21 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

80 में मात्र 07 कोरोना मरीज बचा संक्रमित

  • अनलॉक के साथ ही धीमा पड़ने लगा कोरोना का प्रसार

नवादा : विश्वव्यापी कोरोना महामारी का संक्रमण जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में थमता नज़र आ रहा है। जैसे जैसे अनलॉक किया जा रहा है, संक्रमण का प्रसार धीमा पड़ रहा है।

अब तक प्रखंड में मिले 80 पाॅजिटीव संक्रमण में से अब मात्र 07 मरीज ही इलाजरत हैं। जबकि प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी समेत विभिन्न स्थानों में सोमवार को 300 लोगो की जांच एंटीजेन कीट के माध्यम से हुई। जिसमें एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया।

swatva

बता दें कि पिछले दो माह के भीतर प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी सहित कैंप के माध्यम से एंटीजेन कीट द्वारा हुई जांच प्रक्रिया में अब तक सैकड़ों लोगों की जांच हो चुकी है। जिसमें 80 लोगो को कोरोना वायरस संक्रमित के रूप में पहचान हुई थी। सभी लोगो को क्वारेंटाइन में रखकर इलाज किया गया। अब महज़ सात व्यक्ति संक्रमित बचे हैं जो अभी भी इलाजरत हैं शेष सभी संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना ने बताया कि जबसे पीएचसी में जांच शुरू की गई है। मरीज की पहचान में तेजी आई। और सभी को जांचोपरांत क्वारें टाइन में भेजा गया। फलतः संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाना संभव हो पाया।

प्रखंड में कोविड-19 जांच के लिए निशुल्क तीन कैंप कार्यरत है। जिसमें दो क्षेत्र में भ्रमण करके लोगों का जांच कर रही है ।जबकि एक स्थाई रूप से अस्पताल में कार्यरत है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का कोविड-19 जांच की जा रही है।

बताया गया कि सोमवार को भी पीएचसी सहित तीनों कैंप के द्वारा 304 लोगों की कोविड-19 जांच की गई । जिसमें एक भी व्यक्ति में संक्रमण नहीं पाया गया। बताया गया कि कोई भी व्यक्ति जिन्हें जरा सा भी संक्रमण का भय हो कार्यरत तीनों कैंपों में बिना कोई शुल्क लिए कोविड-19 की जांच करवा सकते हैं। जहां जांच करने के मात्र 15 मिनट के बाद ही रिपोर्ट दे दिया जा रहा है।

सितंबर माह के 21 दिनों में 108 महिलाओं का पीएचसी में किया बंध्याकरण

  • पुरुष नसबंदी की संख्या रही नगण्य

नवादा : पिछले कुछ महीनों से कोविड-19 के चलते वारिसलीगंज पीएचसी परिसर में होने वाला निशुल्क महिला बंध्याकरण बुरी तरह प्रभावित हुई है। अनलॉक होने के बाद सितंबर माह में शुरू बंध्याकरण में मात्र 21 दिनों में ही 108 महिलाएं अस्पताल पहुंचकर अपना ऑपरेशन करवा चुकी है। जबकि पुरुष नसबंदी की संख्या नगण्य है। इसके लिए एक भी पुरुष अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं।

पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरती अर्चना ने बताया की कोबिड 19 के कारण कई महीनो तक महिला बंध्याकरण बंद रही थी। जो अब पुनः तेजी से कार्य करने लगा है।

निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी को किया प्रशिक्षित

नवादा : बिहार, विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त कार्य सम्पादन हेतु डीआरडीए सभाकक्ष में सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य से संबंधित कार्य एवं दायित्व के साथ-साथ एमथ्री ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग विमल कुमार सिंह द्वारा आगामी चुनाव पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कोविड-19 महामारी काल में चुनाव सम्पन्न किया जाना है।

भारत निर्वाचन आयोग के कोविड गाइड लाइन के अनुसार कार्य सम्पन्न किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य विभागों के स्तर से आदर्श आचार संहिता से संबंधित निर्गत निदेषों का अनुपालन अभ्यर्थियों/ निर्वाचन अभिकर्ताओं/राजनैतिक दलों द्वारा हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। लाउडस्पीकर एक्ट, सम्पत्ति विरूपन एवं निवारण अधिनियम, एमभी एक्ट के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करना तथा उल्लंघन की स्थिति में

नियम संगत कानूनी कार्रवाई करना, अपने क्षेत्रान्तर्गत राजनैतिक कार्यकर्ताओं/अभ्यर्थियों के द्वारा की जाने वाली सभाओं, बैठकों, जन सम्पर्क अभियानों के संबंध में जानकारी रखना तथा उन सभाओं, बैठकों में आयोग द्वारा निर्देषित आदर्श आचार संहिता का शत् प्रतिशत अनुपालन करना, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना प्राप्त होते ही सूचना का सत्यापन करना तथा उल्लंघन की स्थिति में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करना, महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी करना तथा उसे उचित माध्यम से जिला आदर्ष आचार संहिता कोषांग को प्रतिवेदित करना, मतदाताओं को लुभाने संबंधी गतिविधि हेतु उपयोग में लायी जानेवाली अवैध शराब, हथियार भारी मात्रा में नगद के संबंध में सूचना एकत्र कर कार्रवाई करना आदि।

इस दौरान सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को एमथ्री ईवीएम की विशेष प्रशिक्षण दी गयी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन करने यथा-मास्क का उपयोग, सेनिटाइजर का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी सभी मतदान केन्द्रों पर हर हाल में व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

बाइक व डम्फर में टक्कर, तीन जख्मी

नवादा : जिले के राजगीर- बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज में शादिकपुर गांव के समीप रविवार की रात बाईक व आडम्बर के बीच हुई टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए । जख्मी की पहचान हिसुआ थाना के अरियन गांव के गुलशन कुमार,अनन्त कुमार व चंदन कुमार के रूप में की गयी है । जख्मी हालत में इलाज के लिए सीएचसी नारदीगंज में दाखिल कराया गया, जहाँ कार्यरत चिकित्सक ने इलाज किया,और बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

नवादा से तीनों जख्मियो को इलाज के लिए पटना स्थानांतरित कर दिया गया । पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाईक को जब्त किया है । डम्फर चालक वाहन लेकर फरार हो ने में सफल रहा है ।

पीएम ने रजौली-बख्तियारपुर फोर लेन का किया शिलान्यास

नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को सोमवार को फिर से बड़ी सौगात दी है। पीएम ने सोमवार को राज्य में आज अलग-अलग हिस्सों में नए पुल, सड़क, फोर लेन, ऑफ्टिकल फाइबर की सौगात लोगों को दी। इसी कड़ी में नवादा के भी लोगों को पीएम ने एनएच 31 के फोर लेनिंग की सौगात दी है। इस फोर लेन प्रोजेक्ट का पूरा काम एनएचएआई करेगी।

लंबे वक्त का इंतेजार हुआ समाप्त:

नवादा जिला के लिए वर्षों से चली आ रही मांग को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया। रजौली बख्तियारपुर रोड के फोर लेनिंग कार्य का शिलान्यास आज उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

जिले को आज यह फोर लेन की सौगात मिलते ही एक लंबे वक्त का इंतजार समाप्त हुआ। रजौली बख्तियारपुर 4 लेनिंग के कुल 98 किलोमीटर के इस कार्य के लिए कुल 3801 करोड़ की राशि को स्वीकृत कर दिया गया है। फोर लेनिंग के इस निर्माण कार्य के लिए पैकेज 2 एवं 3 का शिलान्यास  प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया गया।

मौके पर नवादा समाहरणालय में नवादा के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ वेब कास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा, वहीं नवादा सद्भावना चौक पर बड़े स्क्रीन पर नवादा सांसद चंदन सिंह व वारसलीगंज विधायिका अरुणा देवी ने अपने समर्थकों के साथ पीएम का भाषण सुना।

सांसद व मंत्री ने पीएम को दिया धन्यवाद:

रोड का शिलान्यास होते ही नवादा सांसद चंदन सिंह और नवादा ज़िला प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।

मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि रोड के बनते ही बिहार के विकास की गति तेजी से बढ़ेगी और झारखंड से हमारा सड़क मार्ग पहले से और ज्यादा सुगम होगा।

नवादा सांसद चंदन सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने जो वादा लोगों से किया था आज वह पूरा हो रहा है और इसके लिए वो पीएम का आभार प्रकट करते हैं। सांसद ने कहा कि इस कार्य के लिए मैंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कई बार मिलकर इस कार्य को बढ़ाने का आग्रह किया था और आज वह घड़ी आ गयी जब पीएम ने उसे पूरा कर दिया, इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।

अक्सर चर्चा में रहा करता था एनएच 31:

नवादा शहर से गुजरने वाली एनएच 31 अपने जर्जर स्थिति के कारण अक्सर चर्चा में रहा करता था। आये दिन इस सड़क की स्थिति पर लोग सोशल मीडिया पर अपना मंतव्य रखते थे। वर्ष 2018 में इस सड़क की मरम्मती एवं कालीकरण के लिए नवादा के तत्कालीन सांसद गिरिराज सिंह व बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने नारियल फोड़ इसकी शुरुआत की थी।

2019 के चुनाव जीतने के कुछ दिनों के बाद सांसद ने इसके फोर लेनिंग की बात मंत्री तक पहुंचाने की बात कही थी। जिसके बाद आज इसके शिलान्यास होते ही सभी अटकलों पर विराम लग गया।

जैन मुनिश्री अर्घ्यसागर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

नवादा : दिगम्बर जैन मुनिश्री 108 अर्घ्यसागर जी महाराज के देवलोक गमन के आलोक में जैन समाज से जुड़े लोगों ने समाधिस्थ मुनि की आत्मा की शांति के लिए जिनेंद्र प्रभु से प्रार्थना की है।

समाजसेवी दीपक जैन बताया 5 अप्रील 1935 को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में इंद्रभान जैन नाम से अवतरित हुए समाधिस्थ दिगम्बर जैन मुनिश्री 108 अर्घ्यसागर जी महाराज ने वर्ष 2000 में मैनपुरी में ब्रह्मचर्य व्रत धारण किया था। इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2005 में इच्चलकरणजी में क्षुल्लक दीक्षा एवं वर्ष 2010 में हस्तिनापुर में गुरुगौरव प्रज्ञाश्रमण बालयोगी मुनिश्री 108 अमीतसागर जी महाराज के सानिध्य में मुनि दीक्षा ग्रहण की। आत्मकल्याण के निमित्त जिनेंद्र प्रभु की भक्ति में लीन रहते हुए उन्होंने गत 19 सितम्बर को राजस्थान के उदयपुर में समाधिस्थ हो देवलोक को गमन किया।

समाजसेवी दीपक जैन, लक्ष्मी जैन, दिलीप जैन, मंजू जैन, पवन जैन, बबिता जैन, योगेश जैन, श्रद्धा जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, महेंद्र जैन, राजमणि जैन, रोमित जैन, निकिता जैन, ऋषभ जैन, विजेता जैन, राजेश जैन, सुनीता जैन, सत्येंद्र जैन, अवधेश जैन, अनिता जैन व अशोक जैन सहित जैन समाज से जुड़े अन्य लोगों ने आत्मलीन हो देवलोक को गमन करने वाले जैन मुनिश्री 108 अर्घ्यसागर जी महाराज के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए जिनेंद्र प्रभु से प्रार्थना की।

डायन के आरोप में 80 वर्षीय वृद्ध महिला की पिटाई

नवादा : आज के वैज्ञानिक युग में मानव चांद और मंगल पर पहुच चुका है। नित्य नए अविष्कार हो रहे है। ऐसे माहौल में भी ग्रामीण क्षेत्रो में अंधविश्वास अपना पैर पसारे हुए है।आज भी लोग झाड़ फूंक, ओझा गुनी के झांसे में आकर अपना बहुमूल्य समय और पैसा दोनो गवां रहे है।

ऐसा ही एक मामला रविवार को सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद में देखने को आया है जहां 80 वर्षीय वृद्ध महिला को गांव के ही कुछ अंधविश्वासी लोगो ने डायन के आरोप में बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई के बाद परिजनों द्वारा वृद्ध महिला को पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। पीड़ित वृद्ध महिला ने गांव के ही प्रदीप कुमार,आनंदी कुमार,जयमंती देवी और एक अन्य महिला पर डायन कह कर प्रताड़ित करने,मारपीट, गाली गलौज के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है।

पीड़ित महिला के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले दो वर्षों से उक्त आरोपीयो द्वारा डायन कह कर प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया जाता रहा है। दो वर्ष पूर्व जयमंती देवी के पति अवधेश सिंह की मृत्यु किडनी इंफेक्शन से हो गयी थी। जिसके बाद से जयमंती देवी सहित उक्त आरोपीयो द्वारा लगातार प्रताड़ित करने का कार्य करने लगा। दो तीन दिनों से जयमंती देवी की बहू की तबियत बिगड़ने पर रविवार को घात लगाकर मेरी माँ को लात घुसो और इंट पत्थर से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया ।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला का शिकायत बेहद संगीन है। महिला के शिकायत के आलोक में कारवाई आरंभ कर दी गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

असामाजिक, अपराधिक व फरार बदमाशों पर कार्रवाई के निर्देश

  • बैठक कर समस्याओं से अवगत हुए एसडीएम

नवादा : रविवार को पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल कार्यालय के समीप ई-किसान भवन में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की गई। जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में नवादा सदर एसडीएम, पकरीबरावां एसडीपीओ समेत सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती ने कहा कि कोरोना काल की विकट स्थिति में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का अक्षरश: पालन करना है। सभी कोषांगों के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर चुनावी कार्यों को ससमय पूरा करें। ताकि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हो सके। इससे पूर्व एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को अनुमंडल में अबतक चुनाव को लेकर तैयारियों से अवगत कराया।

बूथों के संबंध में जानकारी दी। स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान से अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के जरिए लोगों को कोविड गाइड लाइन के बारे में भी बताया जा रहा है। ताकि लोग नियमों का पालन करते हुए मतदान कर सकें। मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए वोटरों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

मतदाता सूची में अहर्ता प्राप्त लोगों के जोड़ें नाम

एसडीएम ने कहा कि अहर्ता प्राप्त सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अभियान चलाएं। इसके लिए विशेष कैंप लगाएं। लिगानुपात को दुरुस्त करें। दिव्यांग वोटरों के लिए बूथों पर तिपहिया, ब्रेल लिपि आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें मतदान में सहुलियत हो। रंगीन ईपिक कार्ड निर्माण हेतु कॉमन सर्विस सेंटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश :

बैठक में जिला के सीमावर्ती थानों की सीमा से लगने वाले गांवों तथा उन गांवों के रहने वाले अपराधी-असामाजिक तत्वों एवं आगामी चुनाव में व्यवधान पैदा करने वाले संभावित व्यक्तियों को चिन्हित करने, इनपर पैनी नजर रखने एवं आवश्यकता पड़ने पर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अंतर्राज्यीय प्रवेश मार्ग, अंतर्राज्यीय बैरियर एवं नदी वाले क्षेत्रों में झारखंड राज्य के सीमावर्ती कौआकोल, रूपौ के थानों से समन्वय स्थापित कर सघन चेकिग अभियान, बाइक पेट्रोलिग एवं मजबूत सूचना तंत्र विकसित करने पर चर्चा की गयी। अंतर्राज्यीय फरार वारंटी, वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निदेश दिए गए।

अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नक्सलियों एवं नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु संयुक्त कॉम्बिग ऑपरेशन चलाने साथ ही नक्सल प्रभावित थानों से अंतर्राज्यीय/ अंतर जिला संचार व्यवस्था मजबूत करने पर चर्चा की गई। अवैध शराब की तस्करी रोकने एवं अवैध शस्त्र की तस्करी रोकने हेतु कार्य योजना पर चर्चा की गई।

पकरीबरावां प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी बिदुओं पर सहयोग करने हेतु रणनीति बनाई गई। मौके पर एसडीएम उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, वारसलीगंज अंचल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार, पकरीबरावां इंस्पेक्टर संजीव कुमार, काशीचक थानाध्यक्ष राजकुमार, शाहपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, रूपौ थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, धमौल थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, पकरीबरावां बीडीओ अखिलेश कुमार, काशीचक बीडीओ रवि जी सहित सभी अनुमंडल स्तरीय बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

अपराधियों के खिलाफ सीसीए का भेजें प्रस्ताव

  • सदर एसडीएम व एसडीपीओ ने बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्षों संग की बैठक

नवादा : डीआरडीए सभागार में रविवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक हुई। अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती व एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बैठक कर चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। एसडीएम ने कहा कि गत चुनावों में विधि व्यवस्था भंग करने और चुनाव में खलल डालने वाले शरारती तत्वों व असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए एहतियाती कार्रवाई करें। आदतन अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चुनाव के दौरान जिला बदर किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। विधि व्यवस्था भंग करने वालों को सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने धारा 107 के तहत की गई कार्रवाई, नोटिस का तामिला, बंध पत्र भराने की प्रक्रिया आदि को लेकर अबतक हुई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई। एसडीएम ने बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर चुनावी कार्यों को पूरा करें।

एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि शरारती तत्वों को चिन्हित करते हुए यथाशीघ्र सारी प्रकिया को पूरी करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। मौके पर सदर बीडीओ कुमार शैलेंद्र सहित नारदीगंज व हिसुआ के बीडीओ, सीओ व संबंधित क्षेत्र के अधिकारी मौजूद थे ।

330 लीटर शराब के साथ आधा दर्जन बाइक जब्त,दो गिरफ्तार

  • कौआकोल में 24 घंटे के भीतर पुलिस की कार्रवाई

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड में इन दिनों शराब तस्करों के विरुद्ध कौआकोल पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। विगत 24 घंटे के अंदर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर लगभग 330 लीटर महुआ शराब बरामद कर आधा दर्जन बाइक जब्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर रविवार की सुबह कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर गुआघोघरा गांव के पास छापेमारी के दौरान तीन बाइक पर लदे लगभग 130 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया,जबकि मौके पर से दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अन्य कारोबारी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि महुलियाटांड़ के रास्ते शराब लेकर आ रहे दो कारोबारी थाना क्षेत्र के महुलियाटांड़ गांव निवासी कारू राय के बेटा पंकज राय को एवं शेखपुरा जिला के कसार थाना क्षेत्र के सुमका गांव निवासी रामस्वरूप यादव के बेटा रंगु यादव को अलग अलग बाइक पर शराब के साथ रंगेहाथ दबोचा गया।

इसके पूर्व भी शनिवार की दोपहर कौआकोल पुलिस ने गुआघोघरा गांव अवस्थित एक धान के खेत से लगभग 200 लीटर महुआ शराब के साथ तीन बाइक जब्त किया था। शराब के विरुद्ध लगातार हो रही पुलिसिया कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

गर्भवती महिलाओं की फिर शुरू होगी एचआइवी जांच

  • बिहार एड्स समिति के परियोजना निदेशक ने सिविल सर्जन को दिए निर्देश

नवादा : गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व एचआइवी व सिफलिस जांच को आवश्यक किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च जोखिमपूर्ण व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं का एचआइवी व सिफलिस जांच से जुड़ी सेवाएं पुन: बहाल की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति व बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के कार्यपालक निदेशक सह परियोजना निदेशक मनोज कुमार ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र लिख कर एचआइवी व सिफलिस जांच संबंधी सेवाओं के बहाल करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।

पत्र में कहा गया है कि इंटीग्रेटेड कांउसलिग एंड टेस्टिग सेंटर, प्रीवेंशन ऑफ पैरेंट टू चाइल्ड ट्रांसमिशन प्रोग्राम, फैसिलीटेटेड इंटीग्रेटेड कांउसलिग एंड टेस्टिग सेंटर व ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण दिवस आदि के तहत होने वाले एचआइवी परामर्श एवं जांच सेवाएं बाधित थीं जिसे पुन: बहाल किया जाए।

वर्ष 2030 तक नये संक्रमण को शून्य स्तर तक लाना लक्ष्य

पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार की सतत विकास लक्ष्य के तहत वर्ष 2030 तक नए संक्रमण की दर को शून्य स्तर तक लाने की दिशा में सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सेवा के अंतर्गत एचआइवी तथा सिफलिस जांच अनिवार्य है।

संक्रमित गर्भवती महिलाओं का यथाशीघ्र आवश्यक दवाईयां एवं संस्थागत प्रसवोंपरांत संक्रमित माता के नवजात शिशु को वजन के अनुसार संक्रमण की रोकथाम की दवा देकर अर्ली इंफैंड डायग्नोसिस सेवा से जोड़ा जाता है। इंटीग्रेटेड काउंसलिग एंड टेस्टिग सेंटर द्वारा नवजात शिशुओं में प्रत्येक 6 सप्ताह, 6 माह, 12 माह और 18 माह तक रक्त की विशेष जांच की जाती है। एचआइवी संक्रमित माता पिता से उनके बच्चों में एचआइवी का संक्रमण रोकने के लिए गर्भावस्था, प्रसव तथा प्रसवोपरांत 18 माह तक केंद्र द्वारा परामर्श एवं जांच सेवा दी जाती है।

एड्स समिति द्वारा किया जा रहा सतत प्रयास

पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र एव वीएचएसएनडी स्तर पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच के दौरान एचआइवी तथा सिफलिस जांच के लिए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है ।

सभी क्षेत्रों में विकास के हुए काम : विधायक

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विधायक अनिल सिंह ने रविवार को कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया।

योजनाओं के शिलान्यास से ग्रामीणों में काफी खुशी का महौल दिखा। विधायक ने पचगावां पंचायत की बरहोरी गांव में 6 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक विकास भवन, परतों करहरी पंचायत की गोपालपुर पश्चिम टोला में 10 लाख की लागत से बनने वाले किसान भवन, गोपालपुर अनुसूचित टोला में सामुदायिक विकास भवन, पचरुखी पंचायत की शेरपुर गांव में 6 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक विकास भवन, शाहपुर गांव में 6 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक विकास भवन का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के दौरान विभिन्न सभा स्थलों पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए दोनों के शासन काल में बिहार का चहुंमुखी विकास होने की बातें कही। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विकास की चर्चा करते हुए कहा कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पुल निर्माण आदि क्षेत्रों में अनेक कार्य किए गए। जाति- धर्म, परिवार से उपर उठकर सबका विकास व सबका विश्वाश पर काम किया जा रहा है।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामाशीष सिंह, पूर्व मुखिया बिनोद कुमार राकेश, अकबरपुर भाजपा मंडल के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश सिंह, तपेश्वर सिंह, मुखिया विनीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू महतो, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पिटू राम, प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय सिंह, मुखिया संतोष कुमार सिंह आदि बड़ी संख्या में स्थनीय गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।

माइक्रोगोट योजना के तहत चार लाभुकों को मिला अनुदान राशि

  • वीडियो कांफ्रेसिग से मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

नवादा : राज्य सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री प्रेम कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिग से जिला पशुपालन पदाधिकारी से शनिवार को विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही योजनाओं को पूर्ण करने वाले लाभुकों के बीच अनुदान राशि का वितरण किया गया। इस दौरान समेकित बकरी विकास योजना अंर्तगत वित्त वर्ष- 2018-19 के अनुसूचित जाति विशेष के चार लाभुकों का चयन किय गया।

माइक्रोगोट 10 बकरी एवं 1 बकरा फर्म योजना के तहत चार लाभुकों के बीच अनुदान राशि वितरण किया गया। जिसमें गोविदपुर प्रखंड के सिकरिया गांव निवासी रविद्र राम को 45 हजार रूपये, नारदीगंज बभनौली गांव के उपेंद्र रजक को 18 हजार रुपये, सदर प्रखंड के पथरा इंगलिश गांव के दिनेश चौधरी व धर्मवीर चौधरी को 18-18 रूपये प्रदान किया गया। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.तरुण कुमार उपाध्याय, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ.निवास आदि मौजूद थे।

पीएम के जन्मोत्सव पर कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के मौके पर रविवार को वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वारिसलीगंज पीएचसी में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि आज अपने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह के तहत भाजपा कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को साफ सफाई का संदेश का संचार किया है। स्वच्छता से बीमारियों का सफाया किया जा सकता है। इस क्रम में विधायक ने केंद्र द्वारा जनहित में संचालित स्वच्छता कार्यक्रम की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को विस्तार से बताया।

मौके पर प्रखंड भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं कौशल किशोर सिंह ,शैलेंद्र शर्मा, जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष अल्लाह बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि राम सकल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष पश्चिमी श्रीकांत बमबम, पूर्वी अध्यक्ष दिलीप कुमार ,नगर भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार मंगल, कंचन कुमार, दिलीप कुमार, रंजन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता विधायक के साथ मिलकर अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की व उपस्थित अस्पताल कर्मियों से परिसर को साफ सुथरा रखने की अपील की ।

सत्ता में हिस्सेदारी के बिना अतिपिछड़़ों का विकास संभव नहीं

  • चंद्रवंशी समाज का जिला सम्मेलन आयोजित

नवादा : चंद्रवंशी जागरुकता मंच नवादा के तत्वावधान में चंद्रवंशी समाज का सम्मेलन शोभपर स्थित निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को आयोजित हुआ। अध्यक्षता पन्ना लाल सिंह ने की।

राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि अगर समाज गोलबंद होकर विधानसभा चुनाव में मतदान करने का निर्णय ले तो राजद एक प्रत्याशी देने का प्रयास करेगा।

मनोज सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि जो अतिपिछड़ा समाज के विकास की बात करेगा, उसे वोट मिलेगा। आजादी के 74 साल बीत जाने के बाद भी बिहार विधानसभा के 243 सीट में मात्र 25 विधायक हैं।

आबादी के अनुकूल सत्ता में हिस्सेदारी के बिना अतिपिछड़ा समाज का विकास संभव नहीं है। इसके साथ ही चंद्रवंशी समाज को एकजुट होने का आहवान किया।

मौके पर बड़ैल पंचायत मुखिया अनिल कुमार चंद्रवंशी, मंखिया सुबोध सिंह, जिला पार्षद राजेंद्र सिंह व अनिरुद्ध सिंह, वार्ड पार्षद महावीर सिंह चंद्रवंशी उर्फ शंकर सिंह, भानुप्रताप, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकाश कुमार, चंदन सिंह, प्रमोद कुमार,आलोक कुमार समेत सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

लोकतंत्र के महापर्व में जंगल के आदिवासी वोटर पहली बार होंगे शामिल,16 कि मी चलकर डालेंगे वोट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली के घने जंगल में रह रहे पांच महिला वोटर इस वर्ष पहली बार विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहली बार उन्हें मतदाता पहचान पत्र बनाकर दिया गया है। इसे लेकर उन पांचों महिला मतदाताओं में काफी उत्साह है। हालांकि, उन्हें मतदान करने के लिए 16 किलोमीटर दूरी का सफर करना पड़ेगा। हम चर्चा कर रहे हैं नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र की। इस प्रखंड के घने जंगलों के बीच जमुंदाहा के चेन्नईटांड़ टोले में तकरीबन एक दर्जन आदिवासी परिवार रह रहे हैं। टोले की लिजिपारी मुंडा, सिदामुनि मुंडा, सुकरुमणि कुमारी, सोमवारी देवी और सुमित्रा देवी को रंगीन मतदाता परिचय पत्र निर्गत किया गया है। हालांकि टोले में अहर्ता प्राप्त अन्य लोगों ने भी वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने के लिए आवेदन जमा किया था।

फिलहाल पांच महिला वोटरों को इपिक उपलब्ध करा दिए गए हैं। पहली बार मतदाता पहचान पत्र बनने से उत्साहित महिलाओं ने कहा कि पहली बार वोट करना है, इसलिए 16 किलोमीटर की दूरी तय करने में कोई परहेज नहीं है। सतगीर गांव स्थित बूथ पर जाकर मतदान करेंगे। बता दें कि पूर्व में जमुंदाहा में मतदान केंद्र था। लेकिन नक्सल प्रभावित इलाका होने के चलते सतगीर में बूथ बना दिया गया।

विकास से हैं कोसों दूर

घने जंगलों में बसे आदिवासी समुदाय के लोग विकास से कोसो दूर हैं। वैसे ये आदिवासी मूलत: झारखंड राज्य के खूंटी के रहने वाले हैं। लेकिन पिछले कई सालों से जमुंदाहा के चेन्नईटांड़ टोले में रह रहे हैं।

जंगल में बसे होने के कारण इन लोगों तक विकास की रोशनी नहीं पहुंच सकी है। घर, रोशनी, पानी, भोजन आदि की समस्याओं से जूझना पड़ता है। फिलहाल रेलवे लाइन बिछा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उन्हें रोजगार मुहैया कराया है। आदिवासियों का कहना है कि अब जबकि मतदाता पहचान पत्र बन गया है तो विकास की रोशनी भी जरुर पहुंचेगी। विकासपरक योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। पहले कोई दस्तावेज नहीं होने के चलते उन्हें योजनाओं से वंचित होना पड़ता था।

सरकारी सुविधा की लगाए हैं आस

जंगल में रह रहे आदिवासी समुदाय के लोग सरकारी सुविधा की आस लगाए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड में परेशानी होने के बाद इधर का रूख करना पड़ा। अपनी जमीन नहीं होने की वजह से जंगल में आकर बस गए हैं। उम्मीद है कि बिहार में सरकारी सुविधाएं मिल सकेगी। हम लोगों को अच्छा रहन-सहन, के साथ विकास हो सकेगा ।

वो जो मर रहा कर खुदकुशी मेरे देश का किसान है
ऑनलाइन कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां

नवादा : ”जनविरोधी शासक को ललकारने के लिए कविताएं गढ़ती हैं विद्रोह के सुर।” आज जुटान मंच के 12वें आयोजन में देश के प्रतिष्ठालब्ध गजलकार और हिदी गजल का किसान चेहरा बल्ली सिंह चीमा ने इसी संदेश के साथ शाम-ए-गजल 3 का आगाज किया। ” वो जो मर रहा कर ़खुदकुशी मेरे देश का किसान है / कहो गर्व से और शान से मेरा देश भी महान है ” जैसे सधे शेर से उन्होंने किसान संवेदना को उकेरा।

मौसम की मार झेलते रहने वाले किसानों के दर्द को शब्द देते हुए उन्होंने कहा – ” कभी मौसमों ने हंसा दिया कभी मौसमों ने रुला दिया ।” फुहारों से भरे नगरों को गीला कर गया मौसम।

इंटरनेट वेव के जुटान मंच पर अपनी गजल परोसते हुए बल्ली सिंह चीमा ने नोटबंदी से लेकर कोरोना काल तक और अभी अभी संसद की घटना और किसान संवेदना तक को उजागर किया। जुटान के संयोजक शम्भु विश्वकर्मा ने हासिए के लोगों की संघर्ष गाथा गजल में पिरो कर प्रस्तुत किया। ”आज भी सब याद है उस आग का धुआं / झोपडी के साथ ही जज्बात का धुआं। इसकी बानगी है ”

संचालन करते हुए समदर्शी अशोक ने ” भात जैसे ही डभ-डभ डभकने लगे / पास चूल्हे के बच्चे सरकने लगे ” जैसे संवेदनशील शेर को तरन्नुम में स्वर दिया तो देश के कई चुनिदे गजलकार वाह-वाह कर उठे ।

बल्ली सिंह चीमा ने जुटान के इस पहल की सरहना करते हुए कहा कि आखिरी आदमी के पक्ष में खड़ा आदमी ही सच्चा साहित्यकार है और जुटान इस धर्म का बेहतर निर्वाह कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here