22 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

कोविड 19 संक्रमण से बचाव को सीमाएँ सील

नवादा : जिले के काशीचकप्रखंड में  कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते ग्राफ से चिंतित पुलिस प्रशासन ने अन्य जिले से क्षेत्र में यातायात और आवागमन पर लगाम लगाने की कवायद तेज कर दी है।
इस कड़ी में बुधवार को बीडीओ भरत कुमार सिंह , प्रभारी अंचलाधिकारी उदय प्रसाद ने पुलिस बल की मौजूदगी में बहरीबिगहा गाँव तथा पारवती गाँव के पास स्टेट हाइवे 71 पर अस्थाई बैरियर लगाकर नवादा-नालंदा सीमा को सील कर दिया । वहीँ वाजिदपुर गाँव के पास अस्थाई बैरियर लगाकर नवादा-शेखपुरा जिला की सीमा को भी सील किया गया।

इस बाबत अधिकारी द्वय ने बताया कि प्रदेश में रोज़ाना कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सीमा सील करने की कार्रवाई की गयी है । अब क्षेत्र में सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत पास दिखाये बगैर एक भी वाहन की इन्ट्री नहीं होगी। मौके पर मौजूद ओपी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह को लॉक डाउन नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करवाने का निर्देश दिया । साथ ही आमजनों से अकारण घर से बाहर नहीं निकलने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।

swatva

नालंदा से आनेवाले चिकित्सक से स्वास्थ्यकर्मी सशंकित

नवादा : जिले के काशीचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , बौरी में पदस्थापित चिकित्सक मो अताउल हक अंसारी के नालंदा से ड्यूटी करने आने से स्थानीय लोग सशंकित हैं । कई ग्रामीणों ने दबी जुबान से उनके द्वारा कोविड 19 संक्रमण फ़ैल जाने की आशंका जताई है । एक युवक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उक्त चिकित्सक रोज़ाना बिहारशरीफ से ड्यूटी करने पीएचसी बौरी आते हैं ।
बिहारशरीफ के एक चिकित्सक के साथ साथ दर्जनों लोगों के कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से आमजनों में आशंका व्याप्त है कि कही डॉक्टर साहब ही कोरोना के वाहक न बन जाएं। कुछ यही हाल पीएचसी में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियों का भी है । मगर कार्रवाई के डर से सभी ख़ामोश हैं।

दो समुदायों में झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण पुलिस कर रही कैंप

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में मंगलवार को दो समुदाय के बीच हुए झड़प और रोड़ेबाजी की घटना के बाद से मातमी सन्नाटा पसरा है । किसी भी आपात स्थिति से निबटने और गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर एएसआई श्यामलकांत झा के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कांड संख्या 50/2020  दर्ज कराई है । जिसमे भट्टा ग्रामीण मो तनवीर आलम , मो फैजान , मो आदिल , मो मिरान , मो नदीम , मो सरफ़ू , रूपेश कुमार, मनीष कुमार, पिन्टू कुमार, सोनू कुमार 10 नामजद समेत दोनों पक्षों से दस दस अज्ञात ग्रामीणों को आरोपी बनाया  गया है ।

इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि भट्टा गांव कि घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार करने में पुलिस तत्परता बरत रही है। उक्त मामले में अबतक नौ आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है । बाकि आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है। गाँव में शांति कायम है।
यहाँ बता दें कि मंगलवार को सड़क पर खेल रहे बच्चों के झुंड ने  मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग को देखकर कोरोना आया कोरोना आया चिल्लाने लगे। बच्चों की हरक़त से आक्रोशित बुजुर्ग ने अपने समाज के लोगों से मामले की चर्चा की और समुदाय की तौहीन की बात कही । जिससे आंदोलित होकर मुस्लिम समुदाय के दर्ज़नो युवक लाठी-डंडे से लैश होकर घरों से निकल आये और सड़क पर हंगामा करने लगे । देखते देखते दोनों समुदाय के शरारती तत्वों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी । जिसमे दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग जख़्मी हो गए।

घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी यशपाल मीणा , पुलिस अधीक्षक हरी प्रसाथ एस , एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर दोनों समुदाय के लोगों से अफवाहों से बचते हुए आपस में शांति बनाए रखने की अपील की थी।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से मातम

नवादा : जिले के काशीचकप्रखंड क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित शाहपुर ओपी क्षेत्र के लालबीघा गांव के 25 वर्षीय युवक की मौत मंगलवार को जमुई जिले के सिकंदरा शहर के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी । मृतक लालबीघा ग्रामीण अशोक गराय का पुत्र सुजीत कुमार है । ग्रामीणों ने बताया कि  मृतक जमुई के किसी सरकारी कार्यालय में कार्यरत था । ड्यूटी से लौटने के क्रम सिंकदरा के समीप उसकी बाइक सड़क पर किसी अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी । फलस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई । युवक का शव गाँव आने के बाद परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया । युवक की मौत के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

देशी कट्टा वजिन्दा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पङरिया गांव के ग्रामीणों ने देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया । थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज करआरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। युवक फाजिलपुर निवासी जंगी सिंह का पुत्र नीतीश कुमार उर्फ बिट्टू सिंह बताया गया है। बताया जाता है कि आरोपी पड़रिया गांव के अनुसूचित टोला में हृदय मांझी के घर के समीप बाइक लगाया, तभी उन्होंने घर के नजदीक से बाइक हटाने को कहा। यह सुन वह आग बबूला हो गया तथा अपने पास रखे पिस्टल निकाल कर मार देने की धमकी दिया। इस बीच हृदय मांझी समेत अन्य ग्रामीण ने घेर कर पकड़ लिया, और पुलिस को हवाले कर दिया। घटना तकरीबन 11 बजे के आसपास में हुई। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि हृदय मांझी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आधा दर्जन साइबेरियन पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

नवादा : नगर परिषद कार्यालय नवादा के समीप आधा दर्जन साइबेरियन पक्षी मृत पाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही नप अध्यक्ष पूनम कुमारी समेत कई वार्ड पार्षद पहुंचे। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पक्षी के मरने की सूचना दी गई। इस दौरान मृत पक्षी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों द्वारा साइबेरियन पक्षी की अचानक मरने पर बर्ड फ्लू होने की आशंका जतायी जा रही है। सूचना के बाद जिला पशुपालन विभाग से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने मृत पक्षी की जांच की। साइबेरियन पक्षी के सेंपल जांच के लिए अपने साथ लेकर गई।

जांच टीम का नेतृत्व कर रहे पशुपालन विभाग के डॉ.संतोष कुमार ने बताया कि नप कार्यालय के समीप पेड़ पर आधा दर्जन साइबेरियन पक्षी मृत पाया गया। पक्षी की मौत किस बीमारी से हुई है। सैंपल जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा बर्ड फ्लू होने की आशंका जतायी जा रही है। और लोगों में बर्ड फ्लू होने की चर्चाएं हो रही है। ऐसे मृत पक्षी का सैंपल लिया गया है। सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। इस दौरान पशुपालन विभाग की टीम द्वारा मृत पक्षी को जमीन के अंदर दफना दिया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.तरुण कुमार उपाध्याय ने कहा कि नगरवासियों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है ।

रजहत गांव में मुर्गियों में मिला बर्ड फ्लू का लक्षण

नवादा : कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच प्रखंड के रजहत गांव में स्थित पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। वहीं क्षेत्र के लोगों में दहशत भी है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. तरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि रजहत गांव स्थित मो. मसीहउद्दीन के पॉल्ट्री फॉर्म की जांच के बाद बर्ड फ्लू का पता चला।

जिला कुक्कुट पदाधिकारी श्रीनिवास ने कहा कि अकबरपुर प्रखंड में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दिया है। संक्रमित पक्षी के संपर्क में आने के बाद यह रोग मनुष्यों में भी फैल जाता है। जिले का यह पहला गांव है जहां मुर्गी में फ्लू पाया गया ह्रै। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी डीएम यशपाल मीणा को दी गई है।
बर्ड फ्लू का फैलाव दूसरे शहरों या अन्य क्षेत्रों में नहीं हो, इसके लिए सघन सैनिटाइजेशन का काम होगा। उसकी रणनीति बनाई गई है। प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में सामूहिक कीलिग की कार्रवाई भी की जाएगी। क्षेत्र में पॉल्ट्री फॉर्म में मौजूद मुर्गियों को मारा जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी। वेटनरी डॉक्टरों की पांच टीम तैयार है। मुर्गे-मुर्गियों को मारने के मामले में फैसला एवं तरीका पशुपालन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार होगा। विभाग ने इसकी तैयारी अपने स्तर से कर ली है।

एनएच-31 को ग्रामीणों ने किया जाम, बीडीओ- सीओ के समझाने के बाद हटे लोग

नवादा : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 के अकबरपुर थाना क्षेत्र के छ: माईल के समीप बुधवार को छः माईल गांव के सैकड़ो महादलित परिवार के लोगों ने एन एच 31 को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने डीलर पर राशन नहीं देने काआरोप लगाया। सूचना के बाद बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्धिकी और सीओ ओमप्रकाश भगत उक्त स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया।

बीडीओ ने बताया कि महादलित के वैसे परिवार थे जिनके पास राशन कार्ड नहीं था। उनलोगों ने सड़क को जाम कर रखा था। उन्होंने कहा कि वैसे लोगों का राशन का उठाव नहीं हुआ हैं तो डीलर राशन का वितरण कैसे करेगा। बीडीओ के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को वापस लिया।

शहर से लेकर गांव तक के क्वारंटाइन सेंटर हो रहे खाली

नवादा : जिले में कोरोना से निपटने के लिए कुल 221 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटरों में 3551 लोगों के रखने की क्षमता थी लेकिन समय बीतने के साथ ही इन सेंटरों में रहने वालों की संख्या घटती जा रही है। फिलहाल 82 लोग ही उन सेंटरों में बचे हैं। सोमवार तक के आंकड़े पर गौर करने पर यह साफ हुआ कि जिले के शहरी क्षेत्र में मात्र एक और ग्रामीण क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर में 81 लोग बचे हैं। कभी यह संख्या 500 के पार था। शहरी क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना संदिग्धों को रखा जा रहा था, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे प्रदेश से आने वालों को एहितयात के तौर पर रखा जा रहा था।

संदिग्धों की संख्या भी घटी

जिले में संदिग्धों की संख्या भी बारी-बारी से 200 के पार पहुंच गई थी। लेकिन अब इसमें भी तेजी से गिरावट दर्ज किया गया है।  फिलहाल जिले में संदिग्धों की संख्या दर्जन भर के आसपास रह गई है। दरअसल, अबतक 202 लोगों को संदिग्ध मानकर सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया था। 193 की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें 190 की रिपोर्ट निगेटिव रही। तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसमें एक स्वस्थ हो चुके हैं। उन्हें घर भेजा जा चुका है। एक और संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, अगले कुछ दिनों में उन्हें भी आइसोलेशन से बाहर निकाल लिया जाएगा।

ऐसे में अब एक ही पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होने का इंतजार चिकित्सक को है। दरअसल, अप्रैल के दूसरे सप्ताह में तीन दिनों के अंतराल पर तीन पॉजिटिव केस आने के बाद जिला रेड जोन में शामिल हो गया था लेकिन बदली परिस्थितियों में अब जिला रेड से ग्रीन जोन की ओर जा रहा है। हालांकि इस मसले पर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते हैं। एक अधिकारी ने सिर्फ इतना कहा कि वैश्विक महामारी है, कुछ कहा नहीं जा सकता। वैसे नवादा जिले की स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है ।

डोर टू डोर सर्वे में मिले 30 संदिग्ध

नवादा : कोरोना संदिग्धों की तलाश में जिले में घर-घर सर्वे अभियान चल रहा है। 16 अप्रैल को अभियान की शुरुआत हुई थी। छह दिनों के अभियान में जिले में 30 ऐसे संदिग्ध मिले हैं, जिन्हें बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी हो रही है। हालांकि इनमें 20 ऐसे लोग हैं, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। लिहाजा यह कोई जरूरी नहीं कि वे कोरोना संक्रमित हों। संभव है कि उनमें सामान्य फ्लू की शिकायत हो। इसके अलावा सर्वे में एक व्यक्ति ऐसे मिले हैं, जो विदेश से वापस नवादा लौटे हैं और उनमें उक्त बीमारी के लक्षण हैं। वहीं नौ ऐसे लोग हैं जो दूसरे राज्यों से नवादा लौटे हैं और उन लोगों में बीमारी से सम्बंधित लक्षण हैं।

30 संदिग्ध लोगों में छह लोगों के पूर्व में जांच के लिए नमूने लिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो शेष 24 लोगों के नमूने लिए जा सकते हैं। वैसे अभी भी सर्वे का कार्य जारी है। दूसरे चरण में पुन: सभी लोगों के घर में सर्वे किया जाना है। बता दें कि 16 से 21 अप्रैल तक 3 लाख 45 हजार 204 घरों का सर्वे किया जा चुका है। इसमें 18 लाख 58 हजार 509 लोगों की स्क्रीनिग की गई है। इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। इस बाबत अपर समाहर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि सर्वे टीम के द्वारा री-विजिट किया जाएगा। उसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिरहोर समुदाय के लोगों को उपलब्ध करायी खाद्य व अन्य सामग्री

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के चितरकोली पंचायत की बिरहोर मांझी टोला और तुरिया टोला तथा मुसहरी टोला में टोटल 151 पैकेट जिसमे 3 किलो चावल 300 ग्राम दाल 1किलो आलू 500 ग्राम नमक और 1पीस डिटॉल साबुन रजौली प्रखंड कांग्रेस कमिटी कीओर से गरीब लाचार बेसहारा लोगो के बीच उपलब्ध कराया गया।

प्रमोद कुमार और मोहन चौधरी के सहयोग से राम रतन गिरि की अध्यक्षता में प्रमोद कुमार मोहन चौधरी ,बालकृष्ण यादव डॉ निजामुदीन, डॉ अनवारूल हक एवं चितरकोली पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार यादव मौजूद थे । वहाँ के अनेकों गण्यमान लोगों ने इस प्रयास का सराहना किया है । जिले में इस प्रकार गरीबों व असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है ।

आईजी के टीम द्वारा वाहन जांच व रजौली का किया गया भ्रमण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम आईजी मगध जोनल राकेश राठी के निर्देशानुसार गठित टीम ने डीएसपी अमरेंद्र कुमार ठाकुर के नेतृत्व में बीएमपी महिला आरक्षी के साथ रजौली भ्रमण किया। डीएसपी के नेतृत्व में भ्रमण रजौली बजरंगबली चौक से होते हुए पुरानी बसस्टैंड व पूरे बाजार से घूम कर पुनः बजरंगबली चौक पर समाप्त किया गया।

डीएसपी ने भ्रमण के दौरान लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घूमते टहलते और बाइक सवारों को समझाते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें। लॉक डाउन का नहीं पालन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मगध जोन की टीम में आये इंस्पेक्टर बबन बैठा ने माइक से अनाउंस कर लोगों को समझाया कि मास्क का प्रयोग जरूर करें , सभी अपने-अपने घरों में रहें, अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले, समय-समय पर हाथ की सफाई करते रहें, अनावश्यक रूप से नाक आंख को हाथों से ना छुए, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें। साथ ही यह कहा कि अगर कोई व्यक्ति लॉक डाउन का पालन नहीं करता है, तो व्यक्तियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दरम्यान टीम के द्वारा लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए रजौली बजरंगबली चौक पर वाहनों की सघन जांच करते हुए बिना हेमलेट वालों की फाइन और बिना सीट बेल्ट लगाये गये चालकों से वाहन अधिनियम के तहत जुर्माने की राशि वसूल की गई। भ्रमण टीम में डीएसपी के साथ बिहार सैन्य पुलिस महिला बटालियन मुख्यालय सासाराम व कंपनी कमांडर हरिद्वार सिंह शामिल थे।

मजाक के बाद बना रणक्षेत्र, जमकर चला रोड़ा, 6 जख्मी

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में मंगलवार को दो पक्षों में चले रोड़े बाजी में छह लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस कप्तान हरिप्रसाद एस डीएम जसपाल मीणा डीएसपी मुकेश साहा पहुंच कर जायजा लिया। घटना के संबंध में एसपी एस हरी प्रसाद ने बताया कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गया था जिसके कारण रोड़ेबाजी की घटनाएं हो गई । घटना की सत्यता की जांच के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है ।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि खेल रहे बच्चों ने अनजान व्यक्ति को देखकर कोरोना आ गया कह दिया। अनजान व्यक्ति ने उक्त जानकारी अपने समाज को दिया । उसके बाद कुछ लड़कों ने आकर मारपीट और रोड़ेबाजी करने लगा जिसमें करीब आधे दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गया । मालूम हो कि यह घटना पिछले तीन दिनों से चल रहा था इसके पूर्व भी दोनों पक्षों के लोगों ने बैठकर समझौता किया गया की आगे से बच्चा इस तरह का बात नहीं बोलेंगे लेकिन मंगलवार को फिर से बच्चों के द्वारा इस तरह का व्यवहार किया गया। जिसके कारण लोग रोस में आकर मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय चौकीदार ने थाने को सूचना दिया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई आरंभ करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों में तनाव को ले पुलिस कैम्प कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here