बच्चों के विवाद को ले दो पक्षों में झड़प
आरा : भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कोथुआ गांव में मंगलवार की रात बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए। सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में अंदेख यादव, उनकी पत्नी शैल कुमारी देवी व तीन पुत्र नागेंद्र यादव, संजीत कुमार व संतोष यादव शामिल है। बताया जाता है कि अंदेख यादव के घर के बच्चे व गांव के ही बिनेशरी साह के बच्चों के बीच मंगलवार की रात झगड़ा हो गया।
अंदेख यादव का पुत्र संजीत कुमार झगड़ा छुड़ा रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए और मारपीट शुरू कर दी। इसमे एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गये।इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अगिआंव पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया।
दस वर्षीय बच्चे से किया अप्राकृतिक यौनाचार
आरा : शहर में दस साल के एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किये जाने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की शाम नवादा थाना क्षेत्र के हाउसिंग इलाके की है। आरोप पड़ोस के ही एक युवक पर लगा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में पीड़ित बच्चे की मां द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें कहा गया है कि मंगलवार की शाम बच्चा खेलने गया था। तभी आरोपित द्वारा बच्चे को घर बुलाकर जबरन उसके बेटे के साथ गलत काम (अप्राकृतिक यौनाचार) किया गया गया है। शाम को बच्चा घर लौटा और रोते हुये पूरी घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
शाहपुर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत
आरा : शाहपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी की मुश्किलें बढ़ सकती है।कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ शाहपुर नगर पंचायत के संवेदक ललन पासवान के द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत एससी-एसटी थाना आरा व भोजपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
ललन पासवान ने दिए आवेदन में शाहपुर के कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी पर जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज करने,जख्मी करने की नीयत से धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में ललन पासवान ने कहा कि शाहपुर नगर पंचायत में पूर्व में कई काम उनके द्वारा कराया गया है नगर पंचायत शाहपुर में ठेकेदारी के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी से बात करने गया था कि कार्यपालक पदाधिकारी भड़क गये और ऑफिस में ही उक्त घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी ने इसे मनगढ़ंत कहानी बतलाया।कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत दवाब बनाने के लिये उनपर आरोप लगाया गया है इस संबंध में उक्त संवेदक से किसी प्रकार की बातचीत नही हुई है जांच के दौरान सबकुछ साफ हो जायेगा।
आहर में डूबने से छात्र की मौत
आरा : पीरो थाना क्षेत्र के भड़सर गांव में आहर में डूबने के कारण रोहित नामक एक छात्र की मौत हो गई है। घटना सोमवार की देर शाम की बताई जाती है।युवक भड़सर गांव निवासी संजय चौधरी का पुत्र रोहित कुमार है।मृत युवक सैनिक स्कूल भुनेश्वर में कक्षा 10 का छात्र था।
वैश्विक माहमारी कोरोना को लेकर देश मे लगे लॉकडाउन के कारण वो अपने गांव आया था। मिली जानकारी के अनुसार रोहित अपने तीन चार दोस्तो के साथ गांव में अवस्थित शिव मंदिर के बगल में आहर में नहाने के लिए गया था। रोहित तैरना नही जानता था व नहाने के क्रम में वो गहरे पानी मे चला गया और वह डूबने लगा। रोहित को पानी मे डूबता देख उसके दोस्त चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और रोहित को आहर से बाहर निकाला। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और रोहित की पानी मे डूबने से मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही रोहित के घर मे चीख पुकार मच गयी।
बकरी चोरी की घटना के बाद मचाया उपद्रव
आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव में बुधवार को बकरी चोरी हो जाने की घटना के बाद गांव के हीं युवाओं के एक गुट द्वारा बगही गांव में पहुंचकर मारपीट व तोड़फोड़ किये जाने की घटना के बाद तनाव उत्पन्न हो गया है. घटना को लेकर बिहिया पुलिस क्षेत्र में लगातार सघन गश्ती करते हुए स्थिति पर नजर रख रही है।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में भी लिया है. जानकारी के अनुसार चकरही गांव से बकरी चोरी की घटना के बाद गांव के हीं लगभग 15 युवाओं ने समीप के बगही गांव स्थित नट टोली में पहुंचकर बकरी चोरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि उपद्रवी युवाओं ने इस दौरान एक झोपड़ीनुमा घर में आग भी लगा दी तथा बगही के एक व्यक्ति की बाईक रोककर उसमें तोड़फोड़ की गयी. इसे लेकर दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और कैम्प कर रही है. वहीं दूसरे पक्ष की चकरही निवासी स्व. सरयु यादव की पत्नी धान कुंअर ने बगही निवासी झुना नट समेत तीन लोगों के खिलाफ बकरी चोरी का आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाने में अलग-अलग आवेदन दिया गया है. बगही के लाला नट के पुत्र ढनढन नट के दिये आवेदन में चकरही निवासी अशोक यादव, शंकर यादव, पंकज यादव, अवधेश यादव समेत 7 लोगों पर आग लगाने व तोड़फोड़ करने का आवेदन दिया गया है।
किशोरी का अपहरण
आरा : करनामेपुर ओपी क्षेत्र के बदलिया टोला गांव निवासी ने अपनी किशोरी बेटी को गांव के ही चार नामजदों पर हाथ-पैर बांधकर अगवा कर भगा लिये जाने के संबंध में शाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस संबंध में पुलिस को बताया है कि किशोरी बाहर खेत में शौच करने गई थी, तभी नामजद लोग जबरन हाथ-पैर बांधकर उठा ले गये । इस संबंध करनामेपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है । आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
भोजपुर में 35 क्षेत्र कंटेंनमेंट जोन घोषित
आरा : भोजपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते जा रहे खतरे को देखते हुए जिले में लागू लॉकडाउन के मद्देनजर केंद्र एवं राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने आरा शहर से लेकर प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पाए गए कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों को लेकर मंगलवार की शाम जिले के 35 क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया।
जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में सख्ती को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही गाइड लाइन के अनुसार इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का फरमान जारी किया है ताकि जिले में बढ़ रहे संक्रमण के खतरे को जल्द से जल्द टाला जा सके।
उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकले वरना अपने घरों में सुरक्षित रहें। घरों से बाहर निकलते हैं तो मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि सभी लोगों का दायित्व है खुद बचे अपने परिवार को सुरक्षित रखें और समाज, देश को इस महामारी से बचाएं। कंटेंनमेंट जोन के अंतर्गत सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान और मार्गों को अगले आदेश तक पूर्णतया: बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इस क्षेत्र में सभी आवागमन मार्गों को बांस-बल्ला से पूर्णत: बंद करने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने इन क्षेत्रों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है
आरा नगर थाना के मीरगंज, न्यू कॉलोनी, वार्ड नं.6, आरा नगर थाना के महाजन टोली न. 2, वार्ड नं.6, आरा नवादा थाना के नाला मोड, वार्ड नं.11, नवादा थाना क्षेत्र के एमपी बाग, वार्ड नं. 12, नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग, वार्ड नं.12, नवादा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी, पकडी, वार्ड नं.15, नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग, वार्ड नं.16, नवादा थाना क्षेत्र के महाराजा हाता वार्ड नं.17, नवादा थाना के आदर्श कॉलोनी, हरी जी का हाता वार्ड नं.19, नवादा थाना के शिवपुर- आनंदनगर, वार्ड नं. 36, नवादा थाना के शिवगंज- शीतल टोला, वार्ड नं. 37, नवादा थाना के बंधन टोला- करमन टोला, वार्ड नं.38, नवादा थाना के नवादा चौक, वार्ड नं.39, नवादा थाना के बंगाली हाता, वार्ड नं.40, नवादा थाना के नवादा, वार्ड नं.41, नवादा थाना के सिंह कॉलोनी भेलाई रोड, वार्ड नं. 42, नवादा थाना के गोढना रोड, वार्ड नं. 44, आरा प्रखंड के ग्राम पंचायत खजुरिया के ग्राम खजुरिया, नवादा थाना क्षेत्र के पकडी, वार्ड नं-15, नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज गेट, वार्ड नं.17, नवादा थाना क्षेत्र के महादेवा बिस्कुट गली, वार्ड नं. 20, नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज, वार्ड नं. 23, नगर थाना क्षेत्र के मोती टोला, वार्ड नं. 26, नवादा थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल, वार्ड नं. 38, नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नं.5, 9, 10 और 11, ग्राम पंचायत प्रसौडा के ग्राम प्रसौडा, ग्राम पंचायत डुमरियां के ग्राम सहजौली, ग्राम पंचायत सरना के ग्राम सरना, चरपोखरी प्रखंड के ग्राम पंचायत नगरी के ग्राम धनौती एवं ग्राम पंचायत मुकुंदपुर के ग्राम मुकुंदपुर, सहार प्रखंड के ग्राम पंचायत धनछीहा के ग्राम दुल्लमचक, जगदीशपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत पश्चिमी आयर के ग्राम श्रीपुर, बडहरा प्रखंड के ग्राम पंचायत मटुकपुर के ग्राम मटुकपुर, बडहरा प्रखंड के ग्राम पंचायत पश्चिमी बबुरा के ग्राम बबुरा एवं कपुरडिहरा, बडहरा प्रखंड के ग्राम पंचायत सरैया के ग्राम सदासी सिंह के इंग्लिश टोला, तरारी प्रखंड के ग्राम पंचायत बसारी के ग्राम सीकरी
जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक पूर्णत: बंद करने का आदेश दिया है। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत है और न ही किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी गई है। साथ हीं सभी तरह के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है।
डीएम ने सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को फरमान जारी किया है कि इस कंटेंनमेंट जोन में सभी तरह के आवागमन मार्गों को संबंधित पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से बांस-बल्ला लगाकर पूर्णत: सील करते हुए आवागमन को अवरुद्ध कर देंगे। चौकीदार और गश्ती दलों को अपने स्तर से प्रतिनियुक्ति करेंगे। अगर कोई व्यक्ति यहां से बाहर पलायन करता है अथवा बाहर से कंटेंनमेंट जोन में प्रवेश करता है तो भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना संदिग्ध : रिटायर्ड अभियंता के बेटे व पत्नी की मौत
आरा : भोजपुर जिले में कोरोना संदिग्ध एक रिटायर्ड अभियंता के इकलौते बेटे और पत्नी की मौत हो गई। जबकि, सेवानिवृत्त अभियंता और उनके नाती को जगदीशपुर आईसुलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया हैं। एक साथ मां-बेटे की मौत के बाद कोहराम मच गया हैं। इधर मंगलवार को भोजपुर में फिर 31 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने की जानकारी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना से मिली है। इसमें 15 सहार एवं 12 आरा प्रखंड के निवासी है। पकड़ी स्थित एक बैंक की एक महिला बैंक अधिकारी तथा मीरगंज स्थित एक बैंक कर्मी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
पहले सोमवार को 26, रविवार को 23 तथा शनिवार को भी भोजपुर में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जबकि कई डॉक्टरों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद शुक्रवार को वीर कुवंर सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक व भोजपुर जिले की एपिडेमियोलॉजिस्ट समेत 74 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी। गुरुवार को भी जिले में जगदीशपुर के डीएसपी समेत 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिसमें से 54 की रिपोर्ट बिहार हेल्थ सोसायटी, पटना से तथा 17 की रिपोर्ट आरा से मिली थी। बुधवार को 44 तथा मंगलवार को भी भोजपुर जिले में एक दारोगा और चौकीदार समेत 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे।
आपको बताते चलें कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 784 हो गई है, जिसमें 439 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं 338 एक्टिव संक्रमितों में से 31 नए संक्रमितों को छोड़कर शेष सभी संक्रमितों का इलाज पटना एवं भोजपुर के विभिन्न आइसोलशन कम ट्रीटमेंट सेंटरों में चल रहा है। पॉजिटिव पाए गए नए 31 संक्रमितों को आइसोलेशन में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा कि शाहपुर के बिलौंटी निवासी रिटायर्ड अभियंता राम पुकार त्रिपाठी का परिवार आरा शहर के कश्यपनगर, चंदवा के पास रहता है। रिटायर्ड अभियंता का इकलौता पुत्र राजीव त्रिपाठी खांसी-बुखार व सर्दी से पीड़ित चला आ रहा था। वह अपने ससुराल हाजीपुर गया हुआ था। इस दौरान सोमवार को अचानक उसकी मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार को अभियंता की बुजुर्ग पत्नी शांति देवी की भी मौत हो गई।
बाद में सदर अस्पताल से एम्बुलेंस भेजकर शव को मंगवाया गया। इसके बाद गांगी शमशान घाट पर दाह संस्कार किया गया। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद भोजपुर एसपी सुशील कुमार की पहल पर रिटायर्ड अभियंता, उनकी बहू एवं दो नाती का कोरोना सैंपल लिया गया। जिसके बाद रिटायर्ड अभियंता एवं उनके एक नाती को कोरोना संदिग्ध मानते हुए जगदीशपुर आईसुलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया गया हैं।
राजीव एन अग्रवाल