन्हें दो मास्क भी उपलब्ध कराएंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन शाखा से जारी आदेश के मुताबिक मास्क नहीं पहनने वालों से 50 रुपये जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। ऐसे व्यक्तियों से जुर्माना की राशि लेने के बाद उन्हें दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे लोग मास्क पहनकर निकल सकें।

इसके लिए जीविका एवं अन्य स्वयं सहायता समूहों से निर्धारित दर पर मास्क की खरीदारी की गई है। कुल बीस हजार मास्क की खरीदारी की गई है। जिसमें सदर प्रखंड को तीन हजार, अकबरपुर, रजौली, हिसुआ को दो-दो हजार, कौआकोल को 15 सौ, पकरीबरावां को 13 सौ, वारिसलीगंज को 12 सौ और शेष प्रखंडों में एक-एक हजार मास्क उपलब्ध कराए गए हैं। जीविका के डीपीएम को निर्देश दिया गया है कि मास्क उपलब्ध कराने के बाद प्रतिवेदन जमा करें। अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जांच के दौरान दंडित किए गए व्यक्ति को दो मास्क उपलब्ध कराना है।

बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों से मास्क को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोग घर से निकलने वक्त मास्क जरूर पहने ।मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। अब जुर्माना लेने के बाद उस व्यक्ति को मास्क भी उपलब्ध कराया जा सकेगा ।

घर पर गिरा पेड़, बाल बाल बाल बचे लोग

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार में सुबह तेज आंधी व पानी में डाकबंगला रोड में सड़क के किनारे पुराने एक कहुआ के पेड़ की मोटी सी टहनी एक मकान पर जा गिरा जिससे मकान का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा इसमें रह रहे गृहस्वामी के अलावा अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।

तेज आंधी एवं बारिश में प्रखंड क्षेत्र के टकुआटांड़ पंचायत अंतर्गत डाकबंगला रोड निवासी अर्जुन चौधरी के घर के समीप लगा कहुआ पेड़ की टहनी उसके घर पर गिर गयी। घटना के वक्त सभी सदस्य घर के दूसरे भाग में थे।

गृहस्वामी बताते हैं कि वृक्ष के गिरने से घर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि इसकी चपेट में घर का कोई सदस्य नहीं आया।

वहीं दूसरी ओर बांके मोड़ के समीप बंद मनेर ढावा के समीप शीशम का पेड़ हवा और बारिश के कारण जड़ समेत उखड़ गया। गनीमत रही कि ढाबा बंद था तथा पेड़ गिरने के वक्त कोई आसपास के लोग वहां मौजूद नहीं थे। जिसके कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

पेड़ गिरने की सूचना पर वन विभाग के वनपाल बिरेन्द्र पाठक पहुंचे एवं वस्तुस्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने गृह स्वामी को किसी भी प्रकार की सहायता विभाग द्वारा नहीं दिए जाने की बात कही है। अंचलाधिकारी संजय कुमार झा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आवेदन नहीं दी गई है। अगर गृहस्वामी क्षतिपूर्ति का आवेदन देते हैं तो अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।