21 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

छेड़खानी एवं मारपीट के मामले में पांच गिरफ्तार

मधुबनी : वर्ष 2018 में महामाया विषहारा स्थान दतुआर में छेड़खानी को ले दो समुदायों के बीच हुई थी मारपीट, महादलित के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में दर्ज हुई थी एफआइआर। मारपीट मामले में 18 लोगों पर हुआ था नामजद एफआईआर।

मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर महामाया विषहारा स्थान कांड मामले में शनिवार की शाम आरोपित पांच लोगों की घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई तथा तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

swatva

गिरफ्तार हुए लोगों में दतुआर गांव निवासी आलोक कुमार सिंह, शंकर सिंह, एवं भोला सिंह शामिल है। जबकी कुर्की जब्ती की कार्रवाई दतुआर गांव निवासी कुश सिंह, भीम सिंह, घंटी सिंह, गुटलू सिंह एवं दयाल पाली गांव निवासी रूपक सिंह के घर हुई।

थानाघ्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि वर्ष 2018 में दतुआर महामाया विषहारा स्थान में पूजा के दौरान दो समुदायों के बीच लड़की छेड़छाड़ मामले में तनाव एवं मारपीट हुई थी, वहीं एक पक्ष से गोली भी चली थी, जिसमें महादलित पक्ष के कई लोग घायल हुए थे।

इस मामले में मनीष कुमार पासवान के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में एफआईआर दर्ज हुआ था, जिसमें 18 लोगों का नामजद प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था।

गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती दल में खजौली थानाध्यक्ष उमेश पासवान, प्रशिक्षु दरोगा राम कुमार पासवान, अरूण सिंह, इन्द्रदेव सिंह, चलितर राम के अलावा कलुआही, बाबुबरही एवं राजनगर थाना के पुलिस अधिकारी एवं सशस़्त्र पुलिस बल शामिल थे।

जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों में लगेगी डिजिटल एक्स – रे मशीन

मधुबनी : मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा नित्य नई योजनाओं की घोषणा की जा रही है तथा सरकारी अस्पतालों में नए – नए उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की जांच के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम पर निर्भर ना होना पड़े। इसी संदर्भ में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को जानकारी दी है कि बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) द्वारा राज्य के 174 स्वास्थ्य संस्थानों सीएचसी, पीएचसी में 300 एम. ए. एक्स- रे मशीन का अधिष्ठापन किया जाना है जिसमें जिले के सदर अस्पताल सहित सात पीएचसी में एक्स रे मशीन लगाई जाएगी।

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया मरीजों की संख्या व बीमारी के अनुसार त्वरित एक्स-रे मशीन लगाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्देश दिया है। डॉ. कुमार ने बताया कि इन दिनों सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी व प्रसव वार्ड मिलाकर हर रोज लगभग 70 से अधिक मरीजों का एक्स-रे किया जाता है। नार्मल एक्सरे की सुविधा के कारण एक्स-रे जल्द नहीं होने पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसलिए अस्पताल में जल्द डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा बहाल की जाएगी। मशीन का संचालन पीपीपी मोड यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर किया जाएगा।

इन स्वास्थ संस्थानों में लगेगी डिजिटल एक्स-रे मशीन

जारी पत्र के अनुसार सदर अस्पताल सहित जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों राजनगर, लौकही ओल्ड, बिस्फी, मधेपुर, बेनीपट्टी, पंडोल, बाबूबरही में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी तथा सभी प्रखंड के लिए टेक्नीशियन की बहाली की जाएगी।

क्या कहते हैं प्रभारी सिविल सर्जन:

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की पहल की है। इस पहल के तहत सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने के लिए बीएमएसआईसीएल को निर्देश दिया गया है सर्जन ने बताया कि पूर्व में सदर अस्पताल में नार्मल एक्सरे की सुविधा थी। अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सदर अस्पताल परिसर में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन के लगने से मरीजों को काफी सुविधा होगी। मरीजों को एक्सरे की सुविधा जल्द मिलने लगेगी।

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर आक्रोशपूर्ण मार्च के साथ विशाल सभा का आयोजन

मधुबनी : आनंद मोहन की रिहाई को लेकर आक्रोशपूर्ण मार्च के साथ विशाल सभा का आयोजन किया गया। सभा से पूर्व आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद का अभिनंदन वार्ड पार्षद मनीष सिंह के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेतन आनंद ने कहा कि बिहार में अपनी पहचान रखने वाले गरीबों के मसीहा आनंद मोहन को ऐसे केस में फसाया गया, जिसमें उनका कोई संबंध ही नहीं।

14 साल से उन्हें जेल में बंद रखा गया है। इंसाफ नहीं मिल पा रही है। उनके इंसाफ के लिए आज पूरे बिहार में आंदोलन चलाई जा रही है। नीतीश कुमार ने एक सभा के दौरान कहा था, कि मुझे आनंद मोहन की चिंता है। तो सिर्फ चिंता करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उसे इंसाफ मिलनी चाहिए। उन्हें जल्द जल्द रिहा की जाए, वह भी सम्मानजनक रिहाई की जाए।

वहीं, वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह ने संबोधन में कहा कि वीर कुंवर सिंह विकास मंच और करणी सेना के द्वारा सभा आयोजन की गई है। आक्रोश पूर्ण मार्च भी निकाला गया है, और कैंडल मार्च भी निकाली जाएगी। जब तक आनंद मोहन की रिहाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बिहार में वही शासन करेगा, जो आनंद मोहन को इंसाफ दिलाने का काम करें। इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह विकास मंच करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हरलाखी प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनी रेनू मंडल, लोगों ने दो बधाई

मधुबनी : महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष आभा पांडे के द्वारा हरलाखी प्रखंड के लहरनिया पंचायत के मुखिया रेनू देवी मंडल को हरलाखी प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।

हर्ष व्यक्त करते हुए श्रीमती रेनू ने कहां की मैं एक समाजसेवी महिला हूं। कांग्रेस पार्टी के नीति और सिद्धांत से मैं काफी प्रभावित हूं। कांग्रेस शासनकाल में गरीब मजदूरों के लिए मनरेगा योजना, भोजन अधिकार योजना आज करोना महामारी में काफी लोगों को जिंदगी बचाने में सहायक प्रतीत हुआ है।
आज मेरे ऊपर जो विश्वास करके मुझे यह जिम्मेदारी दिया गया है, पार्टी के द्वारा उसे मैं बखूबी इस पद का निर्वाहन करूंगी।

बधाई देने वाले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव प्रमोद कुमार मंडल, मधुबनी जिला युवा कांग्रेस महासचिव शिव चंद मिश्रा, ई० कमलेश कुमार मंडल, नीलू यादव, अंबे कुमारी, अनूपम कुमारी, आरती देवी, प्रो० मीनू पाठक, भारती देवी, चंद्रिका झा शामिल है।

विकास के दावे हुए फ़िके, दस वर्षों में भी नहीं सुधरी सड़क की हालत

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के जगवन पूर्वी पंचायत के कटैया गांव में सड़क की बदहाली से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वही एक तरफ स्थानीय विधायक डॉ० फैयाज अहमद ने सड़कों की जाल बिछा देने की बात एवं विकास की दावा पेश करते हैं। लेकिन प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़क के लिए लोग वर्षों से तर्ष रहे हैं। गांव के लोग अजय कुमार सहनी, अभिनाश कुमार, बेचू सहनी, राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा, आकाश कुमार सहनी, रवि कुमार सहित गांव के लोगों ने बताया कि हमारे जनप्रतिनिधि जिनको हम लोग उम्मीद लगा कर बोर्ट देकर गद्दी पर बैठाने का कार्य करती हैं। लेकिन हमारे जनप्रतिनिधि चुनाव के समय ही हम लोगों के बीच में आते हैं, और आश्वासन देकर चले जाते हैं।

बिस्फी विधान सभा के स्थानीय विधायक डॉ० फैयाज दो पंच वर्षीय रहने के बाद भी हम लोग को सड़क नसीब नहीं हुआ। अब जनता इतनी जागरुक हो चुकी हैं कि आने वाले चुनाव में वर्तमान विधायक डॉक्टर अहमद को नकारने का कार्य करेंगे।

वहीं आक्रोशित लोगों ने बताया कि चुनावी मौहल में बरसात के समय में विधायक ने वोट के लिए शिल्यानाश तो कर दिए, लेकिन उस सड़क पर लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी शस्त्रों का किया गया सत्यापन

मधुबनी : आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को बिस्फी थाना परिसर पर बिस्फी थाना के 8 एवं औंसी ओपी के 5 लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन दंडाधिकारी एवं पुलिस की मौजूदगी में किया गया।

बिस्फी थाना पर सीओ प्रभात कुमार, एसआई माया शंकर सिंह, धर्मेंद्र कुमार निषाद, एवं औंसी ओपी के एसआई असरफ अली के द्वारा सत्यापन किया गया।

जानकारी देते हुए सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी लाइसेंसी शस्त्र धारी को नोटिस भी किया गया था। नोटिस के उपरांत शस्त्रों का भौतिक सत्यापन हुआ।

डीएम ने कोरोना टेस्ट की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

मधुबनी : जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा जिले के आठ प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ उनके प्रखंडों में हो रहे कोविड टेस्ट की समीक्षा की गई। जिला के निर्धारित लक्ष्य(300 टेस्ट) से कम टेस्ट करने वाले प्रखंडों की प्रतिदिन समीक्षा करने का निर्णय जिला पदाधिकारी ने लिया है।

जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने आज सोमवार को जिले के आठ प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ काविड टेस्ट की बिंदूवार समीक्षा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया।उस दौरान सिविल सर्जन भी साथ में उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा अनुसार मधुबनी जिला में प्रतिदिन 6000 टेस्ट कराया जाना है।जिसके आलोक में जिला अधिकारी ने प्रत्येक प्रखंड को प्रतिदिन न्यूनतम 300टेस्ट कराने का लक्ष्य दिया है।परन्तु बेनीपट्टी,बिस्फी , माधवपुर,बासोपट्टी,पंडौल,रहिका, कलूवाही एवम् झंझारपुर में लक्ष्य से कम टेस्ट हो रहे है,जिससे जिला का निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। डीएम अत: जिला पदाधिकारी ने निर्णय लिया है कि जिन प्रखंडों के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन 300 से कम टेस्ट हो रहे है उनके साथ प्रतिदिन सुबह 10 बजे एक समीक्षा बैठक करेंगे ।ताकि उनकी समीक्षा कर लक्ष्य हासिल करने आ रहे बाधा को दूर किया जा सके।

विधायक ने निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास व उदघाटन

मधुबनी : विधायक समीर कुमार महासेठ के द्वारा आज सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 2 निर्माण कार्यक्रमों का उद्घाटन एवम शिलान्यास किया गया। इसकी कुल लागत लगभग 17 लाख 81 हजार रुपये है।

1. रहिका प्रखंड के भच्छी पंचायत के रामपुर ग्राम मे सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 8 लाख 6 हजार रुपये है।

2. पंडौल प्रखंड के मकरमपुर पंचायत में मक्रमपुर दुर्गा स्थान के बगल में खेल मैदान विकास कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग 9 लाख 75 हजार रुपये है।

इस कार्यक्रम में बबलू मंडल मुखिया, मोहम्मद इसाद, रामभरोस महतो, रामजीवन महतो, राम प्रमोद प्रसाद,अनिल सिंह, राजू महतो, संतोष महतो, मोहम्मद असलम, मोहम्मद चाँद, मोहम्मद नवीजान, मुन्ना महतो, छेदी पंडित, रत्नेश्वर यादव, सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

इलाहाबाद की लड़की देवहार में भटकती मिली, भेजी गई बालिका गृह

मधुबनी : जिले के अंधराठाढी़ पुलिस ने सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर देवहार गांव से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़की को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया है। जांच के दौरान लड़की ने अपना नाम अंजली कुमारी उम्र 13 पिता का नाम अमर सिंह बताया है। उसने अपने को इलाहाबाद की रहने वाली बताई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में अफवाह फैली की शनिवार 19 तारीख शाम को देवहार बिदुलिया गांव में एक 13 वर्षीय लड़की को उसकी माँ छोड़कर चली गई है। नाबालिग की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नही लग रही थी। ग्रामीणों के अनुसार पूछताछ में उक़्त नाबालिग ने बताया कि वह तीन बहन है। पिता के द्वारा रोज शराब नशे में आकर मारपीट किया जाता था। बीते शनिवार को उसकी माँ उसको देवहार गांव में छोड़कर चली गयी।
स्थानीय मुखिया सज्जन ठाकुर ने तत्काल इसकी सूचना अंधराठाढ़ी थाना को दी।

इस मौके पर एएसआई सत्यजय सिंह दलबल सहित पहूंच कर नाबालिग को थाना लेकर आए। पुलिस ने पूछताछ के बाद लड़की को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। चाइल्ड लाइन से जुड़ी सखी संस्था की कुमारी आभा ने बताया कि पीड़िता से पूछताछ जारी है। लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नही लग रही है। जांच के बाद विभागीय अधिकारियों के निर्देश से उसे बालिका गृह में भेज दिया जाएगा।

बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने से नाराज लोगों ने अंचल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

मधुबनी : जिले के मधेपुर अंचल कार्यालय पर सोमवार दोपहर बाढ़ मुफ्त सहायता अनुदान राशि से वंचित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे सैकड़ों की तादात में महिलाएं और पुरुषों ने बुलंद आवाज में जोरदार प्रदर्शन किया।

अंचल कार्यालय पर हो रहे इस प्रर्दशन के कारण लगभग दो घंटे तक सीओ कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बना रहा। बाढ़ से पीड़ित सैकड़ों लोगों की भीड़ अंचलाधिकारी कार्यालय के गेट सहित भारी संख्या में बाहर खड़े होकर भी प्रदर्शन के माध्यम से जीआर राशि की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीड़ितों का मांग था कि वर्ष 2019 में जिन लोगों को बाढ़ मुफ्त सहायता अनुदान के 6 हजार रुपए की राशि दी गई थी, उन सभी लोगों को वर्ष 2020 में भी बाढ़ मुफ्त सहायता अनुदान की राशि दी जाए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे प्रखंड क्षेत्र के सुंदर विराजीत पंचायत के भूषण प्रसाद यादव ने बताया कि बाढ़ चले जाने के दो महीने बाद भी सरकार की विफलता और प्रशासनिक शिथिलता के कारण बाढ़ पीड़ितों के खाते में जीआर की राशि नहीं भेजी गई है, जिस कारण बाढ़ पीड़ितों में राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से कहीं अधिक क्षति इस वर्ष की बाढ़ से लोगों को झेलनी पड़ी है। जबकि अंचल प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष 39 हजार लोगों की सूची जीआर राशि के लिए भेजी गई थी और इस वर्ष सिर्फ 26 हजार 461 लोगों के खाते में ही यह लाभ पहुंच पाना बाढ़ पीड़ितों के साथ धोखा है। प्रर्दशन के दौरान सोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल बिल्कुल ही नहीं रखा गया।

बतौर दंडाधिकारी बीसीओ ओमप्रकाश, मधेपुर थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, एएसआई श्रवण यादव, अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक लक्ष्मी पासवान ने पुलिस बलों के सहयोग से प्रदर्शनकारियों को शांत कर, भीड़ को तितर-बितर करने में सफल रहे।

इस मौके पर मुखिया ललन मंडल, हरे कृष्ण यादव, राजेंद्र राय, लाल झा, विधायक प्रतिनिधि हर्षपति झा, श्रीप्रसाद यादव, गंगा प्रसाद यादव, पंसस नारायण मुखिया, मिश्रीलाल ठाकुर, मो० अख्तर सहित अन्य सैकड़ों लोग थे।

इस बाबत सीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 19 पंचायत को आंशिक एवं 7 पंचायत को पूर्ण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है, जिसमें 26 हजार 461 परिवारों की सूची जीआर राशि के लिए भेजी गई है। अद्यतन 14 हजार 573 परिवारों के खाते में 6000 की राशि भेज दी गई है। शेष बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में जीआर की राशि भेजने का कार्य निरंतर जारी है। जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर सभी को राशि भेज दी जाएगी।

बाबुबरही विधानसभा से पूर्व प्रमुख शोभाकांत राय ने ठोकी दावेदारी

मधुबनी : बिहार विधानसभा चुनाव का चर्चा राजनीतिक गलियारे से लेकर हर राजनीतिक पार्टी,जाति, गली, मोहल्ले, चाय की दुकान से लेकर सोशल मिडिया पर जोर-शोर से चल रहा है। लगातार अपने-अपने उम्मीदवार के उम्मीदवारी को लेकर लोग सोशल मिडिया पर कैंपेन चला रहें हैं। इसी कड़ी में मधुबनी जिला के बाबुबरही विधानसभा सुर्खी में आ गया है।

वहां से पंचायती राज्य मंत्री कपिलदेव कामत की चुनाव नही लड़ने की अटकलें तेज हैं तो ऐसे में जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव सह समाजवादी विचारधारा के दिग्गज नेता शोभाकांत राय का नाम बाबुबरही विधानसभा से सुर्खीयों में है। शोभाकांत राय 2001 से लगातार 2015 तक पंचायत समिति रहे हैं, जबकि 2013 में बाबुबरही के निर्बिरोध प्रमुख चुने गये थे।

समाजवादी विचारधारा के दिग्गज नेता और प्रखर वक्ता के रुप में जाने जाते हैं। अतिपिछड़ा के बड़े चेहरे माने जाते हैं। श्री राय अमात जाति से आते हैं, और मधुबनी में बाबुबरही अमात जाति का गढ़ माना जाता है। ऐसे में पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है, तो उनका जीत निश्चित है। शोभाकांत राय जमीनी नेता माने जाते हैं। समाज के हर सुख, दुख में साथ रहे हैं, और राजनीति शास्त्र से स्नातकोत्तर हैं। बाबुबरही बाजार से सटे एक किलोमीटर की दूरी पर उनका आवास है। वे बाबुबरही के शंकरपुर के निवासी हैं। उनके पास राजनीतिक का लंबा अनुभव है, और उर्जावान भी हैं।

पूर्व विधान पार्षद स्वर्गीय रामेश्वर राय के समय से राजनीतिक करते रहे हैं। उनका नेताओं और लोगों के साथ अच्छा सम्बन्ध रहा है, लगातार 2005 से पार्टी के सक्रिय सदस्य रहें हैं और पार्टी के लिए कार्य करते रहे हैं। 2005 के विधानसभा चुनाव से लेकर अभी तक लगातार पार्टी को जीत सुनिश्चित करने के लिए घर परिवार छोड़कर पूरी निष्ठा से कार्य किये हैं। लोगों ने बताया अगर पार्टी चुनाव में उन्हें टिकट देती है तो जीत सुनिश्चित है साथ उनके टिकट मिलने से पार्टी को अन्य विधानसभा समेत अन्य जिला में भी लाभ मिलेगा और क्षेत्र का विकास तेज गति से होगा। राजनीति में नये युग का उदय होगा।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here