Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

22 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

तीन लोगों की हत्या मामले में फरार आरोपी सह पच्चास हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • शामिल पुलिस टीम होगी पुरस्कृत : एसपी
एसपी व पुलिस पदाधिकारी के बीच मौजूद पचास हजार का इनामी बदमाश

चंपारण : कई वर्षों से फरार चल रहा हत्या आरोपी पच्चास हजार रुपए का इनामी बदमाश अवधेश साह को घोड़ासहन के कदमवा गोला चौक से मोतिहारी जिला पुलिस की गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस एक 7.6 बोर की आटोमेटिक पिस्टल सहित आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इस संबंध में एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि हत्या आरोपी 28 सितंबर 2017 को अपने ग्रामीण सुरेन्द्र राय की हत्या कर दी थी। वहीं वर्ष 2019 में प्रखंड कार्यालय के समीप शंभू राय एवं सियाराम राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी । उसके बाद से वह फरार चल रहा था।

एसपी श्री झा ने बताया कि इस बदमाश पर पहले से भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी, जो योजनबद्ध तरीके काम कर रही थी। और अंततः उसे पकड़ने में सफलता मिली। एसपी श्री झा ने बताया कि उस पर पच्चास हजार का इनाम भी घोषित था और जेल में बंद एक कुख्यात का शागीर्द है। एसपी के अनुसार पुलिस टीम में शामिल घोड़ासहन थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस अधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। इन दिनों एसपी के सख्त निर्देश के बाद मोतिहारी पुलिस काफी सक्रिय हो गयी है और किसी भी मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के इस एक्शन से जहां अवांछित तत्वों में दहशत है वहीं आम लोग चैन की सांस ले रहे हैं।

राजन दत्त द्विवेदी

गंडक बैराज से चार लाख 28 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्य बढ़ा बाढ़ का खतरा

चंपारण : चंपारण में लगातार तीसरे दिन मुसलाधार बारिश के कारण सभी नदियां उफाना कर बांध व सड़क को ध्वस्त करते हुए गांवों पर कहर बरसाने लगी है। जिसमें गडक नदी के वाल्मीकिनगर बैराज से चार लाख 28 हजार क्यूसेक पानी मंगलवार की रात को डिस्चार्य हुआ है। जिससे आज दोपहर बाद से चंपारण के कई जगहों पर तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है।

इस क्रम में सुगौली प्रखंड के इलाके में बुढी गंडक ने रिंग बांध को तोड़ सैकड़ों गांव को जलमग्न कर दिया है। वहीं बागमति नदी खतरे के निशान से करीब डेढ मीटर बहते हुए देवापुर- बेलवापथ पर करीब तीन फीट पानी का बहाव हो रहा है। वहीं सिकरहना नदी के पानी से सुगौली थाना समेत वहां के करीब पंद्रह वार्ड एवं आधा दर्जन गांव में बाढ़ आ गया है।

जबकि, पताही प्रखंड के करीब चार दर्जन गांव और वहां की सड़के बागमति एवं लालबकेया नदी के बाढ की चपेट में आ गए हैं। इधर बाढ की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी एनसी झा ने सभी एसडीओ, डीएसपी, सीओ, बीडीओ एवं थाना प्रभारी को हाई अलर्ट का आदेश देते हुए बाढ प्रभावित इलाके के सभी गर्भवती महिला , वृद्ध एवं बच्चों को बचाने में सभी अभिभावक, जनप्रतिनिधि को आगे आने की अपील किया है।

साथ ही बाढ प्रभावित इलाके में नि:शुल्क नाव परिचालन का आदेश दिया है। डीएम ने प्रभावितों की मदद में बनाए गए कैंप पर कम्युनिटी किचन चलाने का भी निर्देश दिया है। कहा कि शिविर में पर्याप्त रोशनी, खाने का प्रबंध साफ सफाई एवं दवा की व्यवस्था रखी जाय। वहीं मेडिकल टीम एवं पीएचसी कर्मियों को चिकित्सा सेवा में मुस्तैद रहने का आदेश दिया है। पशुपालन विभाग को पशुओं की देखभाल व उनके खाने के लिए भूसा व चोकर आदि का प्रबंध करने का आदेश दिया।

राजन दत्त द्विवेदी

सुगौली थाना समेत दर्जनों गांव में घुसा बाढ का पानी, जनजीवन प्रभावित

  • सिकरहना नदी के जल स्तर में निरंतर वृद्धि जारी

चंपारण : सुगौली, पिछले तीन रोज से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण सुगौली प्रखंड के दर्जनों गांव एवं सुगौली थाना परिसर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिससे लोगों का जन जीवन प्रभावित हो गया है।

जानकारी के अनुसार सुगौली से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी का जलस्तर काफी उफान पर है। नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण प्रखंड के शुकलपाकड़, माली, करमवा रधुनाथपुर, उतरी मंसिघा, द० मंसिधा, बगही, पंजिअरवा पंचायत एवं नगरपंचायत के वार्ड न. 1,2,3,4,11,12,13,14 व 15 में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया हैं। सुगौली थाना परिसर में भी बाढ़ के पानी प्रवेश कर गया है। जिसके कारण पुलिस प्रशासन को अपने कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डंफर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी

  • जिले के केसरिया- खजुरिया मुख्य पथ एसएच 74 पर हुई दुर्घटना

चंपारण : मोतिहारी, जिले के केसरिया- खजुरिया मुख्य पथ एसएच 74 पर केसरिया टोला के समीप डंफर की ठोकर से मंगलवार की रात एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। मृतक की पहचान डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के उत्तरी हुसैनी पंचायत निवासी मेघनाथ सहनी के 28 वर्षीय पुत्र नितेश सहनी के रूप में हुई हैं। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के केसरिया खजुरिया मुख्य पथ एसएच 74 पर केसरिया टोला के समीप की है।

एनडीआरएफ टीम के संग डीएम व एसपी ने बाढ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

  • बाढ़ व जलजनित बीमारी से बचाव के लिए मेडिकल टीम रहे तैयार

चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी एसके अशोक एवं एसपी एनसी झा ने मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अरेराज प्रखंड अंतर्गत सरेया पंचायत के लोकनाथपुर ग्राम का दौरा कर एसडीओ एवं सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस क्रम में बोट के माध्यम से बाढ प्रभावित दियारा गांव का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि 436000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज गंडक नदी में हुआ है। अरेराज के संग्रामपुर व केसरिया तटबंध पर सुरक्षाकर्मी, अंचल स्टाफ एवं एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं। और जहां आक्रमय व कटाव स्थल है वहां पर फ्लड कंट्रोल के लिए फाइटिंग कार्यों के लिए अभियंता मौजूद हैं।

इस क्रम में डीएम ने कटाव एरिया का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में अरेराज के पिपरा पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ डीएम व एसपी ने बैठक की। अधिकारी द्वय ने भारी बारिश एवं ठनका से बचाव के साथ बच्चों को पानी में ना जाने देने के संबंध में अभिभावकों को ख्याल रखने के लिए कहा। डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने एवं कम्युनिटी किचन की तैयारी करने का निर्देश दिया। साथ ही मेडिकल टीम को अलर्ट रहने के लिए कहा । जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ के साथ-साथ जल जनित बीमारी भी होंगे जिससे बचाव के लिए मेडिकल टीम सभी पीएचसी तैयार रहें।

आज और कल अघिक मात्रा में वर्षा के कारण गंडक, सिकरहना व दूधौरा लालबकेया व अघवारा नदी समूह की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। तटबंध स्थित लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है साथ ही बाढ़ प्रमंडल के लोगों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा। बताया कि जिला प्रशासन हर हाल में बाढ़ प्रभावितों के साथ हैं।

राजन दत्त द्विवेदी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सरकारी नाव का निशुल्क करें परिचालन, अधिकारी रहें अलर्ट : डीएम

  • शिविर में पर्याप्त रोशनी, खाने का प्रबंध, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था रखें

चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीओ, सीओ व बीडीओ के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में गर्भवती महिला, बुजुर्गों एवं बच्चों को वहां से नाव के द्वारा शरण स्थली पर ले जाने का निर्देश दिया । साथ ही कम्युनिटी किचन चलाने का भी निर्देश दिया ।

शिविर में पर्याप्त मात्रा में रोशनी खाने का प्रबंध साफ सफाई एवं दवा इत्यादि का व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुओं के लिए ऊंची स्थल पर शरण स्थली साथ ही उसके लिए पशुपालन विभाग खाने का प्रबंध भूसा चोकर इत्यादि का प्रबंध करेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं उसमें सरकारी नाव भार क्षमता लिखा हुआ एवं निशुल्क परिचालन कराया जाए। मौके पर एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे ।

राजन दत्त द्विवेदी

घरों में घुसे पानी की निकासी व राशन को लेकर एसएच 74 को किया जाम

  • सीओ व मुखिया के आश्वासन पर टूटा जाम

चंपारण : संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी संग्रामपुर पंचायत के बरइ टोला  वार्ड -7 व 8 के लगभग दो सौ घरों में घुसे बारिश के पानी की निकासी के लिए मंगलवार सैकड़ों महिलाओं ने थाना गेट के समीप एचएस-74 को जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीण महिला संगीता देवी, सुनीता देवी, शिवकली कुँवर, महादेव दास, सुनैना देवी, खेदन साह, लालझरी देवी, मालती देवी, गेना कुँवर,आशा देवी, सुगंती देवी, शिला देवी,विद्यावती देवी, सीता कुँवर, कवलेशरी देवी, मालती देवी,सरस्वती देवी, किशोर साह, हिरामती देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने बताया कि उनका घर गंडक नदी के बांध के उत्तर साइड हैं। जिसका पानी निकासी का कोई साधन नहीं हैं । प्रत्येक घरों में दो से तीन फीट पानी पिछले एक सप्ताह से जमा है। खाना बनाने व सोने की बहुत बड़ी समस्या है। कुछ परिवार मध्य विद्यालय बालक में शरण लिए हैं लेकिन प्रसाशन कुछ करने को तैयार नहीं हैं।

ग्रामीणों की व्यथा सुनकर पहुचें उक्त पंचायत मुखिया सुदिष्ट प्रसाद के मनामनौवल के बाद मामला शांत हुआ। स्थल पर पंहुचे सीओ सह प्रभारी बीडीओ सुरेश पासवान ने जमाकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकारी स्तर से मिलने वाली सहायता दी जाएगी। तब जाकर जाम हटा। इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर अरेरज इंस्पेक्टर कल्पना कुमारी, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार,सनि रामजी सिंह,मोहन कच्छप समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

बारिश का पानी बैंक व अस्पताल में घुसा, बैंकिंग ठप, चिकित्सा कार्य बाधित

  • डंकन अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजो को हो रही है परेशानी

चंपारण : रक्सौल, कई रोज से जारी लागातार बारिश से डंकन अस्पताल परिसर में संचालित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे पानी घुसने के कारण मंगलवार को बैंक बंद रहा। पूरे अस्पताल परिसर और बैंक मे पानी घुसने से बैंक मे कम्प्यूटर और आवश्यक कागजात को सुरक्षीत स्थान पर रखकर् बैंक को बन्द रखने की बात बैंक प्रबंधक बीके सिह ने बताया। उधर, अस्पताल परिसर में पानी घुसने की वजह से ओपीडी सेवा सहित सभी स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो गया। इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रबंधक डा चन्देश्वर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बरसात मे अस्पताल मे पानी घुसता है। डंकन अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजो को भारी परेशानी हुई है। यह बहुत बड़ी समस्या है।कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधी को इससे अवगत कराया गया, मगर नगर परिषद इस समस्या के समाधान के प्रति गम्भीर नही है।जिससे आमलोगो और अस्पताल कर्मियो को समस्या है।

अनिल कुमार