Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

22 अप्रैल : वैशाली की मुख्य ख़बरें

अनियमितता के आरोप में डीलर गिरफ़्तार

वैशाली : वैशाली प्रखण्ड अन्तर्गत सलेमपुर पंचायत के दुमदुमा ग्राम में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार दरोग़ा पासवान के द्वारा वितरण में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। लोगों ने बताया कि यहां अनाज का वज़न नहीं किया जा रहा है बल्कि बाल्टी से गेहूं-चावल नाप कर दिया जा रहा है। इसको ले कर लाभूको ने कम अनाज दिए जाने का आरोप लगाया गया है।

इस आरोप के सम्बन्ध में डीलर से पूछे जाने पर डीलर ने बताया कि 10 किलो का बाल्टी है। पर जब लाभूको ने डिजिटल काटा पर इसका वज़न किया तब 10किलो के बजाय 08 किलो ही वज़न पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर हमेशा बाल्टी से ही अनाज वितरण किया जाता है। लाभूको के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट किया जाने पर प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वैशाली थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। तथा दुकानदार और उनके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण होने वाले खाद्यानों में आधे से भी कम लाभुकों को दिए जा रहे है शिकायत करने पर कोई सुनता नहीं।

बकाए मजदूरी की मांग को ले मजदूरों ने किया हंगामा

वैशाली : भगवनपुर, सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन स्थित नटराज स्लीपर फैक्ट्री ने आज मजदूरों ने लॉक डाउन की अवधि के बकाए मजबूरी की मांग कर हंगामा करने लगे। इस संबंध में इस संबंध में मजदूरों ने बताया कि भारत सरकार के निर्णय के अनुसार सभी फैक्ट्रियों में वैसे मजदूरों को बगैर काम किए हुए मजदूरी देना है जो लोग लॉकडाउन में अनुपस्थित है।

मजदूरों ने मार्च माह के बकाए मजदूरी की मांग कर रहे है, मजदूरों ने काम का बहिष्कार करते हुए जमकर हंगामा किया। आज मजदूरों ने काम किए बगैर वापस चले गए। इस संबंध में नटराज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक विजय कुमार से जब स्वत्व संवाददाता ने बात किया तब उन्होंने बताया कि रेलवे को आपूर्ति करता हूं उसी की राशि मुझे मिलती है, फिर मैं किस आधार पर बगैर काम किए हुए मजदूरों को मजदूरी का भुगतान कर सकता हूं यह संभव नहीं है कि बिना काम किए हुए मजदूरों को लॉकडाउन की अवधि का मजदूरी दिया जाए।

दिलीप कुमार सिंह