भरी पंचायत में दिखाया कट्टा, हुआ गिरफ्तार
मधुबनी : बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतरर्गत बासोपट्टी बाजार के महावीर चौक के समीप एक समुदायिक पंचायत के दौरान मुकेश झा उर्फ छोटू झा ने भरी पंचायत में हरिचंद्र झा उर्फ छोटू झा को देशी कट्टा दिखा धमकाया और गाली-गलौज भी किया।
इस बाबत बासोपट्टी निवासी हरिचंद्र झा ने एक लिखित आवेदन स्थानीय थानाध्यक्ष को दिया। जिस पर थानाध्यक्ष इंदल यादव ने त्वरित करवाई करते हुए मुकेश झा उर्फ छोटू झा को देशी कट्टा के साथ अपने गिरफ्त में लिया।
बासोपट्टी थाना में कांड 98/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अपराधी को न्यायिक प्रक्रिया के लिए कारा भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष इंदल यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार की छोटी या बड़ी आपराधिक गतिविधियों के लिए किसी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।
बाढ़ राहत सामग्री के वितरण में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन
मधुबनी : पिछले दिनों आए भीषण बाढ़ के कारण मधुबनी जिले में अधिक तबाही हुई है। बाढ़ के बाद पीड़ितो को राहत सामग्री की वितरण में हो रही अनियमितता और धांधली के खिलाफ आज लोगों ने बासोपट्टी में धरना प्रदर्शन किया। लोगो ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में गाँव वाले मौजूद रहे।
मोटरसाईकल व बस की टक्कर में एक की मौत
मधुबनी : मधुबनी निधि चौक के समीप एक सवारी बस और मोटरसाईकल की हुई आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाईकल सवार की मौत हो गई।
घटना मधुबनी शहर के निधि चौक की है, जहाँ पंडौल के तरफ से आ रही बस की एक मोटरसाइकल से आमने सामने टक्कर हो गयी। घटनास्थल पर ही मोटरसाईकल सवार की मौत हो गयी और साथ मे बैठी लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल दोनो को अस्पताल ले जाया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि पूरा मोटरसायकल बस के चक्के के नीचे दब कर चकनाचूर हो गया।
रालोसपा सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा बैठक
मधुबनी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मधुबनी जिला सदस्यता अभियान प्रभारी हिमांशु पटेल, प्रदेश युवा लोक समता पार्टी ने सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक जिला कुशवाहा छात्रावास में की। जिला के 21 प्रखंडों में से 16 प्रखंड में साधारण और सक्रिय सदस्य बना लिया गया है। शेष 5 प्रखंडों में अभियान जारी है।
बैठक में जिलध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बाकी प्रखंडों में भी कर लिया जाएगा। बैठक में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह प्रदेश महासचिव डाक्टर कीर्तन प्रसाद सिंह, जिला प्रवक्ता राम उदगार महतो, युवा जिला अध्यक्ष रंजीत कामत, संजय सिंघानिया, गंगा प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष खजौली, विनय कुमार सिंह, लक्ष्मी शर्मा, डाक्टर पवन कुमार सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने सदस्यता रसीद जमा किए।
ध्वस्त पुल पर बने डायवर्सन पर एक ट्रक पलटा
मधुबनी : जिले के रहिका और बेनीपट्टी के बीच बना एक पुल ध्वस्त होने के कारण बने डायवर्सन पर आज सुबह एक ट्रक पलट कर गढ़े में जा गिरा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डायवर्सन सही तरीके से नहीं बना है। जिसके कारण आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई या मदद नहीं मिल पाई है।
सुमित राउत