न्यायालय को चकमा दे आरोपी फरार
जमुई : प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार के न्यायालय में मारपीट का आरोपी संतोष रविदास की बुधवार को पेशी के दौरान न्यायालय को चकमा देकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुझायत निवासी संतोष रविदास, बरहम देव रविदास और अरुण रविदास मारपीट का आरोपी है। इन तीनों को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। संतोष रविदास न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। न्यायालय द्वारा संतोष रविदास को भगाने के आरोप में शक के आधार पर उसके मामा कीतू रविदास को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत
जमुई : जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर गांव में बुधवार की शाम बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। श्याम यादव का पुत्र सनोज कुमार वज्रपात में झुलस गया। सनोज अपने घर के पास खड़ा था इसी दौरान बारिश होने लगी और इस क्रम में हुए वज्रपात की चपेट में आ गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर की डेट चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत
जमुई : खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर गांव में बुधवार की शाम बज्रपात की चपेट में आने से शंकर जाधव के पुत्र दिनेश यादव(15 वर्ष) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह भैंस चरा रहा था। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया। दूसरी ओर थाना क्षेत्र के खड़खड़ पंचायत के बर्दवान गांव में वज्रपात के दौरान कमलेश सोरेन एवं सुरेश ठाकुर की गाय की मौत हो गई।
सुधीर विश्वकर्मा