Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

22 फ़रवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दिन एक ने किया नामांकन

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माखर पंचायत मुखिया पद उपचुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ शुरू हुई। सामान्य महिलाओ के लिए आरक्षित सीट पर नामांकन के पहले दिन एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कराया। नामांकन कार्य का समापन 27 फरवरी को होगा।

निर्वाची पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दिकी ने बताया कि पहले दिन पंचायत की हुङराही गांव की शीला देवी ने अपना नामांकन दाखिल कराया। इस क्रम में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी।

बता दें निर्वाचित मुखिया शाहिमा खातुन को सात निश्चय योजना राशि हेराफेरी करने का दोषी पाए जाने पर चुनाव आयोग ने उन्हें पदमुक्त कर दिया था। पदमुक्त किये जाने के कारण यहां उप चुनाव कराया जा रहा है।

130 लीटर महुआ शराब जब्त, कारोबारी फरार

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के पदमौल अमावां रोड में पुलिस की गश्ती दल ने शनिवार को भारी मात्रा में महुआ शराब को जप्त किया है।

एएसआई पवन झा ने बताया कि एक घटना की पुष्टि के लिए सैप बल के साथ राजन जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को देखकर दो सौ मीटर दूर ही शराब कारोबारी हीरो  होंडा शाइन वाइक नम्बर जेएच 12 डी/1375 को पदमौल पुल के समीप छोड़कर फरार हो गया। वाइक पर जुट के बोरा में करीब  एक सौ लीटर महुआ शराब पाया गया वहीं डिक्की खोलकर देखने पर उसमें करीब 30 पाउच यानी तीस लीटर महुआ शराब पाया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया अज्ञात शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जल्द ही कारोबारी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत

नवादा : दानापुर मंडल के किऊल- गया रेलखंड पर वारिसलीगंज स्टेशन के पास मालगाड़ी से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही नवादा रेल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

इस संबंध में रेल थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से कटने से होना प्रतीत होता है। संवाद भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

जीविका स्किल्स कौशल रथ के माध्यम से सुदूर गांवों में किया गया प्रचार प्रसार

 नवादा : जीविका नारदीगंज के माध्यम से युवाओं को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण योजनाओं के प्रसार प्रचार को ले जीविका प्रखंड कार्यालय से जीविका स्किल्स कौशल रथ को रवाना किया गया जो प्रखंड के बस्ती बिगहा, हड़िया, पेश,  शादीपुर, नारदीगंज, श्री रामपुर और संदोहरा सहित गांव में घूम घूमकर आम जन तक सरकार के योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया।

प्रखंड परियोजना प्रबंधक देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया गया कि जीविका ग्रामीण युवाओं को कौशल परक प्रशिक्षण दे कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य पिछले चार वर्षो से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत कर रही है। अब तक नारदीगंज प्रखंड से  से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दे उन्हें रोजगार से जोड़ा गया है।

यह प्रशिक्षण पूर्णतः नि:शुल्क है जिसमे युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान  भोजन, पोशाक, पठन सामग्री एवं आवास की सुविधा प्रदान की जाती है। प्रखंड के सुदूर गांव तक के युवाओं को इस योजना में जोड़ने के उद्देश्य से कौशल रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि युवा अपने मोबाइल एप के कौशल पंजी एप डाउन लोड कर अपना आवेदन दे सकते है।

इस अवसर पर जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक राकेश रंजन सामुदायिक समन्वयक शिखा कुमारी, रेशम कुमारी, एकता कुमारी, एवं रोजगार साधन सेवी सुभाष उपस्थित रहे।

अंग्रेजी शराब के साथ चार गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त

नवादा : जिले के रोह थाना की पुलिस ने  तीन अलग-अलग स्थानों से शराब जब्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया। तीन बाइक को भी जब्त किया गया है।

सअनि सुदामा पासवान के अनुसार मड़रा गांव के पास से काशीचक थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सोनी कुमार को 26 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि काशीचक थाना क्षेत्र के ही मधेपुर गांव निवासी तूफान पासवान को मड़रा गॉंव के पास से 20 बोतल अंग्रेजी शराब व 50 केन बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। तीसरी गिरफ्तारी रोह बाजार के पास से हुई। जिसमें इसी थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी रोहित राजवंशी व उदय राजवंशी को 26 लीटर पाउच शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

सभी तस्कर पिट्ठू बैग में शराब भरकर बाइक पर सवार होकर झारखंड की ओर से आ रहे थे। जबकि साथे गांव के पास से सुग्रीव चौहान को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपितों को प्राथमिक दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

शराब के साथ एक तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने देर शाम कई शराब ठिकानों पर छापेमारी की। शराब के साथ एक धंधेबाज समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सुदर्शन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना के भरोसा गांव में शराब की बिक्री हो रही है।

सूचना के बाद दल बल के साथ भरोसा गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भरोसा गांव से धर्मेंद्र प्रसाद को 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा नगर थाना के स्टेशन रोड से श्रवण मिस्त्री व ननौरा गांव से मंटू सिंह को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद, एएसआइ बिनोद कुमार प्रसाद, उत्पाद जवान धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार समेत सैप व होमगार्ड जवान शामिल थे।

हत्याकांड में जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के दायबिगहा गांव में किशोरी की हत्या मामले की जांच एसडीपीओ रजौली संजय कुमार ने की। वे थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा के साथ गांव पहुंचे और पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बाद में मृतका की मां व स्वजनों से आवश्यक जानकारियां ली। गांव की उस लड़की से भी पूछताछ किया गया जो मृतका सिकु की सहेली थी।

स्वजनों का कहना था कि सहेली ही उसे घर से बुलाकर ले गई थी। बता दें 19 फरवरी को कारू यादव की पुत्री सिकू कुमारी का शव गांव के बधार में गेहूं लगी खेत में पाया गया था। गला दबा उसकी हत्या की गई थी। वह पांच दिनों पूर्व से लापता थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस को ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था।

इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ ने बारीकी से जांच पड़ताल किया। मृतका के स्वजनों व सहेली से पूछ ताछ कर हत्या में शामिल लोगों का सुराग तलाशने का प्रयास किया। एसडीपीओ के साथ रहे थानाध्यक्ष ने बताया कि हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।

स्वजनों से बातचीत एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही कांड का राजफाश होगा। स्वजन भी चाहते हैं कि जल्द आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार करे और सच को सामने लाए।

शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने  देर शाम  बाजार चौक पर शराब पीकर हंगामा खड़ा कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पचरूखी कोठी से भगवान शिव की बारात निकलने वाली थी। बारात को ले सुरक्षा के लिए अधिकारियों के साथ जवानों की तैनाती की गई थी। अचानक शराब के नशे में एक युवक पर नजर पङते ही उसे हिरासत में ले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकीय जांच करायी गयी। जांच में शराब की पुष्टि होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बङही बिगहा गांव के अरविंद यादव के रूप में की गयी है।

शराबी ने महिला पुलिस चालक के साथ किया मारपीट

नवादा : बिहार में शराबबंदी कानून को शराबियों द्वारा खुली चुनौती देकर मनमानी किया जा रहा है। बेखौफ गैरकानूनी तरीके से शराबियों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है। ताजा मामला जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के धमाैल ओपी क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने शराब के नशे में चूर होकर ओपी में पदस्थापित महिला चालक संजू कुमारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

गौरतलब हो कि युवक जमुई जिले के आढा गांव निवासी मोहम्मद शाहिद के पुत्र मोहम्मद नियाज है। जो शराब के नशे में चूर होकर दो पहिया वाहन चला रहा था। ओपी क्षेत्र में वह सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया था, जिसकी सूचना किसी ने स्थानीय थाना को दी।

सूचना उपरांत घायल अवस्था में शराबी को महिला चालक एक एसआई के साथ मुख्यालय ला रही थी।  जैसे ही पुलिस वाहन आढा के समीप आयी युवक महिला चालक के गर्दन एवं कान पर पैर चला दिया। जिससे महिला चालक को चोट आ गयी। महिला चालक ने बताया कि शराब के नशे में चूर युवक काफी हल्ला मचा रहा था। हल्ला मचाते मचाते उसने उन पर हमला कर दिया,  जिससे किसी तरीके से वाहन को संभाला गया वरना सड़क दुर्घटना हो जाती। उधर मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि शराबी युवक को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।  पुलिस उसकी मेडिकल जांच करा रही है औऱ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

महिला चालक ने आरोप लगाया है कि कि थाने में पुरुष चालक रहने के बावजूद हमेशा सड़क दुर्घटना हो या कोई भी मामला हो उसे ड्यूटी पर लगाया जाता है। फिलहाल मामला जो भी हो घायल महिला चालक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।