21 सितंबर : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मार डाला

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत धोबहा ओपी के इंग्लिशपुर गांव में रविवार की रात एक विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी गई। बाद में शव बरामद किया गया। मृतका 25 वर्षीया पत्नी संगीता देवी इंग्लिशपुर गांव निवासी बिदेश्वरी यादव की पत्नी थी। सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, आरा में कराया गया। इसे लेकर मृतका के भाई सुरेंद्र राय ने सास,ससुर व गोतनी समेत चार के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित ससुर बिहारी राय को गिरफ्तार कर लिया है।

कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी डोमन राय की पुत्री संगीता देवी की शादी 2004 में आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत इंग्लिशपुर गांव निवासी बिहारी यादव के पुत्र बिदेश्वरी यादव से हिदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। मृतका के भाई सुरेंद्र राय ने दहेज को लेकर ससुराल वालों पर जलाकर मारने का आरोप लगाया है। उसके अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज को लेकर उसकी बहन के साथ लगातार मारपीट एवं प्रताड़ित किया जाता था। इस बीच उसे दहेज को लेकर ससुराल वालों ने जलाकर मार दिया।इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों से इसकी सूचना मिली।

swatva

सूचना मिलते ही मायके के लोग इंग्लिशपुर पहुंच गए।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।बताया जाता है कि मृतक को चार पुत्री एवं एक पुत्र है।घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया । मृतका की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग ढांढस बंधाने में लगे थे।

भोजपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना

आरा : हैरान कर देने वाली एक घटना भोजपुर जिले से सामने आया है, जहां आरा के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर्स उस समय अचंभित रह गये, जब एक पांच साल के बच्चे की एक्सरे जांच की गई तो उसके पेट में बड़ा लोहे की कील देखने को मिला। बाद में डॉक्टरों ने यह निर्णय लिया कि बच्चे को कम से कम 2 दिन देखा जाए क्योंकि कील धीरे धीरे पेट के रास्ते पैखाना के नली पहुंचते दिख रहा है , अगर भगवान चाहे तो कील निकल भी सकता है। मामला जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चौकीपुर गांव की है।

बताया जाता है कि सरधा पासवान के 5 वर्षीय पुत्र धनराज अपने एक दोस्त के साथ खेल रहा था तभी खेल खेल में 2 इंच का कील उसके पेट में चला गया जिसके बाद उसने तुरंत अपनी मां को बताया जिसके बाद घर में कोहराम मच गया घरवालों ने आनन-फानन में आरा के एक निजी अस्पताल में ले जाकर डॉक्टर को दिखाया ।जब डॉक्टर ने बच्चे को एक्सरे करा कर देखा तो अचंभा रह गए। और परिजनों को 2 दिन वेट करने को कहा। वहीं बच्चे को देखने पर थोड़ा सा भी उसको 2 इंच का किल पेट में रहने का एहसास नहीं हो रहा है। वह खेल कूद रहा है जिसे देखकर परिवार में थोड़ी सांस में सांस आई है। क्योंकि जो बच्चा है वह एक गरीब मजदूर का है। अगर ऑपरेशन डॉक्टर कराने को कह दे तो अपना पूरा घर द्वार बेचकर भी ऑपरेशन का खर्च नहीं दे सकता है। वहीं मजदूर का यह दसवां पुत्र है। बता देगी सरधा पासवान के 6 पुत्री और 4 पुत्र हैं जिसमें से धनराज दसवां पुत्र है।

पांच दिनों से गायब छात्र रोहतास से बरामद

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से कथित रूप से अगवा इंटर के छात्र गोपाल राय को पुलिस ने रविवार को रोहतास जिले के सासाराम नगर से बरामद कर लिया। उसकी बरामदगी सासाराम नगर के एक लॉज से हो सकी। पुलिस बरामद छात्र का बयान 164 के तहत आज कोर्ट में दर्ज कराया। इससे पूर्व जांच में लगी पुलिस को रोहतास जिले के सासाराम नगर के एक लॉज से सीसीटीवी फूटेज हाथ लगा था। जिससे मामले में नया मोड़ आ गया था। फूटेज में छात्र अकेले लॉज में आते-जाते दिखाई दे रहा था। जिसके चलते मामले का लगभग पटाक्षेप हो गया था। केवल बरामदगी बाकी थी।

दरअसल, सिकरहटा के बागर गांव निवासी छात्र के चाचा संजय कुमार राय द्वारा आरा नवादा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद भोजपुर पुलिस अपहृत को बरामद करने एवं कांड का पटाक्षेप करने के प्रयास में लगी हुई थी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहले मोबाइल सीडीआर के आधार पर पुलिस को कुछ क्लू हाथ लगा। जिसके बाद पुलिस की टीम को गायब छात्र का सासाराम शहर में अंतिम टावर लोकेशन मिला। जिसके आधार पर भोजपुर पुलिस वहां जा पहुंची। इस दौरान पुलिस को एक और नंबर मिला, जिससे छात्र के नंबर से बात हुई थी। जब पुलिस उपरोक्त नंबर के धारक के पास पहुंची तो वह एक लॉज का ऑनर निकला।

उसने बताया कि छात्र 17 सितंबर को यहां आया था और किराए पर कमरा लेने की बात कही थी। एक दिन लॉज में ठहरा भी था। इसके बाद दूसरे दिन फिर कही चला गया था। इसके बाद दूसरे लॉज में रहने लगा था। लॉज के पास लगे फूटेज में उसका चेहरा भी कैद हुआ था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। उपरोक्त छात्र 15 सितंबर को सिकरहटा थाना के बागर गांव स्थित घर से बस पकड़कर पटना जाने के लिए निकला था। इसके बाद गायब हो गया था।

शराब के खिलाफ चला अभियान देसी शराब की 20 भठ्ठी ध्वस्त

आरा : भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर भोजपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब एवं 90 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जिन जिन क्षेत्रों में अभियान चलाया वहां देसी शराब की 20 भट्ठियो को नष्ट किया गया। साथ में 8000 लीटर महुआ को भी नष्ट कर दिया गया ।

बीती रात भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर शाहपूर पुलिस ने जहा रानीसागर से वीस लिटर अंग्रेजी शराब बरामद किया वही आयर पुलिस ने शराब की भट्ठियो ध्वस्त किया।पवना मे भी पुलिस काफी सक्रिय रही।

चरपोखरी मे पुलिस का अभियान खेत मे भी जारी रहा। चांदी पुलिस ने शराब को बरामद किया वही गजराज ओपी पुलिस ने भारी मात्र मे बनाने का उपकरण नष्ट कर दिया। जगदीशपुर सहित कई थानों की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर तस्करों के मंसूबे को पानी फेर दिया।

शाहपुर थाना की पुलिस ने रानी सागर में छापेमारी कर घर से 16 बोतल बियर व 34 बोतल शराब बरामद किया है. शाहपुर थाना पुलिस ने एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर छापेमारी की थी. जिसके बाद भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इस मामले में एक रानीसागर निवासी बबलू पासवान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा की गई छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की थी।

भोजपुर के स्कूलों में आज से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चो की होगी पढाई

आरा : भोजपुर के विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की आज से पढ़ाई शुरू होगी। जिला प्रशासन ने शर्तों के आधार पर पढ़ाई की अनुमति दी है। इसको लेकर डीएम रोशन कुशवाहा ने गाइडलाइन जारी किया है।

दिए गए गाइडलाइन में कहा गया है कि कन्टेंमेन्ट जोन के बाहर के विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए आने की अनुमति होगी। इसके लिए छात्रों के माता-पिता/अभिभावक को स्कूल आने के लिए लिखित सहमति देनी होगा।

कन्टेंमेन्ट जोन में लॉकडाउन 30 सितम्बर तक जारी रहेगा। कन्टेंमेन्ट जोन के बाहर भी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 30 सितम्बर तक बन्द रहेंगे। वही कन्टेंमेन्ट जोन के बाहर के विद्यालयों में सोमवार से 50 प्रतिशत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ के साथ ऑनलाइन शिक्षण एवं अन्य कार्य की अनुमति दी गयी है।

राजीव एन अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here