लिखित प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्रों ने लिया हिस्सा
मधुबनी : लौकही प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत रेणु चौक अमचिरी में लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों छात्रों ने भाग लिया।
इस मौके पर झंझारपुर सांसद आरपी मंडल, पूर्व विधायक सतीश कुमार साह, पूर्व विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार बिहारी, प्रखण्ड प्रमुख रामकुमार यादव, लौकहा विधानसभा मीडिया प्रभारी रामनारायण गुप्ता आदि उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।
धनेश्वर महतो ने गरीबों के बीच किया कंबल वितरण
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी द्वारा मलंगिया हाई स्कूल के मैदान में 1200 परिवारों के लोगों को कंबल वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा संसार का सबसे बड़ा सुख गरीबों में दान करके मिलता है और यह काम हर उस व्यक्ति को करना चाहिए जिसको भगवान ने उपयोग बनाया है। क्योंकि संसार से आप चले जाएंगे, लेकिन अच्छे कार्य की वजह से आपको संसार याद करेगा।
जब भगवान ने हमें इस संसार में मनुष्य के रूप में भेजा है, तो मनुष्य का करतब बनता है कि उस विधाता की आज्ञा का पालन करे। मनुष्य का काम है गिरते हुए को उठाना। अगर कोई व्यक्ति परेशान हो तो उसकी परेशानी में काम आना। क्योंकि मानवता हमें यही सिखाता है। और एक बार आप किसी की मदद करके तो देखें, देखिए आपको कितना आनंद आता है। लेकिन मदद करके आप उससे पूछ आशा मत रखें, क्योंकि किसी महान कवि ने कहा है नेकी कर दरिया में डाल। यही काम हम लोग पिछले 22 सालों से समाज में करते आ रहे हैं, बड़ा आनंद आता है।
इस अवसर पर भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय महिला सेल की अध्यक्ष बीना देवी, उप-राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजतन महतो, राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज उर्फ भोला, मोहम्मद अनवर उर्फ चांद, जावेद मोहम्मद, फखरुद्दीन अली उर्फ मुन्ना, राम लखन महतो, राम अवतार यादव, मलिक यादव एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
मधुबनी का लाल स्टार्टअप की दुनिया में कर रहा कमाल
मधुबनी : स्टार्टअप की दुनिया में मधुबनी जिले के जयनगर का लाल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। यूथ स्टार्टअप गुरु के रूप में नए स्टार्टअप को बढ़ावा दे रहे है। इन्हें भारत सरकार ने सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग में स्टार्टअप गाइड के रूप में नियुक्त किया है।
एक कहावत है कि ‘होनहार बिरवान के होत चीकने पात’ अर्थात् प्रतिभाशाली की पहचान उसके शुरुआती दिनों में दिख जाते हैं। इसी को चरितार्थ कर रहे हैं बिहार के मिथिला क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी जिले के सीमावर्ती शहर जयनगर के कमला रोड निवासी रोहित कश्यप। रोहित ने बहुत कम उम्र में नवोन्मेष के क्षेत्र में कई सफलताएं अर्जित की है और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से पुरस्कृत हो चुके हैं।
वे अभी केवल 17 वर्ष के हैं और जिस उम्र में लड़के स्कूली शिक्षा के बाद कॉलेज की ओर बढ़ते हैं और खेल-कूद इत्यादि में लगे रहते हैं उसी उम्र में रोहित ने देश भर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों और कॉलेजों में अपने स्टार्टअप के माध्यम से नए उद्यमियों को उद्यमिता के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं। स्टार्टअप्स की दुनिया में वे एक जाना-पहचाना स्थापित नाम हो चुके हैं।
एक छोटे से शहर से निकलकर राष्ट्रीय फलक पर स्थापित हो जाना कतई आसान नहीं होता है और वो भी इतनी कम उम्र में यह हासिल कर पाना बच्चों का खेल नहीं समझा जाता है लेकिन रोहित ने जो उपलब्धियाँ हासिल की है, उसकी हर ओर, हर कोई प्रशंसा कर रहा है। कहावत भी है कि ‘पूत के पाँव पालने में दिख जाते हैं’ अर्थात् सुबह से ही दिन के मौसम का पता चल जाता है। इन्हीं लोकोक्ति पर खरे उतरे हैं जयनगर के लाल रोहित कश्यप।
भारत के टॉप टेन युवा उद्यमियों(Entrepreneurs) में शामिल है रोहित :
वर्ष 2019 में युवा उद्यमी और स्टार्टअप गुरु रोहित का नाम सम्पूर्ण भारत के टॉप टेन युवा उद्यमियों(Young Entrepreneurs) में शामिल किया जा चुका है। इनका नाम इस सूची में उद्यमिता के क्षेत्र के रितेश अग्रवाल(CEO, OYO Rooms) और त्रिशनित अरोड़ा(CEO, TAC Security) जैसे दिग्गजों के साथ शामिल किया गया था।
रोहित ने स्वयं भी दो स्टार्टअप शुरू किया है। उनका पहला स्टार्टअप(StartUp) फूड कबो(Food Cubo) है जो इन्होंने केवल 15 वर्ष की उम्र में शुरू किया था। यह एक डिलीवरी स्टार्टअप है जो फिलहाल पटना और राँची दो शहरों में संचालित है। उनका दूसरा स्टार्टअप मैत्री स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप(Maytree School of Entrepreneurship)(www.maytreeschool.com) है, जो एंटरप्रेन्योरशिप स्किल(उद्यमिता दक्षता) के क्षेत्र में कार्यरत है।
कैसे काम करता है मैत्री स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप?
Maytree School of Entrepreneurship के माध्यम से बिहार समेत पूरे देश के सैकड़ों स्कूलों के लाखों छात्र जुड़ चुके हैं और आगे इसकी योजना सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को ग्रूमिंग स्किल्स(Grooming Skills) में दक्ष करने की है और इसका प्रस्ताव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दे चुके हैं। संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद इनके नवोन्मेष की सराहना कर चुके हैं और उद्यमिता दक्षता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का स्टार्टअप मेंटॉर भी नियुक्त किया है। आगामी मार्च में वे आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी दिल्ली, आईआईएम इंदौर में उद्यमिता का प्रशिक्षण देंगे। इससे पहले 31 जनवरी को नोएडा के आईटीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जा रहे हैं। विभिन्न टेक और बिजनेस कॉलेजों के इन्क्यूबेशन सेंटर में वे सलाह देते रहे हैं।
मैत्री स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप के ट्रेनिंग सेशन के अंतर्गत 15 मेंटरशिप सत्र, 10 फ्रेमवर्क्स और 3 टास्क के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए इन्नोवेटिव और क्रिएटिव आईडिया के लिए तैयार किया जाता है। मार्केट रिसर्च, बिजनेस मॉडल, टीम हायरिंग, ऑर्गनाइजेशन मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, इनवेस्टर को तैयार करना और फिर स्टार्टअप को मूर्तरूप देना यह इस सेशन का हिस्सा होता है। इससे सम्बंधित किसी भी सवाल-जवाब के लिए 24×7 का व्हाट्सएप्प सपोर्ट टीम कार्यरत रहता है।
टेलीकॉम और पेट्रोलियम सेक्टर के कई प्रोजेक्ट्स का वे हिस्सा रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स शेयर किया है। हाल ही में पटना के जिलाधिकारी डॉ. कुमार रवि के साथ भी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने आइडियाज को शेयर किया है और इसे सरकारी स्कूलों में इम्प्लीमेंटेशन और उसके प्रभावों पर चर्चा की है।
कई सम्मान से सम्मानित हैं रोहित :
रोहित कश्यप को अबतक कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। 2019 में सुप्रसिद्ध खेल संगठन ‘क्रीड़ा भारती’ द्वारा यूथ आइकॉन अवॉर्ड दिया गया है। प्रसिद्ध क्रिकेटर रूद्र प्रताप सिंह(आरपी सिंह) ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया था। इसके अलावा हाल ही में 12 जनवरी 2020 को स्वामी विवेकानंद लीडरशिप अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। 2019 में यूनाइटेड नेशंस(UN) और आईकॉन्गो(iCONGO) द्वारा कर्मवीर चक्र सम्मान मिल चुका है। स्कूली शिक्षा के दौरान ड्राइंग, पेंटिंग, क्रिएटिव थिंकिंग इत्यादि के लिए कई बार पुरस्कृत किया गया है। 2019 में अंग्रेजी समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया(Times of India- TOI) में उनकी कहानी ‘स्टार्टअप सरप्राइज(Startup Surprise)’ शीर्षक से प्रकाशित हुई है। इसके अलावा कई स्थानीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं, वेबसाइटों ने उन्हें भविष्य का स्टार्टअप गाइड इत्यादि के रूप में चिह्नित किया है।
डेक्स स्कूल(Dex School) के HLS Negotiation Programme को भी उन्होंने सॉल्व किया है। जब वे सातवीं कक्षा में थे तो कोडिंग सीख लिया था। आईसीएआई कॉमर्स विजार्ड के ओलम्पियाड उन्होंने पास किया था जहाँ 1000 के अंदर रैंक हासिल किया था। मैथ्स ओलम्पियाड के माध्यम से वे विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के बूट कैम्प(Boot Camp) का हिस्सा रहे हैं।
कौन है रोहित कश्यप ?
रोहित कश्यप 17 वर्षीय किशोर बालक(Teenage Boy) है जो बिहार के मधुबनी जिले के सीमावर्ती जयनगर अनुमण्डल के कमला रोड निवासी किशोर कुमार राउत और मनोरमा देवी के पुत्र हैं। उन्होंने पिछले वर्ष 2019 में पटना के अनुग्रह नारायण(ए एन) कॉलेज से गणितीय विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडिएट पास किया है। इसके अलावा दुनिया भर की कई यूनिवर्सिटीज से विभिन्न ऑनलाइन कोर्स भी उन्होंने किया है। उनके पिता का जयनगर में फर्टिलाइजर बिजनेस रहा है और वर्तमान में बिहार की राजधानी पटना में टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े हुए हैं। रोहित अबतक की अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और दादा को देते हैं जिन्होंने हमेशा उन्हें कुछ नया करने को प्रेरित किया और कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने मुझसे कहा कि पैसे बहुत लोग बहुत तरीके से कमा लेते हैं लेकिन आप कुछ नया करो, अच्छा करो जिससे दूसरों के लिए उदाहरण और मापदंड बन सको।
टी-20 क्वार्टर फाइनल में मधुबनी ने नेपाल को हराया
मधुबनी : कलुआही प्रखंड अंतर्गत नरार गाँव में दुर्गा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 07 दिवसीय टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में पडोशी देश नेपाल के जनकपुर और मधुबनी की टीमों का मैच सम्पन्न हुआ।
इस मैच का उद्घाटन जयनगर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग, नरार पश्चिम मुखिया संजय सिंह, नरार पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार विक्की, माउंट कैरेमल स्कूल के संस्थापक प्रवीण सिंह, मनीष ट्यूटोरियल के संस्थापक मनीष सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उद्घाटन से पहले आज की प्रतियोगिता मैच खेलने आयी जनकपुर और मधुबनी की टीम ने सभी आगत अतिथियों के साथ खड़े होकर स्थानीय लोगों के साथ मार्च पोस्ट किया, और राष्टगान भी गाया गया।
इसके बाद मैच का टॉस किया गया, जिसमें जनकपुर की टीम ने टॉस जीत ओर बल्लेवाजी चुनी। इसके बाद अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग को मनीष ट्यूटोरियल के संस्थापक मनीष सिंह ने बॉल फेंकी ओर बैटिंग करके मैच का विधिवत शुरू किया। इसके बाद विधिवत मैच स्टार्ट हुआ, जिसमें टॉस जीतकर जनकपुर की टीम ने बैटिंग चुनी, ओर मधुबनी टीम ने फील्डिंग की।
वहीं, टॉस होने के बाद ओर मैच शुरू होने से पहले कमिटी के अध्यक्ष और सचिव आनंद मोहन सिंह और दुर्गेश सिंह ने आगत सभी चारों अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग,माला और दोपट्टा पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस मैच में प्रखंड के जाने-माने कमेंटेटर शंकर मेहता ने किया वहीं अंपायरिंग का काम विजय गुप्ता और विवेकानंद झा ने किया।
दुर्गा क्रिकेट क्लब(नरार) के द्वारा आज तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच जनकपुर (नेपाल) बनाम मधुबनी (भारत) के बीच खेला गया जनकपुर के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 128 रन बना कर ऑल आउट हो गया। जवाब में मधुबनी टीम 3 विकेट खोकर 135 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच विनोद दत्ता जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए और बैटिंग करते हुए 17 बाँल में 29 रन बनाया। इस मौके पर इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे।
दवा दुकानदारों का तीन दिवसीय राज्यव्यपी हड़ताल शुरु
मधुबनी : बिहार केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के आह्वान पर मधुबनी जिले में भी खुदरा व थौक दवा विक्रेताओ का तीन दिवसीय हड़ताल शुरु हो गया।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दवा दुकाने बंद रही, जिस कारण लोगों को दवा खरीददारी में काफी समस्या झेलनी पड़ी। हालांकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों व उनके परिजनों को दवा मुहैया कराने के लिए एक दवा दुकान को खुला रखा गया हैं।
वहीं, केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्टस एसोसिएशन बेनीपट्टी के संयोजक दिनेश झा ने कहा कि राज्य के थौक एवं खुदरा दवा दुकानों को फार्मासिस्ट का अनुज्ञप्ति देने और तकनीकी गलती के नाम पर विभागीय उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ तीन दिनों तक सभी दुकानें बंद रहेगी। सरकार हम दवा दुकानदारों के साथ भेदभाव बरत रही है, जो दुर्भाग्य की बात हैं।
सुमित राउत