21 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

एसएफआई छात्रों के शोषण के विरोध में उठाएगी आवाज

  • आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक में किया विचार विमर्श

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यलय बेतिया स्थित महारानी जानकी कुँवर महाविद्यालय में भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई) जिला इकाई बेतिया की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी। जिसको सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक अभिमन्यु राव ने कहा कि रामलखन सिंह महाविद्यालय में जिला प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन के मिलीभगत से छात्रों का शोषण किया जा रहा है। आर.एल.एस.वाई कॉलेज में पिछले दिनों इंटरमीडिएट में नामांकन में छात्रों से दुगुना शुल्क लिया गया। जिसको लेकर छात्र संघ एसएफआई ने विरोध प्रदर्शन, जिला पदाधिकारी, राज्यपाल को मांग पत्र देकर करवाई एवं दोषियों को कठोर दंड देने की मांग किया गया। लेकिन, अभी तक इसकी जांच नही हुई।

जिला प्रशासन पर कई सवाल खड़ा कर रहा है। जिला सह संयोजक सोनू चौबे ने कहा कि आरएलएसवाइ कॉलेज प्रभारी प्रचार्य राजेश्वर प्रसाद यादव का बिहार शिक्षा विभाग के प्रत्रांक 709/ 07 सितम्बर 2020 के माध्यम से प्रचार्य पद से हटा कर केवल प्रोफेसर ही बनाए गया है और वितीय प्रभार पर रोक लगा दिया गया है। अलबत्ता श्री यादव अभी कॉलेज में प्रचार्य की कुर्सी पर बने हुए हैं और कॉलेज के वितीय कोष का गबन कर रहे हैं। यदि श्री यादव प्रचार्य पद की कुर्सी एवं वितीय विभाग का मोहमाया छोड़ शीघ्र पद त्याग नही करते हैं तो आने वाले दिनों में एसएफआई उग्र आंदोलन किया जाएगा। उपर्युक्त बैठक में नीतीश कुमार, सन्नी खान, हसमत आलम, महफ़ूज किताब, अर्जुन यादव, सोनू पटेल, आलोक चतुर्वेदी, मनीष माही, प्रमोद कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार शामिल हुए।

swatva

अवधेश कुमार शर्मा

सदर अस्पताल में इलाजरत कैदी हथकड़ी सहित फरार

  • बाथरूम जाने के बहाने वहां तैनात सुरक्षाकर्मी से किया था मारपीट

चंपारण : मोतिहारी, सदर अस्पताल में इलाजरत कैदी सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर हथकड़ी सहित अस्पताल से फरार हो गया। इलाजरत कैदी रविवार की देर रात बाथरूम जाने के बहाने वहां तैनात सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर हथकड़ी सहित फरार हुआ है। फरार कैदी शहर के हनुमानगढ़ी निवासी मोहम्मद राजू उर्फ हसनैन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

नगर थाना की पुलिस निरीक्षक गौरी कुमारी के मुताबिक 17 सितंबर को मोहल्लेवासियों ने चोरी के आरोप में हनुमानगढ़ी निवासी मोहम्मद राजू उर्फ हसनैन को पकड़ा था। मुहल्ले के लोगों ने इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की थी, जिसे जख्मी स्थिति में पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में लिया। जहा से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो होमगार्ड जवानों की देखरेख में उसका इलाज कराया जा रहा था। इसी दौरान उसने बाथरूम जाने के बहाने वहां मौजूद होमगार्ड के जवान नागेन्द्र खेलावन के साथ मारपीट की और हथकड़ी समेत फरार हो गया। इस मामले में होमगार्ड जवान के बयान पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दूसरी ओर कैदी की सुरक्षा में तैनात जवानों की इस घटना में लापरवाही मानते हुए कार्रवाई के लिए एसपी को रिपोर्ट भेजी गई है।

निजीकरण व किसान मजदूर विरोधी नीतियों से बढेगी बेरोजगारी और मंहगाई : डीएन त्रिवेदी

  • ट्रेड यूनियन-सेवा संघ 23 को करेगा सरकार के विरोध में प्रदर्शन

चंपारण : मोतिहारी, बैंक, रेलवे, जीवन बीमा, साधारण बीमा, डाक, तार, किसान और शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर एएन पटेल की अध्यक्षता में रेलवे परिसर में बैठक हुई । जिसमें सरकार की निजीकरण व किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियन-सेवा संघ आगामी 23 सितम्बर को मोतिहारी गांधी चौक पर सरकार के विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

इसकी जानकारी देते हुए ट्रेड यूनियन-सेवा संघ के संयोजक डी एन त्रिवेदी ने बताया कि बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण व किसान मजदूर विरोधी नीतियों से बेरोजगारी, मंहगाई, छटनी व जबरन सेवानिवृत्ति बढेगी। इन मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि ट्रेड यूनियन-सेवा संघ द्वारा सरकार की नीतियों से आहत आम जनता, बेरोजगार युवा और शोषित किसानों के बीच सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा।

बैठक में बैंक यूनियन की ओर से पंकज कुमार श्रीवास्तव, धनंजय कुमार भारती , डी के दास, अमीत कुमार, राहुल रवि व नवल किशोर, रेलवे यूनियन की ओर से दिलीप कुमार, घनश्याम तिवारी तथा पोस्टल यूनियन से कृष्ण कुमार ने अपने विचार रखे।

राजन दत्त द्विवेदी

करोड़ो रुपये मूल्य के चरस के साथ मुम्बई का दो तस्कर गिरफ़्तार

  • साढ़े 26 किलोे चरस के साथ स्विफ्ट डिजायर कार जब्त, दो बार पहले भी दे चुके हैं डिलेवरी

चंपारण : पूर्वी चंपारण के चकिया टोल प्लाजा पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अन्तराज्यीय तस्कर को साढ़े 26 किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। चरस लाल रंग के बैग में छिपा कर रखा गया था। गिरफ़्तार दोनो तस्कर उस्मान शेख , मलाई विलेज , पठानवाड़ी , कुल्हड़ महाराष्ट्र एवं विजय वंशी प्रसाद , चाल आनन्दी , नगर थाना कुल्लार अपवाज मलाई ईस्ट महाराष्ट्र के निवासी बताये गए हैं।

दोनो के पास से चरस व कार के अलावे दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया है कि पूर्व में भी दोनों दो बार ड्रग्स की खेप मुंबई पहुचा चुके हैं। जब्त मादक पदार्थ चरस बताया जा रहा है। जिसका अंतराष्ट्रीय अनुमानित कीमत 26 करोड़ आका गया है। इस बार भी दोनो तस्कर मुजफ्फरपुर से मुंम्बई के लिये निजी स्विफ्ट डिजायर कार से ड्रग्स का खेप ले कर जा रहे थे तभी पकड़े गए । उक्त कार महाराष्ट्र नम्बर की है। पुलिस ने इसके जांच के लिए नारकोटिक्स विभाग को सूचना दी है। बताया गया है कि गिरफ़्तार दोनों युवक मुख्य रूप से कैरियर हैं।

जिन्हें 10 से 15 हजार रु प्रति किलोग्राम कैरेज चार्ज मिलता है। फिलवक्त इनके मोबाइल को जब्त कर इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है । एसपी के मुताबिक इन ड्रग्स माफ़ियाओ का कनेक्शन बॉलीवुड से है कि नही इसकी भी जांच की जा रही है। यहां बता दे कि हाल के दिनों में मुंबई के कुछ फिल्मी सेलिब्रेटी के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पूरे मुंबई में हलचल मची हुई है। ऐसे में मोतिहारी में भी मुंबई के तस्कर के साथ ड्रग्स की खेप का पकड़ा जाना निश्चित तौर पर मुम्बई के ड्रग्स माफियाओं से कनेक्टेड होने के आसार बता रहे हैं।

इस मामले में चकिया थाने में कांड स 325 / 20 दर्ज किया गया है। छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी संजय कुमार, इंस्पेक्टर निर्मल कुमार, दरोगा धर्मेंद्र कुमार, आनन्द कुमार, साइबर सेल के एसआई मनीष कुमार, चिरंजीवी, नित्यानन्द दुबे, मुन्ना कुमार आदि शामिल थे।

राजन दत्त द्विवेदी

सरपंच के भाई की चाकू गोद कर हत्या, आक्रोशित लोगोंं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

  • घटना के सही तथ्यों के साथ पुलिस कार्रवाई करेगी : एसपी

चंपारण : केसरिया थाना के ढेकहां पंचायत स्थित वार्ड नं.-11के गाईड बांध पर मारपीट कर हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिजन जहां मारपीट में चाकू गोंद कर हत्या की बात कह रहे हैं, वही स्थानीय पुलिस इसे दुर्घटना से मौत बता रही है। इधर इस मामले को लेकर एसपी नवीन चन्द्र झा ने कहा है कि घटना के सही तथ्यों के साथ पुलिस कार्रवाई करेगी।

बता दें कि ढेकहां के सरपंच साधोलाल साह के भाई जवाहरलाल साह गाईड बांध पर प्लास्टिक के तंबू मे रहता था।विगत शूक्रवार को गांव के ही शुभनारायण सहनी ने सरपंच के दरवाजे पर आकर उसके भाई की हत्या करने की धमकी दी थी ।

राजन दत्त द्विवेदी

आगलगी की घटना में पशु समेत लाखों की संपत्ति हुई राख

  • अग्नि पीड़ितों से मिलकर यथा संभव सहयोग का दिया आश्वासन

चंपारण : बेतिया, नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के केहुनिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या 09, जुड़ीमियां टोला में शनिवार की रात्री आग लगने से लगभग 4 घर जलने की ख़बर मिली है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार जिनके घर जले हैं उनमें मिश्री साह, जयश्री साह, मुक्ति साह और जादोलाल साह के नाम बताए गए हैं। बताया गया है कि जिनके घर जलकर राख हो गए हैं, उनकी संपत्ति कपड़े व पालतू पशु भी जल मरे हैं। सूत्रों की माने तो विगत रात्री 2 से 3 बजे आगलगी जिसमें कोई व्यक्ति नहीं जला, जबकि तीन पशु जिनमें गाय भी शामिल है जल मरी है।

ग्रामीण बताते हैं कि एक गर्भिणी गाय बुरी तरह झुलस गई है। जिसका ग्रामीण स्तर पर इलाज़ किया जा रहा है। ग्रामीणों व पंचायत स्तर पर घटना की सूचना अंचल पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गयी हैं। मुखिया प्रतिनिधि के तौर पर नन्हें तिवारी ने अग्नि पीड़ितों से मिलकर यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। अपनी बात को ग्रामीणों ने बताया कि जिन व्यक्तियों के घर जले हैं, वे काफी गरीब परिवार के हैं, उन्हें फ़िलहाल रोटी, कपड़ा व मकान की नितांत आवश्यकता है। पशु चिकित्सकों से ग्रामीणों ने अनुरोध किया है कि शीघ्र गाँव पहुँचकर गाय को बचा लें।

अवधेश कुमार शर्मा

जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बने दीपक, सदस्यता अभियान का किया आगाज़

चंपारण : बेतिया, जिला अंतर्गत नरकटियागंज नगर परिषद के प्रकाश नगर वार्ड 12 में जन अधिकार पार्टी (जाप) ने आमसभा आयोजित किया। इस सभा का आयोजन नगर पार्षद दीपक कुमार ने किया। वक्ताओं में जिलाध्यक्ष यादवेंद्र यादव ने कहा कि राजद व भाजपा जदयू की सरकार ने बिहार में 30 वर्ष शासन किया। विगत 15 वर्ष तक लालू प्रसाद यादव के शासन काल में बिहार जंगल राज कहलाया, उससे मुक्ति के लिए नीतीश भाजपा गठबंधन को बिहार के लोगों ने सुशासन के नाम पर मौका दिया, जिन्होंने 15 वर्ष तक ठगने का काम किया। लालू के शासन काल में रात के अँधेरे में और नीतीश-भाजपा के शासन काल में दिन दहाड़े, जनता लूटी जा रही है।

कोरोना के कहर, बाढ़ के दौरान जनता के दुःख दर्द में कोई नेता सहभागी बना क्या, यदि नहीं बना तो ऐसे लोगों को वोट क्यों दें? जाप के निखिल कुमार ने कहा कि बेतिया में जीएमसीएच बना है जहाँ सिर्फ मौत के सौदागर बैठे हैं, नरकटियागंज अथवा जिला के किसी कोने से कोई व्यक्ति बेतिया जीएमसीएच जाता है, वहां कोई इलाज नहीं किया जाता, वहां से रेफर कर दिया जाता है मरीज, शासन और प्रशासन के लोग कहते हैं कि जीएमसीएच बन गया अब मरीजो को कही जाने की अवश्यकता नहीं है, जबकि वहां कोई इलाज होता ही नहीं। यदि वहां बेहतर इलाज होता तो हमारे सांसद अपने इलाज के लिए पीएमसीएच क्यों जाते? बेतिया के क्षेत्र में 30 वर्ष से एक परिवार का राज चल रहा है क्या जिला में कोई नहीं जो बेतिया को संभाल सके सिवाय उस परिवार के, इसलिए उठिये जागिये और आपके लिए लड़ने वाले व्यक्ति को सदन में भेजिए जो आपकी आवाज़ को बुलंद करें।

जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र यादव ने कहा कि प्रखण्ड अध्यक्ष नरकटियागंज के पद पर दीपक कुमार का मनोनयन किया गया है। यह कार्यक्रम दीपक कुमार के नाम है, उन्होने युवाओ को बदलाव की धारा में जोड़ने का काम किया है। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष यादवेंद्र यादव, युवा जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष आरजू ठाकुर, जिला सचिव रवींद्र मिश्रा, परशुराम मिश्रा, जिला प्रधान महासचिव निखिल कुमार पांडेय, जिला सचिव धर्मेंद्र यादव, नगर परिषद नरकटियागंज के वार्ड 12 के पार्षद दीपक कुमार, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहनवाज, नगर अध्यक्ष सुल्तान, अन्य युवा व महिलाये शामिल हुई।

अवधेश कुमार शर्मा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here