मंडल कारा में बंद कैदी की इलाज के क्रम में हुई मौत
नवादा : मंडल कारा में बंद कैदी की पटना पीएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
बताया जाता है कि सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमजा भारत निवासी मंगर यादव का पुत्र चान्दो यादव को पुलिस ने शराब कारोबार के मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर 12 जनवरी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था।
अचानक तबियत अधिक खराब होने पर उसे 20 जनवरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 21 जनवरी को अस्पताल से पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया गया जहां 22 जनवरी की दोपहर उसकी मौत हो गयी। बता दें इसके पूर्व नवादा प्रधान डाकघर के खजांची अम्बिका चौधरी की मौत जेल में तबियत खराब होने के बाद पीएमसीएच में हो चुकी है।
विद्युत स्पर्शाघात से दो स्कूली छात्र जख्मी
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पांती पंचायत की पांती उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दोपहर बाद उस समय अफरातफरी मच गयी जब दो बच्चे विद्युत स्पर्शाघात से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं।
बताया जाता है कि प्रधानाध्यापक दिनेश साव द्वारा 26 जनवरी झंडोत्तोलन के लिए लोहे के पाईप को बच्चों द्वारा गङबाया जा रहा था। उपर बिजली का तार होने से वह उसके सम्पर्क में आ गया जिससे दोनों बच्चे बेहोश हो गये। बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
जख्मी दोनों बच्चे रवि कुमार 14 पिता अनिल रविदास वर्ग आठ व ॠषि कुमार 13 पिता राजेन्द्र दास वर्ग सात चमरटोली के बताये गये हैं।
उचक्कों ने युवक का जेब काट उड़ाए 40 हजार रुपए
नवादा : जिले के हिसुआ मेन रोड पर एक युवक के जेब काटकर उचक्कों ने 40 हजार रुपए उड़ा लिये । सूचना थाने में दर्ज करायी गयी है ।
पीड़ित युवक संजय मिस्त्री ने बताया कि उनकी पुत्री बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल पीएनबी में पिता संजय मिस्त्री को दिया । जब वह पीएनबी से निकल रहा था संजय मिस्त्री देखा कि उनका पॉकेट फटा हुआ है और सभी रुपए गायब है ।
पीड़ित युवक हिसुआ यादव नगर के रहने वाला है । उन्होंने हिसुआ थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज कराया है ।
दो मोटरसाइकल की अज्ञात चोरों ने कर ली चोरी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के अब्दुल पंचायत स्थित हथमरवा मोड़ के समीप पूर्व पैक्स अध्यक्ष इंद्रदेव कुमार के घर के समीप लगी मोटरसाइकिल को करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गया। एक घण्टे बाद मुरली मोड़ के समीप पिपरहिया निवासी गुड्डू कुमार की लगी मोटरसाइकल की चोरी कर ली गयी । इस प्रकार एक घंटे के अंदर दो मोटरसाइकिल की चोरी से मोटरसाइकिल मालिकों में हङकंप कायम हो गया है । सूचना थाने में दर्ज करायी गयी है ।
इन दिनों मोटरसाइकिल की चोरी बढ़ने के कारण वाहन स्वामियों में हड़कंप देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया मोटरसाइकिल चोरो के विरुद्ध धड़ पकड़ की कार्रवाई आरम्भ की गयी है। लेकिन सबसे बङा सवाल क्या पुलिस मोटरसाइकिल को बरामद कर पायेगी?
नौ अल्पसंख्यक तलाकशुदा महिलाओं को मिलेगी राशि
नवादा : उप विकास आयुक्त, नवादा वैभव चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक छात्रावास एवं मुस्लिम तलाक शुदा परित्यक्ता महिला सहायता योजना के कार्यान्वयन हेतु जिला संचालन समिति नवादा की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में अल्पसंख्यक छात्रावास भदौनी में पेयजल, विद्युत मरम्मति, शौचालय की सफाई एवं अन्य कार्यां का अनुमोदन किया गया। साथ ही साथ नौ (9) तलाकशुदा परित्यक्ता महिलाओं को राज्य योजना के तहत मो0 25000 (पचीस हजार) रू0 प्रति महिला को राषि भुगतान हेतु अनुशंसा की गयी।
बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ योजना जैसे मुख्यमंत्री रोजगार ऋण योजना, मुस्लिम परित्यक्ता तलाकशुदा योजना, लाउडीस्पीकर से प्रचार-प्रसार, होर्डिंग फ्लैक्सी लगाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रशांत किशोर तथा अन्य सदस्यगण आदि उपस्थित थे।
सात सूत्री मांगों को ले दवा दुकान बंद, 24 जनवरी तक नहीं खुलेंगे ताले
नवादा : जिले में सात सूत्री मांगो को लेकर तीन दिनों तक जिले के सभी थोक और खुदरा दवा दुकानें हड़ताल पर चला गया। यह हड़ताल 22 जनवरी से 24 जनवरी तक रहेगी l दवा दुकानदारों के हङताल पर चले जाने से मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पङ रहा है ।
बुधवार की सुबह नवादा जिला दवा बिक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश राय के नेतृत्व में दवा दुकानदारों ने झंडा वैनर के साथ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।उन्होंने कहा की फ़रमासिष्ट की समस्या के अलावे विभाग द्वारा दवा दुकानदारों को प्रताड़ना बंद नहीं किया गया तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। दवा दुकान बंद रहने पर मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पङा ।
इस बीच औषधि निरीक्षक ने कई दवा दुकानदारों को दुकान खोलने का विधिवत आदेश निर्गत किया है बावजूद इसका कहीं कोई असर नहीं पङ रहा है । जिले के एक भी दवा दुकानदारों ने आदेश का पालन नहीं किया है।
पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक स्व. गौरी शंकर केशरी
नवादा : भारतीय जनसंघ के तेज तर्रार नेता व समाजसेवी पूर्व विधायक स्व. गौरी शंकर केशरी जी का 23 वां पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर मनाया गया। मौके पर उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया ।
स्व. केशरी वर्ष 1962 एवं 1969 ई. में नवादा जिले का उस समय की पार्टी भारतीय जनसंघ की ओर से प्रतिनिधित्व किया था जो बाद मे भाजपा के रूप में परिणत हुआ। श्रद्धांजलि सभा में उनकी पत्नी कमला देवी ने उस समय उनके द्वारा समाज के लिए किये गए कार्यों की बड़ी भावुकता के साथ चर्चा की।
बड़े पुत्र नवीन केशरी ने अपनी पुत्री की इलाज में व्यस्त रहने के कारण वीडियो कोंफ्रेसिंग के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के नवादा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, विनय सिंह, आलोक जी, जितेंद्र कुमार पासवान, भोला सिंह, मनोज सिंह, सुनील सिंह आदि कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए। उनके पुत्रों में प्रवीण केशरी, अरुण केशरी, वरुण शंकर केशरी तथा परिवार के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद कार्यालय का हुआ उद्घाटन , एनडीए घटक दलों के नेता रहे मौजूद
नवादा : बुधवार को नवादा संसदीय क्षेत्र के सांसद कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद सूरजभान सिंह , नवादा विधायक कौशल यादव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष केदार सिंह ने संयुक्त रूप से रामनगर ब्लॉक ऑफिस के सामने किया ।
इस अवसर पर सांसद चंदन सिंह ने कहा कि लोगों को अपनी कार्यो को निपटाने एवं समस्याओं के समाधान के लिए यह कार्यालय खोला गया है। लोगों को अब अपनी समस्याएं आवेदन देने के लिए दिल्ली और पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा । किसी भी समस्या के लिए वे बेहिचक सांसद कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं । उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरा फर्ज होगा ।
उन्होंने बताया कि नवादा संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद प्रतिनिधि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार बब्लू को मनोनीत किया गया है। मौके पर विधायक अरुणा देवी , जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो विजय कुमार सिन्हा, विनय कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना , लोजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के साथ-साथ अनेक लोग मौजूद थे ।
मुआवजा को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
नवादा : मंगलवार को कौआकोल-खैरा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में हुए एक किशोर की मौत की घटना के बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने महुडर गांव के पास शव क़ो सड़क पर रखकर जाम कर दिया। जिससे यातायात लगभग छः घण्टे से अधिक समय तक बाधित रहा। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे।
जाम की सूचना पर पहुंचे कौआकोल थाना के एसआई अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामबालक यादव ने लोगों को समझा बुझाकर जाम तुड़वाने की कोशिश की,परन्तु बगैर मुआवजा लिए ग्रामीण जाम तोड़ने को तैयार नहीं थे।
जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि श्री यादव ने कौआकोल सीओ सुनील कुमार एवं जमुई जिले के सोनो प्रखण्ड के बीडीओ से बात कर मुआवजा मिलने की घोषणा करवाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया,जिसके बाद यातायात सेवा बहाल की जा सकी।
इस दरम्यान मुखिया प्रतिनिधि ने मृतक के रिश्तेदार को निजी तौर पर 2500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। बता दें मंगलवार की दोपहर कलना जंगल मे जोगियास्थान के पास एक टेम्पो के धमनी काटन पुल के खाई में पलट जाने से उस पर सवार एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि घटना में 5 व्यक्ति घायल हुए थे।
शराबी ने घर में घुस महिला से की छेड़छाड़
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बाँधी पंचायत स्थित बाँधी गांव में शराब पीकर महिला के साथ गाली गलौज कर छेड़खानी का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित के परिजन शकीला खातून ने सिरदला थाना में आवेदन देकर बताया कि गांव के ही मो तस्लीम उद्दीन जिन्हें मुस्लिम कमिटी से निकाल दिया गया था। जिसके बाद सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे घर पर आकर अभद्र ब्यवहार किया।
ए एस आई गोविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच आरम्भ किया गया है। दोनो के बीच कमिटी में लेनदेन के मामले को लेकर गाली गलौज हुआ है। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई आरम्भ की गयी है।
एक बीईओ के जिम्मे चार प्रखंडों का कामकाज
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था का हाल ठीक नहीं है। कारण पदाधिकारी का नहीं होना बताया जा रहा है। कई महीने से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद प्रभार में चल रहा है। ऐसे में स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था की निगरानी अपनी जगह, कार्यालय का रूटीन काम भी सही से नहीं हो पा रहा है। आम तौर पर एक ब्लॉक की जिम्मेदारी एक बीईओ के पास होती है, लेकिन रजौली अनुमंडल के चार प्रखंडों का काम-काज एक पदाधिकारी के जिम्मे है। हालांकि, शिक्षक समुदाय इसका कोई विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन लंबे समय से बीईओ की स्थाई पोस्टिंग नहीं किए जाने से कार्यालय में हो रही दिक्कतें सामने आने लगी है। कई तरह की परेशानियों का सामना शिक्षकों को करना पड़ रहा है।
बता दें कि रजौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार आशा कुमारी के जिम्मे हैं। आशा कुमारी मूल रूप से सिरदला प्रखंड में पदस्थापित हैं। लेकिन पदाधिकारियों की कमी के कारण उन्हें नरहट, गोविदपुर व रजौली का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। रजौली प्रखंड के साधनसेवी संतोष कुमार व समन्वयक शशिभूषण कुमार कहते हैं कि रजौली प्रखंड में स्थाई बीईओ की पोस्टिग नहीं होने से कार्यों में काफी दिक्कत हो रही है। कई प्रखंडों का प्रभार होने के कारण कोई भी काम समय पर नहीं हो पाता है। शिक्षकों का वेतन, एरियर एवं सर्विस बुक पर हस्ताक्षर जैसे कई तरह के कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
शिक्षक नेता अजीत कुमार ने कहते हैं कि बीईओ के एक से अधिक प्रखंड के प्रभार में रहने से रजौली के स्कूल में पठन-पाठन पर भी ध्यान नहीं दे पाती हैं। नियमित रूप से वे विद्यालयों की जांच नहीं हो पाती है। इसका असर सरकारी विद्यालयों पर पड़ रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि हाल के दिनों में कई स्कूलों में शिक्षकों के लेट से पहुंचने, पठन-पाठन में गड़बड़ी, खासकर मध्याह्न भोजन को लेकर आ गड़बड़ियों की मॉनीटरिग भी ठीक से नहीं हो पा रही है। इसका खामियाजा विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। पढ़ाई प्रभावित होने से नाराज ग्रामीण विरोध भी जताते है, बावजूद कार्रवाई नहीं हो पाती है।
इस संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि हमें रजौली प्रखंड अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपा गया है। मिले निर्देशानुसार यहां के शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी बनाकर वेतन भुगतान को भेजा जाता है। इसके अलावा अन्य कार्यों की जांच की जिम्मेवारी नहीं मिली है।
चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी
नवादा : बुधवार को सिरदला थाना क्षेत्र में डम्फर चालक रंजन पासवान रानीगंज टोला नगवाँ थाना इमामगंज जिला गया निवासी एवम वहां मालिक कल्याणी कंस्ट्रक्शन न्यू एरिया गया निवासी शिव सिंह के विरुद्ध सड़क दुर्घटना में दो लोगो को कुचलकर हुई मौत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि कांड संख्या 20/20 दर्ज कर डम्फर नम्बर एन एल 02एन/1836 को थाना में जप्त कर लिया गया है।
बताया जाता है मुरली दुआरी मोड़ से दक्षिण महुआ बेड़ा से चौकिया तक सड़क निर्माण को लेकर डम्फर पर गया से डस्ट लेकर आ रहा था। तभी दुआरी मोड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार चपेट में आ गया जिससे चाचा- भतीजी की मौत हो गयी थी जबकि तीन जख्मी हो गए थे। सड़क निर्माण के संवेदक शिव सिंह कई वर्षों से इस एरिया में सड़क निर्माण में कार्य करवाता रहा है।
जय माता दी इंटरप्राइजेज के कर्मचारी पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
नवादा : जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अषाढी गांव के निकट अपराधियों ने जय माता दी इंटरप्राइजेज के कर्मचारी पर गोलीबारी की।
बताया जाता है कि जय माता दी इंटरप्राइजेज का कर्मचारी बालू का पैसा लेकर नवादा आ रहा था। उसी दौरान अषाढ़ी के निकट 10 से 12 के संख्या में अपराधी ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला बोल दिया।
इस दौरान बदमाशों ने तीन राउंड गोली भी फायरिंग किया। लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। उसी दौरान अपराधियों ने ड्राइवर के सर पर किसी चीज से वार किया। जिससे उसका सर फट गया। किसी तरह ड्राईवर गाडी लेकर सदर अस्पताल पहुंचा।
इस घटना में बदमाशों ने 1 लाख 80 हज़ार रूपये, सोने का चेन और मोबाइल आदि भी छीन लिया। घटना में घायल हुए 2 लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
दस बोतल बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा गांव में देर शाम छापेमारी कर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। झारखंड निर्मित 300 एमएल की 10 बोतल देसी शराब बरामद की गई। शराब लाने में उपयोग किए जा रहे बाइक को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बाघीबरडीहा गांव निवासी मोहन कुमार के रूप में की गई है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। बाघीबरडीहा गांव में एक बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में बाइक की डिक्की में शराब की बोतले मिली।
बता दें 24 दिसंबर को पटना-रांची राजमार्ग-31 पर एक स्कॉर्पियो के साथ शराब बरामद की गई थी। इस मामले में भी मोहन कुमार का नाम सामने आ रहा था।
छापेमारी टीम में प्रशिक्षु एसआइ गुड्डू कुमार, नरेंद्र कुमार, एएसआइ बिनोद कुमार प्रसाद, सुरेश कुमार सिंह, उत्पाद जवान बिनोद कुमार, सुनील कुमार व धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
लौंद क्रिकेट क्लब ने भगत सिंह क्रिकेट क्लब को रौंदा
नवादा : डीसीए के तत्वावधान में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2019- 20 के दूसरे मैच में मंगलवार को लौंद क्रिकेट क्लब ने भगत सिंह क्रिकेट क्लब को 167 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया।
भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी लौंद ने 35 ओवरों में 9 विकेट खोकर 232 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
इस टीम के नीतीश ने शानदार 76, प्रमोद यादव ने 32 और अविनाश राज एवं उत्कर्ष ने 25- 25 रनों की पारी खेली। प्रतिद्वंद्वी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुबोध कुमार ने चार और वकार ने दो विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भगत सिंह क्रिकेट क्लब की पूरी टीम महज 19.4 ओवरों में महज 65 रनों पर सिमट गई। जिसमें आदित्य आर्यन 20 और रितिक रोशन 12 रन बनाए। लौंद क्रिकेट क्लब की ओर से उत्कर्ष, प्रमोद यादव और सुमन सौरव ने तीन-तीन विकेट लिए।
इस प्रकार लौंद क्रिकेट क्लब ने मैच को 167 रनों से जीत लिया। अंपायरिग मनीष गोविद एवं राकेश रंजन ने की। स्कोरर अमन कुमार थे।
मौके पर डीसीए के सचिव मनीष आनंद, सुरेश यादव, टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक राजेश कुमार मुरारी, अमित कुमार, आलोक कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे। बुधवार को नवादा ऑटोमोबाइल क्रिकेट क्लब एवं वारिसलीगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।