Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

21 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

70 गोल्डन कार्ड का हुआ वितरण

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई पंचायत भवन पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 कार्ड का वितरण किया गया। कार्ड का वितरण इनई पंचायत के मुखिया श्रीमती कंवल देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के यह योजना सराहनीय है।

इससे गरीब तबके के लोगों को इलाज करवाने में राहत मिलेगी और वह देश के किसी भी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा सकते हैं। वहीं मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हर संभव प्रयास अपने पंचायत के लोगों के लिए करेंगे, पंचायत के एक भी गरीब तबके के व्यक्ति सरकार की योजना से दूर नहीं रहेगा। जो भी योजना आएगा सीधे पंचायत वासियों को दिया जाएगा। एक सच्चा सेवक हूं और सच्चा सेवक के तौर पर खड़ा रहूंगा और सेवा हरदम करते रहूंगा यही मेरा संकल्प है। इस अवसर पर पीआरएस धनजय कुमार संजीव सिंह, अजय सिंह आरटीपीएस कर्मचारी गोविंद कुमार प्रदीप कुमार राजेश सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

करंट लगने से किशोरी की मौत

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित नयका बैजू टोला गांव में करंट से एक किशोरी की मौत हो गई। मृत किशोरी उसी गांव के रविद्र सिंह की पुत्री काजल कुमारी (15वर्ष) थी। काजल अपने घर में पोछा लगा रही थी, तभी फ्रिज में आ रहे करंट की चपेट में आ गई। करंट से वह बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काजल की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। भगवान बाजार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

रामसेवक सिंह कुशवाहा ने किया तीसरा भोजपुरी महोत्सव का उद्घाटन

सारण : छपरा के ऐतिहासिक धरती पर तीसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का सीपीएस छपरा के प्रागण में उद्घाटन बिहार प्रदेश के माननीय मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि भोजपुरी महोत्सव का आयोजन भोजपुरी के विकास एवं संवैधानिक मान्यता दिलाने की लड़ाई को गतिमान करेगा। साथ ही यह भी कहा कि भोजपुरी हमारी माई की भाषा है। और इसे द्वितीय राजकीय भाषा बनाने हर संभव कोशिश करेंगे।

महोत्सव के मुख्य अतिथि माननीय सांसद जनार्दन सिह सिग्रीवाल ने संसद के पटल पर लगातार लडाई लड़ने की बात कही। उन्होंने ने कहा कि भोजपुरी महोत्सव जो लडाई शुरू किया है वह आम भोजपुरिया समाज की लड़ाई है। जिसे हम सब मिलकर अंजाम तक पहुँचाएगे। राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के संयोजक डॉ उमा शंकर साहू ने आगे की रणनीति तथा भोजपुरी की प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा में जोड़ने की दिशा में महोत्सव समिति कार्यो को विस्त्रित रूप में रखा वंही महोत्सव के अध्यक्ष डॉ हरेन्द्र सिंह ने भोजपुरी के क्षेत्र में संस्था के लगातार कार्य और सैंधानिक लड़ाई के लिए विस्तृत रूप में प्रकाश डाला। उन्होंने महोत्सव के सामने प्रस्ताव रखा कि अगला आयोजन ग्रामीण परिवेश में हो।

एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने भिजपुरी की सवंधनिक लड़ाई की चर्चा करते हुए इसे और धारदार बनाने की बात कही। इलाहाबाद से आये भोजपुरी संगम पत्रिका के संपादक डॉ अजीत सिंह ने अब जंतर  मंतर पर भोजपुरी को 8वे अनसूचि में शामिल करने के लिए लाठी और शक्ति प्रदर्शन की बात कही। उद्घाटन सत्र को संबोधित करने वालों में डॉ लाल बाबू यादव, प्रो. उषा वर्मा, स्वागताध्यक्ष डॉ केके द्विवेदी, श्री कामेश्वर सिंह, अलताफ आलम राजू, अजीत सिंह, श्री मुरारी सिंह, प्रदीप सिंह भोजपुरिया, वैद्यनाथ सिंह विकल, कृष्णमोहन सिंह के साथ अन्य लोग रहे।

ट्रेन की चपेट में आया साईकिल सवार, मौत

सारण : पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा जंक्शन और कचहरी के बीच सारण अकेडमी ढाला के समीप ढाला बंद होने के बावजूद भी साइकिल सवार युवक का ढाला पार करना महंगा पड़ा जहां रेलवे लाइन पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की कटकर मौत हो गई।

बताया जाता है कि गया जिले का रहने वाला युवक शहर के प्रभुनाथ नगर में रहकर मजदूरी का काम करता था। वहीं घटना के बाद परिचित व ठेकेदार ने स्थानीय जीआरपी पुलिस से संपर्क कर प्राथमिकी दर्ज कराई तथा पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी को मृतक के घर ले गया।

समाज कल्याण मंत्री ने किया पोषण मेला का उद्घाटन

सारण : छपरा जिले में पोषण अभियान के तहत शहर के गर्ल्स हाईस्कूल में पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेला का बिहार सरकार समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि सूबे के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में संसाधन बढ़ाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कई माह से समाज कल्याण विभाग प्रभार में चल रहा था। अब समाज कल्याण विभाग के कार्यों में तेजी लाई जाएगी। योजनाओं का लाभ उस हर व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। इसके पूर्व ट्रेनी आईएएस वैभव कुमार श्रीवास्तव ने पोषण मेला का अवलोकन किया। इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी, डीएमएनई भानू शर्मा, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, आरबीएसके के नोडल पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार, महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक मधुबाला, सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी, शिक्षा प्रियंका कुमार सभी सीडीपीओ व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। मंच का संचालन संजय भारद्वाज ने किया।

पोषण स्टालों का किया निरीक्षण

मेले में शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, आईसीडीएस, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग,  महिला हेल्पलाइन, जीविका द्वारा पोषण पर सन्देश देने के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए। इस दौरान मंत्री ने सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गए स्टाल में पोषण पर जानकारी के साथ बच्चों एवं माताओं की जाँच सुविधा उपलब्ध करायी गयी। स्कूली बच्चियों का हिमोग्लोबीन जांच किया गया तथा आरयन की गोली दी गयी।

पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाये : डीपीओ

इस अवसर पर डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन कुपोषण पर लगाम लगाने हेतु प्रतिबद्ध है तथा जिले में चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियाँ पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सफल होंगी। पौष्टिक आहार के रूप में 6 माह तक बच्चे को केवल मां का दूध एवं उसके बाद ऊपरी आहार दिया जाना चाहिए। हमारे देश की बहुत सी महिलाएं और किशोरी को एनीमिया की शिकायत है जिसका असर उनके होने वाले बच्चों में भी पड़ सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को आईएफए टेबलेट, कैल्शियम टैबलेट, आयरन की गोलियां दी जाती है।

मेले में दी गयी ये जानकारी

मेला में मौजूद महिलाओं व स्कूली बच्चियों को बताया गया कि शिशुओं को छह माह तक मां का दूध ही दें। उसके बाद ऊपरी आहार दें। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण कराएं।इस अवसर पर रंगोली के माध्यम से जागरूकता पैदा की गयी। वहीं बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का नियमित वजन करवाएं तथा खून की कमी होने पर पौष्टिक आहार जैसे सोयाबीन, केला, दूध आदि का आहार दें।

कुपोषण से बचने के लिए पौष्टिक आहार जरूरी

कुपोषण से बचने के लिए किसी भी व्यक्ति के आहार में पोषक तत्वों की सही मात्रा होनी चाहिए। भोजन में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन और खनिज सहित पर्याप्त पोषक तत्वों का सेवन करना चाहिये। मेले में पोषक खाद्य पदार्थो की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

नुकड़ नाटक माध्यम से किया गया जागरूक

सवेरा बिहार के कलाकारों ने नुकड़ नाटक के माध्यम से पोषण के बारे में जागरूक किया। नाटक के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाएं, गर्भवती माताओं के की जांच, शिशुओं की देखभाल, पौष्टिक आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी।

सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेशन सेंटर खोलने की मिल स्वीकृति

सारण : छपरा अब बीमार बच्चों को एक ही छत के नीचे कई बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेशन सेंटर (डीईआईसी) खोलने की स्वीकृति मिल गयी है।

इस सेंटर की स्थापना के बाद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित गंभीर बीमार बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के डाक्टरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। यही नहीं समय पूर्व पैदा होने वाले बच्चों को भी इलाज की विशेष सुविधा इस सेंटर पर मिलेगी। अभी तक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों की टीमें स्कूलों में भ्रमण कर बीमार बच्चों का चिन्हित करने के बाद जो बच्चे गंभीर बीमारियों से पीड़ित मिलते थे, उन्हें उपचार के लिए सीएचसी एवं पीएचसी पर रेफ़र किया जाता था।

अति गंभीर बीमार बच्चों को उपचार के लिए हर सदर अस्पताल के ओपीडी में लाना पड़ता है। यहां आरबीएसके टीम द्वारा लाए गए बच्चों को अलग-अलग डाक्टरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इस अहम समस्या को देखते हुए आरबीएसके टीमों द्वारा चयनित गंभीर बीमार बच्चों को एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार सुविधा मिलेगी। इसके लिए अर्ली इंटरवेंशन सेंटर खोला जा रहा है। जिसमें सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत की जाएगी।

वही सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में डीईआईसी का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें सभी बीमारियों के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदस्थापित किए जायेंगे। डीइआईसी स्तर पर जिन बीमारियों का उपचार संभव नहीं है, वैसे बच्चों को देश के किसी भी बड़े अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया जायेगा।

शराबी पिता से तंग बेटे ने पुलिस को दी सूचना, पहुंचा जेल

सारण : छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपहर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे पिता को पुत्र ने जेल भेजवाया दिया। बुधवार की देर संध्या पुलिस ने सूचना पाकर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति रमेश सिंह शराब पीकर अपनी पत्नी व बेटे के साथ मारपीट कर रहा था। इस पर पुत्र अंकित ने पुलिस को सूचित किया। शराबी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि शराब के नशे में धूत गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

स्वच्छता के लिए छात्र, शिक्षक तथा अधिकारियों ने ली शपथ

सारण : छपरा परसा प्रखंड अंतर्गत शोभेपुर पंचायत में रामअवतार उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में स्थानीय मुखिया इंदु देवी के द्वारा एक समारोह का आयोजन कर छात्र-छत्राओं शिक्षकों तथा अधिकारियों के बीच स्वच्छता जागरूकता को लेकर विशेष अभियान के तहत शपथ दिलाया गया।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राजकुमार पाल, मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार, शिव प्रसाद राय, शांति देवी, शिक्षक जितेंद्र कुमार, सुमंत कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, महफूजा आलम, शहाबुद्दीन मंसूरी, विकास मित्र अमन कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक, छात्र तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

वज्रपात से दो की मौत

सारण : छपरा परसा थाना क्षेत्र स्थित पचलख गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। मृतक सिपाही सिंह की पुत्री सुनीता कुमारी बताई जाती है जो कि स्कूल में पढ़ने जा रही थी हल्की बारिश के बीच ब्रजपात हुआ जहां उसके चपेट में आने से युवती की मौत हो गई।

वहीं परिजनों द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  दूसरी घटना तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव की बताई जाती है जहां सोनिया देवी नामक महिला धान के खेत में सोहनी कर रही थी। इसी बीच ब्रजपात से खेत में ही महिला कि मौत हो गई।

एएसआई को रंगे हाथो निगरानी ने दबोचा

सारण : छपरा घूसखोर एएसआई को निगरानी ने धर दबोचा है। विजिलेंस ने मिठाई दुकान में बैठकर रिश्वत ले रहे एएसआई अशोक कुमार सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस को यह जानकारी मिली थी कि एएसआई अशोक कुमार सिंह एक केस के मामले में इसुआपुर निवासी मनोज साह से घूस की मांग कर रहा है।

मनोज साह की शिकायत पर विजिलेंस ने घूसखोर एएसआई को दबोचने के लिए जाल बिछाया और मिठाई दुकान में बैठकर घूस की रकम ले रहे एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसआई के पास से घूस के 5 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। विजलेंस की टीम उससे पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश करेगी।

कार्यकर्ता पार्टी का सदस्य नहीं भाजपा परिवार का अंग

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी बूथ पर मजबूत है तभी देश में सरकार चला रही है और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी द्वारा शासित सरकार का नेतृत्व कर रहे है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो विश्व के सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आप पार्टी परिवार की नहीं जमात की राजनीति करती है।

पूरे देश में संगठन मजबूती पर बल दिया जा रहा है और संगठन में कार्यकर्ताओं का चुनाव किया जा रहा है उसी की तर्ज पर सारण जिले के बनियापुर विधानसभा के मसरख उतरी मंडल की बैठक वहां के मंडल अध्यक्ष श्री सुनील सिंह की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में अति पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष बीरबल, भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश, पार्टी के जिला प्रवक्ता और मंडल प्रभारी त्रिभुवन तिवारी, बनियापुर विधानसभा के सदस्य प्रभारी आनंद शंकर, सह प्रभारी मनोज सहित सारे कार्यकर्ता के साथ ही बनियापुर विधानसभा के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मसरख उतरी मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों की घोषणा की गई जो बूथ स्तर पर जाकर के बूथ अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। भाजपा कार्य करने वाली पार्टी है। हर एक कार्यकर्ता भाजपा पार्टी का सदस्य नहीं भाजपा परिवार का अंग होता है।

गुरु दंपति की पुण्यतिथि पर गुरु तर्पण कार्यक्रम का आयोजन

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के संगीत के गुरु स्वर्गीय पंडित राजनाथ मिश्रा तथा उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय विमला मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर खुशी पैलेस में शास्त्रीय संगीत समारोह गुरु तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मढौरा विधायक जितेंद्र राय तथा विधायक का चंद्रिका राय सहित कई अतिथियों ने सामूहिक रुप से दीप जलाते हुए गुरु दंपत्ति के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वही संगीत समारोह के मुख्य कलाकार राजस्थान से चलकर आए अतुल कुमार ने शास्त्रीय अंदाज में कई प्रस्तुतियां पेश की। अगली कड़ी में स्थानीय कलाकार आशीष कुमार मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी।

तबले पर संगत पंडित राजेश मिश्रा ने किया, वही हारमोनियम पर शिल्पी मिश्रा ने संगत की तथा मंच संचालन शकील साहब ने किया। जहां स्थानीय कलाकार राजू मिश्रा, मदन गिरी, धनंजय मिश्रा, प्रदीप सौरभ सहित कई अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम निवेदक सत्यम कला मंच सारण तथा विमला संगीत महाविद्यालय रहे तथा आयोजन स्वर्गीय पंडित रामनाथ मिश्र के पुत्र विजय मिश्रा ने की। कार्यक्रम में दर्जनों राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कलाकारों सहित सैकड़ों प्रेमी तथा संगीत उपस्थित रहे।

मढ़ौरा रेल इंजन कारखाना से लाखों की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा मढ़ौरा स्थित रेल डीजल इंजन कारखाना से लाखों रुपए की सामानों की चोरी की प्राथमिकी मढौरा थाना में दर्ज कराई गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहे इस रेल डीजल इंजन कारखाना में बार-बार चोरी की घटनाओं की चर्चा अब हर जुबान पर होने लगी है।

रेल डीजल इंजन कारखाना में स्टर्लिंग एंड विल्सन के साइट इंचार्ज विशाल कुमार झा के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रेल डीजल इंजन लोकोमोटिव कारखाना कैंपस के अन्दर उनका  कार्यालय है, कार्यालय के सामने कम्पनी का स्टोर रुम है। 19 सितंबर की सुबह जब किसी काम के  साइट पर पहुंचे तो स्टोर रुम का ताला टुटा हुआ था और स्टोर रुम के सभी सामान बिखरे पड़े थे।

जिनमें से स्प्रिंकलर 25 एमएम का 400 पीस, हाइड्रेन्ट वाल्व 36 पीस, जीआई पाइप सहित अन्य समान की चोरी अज्ञात चोरो द्वारा कर ली गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने बताया कि आवेदक के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है।