Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

22 अप्रैल : बक्सर की मुख्य ख़बरें

4 नए केस के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 8

बक्सर : जिले में कोरोना वायरसके और चार पॉजिटिव मामला आने के बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 8 हो गई है। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज नया भोजपुर गांव के ही बताये जा रहे है। जिला प्रसाशन इसकी पुष्टि करते हुए गांव को सील कर दिया है और बताया कि जिले में जानलेवा वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर आठ हो गई है।

जिला प्रसाशन लगातार ध्वनी विस्तारं यंत्र से लोगों से लॉकडाउन के नियमो का पालन व घरो में रहने की अपील कर रही है। जिले का नया भोजपुर गांव कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। मेडिकल टीम पूरे गांव में डोर-टू-डोर जा लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा है। गनीमत है कि इस महामारी का जिले के अन्य क्षेत्रो में फैलाव नहीं हुआ है , बता दे कि पिछले दिनों जिले से 44, व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल जाँच के लिए भेजा गया था, जिसमे 40, व्यक्तियों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। जिले से कुल 400, सौ व्यक्तियों का कोरोना वायरस जाच के लिए सैंपल भेजे जा चुके है, जिनमे से 399, लोगो का रिपोर्ट सामने आ चूका है, 391, रिपोर्ट नेगेटिव और 8,रिपोर्ट पोजेटिव मिला है।

रबी फसल की क्षतिपूर्ति के लिएअब 30 अप्रैल तक करे आवेदन

बक्सर : किसान रबी फसल की क्षतिपूर्ति के लिए अब 30, अप्रैल तक आवेदन कर सकते है, सरकार ने यह सुविधा कोरोना महामारी को लेकर किसानो को दी है। कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आवेदन की तिथि बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। मालूम हो कि बीते माह फरवरी तथा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में बारिश और ओला वृष्टि से राज्य के किसानो की फसल का काफी क्षति हुयी है। अन्नदाताओ की परेशानी को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

मालूम हो कि रबी फसल की क्षति पूर्ति की दावे के लिए 18 अप्रैल तक ऑनलाइन करने का अंतिम तिथि तय थी जिसे अब बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दिया गया है। फसल क्षतिपूर्ति का आवेदन करने से कोई किसान वंचित नहीं रहे इसका ध्यान रखते हुए कृषि मंत्री ने निर्देश दिया है। इधर ब्रहमपुर कृषि समन्वयक कमलेश कुमार ने बताया की खरीफ फसल का अनुदानित बीज के लिए भी किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जो किसान ऑनलाइन आवेदन कर देंगे उन्हें सरकार दोवारा अनुदानित दर पर खरीफ फसल का बीज उपलब्ध कराएगी।

बैंकों में लग रही लंबी कतार, नहो हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बक्सर : ब्रह्मपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आज बुधवार को जनधन खाता से पैसा निकासी के लिए महिलाओ की काफी भीड़ देखी गई, महिलाओं की कतार इतनी लंबी थी कि बैंक परिसर से बहार सड़क तक महिलाएं कतार में दिखी इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की किसी को कोई परवाह नहीं दिखी।

महिलाये सड़क पर अपना नंबर आने और पैसा मिलने की इंतजार में चिलचिलाती धुप में खड़ी रही। यहाँ तक की इस भीषण गर्मी में पीने का पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं दिखी। बुजुर्ग पुरुष व् महिला प्यास लगने पर पानी के लिए आसपास के घरो के दरवाजे खटखट्टा रहे है। जनधन खाते से पाच सौ रुपए की निकासी करने आयी महिला रामवती देवी, सुशीला देवी, बिलर प्रसाद, ने कहा की 6 किलोमीटर पैदल चलकर बैंक पहुंची है और सुबह नौ बजे से कतार में लगी हुई है और अपनी बारी का इंतजार कर रही है।

पुलिस ने 2 हज़ार लीटर शराब बरामद कर किया नष्ट

बक्सर : जमीन में गड्ढ़ा बनाकर छिपाये हुए लगभग दो हजार लीटर कच्ची शराब सिमरी पुलिस ने नष्ट कर दिया। शराब तस्करों ने करीब दो हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब जमीन के अंदर गढ़ा खोदकर छीपा रखा था। इस मामले में पुलिस छह व्यक्तियों पर नामजद केस दर्ज किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बलिहार गांव के पासवान टोली में चल रही अवैध देशी शराब के उत्पादन व बिक्री पर कार्रवाई करते हुए यह शराब जब्त कर नष्ट किया। सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बतया कि कच्ची शराब निर्माण की सुचना मिला थी जिसपर पुलिस ने करवाई की। कच्ची शराब बनाने वाली बारह भट्टियो को ध्वस्त कर दियागया । शराब बनाने वाले उपकरणों को जब्त कर लिया गया। इस मामले में साधू पासवान, अमावस पासवान, सुकन पासवान, चन्दन पासवान, अमरेश पासवान सहित कुल छह व्यक्तियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

शेषनाथ पाण्डेय