22 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

कार्य योजना पर रोक लगाने से ग्रामीणों में रोष

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड के अकौना महादलित रजवारी टोला में सात निश्चय योजना कार्य पर गांव के दबंग सुनील राजवंशी के द्वारा रोक लगा दिये जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

बताते चले कि अकौना पंचायत मुखिया मन्नु राजवंशी के द्वारा पंचायत के हर गांव एवम् टोला कस्बा में विकास के लिए लगातार योजना संचालित कर रहे हैं। कहीं कहीं कुछ दबंग लोग के द्वारा विकास कार्य योजना पर रोक लगाने से कार्य बाधित हो रहा है।

swatva

इस बावत सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर एवम् अंचल अधिकारी गुलाम सरोवर को आवेदन देकर बिहार सरकार कि भूमि में संचालित मुख्यमंत्री सात निश्चय पी सी सी योजना को पुनः संचालित कराने की मांग की है। विडिओ ने बताया कि सरकारी कार्य योजना पर किसी का दबंगई नहीं चलेगा। विकास कार्य को अवरूद्ध करने वाले के विरूद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।

अवैध कब्जा को लेक दो पक्षों में मारपीट,महिला समेत तीन जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के मोहगांय गांव में आम गैरमजरूआ बिहार सरकार की भूमि पर अवैध कब्जा को ले दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में महिला समेत तीन जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है ।

बताया जाता है कि बिमल प्रसाद यादव के द्वारा भूमि पर अबैध कब्जा के विवाद पर मारपीट की घटना में एक पक्ष से रीना देवी विनीता देवी घायल हो गयी वहीं दूसरे पक्ष से लालू यादव घायल हुआ है। एक पक्ष से बिमल यादव एवम् दूसरे पक्ष से विजय यादव के द्वारा अलग अलग आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में एस अाई गोविंद सिंह के द्वारा मामले कि जांच का जिम्मा दिया गया है।मामला बिहार सरकार की भूमि से जुड़ा है। जिसमे आंचल अधिकारी गुलाम सरोवर को भी इसकी जानकारी दी गयी है।

पौधा उखाड़ने के विवाद में मारपीट, दो घायल

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित घघट पंचायत की रामराय चक टोला जीरवातरी गांव में आम का पौधा को उखाड़ देने के आरोप में विवाद के बाद मारपीट की घटना में टांगी से प्रहार कर शिवन यादव को घायल कर दिया। बीच बचाव में गई घायल की बहन कैली देवी के साथ भी मारपीट की गयी। इस दौरान पीड़ित के द्वारा सिरदला थाना में गांव के ही रमेशर यादव, सुंदर यादव, मुकुंद यादव, मालो देवी और पिंकी देवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई आरम्भ की गयी है।

शिक्षक नियोजन के लिए औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में शिक्षक नियोजन 2019 के तहत कक्षा 6 से 8 के लिए स्नातक ग्रेड अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ सह नियोजन ईकाई सचिव प्रेमसागर मिश्र और प्रमुख सरोज देवी ने बताया कि प्रखंड में कक्षा 6 से 8 के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।शुक्रवार को सभी के औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके लिए 27 अगस्त तक प्रकाशित मेधा सूची के आधार पर आपत्तियां प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा प्राप्त की जाएंगी। उसके बाद उनका निराकरण करते हुए 28 अगस्त को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

दहेज़ दरिंदों ने की युवती की हत्या

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के रजहत गांव में दहेज दरिंदों ने 22 वर्षीय युवति की हत्या कर दी । हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को कमरे में फांसी का रूप दे दिया । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि सिरदला प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव के मो नसीम अंसारी ने अपनी पुत्री 22 वर्षीय आशिया खातुन की शादी एक वर्ष पूर्व रजहत गांव के शेरू अंसारी पिता अब्दुल कलाम अंसारी के साथ की थी। शादी के बाद से ही दहेज दरिंदों ने प्रताड़ित करना आरंभ कर दिया । शुक्रवार की देर रात गला घोंटकर हत्या कर शव को कमरे में फांसी से लटका दिया ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि अभी पिता व मां के पोस्टमार्टम के लिए चले जाने के कारण आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है । आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी । वैसे घर के सभी परिवार छोङ फरार होने में सफल रहा है ।

प्रभारी सीओ ने लिया प्रभार,पूर्व की दी गयी विदाई

नवादा : जिले केअकबरपुर अंचल कार्यालय में रजौली  सीओ अनिल कुमार ने पदभार ग्रहण किया तथा निवर्तमान सीओ  ओम प्रकाश भगत से अंचल कार्यालय का प्रभार लिया। अकबरपुर के पूर्व सीओ ओम प्रकाश भगत का तबादला किशनगंज किया गया है। इसके साथ ही पूर्व की विदाई दी गयी ।इधर, सभा भवन में निवर्तमान सीओ ओम प्रकाश भगत को भावभीनी विदाई दी गयी तथा चादर, माला पहनाया गया ।

विधायक अनिल सिंह ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया तथा आगंतुक सीओ से भूविवाद व अन्य समस्याओं की तेजी से समाधान की अपील की । मौके पर बीडीओ मृत्यु जय कुमार, पूर्व मुखिया विनोद कुमार राकेश, रामाशिष सिंह,तपेश सिंह, कर्मचारियों के अलावा कई अन्य लोग मौजूद थे ।

अबैध शराब की आधा दर्जन भट्ठियों को किया ध्वस्त,70 लीटर शराब बरामद

नवादा : उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने हिसुआ थाना क्षेत्र के भेलूबिगहा गांव के बधार में छापामारी कर अबैध महुआ शराब निर्माण की आधा दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया । इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस क्रम में 70 लीटर तैयार महुआ शराब के साथ शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया है ।

बताया जाता है कि भेलूबिगहा गांव में अबैध महुआ शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

भवन निर्माण में गुणवत्ता का अभाव, जांच की मांग

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पांती पंचायत की महादलित बस्ती करमन गांव में विद्यालय भवन निर्माण में गुणवत्ता का अभाव है । इस बावत भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथलेश सिंह ने समाहर्ता समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है ।

आरोप है कि भवन निर्माण की जिम्मेदारी एनजीओ को सौपी गई है । कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किये जाने के कारण इसकी गुणवत्ता संदिग्ध है । यहां तक कि कार्य करा रहे मुंशी से शिकायत के बावजूद सुधार के बजाय और घटिया सामग्री का उपयोग किये जाने से भवन कब धराशायी हो कितने महादलित बच्चों की जान ले ले कहना मुश्किल है । आश्चर्य तो यह कि कनीय अभियंता तक मोबाइल उठाना उचित नहीं समझते । उन्होंने समाहर्ता से मामले की जांच करा भवन निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान देने की मांग की है ताकि किसी अनहोनी से लोगों को बचाया जा सके।

नपेंगे जांच में सहयोग नहीं करनेवाले अधिकारी : डीएम

नवादा : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु राज्य के सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में लाभुक बच्चों को मध्याह्न भोजनया खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाना है। जिन बच्चों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा, उसके अगले दिन उनके बैंक खातें में वी0एस0एस0 द्वारा परिवर्तन मूल्य की राशि निश्चित रूप से हस्तांतरित की जानी है। इस कार्य में कई प्रधानाध्यापकों द्वारा दिलचस्पी नहीं लिये जाने के कारण बच्चे को सरकारी लाभ से वंचित होने की शिकायतों पर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा संज्ञान लेते हुए जाँच दल कागठन कर आदेश जारी किया गया है कि जाँच दल के पदाधिकारीगण सभी प्रखंडों में जाकर प्रारंभिक विद्यालयों में लाभुक बच्चों को मध्याह्न भोजन या खाद्य सुरक्षा भत्ता नहीं दिये जानें एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों के पूरक पोषाहार की राशि लाभार्थी के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजे जाने संबंधी जाँच करना सुनिश्चित करेंगें।

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्यान भोजन योजना को निदेश दिया गया है कि जाँच की तिथि को प्रखंडों में भ्रमणषील रहकर जाँच पदाधिकारियों को सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रत्येक पदाधिकारी के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/बी0आर0सी0/सी0आर0सी0 की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

21.अगस्त को जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा आवंटित प्रखंडों के विद्यालयों में जाकर जाँच किया गया। जाँच के क्रम में उन्होनें लाभुक बच्चों के अभिभावकों से जानकारी ली कि बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है या नहीं तथा उसके अगले दिन उनके बैंक खाते में वी0एस0एस द्वारा परिवर्तन मूल्य की राशि हस्तांतरित की गयी है या नहीं साथ ही आँगनबाड़ी केन्द्रों के पूरक पोषाहार की राशि लाभार्थी के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजा गया है या नहीं।

इस संबंध में जाँच दल के सभी पदाधिकारियों को विस्तृत जाँच कर प्राप्त जानकारी एवं शिकायतों का जांच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here