सड़क जाम में घंटों फसे रहे स्कूली छात्र
वैशाली : भागवानपुर प्रखंड के सराय रेपुरा मार्ग में ट्रकों की भीषण जाम से स्कूली बच्चे घंटों भूख प्यास से बिलखते रहे। सोनपुर रेलमंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सराय स्टेशन पर जब-जब रैक पॉइंट पर गाड़ियां लगती हैं तब तब उक्त मार्ग पर भीषण जाम लग जाता है।
शनिवार को दर्जनों ट्रकों ने सड़क पर ही खड़ा कर गोदाम में अपने माल को उतारने की प्रतीक्षा में गाड़ी खड़ी कर चले गए। जब विद्यालय की छुट्टी हुई तो एक भी गाड़ियां सड़क से इस पार से उस पार नहीं जा सका। करीब 3 घंटों तक बच्चे भूखे प्यासे बिलखते रहे बाद में संत जोसेफ विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। लेकिन घंटो जाम जे बाबजूद थाना के कोई पदाधिकारी नही पहुचे।
छात्रों की भूख, प्यासे देख उसकी सूचना अभिभावकों को दी, सूचना पर अभिभावकों ने अपने बच्चों को पैदल ही लेकर गए। इस संबंध में संत जोसेप विद्यालय की के निदेशक राजेश कुमार ने इस संबंध में बताया कि जाम की समस्या नई नही है जान जब सराय स्टेशन पर रैक लगता है जाम होना स्वाभाविक होता है, मालूम हो कि इस रोड में दर्जन भर विद्यालय चलते है।
बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए निकाली गई जुलूस
वैशाली : पटना के वेटनरी कॉलेज में रविवार को राजद द्वारा आयोजित होने वाले बेरोजगारी हटाओ यात्रा का शुभारंभ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव करेंगे। उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए भगवानपुर प्रखंड राजद नेता केदार प्रसाद यादव एवं नेत्री मंजू सिंह के नेतृत्व में भागवानपुर में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया।
जुलूस का नेतृत्व राजद नेता केदार प्रसाद यादव एम नेत्री मंजू सिंह ने किया जिसमें दर्जनों मोटरसीयकल सवार कार्यकर्ता ने किरतपुर अड्डा चौक से सहथा, रोहुआ, सिरसा,पकड़ी ,लालगज होते हुए प्रतापटांड,गोढिया,हुसेना खुर्द, वरिसपुर होते हुए पुनः किरतपुर अड्डा चौक पर समाप्त हुया।जुलूस में मानोज राय,राम दयाल दास,मदन पासवान,प्रेम बहादुर सिंह,राहुल कुमार,सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्तायों ने हिस्सा लिया। रविवार को भारत बंदी की घोषणा की देखते हुए भागवानपुर के राजद कार्यकर्ता रात्रि में पंटना के लिए प्रथान करेंगे।
दिलीप कुमार सिंह