मान-मनौव्वल के बाद हो सका डोर-टू-डोर सर्वे
सारण : शहर के रौज़ा पोखरा वार्ड नंबर 44 में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की पहल पर बुधवार को डोर टू डोर सर्वे का कार्य पूरा किया गया। यहाँ बता दें कि मंगलवार को रौज़ा पोखरा मोहल्ले के करीब 40 घरों के परिवारों ने सर्वे कार्य को बाधित कर दिया था तथा सर्वे दलों को कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया था। उन लोगों का कहना था कि हम इस बारे में कुछ भी नहीं बताएंगे। सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि जैसे ही इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली तुरंत एक्शन लिया गया और टीम का गठन किया गया। टीम में यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडे मलेरिया कार्यालय के मलेरिया इंस्पेक्टर मुस्तफा अंसारी को भेजा गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने बुधवार को वहां पहुंचकर लोगों को कोरोना वायरस के खतरे तथा बचाव के बारे में जानकारी दी तथा लोगों को समझा-बुझाकर सर्वे कार्य में सहयोग करने के लिए सहमत किया। जिसके बाद करीब 40 घरों का सर्वे किया गया। यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी ने बताया कि काफी समझाने बुझाने के बाद लोग सर्वे कराने के लिए तैयार हुए। जिसके बाद सभी 40 घरों का सर्वे किया गया।
40 घरों का हुआ सर्वे व स्क्रीनिंग :
आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडे ने बताया कि वार्ड नंबर 44 में करीब 40 घर है जहां सर्वेक्षण का कार्य किया गया। सर्वेक्षण के दौरान कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों का स्क्रीनिंग भी किया गया है तथा आवश्यकता अनुसार सैंपल भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में आम जनों की सहयोग काफी महत्वपूर्ण है। आपके सहयोग से ही यह अभियान सफल हो सकेगा। अतः आप सभी से अपील है कि डोर टू डोर सर्वे अभियान में अपना अहम सहयोग प्रदान करें तथा आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को सही-सही जानकारी उपलब्ध कराएं। ताकि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से आप व आपके पूरे परिवार सहित पूरे समाज को बचाया जा सके।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया सहयोग :
डोर टू डोर सर्वे अभियान के दौरान वार्ड नंबर 44 में लोगों द्वारा सर्वे कराने से इनकार करने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम के साथ-साथ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग भी काफी महत्वपूर्ण रहा । लोगों को समझाने में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काफी प्रयास किया। जिसके फलस्वरूप डोर टू डोर सर्वे अभियान का कार्य प्रारंभ किया गया।
विधायक व पार्षद ने पीडीएस केंद्रों दौरा
सारण : छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता और विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव अलग-अलग जनवितरण प्रणाली केन्द्रो पर आज बुधवार को ग्राउंड लेवल से जानकारी लेने खुद पहुंचे। इस दौरान कई डीलर का कार्य संतोषप्रद दिखा तो कुछ डीलर को विधायक और विधान पार्षद ने कार्य में तेजी लाने और इस बुरे दौर में मानवता के नाते कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पणन अधिकारी राजीव कुमार को विधायक और विधान पार्षद ने निर्देशित किया की सरकार जितना भी राशन कार्डधारियों के लिए तय किया है उतना सभी को सही तरीके से मिलना चाहिए अगर कोई डीलर के प्रति शिकायत आती है तो उसपर जाँच कर कठोर कदम उठाये. लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए.कई जनवितरण की दुकानों पर मौजूद लोगों से विधायक ने आवश्यक जानकारी भी ली और लोगों से कहा की निर्धारित दर पर ही अनाज ले और कोई भी समस्या हो तो सीधे अधिकारियो से संपर्क करें.केंद्र और राज्य सरकार आपके सभी जरुरत को पूरा करने का प्रयास कर रही है जिसमे आमजन की भागीदारी काफ़ी आवश्यक है।
लॉकडाउन : किशोर- किशोरियों का रखें विशेष ख्याल
सारण : कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन लागू किया गया है। जिसके कारण सभी लोग घरों में है। ऐसे समय किशोर-किशोरियों के खानपान की विशेष देखभाल की जरूरत है। शरीर को निरोग रखने और दिनभर ऊर्जावान बने रहने के लिए सही पोषण की जरूरत भी है। किशोरावस्था में तेजी से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है जिसके कारण अधिक मात्रा में पोषक तत्वों की जरूरत होती है। शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण अवधि मानी जाती है। इस दौरान संपूर्ण विकास के लिए सही पोषक तत्वों की अहम भूमिका होती है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के कारण लोगों का ध्यान इसकी तरफ़ अधिक है, जो जरुरी भी है। लेकिन ऐसी परिस्थति में किशोर-किशोरियों के पोषण को नजरंदाज नहीं करना चाहिए. अभी किशोरों के आहार में पौष्टिक तत्वों को शामिल करने की अधिक जरूरत है ताकि वे शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर स्वस्थ रह सकें।
किशोरावस्था में कुपोषण से बचाव:
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया किशोरावस्था के दौरान एनीमिया (खून की कमी) एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से किशोर एवं किशोरियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. विशेषकर किशोरियों को अधिक सचेत रहने की जरूरत है. किशोरियों में प्रत्येक माह होने वाले मासिक चक्र के कारण खून की कमी होने का खतरा अधिक रहता है. इसलिए किशोरियों को आयरन युक्त आहार लेने की भी जरूरत है. साथ ही आहार के माध्यम से कैल्शियम और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों की आपूर्ति भी जरूरी है. जिसके लिए दाल, हरी सब्जिया, गाज़र, गोभी, दूध, दही,चना, गुड़ तथा मौसमी फल आदि को आहार में जरुर शामिल करना चाहिए।
विटामन भी हैं जरूरी :
बढ़ते बच्चे के आहार में विटामिन्स की अनदेखी नहीं की जा सकती। हर विटामिन अलग तरह के फायदा पहुंचाता है। विटामिन ए के लिए टमाटर,हरी सब्जियां, दूध मुख्य स्त्रोत हैं। विटामिन सी के लिए खट्टे फल खाने लाभकारी हैं, इससे प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। विटामिन ई शरीर को मजबूती प्रदान करने का काम करता है, इस कमी को पूरा करने के लिए बादाम, सूरजमुखी के बीज, पीनट बटर और पपीता का सेवन किया जा सकता है।
मां ऐसे रखें अपने लाडलो का ख्याल :
• किशोर-किशोरी अपने माता-पिता को एक आदर्श के रूप में देखते हैं। इसलिए, जरूरी है कि माता-पिता उन्हें स्वस्थ खान-पान संबंधी जरूरी जानकारी दें और खुद भी उसका पालन करें।
• कोशिश करें कि परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर भोजन करें। इससे सकारात्मक रिश्ता कायम होगा।
• जब भी आप अपने बच्चे को अनहेल्दी फूड खाते देखें, तो उन्हें उसके नुकसान के बारे में बताएं।
• आप उन्हें बता सकते हैं कि अगर अच्छा भोजन नहीं किया गया, तो क्या नुकसान हो सकते हैं।
• किशारों को घर में स्वादिष्ट भोजन बनाकर दें।
• अगर वो सामान्य दूध पीना पसंद नहीं करते हैं, तो मिल्क शेक बनाकर दे सकते हैं।
• किशोरों के नाश्ते में, दोपहर के खाने में और डिनर में अलग-अलग प्रकार के फायदेमंद खाद्य पदार्थों को शामिल करें।
इनरव्हील क्लब ने असहायों को दिए 50 पैकेट भोजन
सारण : दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले छोटे मजदूरों, रिक्शा चालकों की समस्या इस लॉकडाउन में और बढ़ गई है। जिसको लेकर इनरव्हील क्लब छपरा के प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा अपने पति राकेश नारायण सिन्हा के साथ ने उन मजदूरों व गरीबों के लिए एक सहारा बनी हुई है। उन्होंने दहियावां टोला स्थित दलित बस्ती के बीच जहां इनरव्हील क्लब द्वारा चलाए जा रहे इनरव्हील स्कूल के आसपास के लोगों के बीच लगभग 50 पैकेट राशन बाटा गया जो कि फेस ऑफ फ्यूचर के सदस्यों ने सर्वे कर चिन्हीत व्यक्तियों को दिलवाया जो लॉग डॉन के वजह से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और दाने पानी के लिए तरस रहे हैं वहीं इस पैकेट में आटा चावल तेल आलू मसाला साबुन बिस्किट नमक हल्दी मशाला सोयाबीन मास्क जैसे कई महत्वपूर्ण वस्तु उपलब्ध रहा वहीं इस खाद्य सामग्री के वितरण में फेस आफ फिफ्यूचर इंडिया मंटू कुमार यादव रचना पर्वत संजीव चौधरी ट्यूंकल कुमारी तथा जिला पुलिस बल के जवान मौजूद रहे ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके।
ग़रीब व असहायों को उपलब्ध कराया बना हुआ भोजन
सारण : लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों तक सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा वंही लगातार 22 दिनों से करिमचक वार्ड-30 में 800 लोगो को बना बनाया खाना घर घर भेज कर समाजसेवी युवा खाना खिलाने के कार्य कर रहे। इस पूरे मुहिम को संचालित करने वाले न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पिपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरिसी के नेतृत्व में हो रहे इस आयोजन की चर्चा आज पूरे जिले में है बिना किसी सरकारी सहायता के आपसी चंदा और सहयोग से होने वाले इस आयोजन अपने आप में बहुत मायने रखता है।
न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पिपुल के अध्यक्ष खुद इसका निरीक्षण किया और दिल से दुआ की आयोजन करने वालो को की ऐसे लोग अगर हर जगह हो जाए तो कोई व्यक्ति भूखा नही सोएगा ना ही भूखा रहेगा। इस आयोजन में गंगा जमुना तहजीब और आपसी भाईचारा दिखा जंहा हर जाती धर्म के लोगो को खाना। पहुचाया जा रहा है। इस आयोजन में कामरान अंसारी राजेन्द्र राय ललन कुमार इरफान अंसारी मुख्तार इदरीसी इमरान अंसारी अख्तर राइन रफीक अंसारी लालबाबू खान शमीम अहमद महमूद खान असलम सागर रिजवान अंसारी सरफराज इदरीसी आसिफ हयात जैसे जुझारू कार्यकर्ता मिल कर आयोजन को कामयाब कर रहे है। सभी युवा साथियों का हौशला अफजाई की और अन्य लोगो को इससे सिख लेने की अपील की।
सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
सारण : स्वच्छता के सिपाही या कोरोना वॉरियर्स को आज बुधवार को सम्मानित किया गया। सफाई कर्मचारियों की कर्मठता से ही शहर में साफ-सफ़ाई सुनिश्चित हो सकी है। कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में अपनी जान की परवाह किए बग़ैर सफाई कर्मियों के द्वारा समाज के लिए दिए जा रहे इस योगदान के लिए लोगों ने उन्हें सम्मानित किया।
कोरोना महामारी के लिए उन्हें राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ-साथ सम्मानित भी किया गया। ऐसे स्वच्छता के सिपाही को सम्मानित करने और उनको उचित सम्मान देने का आह्वान हमेशा से ही भाजपा के वरीय नेता व प्रधानमंत्री के द्वारा भी की जा रही है। उसी क्रम में आज छपरा नगर निगम के कमियों को भारत जनता पाटी के महिला जिला अध्यक्ष अन्नु सिंह ने सम्मानित किया।
फ़रार चल रहे अपराधी को कट्टा के साथ पुलिस ने किया गिरफ़्तार
सारण : मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उमा नगर से वरुण राजू उर्फ छोटू को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि भगवान बाजार थाना से पुलिस को चकमा देकर भागने वाले चार अपराधियों में से एक छोटू भी था। जिस पर दर्जनों मामले दर्ज है जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार की थी जहां से पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया। वही इस गिरोह के सरगना उमा नगर निवासी सत्यप्रकाश जो कि जेल में बंद है इन्हीं गगिरोहों के द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यूनिवर्सिटी कैंपस मे एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी तथा लूटकर फरार हो गए थे जिसको लेकर पुलिस की तलाशी तेज चल रही थी।
मत्स्य पदाधिकारी ने निरीक्षण कर व्यापर करने का दिया निर्देश
सारण : जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने जिले के कई मत्स्य केंद्र तथा मछली मार्केट का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर मछली व्यापारियों से व्यापार प्रारंभ करने तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन को लेकर पुलिस की दबिश के बीच मत्स्य व्यापार को भी बंद कर दिया गया था। जहां सरकार के आदेश के बाद भी व्यवसाय शुरू नहीं हो पाया था वही इसको लेकर पदाधिकारी ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वह अपना व्यापार प्रारंभ करें तथा व्यापार व मछली पालन से संबंधित किसी तरह की परेशानी हो तो उन्हें तुरंत सूचित करें जहां सरकार के तरफ से दी जा रही सुविधाएं उपलब्ध कराना व समस्या का निदान करना जिला मत्स्य पदाधिकारी की प्राथमिकता होगी।
जीविका दीदियां करेंगी बिना राशन कार्ड वाले परिवारों की पहचान
सारण : तरैया प्रखण्ड के चंचलिया पंचायत में बिना राशन कार्ड वाले परिवार की पहचान करने में जीविका दीदी को वार्ड सदस्य सहायता करेंगे। मंगलवार को पंचायत भवन पर मुखिया कृष्ण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जीविका दीदियों और पंचायत के वार्ड सदस्यों की एक बैठक की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड सदस्य जीविका दीदी को घर-घर भ्रमण करने में मदद करेंगे और वैसे वास्तविक लाभुक जिनको राशन कार्ड नहीं है।उनकी पहचान कर जीविका दीदी भेजेंगी। जिससे उस परिवार को अनाज और सहायता राशि सरकार दे सकेगी। उक्त मौके पर जीविका दीदी प्रिया कुमारी,रिंकी कुमारी, श्रद्धा कुमारी, गुड्डू भगत, प्रद्युम्न कुमार, पंचायत सचिव ब्रम्हदेव राय, वार्ड सदस्य कुणाल कुमार,राकेश भगत,पंचू लाल राय, भाग नारायण राय, अवधकिशोर साह व अन्य मौजूद थे।
चाकूबाजी में पति-पत्नी समेत चार जख़्मी
सारण : बनियापुर थाना अंतर्गत पुछरी बाजार गांव में हुई चाकूबाजी में पति-पत्नी समेत चार लोग जख्मी हो गए। जिनमें से गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. जख्मी में बनियापुर थाना क्षेत्र के पंडित टोला पुछरी गांव निवासी संतोष महतो (40 वर्ष), उनकी पत्नी मिंता देवी, भाई मैना महतो (32 वर्ष) एवं भाई मोहित महतो (30 वर्ष) शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि संतोष महतो अपनी पत्नी को डॉक्टर से दिखाने के लिए बनियापुर अस्पताल बाइक से लेकर जा रहा था. इस दौरान उसके दोनों भाई भी साथ जा रहे थे। वह लोग जैसे ही घर से कुछ कदम आगे बढ़े थे तभी गांव के दो युवकों ने उन्हें रोककर मारपीट करना शुरू कर दिया।
इस दौरान दोनो ने डंडे से मारकर मोहित का एक हाथ तोड़ दिया और संतोष महतो तथा मैना महतो के पेट एवं एवं सीने पर चाकू से कई वार किए. इस दौरान बीच-बचाव करने पर संतोष की पत्नी मिंता देवी को भी मारपीटकर जख्मी कर दिया गया. चारो जख्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संतोष एवं मैना को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।