21 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

सिविल सर्जन ने बैकलॉग को अपडेट करने का दिया निर्देश

सारण : छपरा ई-औषधि पोर्टल पर 26 अक्टूबर तक बैकलॉग को अपडेट कर ले, अन्यथा इसके लिए दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में आयोजित जिले के सभी फार्मासिस्ट की बैठक में सोमवार को कही।  उन्होंने कहा कि ई औषधि पोर्टल पर डीवीडीएमएस सॉफ्टवेयर पर दवाओं के भंडारण, वितरण का डाटा अपलोड करना है। परंतु पिछले दो माह से इस पर फार्मासिस्टों के द्वारा डाटा अपलोड नहीं किया जा रहा है।

बैकलॉग डाटा अपलोड करने के लिए 21 से 26 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में बैकलॉग पूर्ण कर लेना है। ऐसा नहीं करने वाले फार्मासिस्टों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में लिये गये  निर्णय का अनुपालन रिपोर्ट भी प्रखंडों से नहीं मिल रहा है। सिविल सर्जन ने कहा कि ई औषधि पोर्टल पर दवाओं के भंडारण तथा वितरण अपडेट करने का मुख्य उद्देश्य है कि प्रखंडों में कौन सी दवा कितनी मात्रा में उपलब्ध है, इसकी वास्तविक स्थिति का पता ऑनलाइन जिला व राज्य स्तर के अधिकारी लगा सकेंगे और जरूरत के मुताबिक दवाओं का आवंटन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि उपलब्ध तथा वितरित दवा और जिला से आवंटित दवा का ब्यौरा अपलोड करना है । बैठक में जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा, केयर इंडिया के डॉ विश्वास कुमार, सहायक औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी सरिता यादव ने भाग लिया।

swatva

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के समापन पर की बच्चों से कड़ी मेहनत करने की अपील

सारण : छपरा सेंट्रल स्कूल में दूसरे दिन के सांस्कृतिक एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन केके द्विवेदी, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, प्राचार्य संतोष कुमार, डॉ राजीव रंजन एवं उपप्राचार्य विजय पांडेय के द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थि रहे। विदित हो कि आज वार्षिकोत्सव समापन उपप्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हो गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा कि अतिथियों की संख्या देख वह अभिभूत है। उन्होंने इसके लिए तहे दिल से आभार प्रकट किया।

मुख्य अतिथि केके द्विवेदी ने अपने संबोधन में बच्चों को मेहनत और लगन से कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ आपकी रुचि जिस भी क्षेत्र में है उस क्षेत्र में आप बुलंदियों को छू सकते है। उन्होंने कहा कि आप ही कल के भारत हैं। आपसे भारत एक नई ऊंचाई को छू लेगा। मेहनत के बल पर हर कार्य सुलभ हो जाता है।

वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस वीद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सिर्फ छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा को बढ़ावा देना है। आजादी के बाद सारण जिला में विद्यार्थियों के लिए अच्छी संस्था की कमी थी, जिसे दूर करने के लिए। इस विद्यालय का निर्माण किया गया।

महिला कबड्डी के तीनों वर्गो में सारण उपविजेता

सारण : छपरा राज्य स्तरीय विद्यालय महिला कबड्डी के तीनों वर्गों में सारण के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर उपविजेता बना। मोतिहारी स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में  टीम के मधु निशा और नेहा का बेहतर प्रदर्शन रहा।

टीम मैनेजर सूरज कुमार व कोच मोहित ने भी हिस्सा लिया। वही प्रदर्शन के बाद कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी, संरक्षक हरेंद्र कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, निलेश सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, भंवर किशोर, मुख्य कोच पंकज कश्यप, सुशील सिंह, राजेश सिंह मेजर ने खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

क्षेत्रीय संस्कृत एवं संस्कृति प्रश्नमंच प्रतियोगिता का हुआ समापन

सारण : छपरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में क्षेत्रीय संस्कृत एवं संस्कृति प्रश्नमंच प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय से संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच में भैया-बहनों ने भाग लिया। साथ ही विद्यालय से बाल वर्ग संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच में भैया/बहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ये भैया बहन राष्ट्रीय प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के समापन सत्र में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, पूर्व उपाधीक्षक शंभूनाथ सिंह, विद्यालय समिति के डॉक्टर सुधाबाला, कोषाध्यक्ष सुधांशु शर्मा, प्राचार्य रामानन्द प्रसाद देव, प्रांतीय समिति के सचिव नकुल कुमार शर्मा तथा जिले के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

पुलिस मुख्यालय में शहीद जवानों को दीगई श्रद्धांजलि

सारण : छपरा मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में वर्ष 2018-19 में शहीद हुए जिले के दो जवानों को प्रमंडलीय डीआईजी अजय कुमार तथा पुलिस अधीक्षक हर किशोर रायने जिले के सहीद दो जवानों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया।

जहां लाइन में उपस्थित सैकड़ों जवानों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित किया। वही मौके पर डीआईजी ने बताया कि वर्ष 1959 में भारत चाईना बॉर्डर लद्दाख युद्ध में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए थे। जिसको लेकर इस तरह शहीदों को याद किया जाता है, वहीं इस वर्ष देशभर में 292 जवान शहीद हुए। जहां बिहार में सात और सारण जिले में एक एएसआई मिथिलेश कुमार तथा दूसरा फारुख अहमद। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नगर थाना सहित सैकड़ों जवान उपस्थित रहे।

26वी जिला शतरंज प्रतियोगिता में प्रेम कुमार ने मारी बाजी

सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में काशीबाजार स्थित आरएनपी पब्लिक स्कूल में आयोजित 26वी जिला शतरंज प्रतियोगिता का खिताब सन्नी कुमार सिंह को पराजित कर प्रेम कुमार ने हासिल किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एसके पांडेय, आरा के प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ मधेश्वर सिंह, सेंट जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैनेजर विकास कुमार सिंह, रेवेल के निदेशक विक्की आनंद एवं मेजर राणा प्रताप सिंह ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के वरीय उपाध्यक्ष कुमार धीरज ने किया जबकि मंच संचालन सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विकास कुमार सिंह ने किया जबकि अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव पंकज कुमार वर्मा ने किया। मुख्य निर्णायक कुमार शुभम एवं रणधीर कुमार सिंह के अनुसार प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :

ओपेन वर्ग  :

1.प्रेम कुमार

2.आकाश कुमार

3.सौरभ कुमार सिंह

4.भूमि गिरि

5.आदित्य कुमार

6.शिवम आनंद

7.अश्विनी गिरि

8.राजशेखर

9.समीर

10.सुहानी प्रिया

 

अंडर 14 :

1.अमनदीप चौहान

2.अमन राज

3.सत्यम राज

4.रोहित कुमार राय

5.हर्ष राज

6.उदय शंकर

7.जैफ हुसैन

8.दिव्यांशु वर्मा

9.आर्यन सिंह

10.फरहान राजा

अंडर10:

1.अम्बर श्रीवास्तव

2.सुमित कुमार

3.सागर कुमार

4.ऋत्विक राज

5.अरशद राजा

6.अनिवेश श्रीलाल

7.अनिमेष श्रीलाल

8.अयान आलम

9.रोहन राज

10.अंवेअशा श्रीलाल

बालिका वर्ग :

  1. सान्या

2.शिवानी

3.प्रेरणा दत्ता

4.तान्या

5.शिवानी सिंह

सांतवां पुरस्कार :

आर्यन रत्न

देश रत्न

संघ के प्रेस प्रवक्ता आदित्य अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चार पटना में 10 नवम्बर से आयोजित राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here