धारदार हथियार से दो पर हमला, एक की मौत
वैशाली : पातेपुर के बलिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिगांव गांव में शुक्रवार की रात नौ बजे के करीब पत्नी से झगड़ा कर रहे शत्रुघन राम को समझने गए गांव के ही ननकी सहनी का पुत्र कमलेश सहनी (35वर्ष) एवं सौखी राम (45वर्ष) पर शत्रुघन राम ने हंसुली से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल कमलेश सहनी की मौत मुजफ्फरपुर में शनिवार की सुबह हो गयी। दुसरा घायल सौखी राम का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। बलिगांव पुलिस ने तत्वरित कारवाई करते हुए हमलावर शत्रुघन राम को गिरफतार कर लिया है।
लूट-पाट के दौरान डिलीवरी बॉय को मारी गोली
वैशाली : महुआ-हाजीपुर सड़क पर कन्हौली के निकट एक बाइक पर सवार तीन अपराध कर्मियों ने एक डिलीवरी बॉय को लूट-पाट के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। घायल डिलीवरी बाँय को महुआ के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत के गौसपुर सलखन्नी गांव निवासी हरेंद्र राय का पुत्र सरोज कुमार (25वर्ष) फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करता है। प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे वह अपने घर से कन्हौली फ्लिपकार्ट की ऑफिस समान उठाव करने जा रहा था।
इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराध कर्मी ने सरोज की गाड़ी रोक दी तथा लूटपाट करने की कोशिश की, इस दौरान एक अपराधी ने गोली चला दी। गोली सरोज के सीने पर लगी तथा वह गीर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो सभी अपराधी महुआ की तरफ भाग निकले। स्थानीय लोगों ने घायल सरोज को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
डॉ केसी विद्यार्थी ने बताया कि आपरेशन कर गोली निकाल दी गई है, वह खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरूल हक, महुआ थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार आदि ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री ने सड़कों का किया निरीक्षण
वैशाली : ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग महुआ के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक सड़कों का निरीक्षण किया। कार्य में कोताही एवं रख रखाव समय से नहीं करने के कारण बंद कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अग्रिम राशि भी जब्त की।
दिलीप कुमार सिंह