कौओं को मौत से हड़कंप
सारण : जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मीठेपुर में दो कौओं की मौत से पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गई है। गड़खा और अमनौर प्रखंड में हो रही कौओं की लगातार मौत से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। सोमवार को मीठेपुर में शौकत अली के घर के सामने सड़क पर एक कौवा गिर कर मर गया। वही शाम में भी एक कौआ की गिरने से मौत हुई। 12 मार्च को गरखा प्रखंड के बनवारी बसन्त गांव में उमा लाल श्रीवास्तव के दरवाजे के बाहर एक कौआ की मौत हुई, 14 मार्च को बनवारी बसन्त गांव में एक कौआ की मौत हुई, 17 मार्च को रायपुरा हाई स्कूल के समीप रजनीकांत के आवासीय कैंपस में एक कौआ गिरकर मर गया। कोरिया गांव में इब्राहिम मियां के छत पर 19 मार्च को एक कौआ के गिरने से मौत हो गई।
20 मार्च को मीठेपुर में दो कौओं की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। लोग पहले कोरोना वायरस से दहशत में थे अब वर्ड फूलों से डर रहे हैं। मीठेपुर में कौआ मरने की सूचना मिलने के बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ परमेंद्र कुमार ज्योति सिन्हा, डॉ विकास सक्सेना अन्य टीम आई और मीठेपुर में जाकर कौवे का ब्लड सैंपल प्ले कौन नेजल टेस्ट के लिए लिया तथा मरे कौओं को दफना दिया गया है। वही टीम ने मीठेपुर गांव के विजय राय के मुर्गी फार्म पर जाकर भी बर्ड फ्लू के जांच करने के लिए ब्लड सैंपल प्ले कौन और नेजल स्वान लिया एनआरसी कोलकाता और मध्यप्रदेश में जांच हेतु भेज दी गई हालाकी सारण जिला पशुपालन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वर्ल्ड फ्लू के लक्षण नहीं है फिर भी टीम इससे बचाव के लिए लगातार काम कर रही है।
लॉकडाउन में तैनात महिला सिपाही से फोन पर डीजीपी ने पूछा कुशल क्षेम
सारण : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आज मंगलवार को छपरा टाउन थाना चेक पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात महिला पुलिसकर्मी सिपाही संख्या 1199 सोनम कुमारी से फोन पर बात कर महिला पुलिसकर्मी से उनके बारे में तथा उनके परिवार के बारे में हालचाल जाना। वही डीजीपी ने जिले में लगे लॉक डाउन के बारे में भी पूछा और सही तरीके से डियूटी करने की सलाह दी और कहा कि इस लॉक डाउन में जरूरतमंदों के साथ अच्छे से पेश आने का निर्देश दिया। पुलिस की अच्छी छवि बनी रही इस तरह से अपने कर्तव्यों का पालन करना है।
गया जिले की टिकारी थाना की रहने वाली सोनम कुमारी ने आज बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से फोन पर बात कर काफी खुशी महसूस कर रही हैं। वही सोनम कुमारी ने बताया कि यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है कि हमारे डीजीपी साहब के द्वारा फोन करके कुशल क्षेम पूछा।
आपदा राहत केंद्रों पर अवसित लोगों को उपलब्ध कराया जरूरी समान
सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लाॅकडाउन की अवधि में इंजीनियरिंग काॅलेज छपरा में संचालित आपदा राहत केन्द्र पर आवासित सभी 63 लोगों को उनके जरूरत की चीजें उपलब्ध करायी। इस केन्द्र पर रह रही महिलाओं को एक अदद साड़ी, साया ब्लाउन, बच्चों को एक अदद सर्ट-पैन्ट, बच्चियों को एक अदद फ्राक-पैंट तथा पुरूषो को एक अदद लुंगी, धोती, गंजी एवं गमछा सहित सभी लोगों कोे स्टील की थाली, कटोरा, गलास तथा नहाने एवं कपड़ा धोने के लिए साबुन, शैम्पू, केस तेल, कंधी, ऐनक, टूथ पेस्ट एवं टूथ ब्रश उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी से खान-पान की व्यवस्था सहित कुशल क्षेम पूछा। जिलाधिकारी ने कहा कि जब ये आवासित लोग वापस अपने घर को लौटेंगे तो दी गयी सभी सामग्री अपने साथ लेकर जाएँगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मढ़ौरा अनुमंडल में 2 तथा सोनपुर अनुमंडल में 22 लोग राहत केन्द्र पर आवासित है उन्हे भी यह सामग्री दी गयी है। इसके अतिरिक्त 111 पंचायतों के विद्यालयों में 118 व्यक्ति आवासित हैं उन्हे भी यह सभी सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।
318189 घरों का सर्वे कराने का लक्ष्य निर्धारित :
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रषासन के द्वारा डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है जिलाधिकारी ने कहा है कि कुल 318189 घरों का सर्वे कराने का लक्ष्य निर्धारित है। 20 अप्रैल तक कुल 191789 घरों का सर्वे करा लिया गया है जिसमें कुल 1092210 लोग आच्छादित है। इनमें से 125 लोगों ने एनफ्लुएन्जा के लक्षण पाये गये हैं। मेडिकल टीम के द्वारा इनमें से दो मामले को सैम्पल लेने योग्य पाया गया। उनका सैम्पल कलेक्ट किया जा चुका है।
डोर टू डोर सर्वे के लिए इसुआपुर में 50 टीम, सिवान जिला से सटे पाँच प्रखण्डो में 371 टीम तथा विदेश यात्रा कर आये व्याक्तियों से सम्वद्ध गाँवों के लिए 431 टीम लगायी गयी है। जिला में स्क्रीनिंग के लिए 65 चिकित्सकीय दल गठित है। अब तक कुल 264 सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया जिसमें 251 का रिजल्ट प्राप्त है और वह सभी निगेटिव है। सारण जिला में आज की तिथि में कोई व्यक्ति कोरोना पाजीटिव नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक कुल 17452 लोगों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी गयी है।
11444 लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह:
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक 11444 लोगों को होम क्वेरेंटीन में रहने की सलाह दी गयी थी जिसमें 14 दिन पूरा करने वाले लोगों की संख्या 10047 है। वर्तमान में 1397 लोग अपने घरों में क्वेरेंटीन है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री विशेष सहायता के लिए सारण जिले के कुल 97641 प्रवासियों के भुगतान की अनुशंसा की गयी है। आपदा प्रबंधन विभाग बिहार के द्वारा उनके खाते में 1000/- की राशि डाली गयी है।
समाजसेवियों ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई सैनिटाइज़र
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना से कई देश जूझ रहे है। इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन में गरीब व दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री के वितरण में समाजसेवियों की भूमिका भी काफी सराहनीय और दमदार रूप में दिख रही है। निरंतर सेवा दौर में हम लोग भी प्रयास किया है कि जरूरतमंदों तक राहत जितना जल्द हो सके पहुंच जाए। चाहे वह सूखा राहत और आसान हो जिसमें चावल दाल आटा यह सब सामग्री का वितरण करना हो या जरूरतमंदों तक खाना बना करके पहुंचाने की कार्य करनी हो लोगों के बीच में मास्क का वितरण करना हो।
इसी क्रम में आज मंगलवार को दलित बस्ती में लोगों को मास्क का वितरण एवं सैनिटाइजर से हाथ धोने का सलाह दिया गया उन लोगों के बीच में सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। जलने वाले जलते रहे हम तो अपना काम करेंगे। कुछ लोगों को ढकोसला लगता है यह सेवा दो तो उन लोगों के लिए ढकोसला ही सही लेकिन जरूरतमंदों के लिए राहत पहुंचाने में कहीं से पीछे नहीं हटेंगे। आप भी आगे आएं और जरूरतमंदों के बीच राहत और सेवा दौर जरूर चलाएं।
गढ़े में गिराने से महिला की मौत
सारण : पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव में मंगलवार की अहले सुबह सड़क किनारे जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूब जाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी। मृत महिला विलास साह की 85 वर्षीय पत्नी किशुनपति देवी बतायी जाती है। बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह वह शौच के लिए बाहर गयी थी। इसी दौरान तेज हवा के कारण वह सड़क किनारे जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में जमा बरसाती पानी मे डूब गयी और उसकी मौत हो गयी। घटना के काफी देर बाद कुछ ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन की।
एबीवीपी ने की परीक्षार्थियों को अगले क्लास में प्रोन्नति की मांग
सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति से परीक्षार्थियों को अगले क्लास में प्रोन्नति करने की मांग किया है। वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय संयोजक रवि पाण्डे ने कहा है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में विगत कई वर्षों से शैक्षणिक सत्र विलंब चल रहा है। उसी बीच प्रकृति आपदा के तौर पर पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से ग्रसित है, जिसके कारण लगभग पूरे विश्व में लॉक डाउन चल रहा है, ऐसे में पठन-पाठन स्थगित हो चुका है। कई परीक्षा जिसकी तिथि निर्धारित हो चुकी थी लॉक डाउन के वजह से वह परीक्षा नहीं हो पाई जिससे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र और विलंब हो रहा है वहीं कुलपति का ध्यान दिल्ली विश्वविद्यालय के तरफ आकृष्ट कराते हुए पाण्डेय ने कहा है कि सत्र नियमित करने हेतु विश्वविद्यालय में प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही प्रोन्नत करने का प्रस्ताव आया है, तथा तृतीय खंड के परीक्षार्थियों को परीक्षा देना अनिवार्य किया गया है। अगर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी प्रथम खंड द्वितीय खंड के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा प्रोन्नत किया जाए तो जयप्रकाश विश्वविद्यालय भी शैक्षणिक सत्र में पिछड़ने से बच जाएगा।
कोरोना सर्वे में आशा कार्यकर्ताओं को दे सही जानकारी
सारण : घर-घर सर्वे अभियान में आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को सही जानकारी दें, तभी कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोग संभव हो सकेगा। उक्त बातें क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता ने डोर टू डोर सर्वे अभियान का जायजा लेते हुए कहीं। उन्होंने कहा सर्वे के दौरान एक भी घर छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने सर्वे दल के कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक घरों की गहनता से सर्वे की जाए तथा कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उसकी पूरी जानकारी लें। शहर में चल रहा है डोर टू डोर सर्वे अभियान का क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया तथा सर्वे टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आरएडी और यूनिसेफ के एसएमसी ने शहर क्षेत्र के अजयगंज, फिदर बाजार, गुदरी मुहल्ला, आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने शहर के सलेमपुर, राहत रोड व बी सेमिनरी स्कूल के आस पास इलाकों में चल रहे सर्वे अभियान का जायजा लिया।
सर्वे अभियान में आमजनों की सहयोग अपेक्षित :
क्षेत्रीय अपर स्वास्थ निदेशक ने कहा इस अभियान में आम जनों की सहयोग अपेक्षित है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता आप आपके परिवार को स्वस्थ व समृद्ध बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहे है । ऐसे में प्रत्येक जनमानस का कर्तव्य है कि वे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने कार्यों के निर्वहन करने में अपना पूर्ण सहयोग व सही जानकारी प्रदान करें। ऐसा कर आप स्वयं वह अपने परिवार को इस संक्रमण से बचा सकते हैं।
संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए चल रहा अभियान :
कोरोना संक्रमण के वैश्विक महामारी के मद्देनजर सामुदायिक संक्रमण की स्थिति पैदा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा जिले में घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। ताकि चिन्हित व्यक्तियों को वांछित जांच एवं चिकित्सकीय सुविधाएं ससमय उपलब्ध करायी जा सके।
सर्वे के दौरान प्रत्येक घरों की हो रही मार्किंग :
यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी ने बताया पल्स पोलियो अभियान की तरह इस अभियान में भी कोरोना संक्रमण व्यक्तियों के घरों की मार्किंग की जा रही है । सर्वे कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड 19 फॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं। इसमें तीन स्तरों पर सूचना एकत्रित किया जा रहा है। कोविड-19 फॉर्म के तहत पहला प्रपत्र स्थानीय स्तर पर नियुक्त किये गये दलकर्मी भर रहे है। कोविड 19 फॉर्म के तहत 2, 3 व 3 ए व 4 प्रपत्र को पर्यवेक्षक व फॉर्म 5 जिला स्तर पर भरने का काम किया जा रहा है। सर्वे के दौरान प्रत्येक घर में हाउस मार्किंग की जा रही है। संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों के घरों पर मार्किंग की जा रही है।
पत्नी के लिए दवा खरीदने निकले युवक को मारा चाकू
सारण : मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना बाजार पर बीमार पत्नी के लिए दवा खरीदने जा रहे व्यक्ति को नशें की हालत में युवक ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति व युवक लड़ाई हो गई जिसमें युवक का सिर फट गया। दोनों को परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने गंभीर रूप दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
दवा खरीदने जा रहे व्यक्ति की पहचान सिकटी भिखम गांव निवासी रघुनाथ चैधरी के पैंतीस वर्षीय पुत्र नागेन्द्र चैधरी के रूप में हुई, जो ताड़ी बेचने का व्यवसाय करते हैं। वहीं चाकू मारने वाले पियक्कड़ की पहचान सोनौली गांव निवासी राजनारायण सिंह के तीस वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है जो गांव से ही छपरा तक चलने वाली बस में कंडक्टर का काम करता है। मामले में चाकूबाजी में घायल ने बताया कि वह रविवार की देर शाम पत्नी की तबीयत खराब होने पर दवा लेने गोढना बाजार पर जा रहा था कि रास्ते में ही नशें की हालत में संजीत कुमार ने बकझक करते हुए चाकू मार दिया जिससे वो घायल हो गए और जबाबी मारपीट में उसका भी सर फट गया। मामले में मौके पर पहुंचे मशरक थाना पुलिस जमादार श्याम बिहारी पांडेय ने दोनों पक्षों के मामले में जानकारी ली और बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर भेजने में मदद की।
गरीब व असहायों को उपलब्ध कराई राहत सामग्री
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री ने लाॅकडाउन लागू किया है। लॉकडाउन से गरीब व दैनिक मज़दूर काफी प्रभावित है इनकी मदद के लिए आज मंगलवार को रेलवे स्टेशनों के आसपास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर एवं रोज कमाकर खाने वाले गरीबों एवं असहायों को राहत प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबन्धक विजय कुमार पंजियार के निर्देशानुसार वाराणसी मण्डल पर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। इस क्रम में मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मनीषा पंजियार एवं सचिव प्रियंका प्रवीण द्वारा मांडुवाडीह एवं लहरतारा के आस-पास के एरिया में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्रियां एवं लंच पैकेट वितरित किया गया। इसके साथ ही मंडल के विभिन्न स्टेशनों के आस पास स्टेशन पर निर्भर रहने वाले छोटे दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर एवं निराश्रितों को स्टेशन के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा समय समय पर भोजन नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षकों द्वारा प्रतिदिन मंडल के प्रयागराज रामबाग, राजातालाब, औड़िहार, मांडुवाडीह, वाराणसी सिटी, बलिया, मऊ, रसड़ा, आजमगढ़, देवरिया सदर,सीवान, थावे,छपरा एवं छपरा कचहरी स्टेशनों के आस-पास जीवकोपार्जन करने वाले भूखे प्यासे गरीब, मजदूर, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से लॉक डाउन लागू होने के बाद से अब तक कुल 10,538 खाने के पैकेट्स तैयार कर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षकों के द्वारा वितरित किये गये।
इसके साथ ही फल एवं बिस्कूट के पैकेटों को भी वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इन असहाय गरीबों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये उनकी उचित काउन्सिलिंग भी की जा रही है। काउन्सिलिंग के दौरान उनकों संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर रहने, अपने अपने स्थान पर एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रहने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने को निर्देशित भी किया गया। इस कठिन समय में वाराणसी मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेल संपत्ति की सुरक्षा के कर्तव्यपालन के अलावा गरीबों एवं असहायों को राहत प्रदान कर उनका विश्वास बनाये रखने के लिये मुस्तैदी से उनका लगातार मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लाॅक डाउन की अवधि समाप्त होने तब तक खाने के पैकेट, फल आदि का वितरण जारी रहेगा। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी है।
लॉकडाउन : चोरों की मौज़ दर्जनों दुकान से की चोरी
सारण : दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार पर एक ही रात में दर्जनों दुकानों की चोरी के आतंक से परेशान दुकानदारों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन की वहीं दुकानदारों का पुलिस प्रशासन से साफ कहना था कि चोरों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई हो तथा चोरी की मुआवजा भी मिले वही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर हटाया तथा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही।