नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में इंसाफ के लिए एमएसयू ने निकाला कैंडल मार्च
मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड में एक नाबालिग लड़की सोनी कुमारी का कुछ दिनों पहले ही गैंगरेप के बाद हत्या की गयी है। उसी को न्याय दिलाने के लिए कल देर शाम मिथिला स्टूडेंट यूनियन की मदधुबनी इकाई अपने जिलाध्यक्ष विजय श्री टूना के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर जल्द इंसाफ की मांग की।
मधुबनी जिलाध्यक्ष विजय टुन्न ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को स्थानीय कलुआही पुलिस ठीक से नही समझ रही है। ये कलुआही पुलिस की अकर्मण्यता है, की अभी तक एक भी गिरफ्तारी इस मामले में नही हो पाई है। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर अपराध पर भी पुलिस महकमा खामोश है, ओर कोई ठोस पहल नही हो पाई है। अतः हम मधुबनी एसपी से मांग करते हैं, की स्वतः संज्ञान लेकर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अविलंब दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और सजा दिलवाने के कार्य किया जाए।
बता दें कि आशंका है कि उक्त लड़की सोनी कुमारी की गैंगरेप की गई होगी, ओर उसी अपराध को बचाने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी होगी।नाबालिक लड़की पहले घर से गायब होती है, फिर अगले ही दिन आसपास के घर से उसके दोस्त के द्वारा सूचना मिलने पर सोनी कुमारी का शव बरामद किया जाता है।
इस बाबत कलुआही पुलिस और मधुबनी सदर डीएसपी कामिनिबाला इसकी तहकीकात में जुट गई है, ओर कहा गया है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। पर स्थानीय लोगों में इस जघन्य अपराध के खिलाफ दिन-ब-दिन गुस्सा बढ़ता जा रहा है, ओर इसके परिणामस्वरूप अब लोग विरोध मार्च ओर कैंडल मार्च निकाला रहे हैं। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सैनानी मौजूद रहे।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ले किया गया युवा जन संवाद
मधुबनी : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ले जिले के बाहुबरही विधानसभा क्षेत्र में युवा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर बिहार” और आगामी चुनाव तैयारी था। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा मधुबनी जिला के अध्यक्ष राहुल राज के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हूऐ जिला अध्यक्ष राहुल राज ने कहा की आत्मनिर्भर भारत एक अभियान हैं, जिसे हम युवाशक्ति को लगातार जमीनी स्तर पर ले जाना होगा, ताकी ये मात्र एक नारा न रहें। आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता युवाशक्ति के दम पर ही संभव हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सह मुख्य वक्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा के पुर्व अध्यक्ष सह बांकीपुर विधायक नितीन नवीन थे। बाहुबरही विधानसभा युवाजन संवाद कार्यक्रम को नितीन नवीन ने संबोधित करते हूए कहा की, आत्मनिर्भर अभियान और आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना, दोनो विषय में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की अहम भूमिका हैं।
प्रधानमंत्री ने 2015 में जो क्रांती लाई, उसे हम आज अनूभव कर रहें हैं। एक वक्त था जब लोन लेने की सुविधा बड़े व्यापारी और बड़ी पहूंच रखने वाले लोगो तक ही सीमित थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री नें व्यवसाय के लिए लोन लेने की सुविधा को आम लोगो तक पहूंचाया हैं, ताकी लोग लोन लेकर न र्सिफ स्वरोजगार के तरफ बढ़े बल्की दुसरो को भी रोजगार दे सकें।
यदि देश में कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाए, तो इसका सबसे अधिक लाभ बिहार को ही मिलेगा। जरूरत है तो सिर्फ हमे अपने स्थानिय उत्पादों का प्रचार करने की ‘लॉकल फॉर वॉकल’ बनने की। चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव का गाईड लाईन जारी कर दिया हैं, जिसमें पांच लोग से ज्यादा एक साथ प्रचार में नहीं जा सकते हैं। इस लिए इस बार का चुनाव युवा मोर्चा के डिजीटल योध्दाओं के हांथ में हैं।
युवा मोर्चा का हरेक कार्यकर्ता नेतृत्वकर्ता होता हैं।
वहीं, खजौली विधान सभा प्रभारी पंकज कुमार नें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पत्र पढ़ कर सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाया। साथ ही कार्यक्रम समापन संबोधन और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री विकाश कुशवाहा के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में सैंकड़ो की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शंकर झा, अमित कुमार ठाकुर, अंकेश सक्सेना, मुकुल झा, चंदन कुशवाहा, विकाश कुशवाहा, सौरभ कुमार, शैलेन्द्र मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, मिथुन गुप्ता, मुकेश सिंह, मुकुल सिंह,सोनू महतो,चंदन झा, निकाश कुमार, अमित कुमार, रौशन चौधरी, नगर अध्यक्ष मृणाल कुमार, नगर उपाध्यक्ष राजा बाबू, मिडिया प्रभारी राहुल वर्मा कसेरा सहित सैकड़ो की संख्या में सम्मलित हूए।
गुट बना कर की बच्ची से छेड़खानी, शिकायत पर चलाई गोली, प्राथमिकी
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में चौक की दुकान से घर के लिए समान लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गुट बनाकर छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आई है।
इस घटना को लेकर नाबालिग लड़की की माता ने बासोपट्टी पुलिस थाना में आवेदन देकर कुल 20 लोगों पर आरोप लगाते हुए कांड संख्या-194/20 दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही रौशन कुवर, प्रिंस कुवर, संतोष सिंह, किसुन सिंह, विनोद कुवर गांव में नाजायज गिरोह बनाए हुए है, तथा गांव की अल्पसंख्यक बहु-बेटीयों के साथ छेड़खानी करने का काम करते है।
19 अगस्त की संध्या में मेरी पांच वर्षीय बेटी गांव के बजरंग चौक से घरेलू समान लेकर लौट रही थी, तभी रास्ते में रौशन कुवर और संतोष सिंह ने घेरकर छेड़खानी किया। इसके बाद घर आकर रोती हुई घटना की सारी बात बताई। महिला ने कहा है कि उनका पति मंदबुद्धि है, तो मैं रौशन कुवर के घर जाकर उसके पिता राम लाइक कुवर से घटना की शिकायत की, तो मुझे गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर कहा कि मेरा बेटा शेर है, जो चाहेगा वह करेगा साथ हीं धक्का देकर भगा दिया।
समाज में पंच खोजने लगी की रात्रि में बैद्यनाथ सिंह, शुभचन्द्र यादव, डोमी राय, ब्रह्मदेव सिंह, अरुण सिंह, रामचंद्र कुवर, राम पुकार सिंह, चुल्हाई सिंह, राहुल सिंह, अमरेश सिंह, कारी कुवर, पप्पू सिंह, सुभाष राय, नीतीश राय सभी अपने-अपने हाथ में लाठी, रोड, फरसा, और पिस्तौल लेकर घर पर हमला कर दिया। राजू कुवर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहने लगा कि पंचायत बैठाती है, दोनों मां-बेटी को उठा ले चलो, यह सुनकर विनोद कुवर मुझे गोद में उठाकर ले जाने लगे। तभी मेरी दोनों बेटी घर के अंदर से चिल्लाती हुए आई, और बचाने लगी की सुभाष राय मेरी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। नीतीश राय छोटी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। तबतक आवाज सुनकर ग्रामीण लोग पहुंचने लगे यह देख बैद्यनाथ सिंह डीलर दो सादा कागज पर अंगूठा निशान ले लिया, तथा कारी सिंह हवा में गोली चलाते हुए सभी लोग चले गए। मारपीट के क्रम में विनोद कुवर गले से सोने की मंगलसूत्र छीन लिया। वहीं इस मामले पर बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि घटना की छानबीन चल रही है, जल्द ही करवाई की जाएगी।
कागजों पर सिमटा रैन-बसेरा, लाभ से वंचित हो रहे लोग
मधुबनी : नगर परिषद की फाइल में तो रैन बसेरा चालू है, लेकिन धरातल पर यह बंद पड़ा है। इसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं। मधुबनी नगर परिषद प्रशासन की कार्यशैली का अंदाजा नवनिर्मित रैन बसेरा की वर्तमान स्थिति से स्पष्ट हो जाता है। रैन बसेरा का विधिवत उद्धाटन करीब नौ माह से अधर में लटका है।
नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव सह उप निदेशक की ओर से रैन बसेरा का संचालन 15 दिसंबर 2019 तक शुरू कर देने का निर्देश दिया गया था। नगर परिषद कार्यालय से सटे 49.33 लाख रुपये की लागत वाले रैन बसेरा का निर्माण नौ मार्च 2016 को शुरू किया था। निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर लेना था। मगर, तीन वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। इसके उद्घाटन के लिए अब तक तय तिथि तीन दफे टाली जा चुकी है।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत निर्माणाधीन 50 बेड वाले रैन बसेरा में ताला लगे रहने से नगर परिषद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। रैन बसेरा का विधिवत उद्धाटन के बगैर मार्च 2020 में लॉकडाउन के बाद राज्य के बाहर से पहुंचे मजदूरों को इसमें ठहराया गया। मजदूरों को करीब एक माह ठहरने के बाद उनके चले जाने के बाद से ही रैन बसेरा में ताला लटका है। बहरहाल, इसके जरूरतमंदों को रैन बसेरा के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
बेड, चादर सहित अन्य सामान की खरीदारी में भी मची हुई है लूट-खसोट। मधुबनी नगर परिषद के कार्यालय से सटे रैन बसेरा के निर्माण और इसमें रहने वालों के लिए बेड, चादर सहित अन्य सामान की खरीदारी में लूट-खसोट की बात भी सामने आई है।
इसके उद्घाटन की तिथि बढ़ते रहने के पीछे यह गोरखधंधा भी वजह बताई जा रही है। लगातार मांग के बाद भी निर्माण कार्य में अनियमितता पर कार्यपालक पदाधिकारी के स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस मामला को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में भी रखा गया था।
मधुबनी नगर परिषद के सिटी मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि फाइल में रैन बसेरा का संचालन शुरू कर दिया गया है। जबकि नगर परिषद की मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने बताया कि रैन बसेरा का विधिवत उद्धाटन नहीं हो सका है, इसका संचालन भी नहीं किया जा रहा है।
सुमित राउत